14 फ़रवरी को अरवल की प्रमुख ख़बरें

0

भाजयुमो ने चलाया परिवार संपर्क अभियान

अरवल: भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अरवल प्रखड के सोनवर्षा पंचायत कोरियम गांव और ओझा विगहा में परिवार संपर्क अभियान के तहत पार्टी के झंडे व स्टिकर लगाये। ​इस मौके पर दीपक शर्मा ने बताया कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे पार्टी का कार्यकर्ता हूँ जिसने देश को विकास के पथ पर हमेशा आगे बढ़ाया है। ​हम सभी सरकार के योजनाओं को लोगो के घर तक पहुँचा रहें हैं और उनकी हर समस्याओं का निजात करने में उनकी मदद करतें हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सीमाओं के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूत किया है। सामाजिक न्याय की दिशा में काम हो रहा है, उपेक्षित वर्ग व गरीबों को इन्साफ मिलने की उम्मीद जगी है। गांव, गरीब व किसान के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। देश विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना है। लक्ष्य हासिल करने के लिए देश को मजबूत सरकार की जरूरत है जो मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही दे सकती है। मोदी सरकार ने देश को विश्व में नई पहचान दिलाई है। विकास की इस गति को आगे बढ़ाने के लिए मोदी अगेन संकल्प को हम सभी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे। ​​आज हम सभी कार्यकर्ताओं का परिवार भाजपा परिवार के साथ है। हम हमेशा अपने स्तर पर बीजेपी के लिए काम करेंगें और जन जन की यही है पुकार, मोदी फिर एक बार। इस मौके पर रवि कुमार, उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, मंत्री अमृत कुमार,  दीपक कुमार, रौनक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

अरवल में चोरो ने मचाया उत्पात

अरवल: नगर थाना क्षेत्र के बैदराबाद बस स्टैंड के समीप चोरों ने जम कर उत्पात मचाया और तीन दुकानों में चोरी कर लाखों रुपए के समान लेकर चंपत हो गए। इस संबंध में अजय कुमार के बयान पर नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार  बस स्टैंड के समीप विजय साहू के मकान में गौरव कंप्यूटर प्रेस के नाम से दुकान चलाते है। उनके दुकान से लैपटॉप प्रिंटर कैमरा समेत एक लाख का सामान चोरी हुई। वहीं हरना गांव निवासी विनोद कुमार, बड़ा बाबू के मकान में मोटरसाइकिल मिस्त्री के रूप में कार्य करते है, इनके दुकान में भी चोरी की घटना घटित हुई। मोटरसाइकिल दुकान से लगभग बीस हजार रुपए की सामग्री चोरी का मामला प्रकाश में आया है। उमेश कुमार के दुकान में चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दुकान के अंदर का ताला नहीं टूटने के कारण समान सुरक्षित बच गया। थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बैदराबाद बस स्टैंड में पूर्व में भी कई दुकानों में चोरों ने जम कर उत्पात मचाया है। अब तक पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

swatva

बच्ची से बलात्कार का प्रयास

अरवल: कलेर थाना अंतर्गत बेलाव गांव में 9 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का मामला महिला थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़िता की मां लीलावती देवी के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज बयान में बताया गया है कि नाबालिक लड़की बगल के चापाकल से पानी लेने के लिए गई थी इसी दरमियान गांव के मनोज यादव के द्वारा नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने के बाद महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा आरोपी के विरुद्ध छापेमारी की गई लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित नाबालिक लड़की की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई जा रही है।

नशे में धुत पांच गिरफ्तार

अरवल: उत्पाद विभाग ने अवैध शराब सेवन करने और निर्माण करने वालों के विरुद्ध छापेमारी का अभियान चलाया। इस दौरान नशे में धुत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उत्पाद निरीक्षक, बाल कृष्णा ने बताया कि करती इलाके के कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दक्षिणवारि मठिया निवासी बृजेश कुमार, बरबीघा निवासी राजेश कुमार, महमद पुर निवासी मुनारीक सिंह एवं करपी निवासी राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग नशे की हालत में सड़क पर टहल रहे थे तभी इन लोगों की गिरफ्तारी की गई।

(राहुल हिमांशु)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here