पथ दुर्घटना में युवक की मौत
नवादा : नवादा-हिसुआ पथ पर शोभा मंदिर के सटे कृषि फ़ार्म के पास एक बेलगाम ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे न्यू एरिया निवासी सतेंद्र कुमार चौरसिया को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि मृतक शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने आवास लौट रहा था । पथ पार करने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हुई। चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बाइक की डिक्की तोङ रुपये उङाने वाला गिरफ्तार, तीन फरार
नवादा : नवादा के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में कटिहार के चोर को ग्रामीणों ने स्टेट बैंक के समीप से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत पकरीबरावां थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि 7 फरवरी को डोला निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक मजेश्वरी शर्मा स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर नीचे उतर कर वह अपने बाईक में उक्त सभी राशि को रख दिया था। रुपए रखने के बाद वह किसी दुकान के आगे बाइक को छोड़कर कही चले गये थे। जब वे लौट कर आये तो राशि गायब थी। खोज खबर लेने पर सीसीटीवी कैमरा में उक्त चोर की तस्वीर सामने आ गई। इस तस्वीर को कई लोगों ने देखा। वहीं चोर आज भी अपने चार साथियों के साथ दो बाइक से पुनः चोरी को अंजाम देने पंहुचा कि कुछ लोगों की नजर उक्त चोर पर पड़ गई।
लोगों को पहले संदेह हुआ तो पुनः उक्त वीडियो को देखा गया तो वही चोर होने की बात सामने आई। ग्रामीणों ने उसे स्टेट बैंक एटीएम से मात्र 20 गज की दूरी पर पकड़ लिया व पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने चोर को एक अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आयी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोर कटिहार जिले के कौढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुलाबगंज निवासी जॉन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रतन सिंह है। चोरी का शिकार हुए शिक्षक ने पकरीबरावां थाना में एक लिखित आवेदन देकर उक्त चोर की पहचान की है। गिरफ्तार चोर ने भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे तीन अन्य साथी फरार हो गये हैं।
अग्निकांड में नेवारी जलकर राख
नवादा : नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बभनौली गांव में उपेन्द्र यादव के खलिहान में नेवारी के पुंज में लगी आग में दस हजार नेवारी जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि आग की लपटें देख ग्रामीण बचाव में दौङ पङे लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना संभव नहीं हो पा रहा था ।
ऐसे में देखते-देखते सारा नेवारी जलकर राख हो गया। सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है ।
बता दें जिले में अग्निकांड की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है। ऐसे में संपत्ति का भी जबर्दस्त नुकसान हो रहा है।
स्कार्पियो से कुचलकर युवक की मौत
नवादा : नवादा में नारदीगंज-राजगीर पथ पर सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दुर्घटना थानाक्षेत्र के राजगीर जेठीयन मार्ग में फायरिंग सेंटर के पास हुई।
गया जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के कारीसोवा निवासी ललन राजवंशी के 24 वर्षीय पुत्र आशीष राजवंशी उर्फ भोला अपनी मोटरसाइकिल से राजगीर जा रहा था। फायरिंग सेंटर के पास मोटरसाइकिल से उतरकर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। उसी समय तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भाग गया। राहगीरों ने जख्मी युवक को तड़पते देख गश्ती पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।