14 फ़रवरी को सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

बीजेपी का जन अभियान ‘ मेरा परिवार भाजपा परिवार ’

सारण: छपरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘ मेरा परिवार भाजपा परिवार ’ अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर लोगो के घर-घर जाकर उनकी राय जानने तथा स्पीकर और झंडा लगाने के कार्य का शुभारंभ जिला संसदीय कार्यालय उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पित दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री सह  सारण लोकसभा के प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे झंडा और स्टीकर लगाएंगे। तथा सरकार की योजना से लोगो को अवगत कराएंगे वहीं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिह, पूर्व विधायक जनक सिंह, जट विश्वनाथ मिश्र, रंजीत सिंह, कमलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रघुवीर सिंह, शांतनु तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मूर्ति विसर्जन को लेकर ग्रामीण और पुलिस में झड़प

सारण: छपरा तरैया थाना क्षेत्र के पचरौरा और पंचायत के रसीदपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हंगामे पर पुलिस ने लाठीचार्ज कि जिसके बाद भगदड़ मच गया। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और उन्हें दौड़-दौड़ कर पीटा भी  जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज तरैया रेफरल  अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि जुलूस विसर्जन के दौरान पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच रूट कन्फर्म करने को लेकर विवाद उठा था।जो बाद में हंगामे में तब्दील हो गया।

swatva

दो दर्जन अधिक के विद्युत कनेक्शन कटे

सारण: छपरा विद्युत विभाग को जब उपभोक्ताओं द्वारा बकाया पैसा नहीं जमा किया गया तब विभाग ने पुलिस बल की मदद से सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद शाह आजम, वकील जय जय नंदन प्रसाद की देखरेख में शहर के दो दर्जन से अधिक विद्युत कनेक्शन को काट दिया। जिसमें हथुआ मार्केट के कई दुकानें, इनकम टैक्स कार्यालय व मत्स्य विभाग के कार्यालय का भी शामिल है, जिनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है।

चोरी गई मूर्ति हुई बरामद

सारण: छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित शर्मा गांव में राम जानकी की मूर्ति कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। जिसकी प्राथमिकी स्थनीय  थाने में दर्ज कि गई थी। चरी गयी मूर्ति को रेल मार्ग से सटे गेहूं के खेत में स्थानीय निवासी जगलाल प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार ने देखा। जिसकी सुचना पुलिस दी गई जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति को थाना ले आई। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर स्थानीय निवासी इकबाल राय के पुत्र राजू राय से पूछताछ कर रही।

अस्पताल परिसरमें बना पार्किंग जोन

सारण: छपरा जिला स्वास्थ्य समिति कि बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड के समीप वाहन पार्किंग जोन बनाया जायेगा। बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर में आए दिन वाहनों की चोरी तथा पार्किंग जोन नहीं होने के कारण वाहन अव्यवस्थित रहते है जो अस्पताल प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। वहीं पार्किंग जोन बन जाने से अस्पताल में आने वाले परिजनों को राहत मिलेगी, तथा वाहनों को सुरक्षा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here