‘धर्म रक्षा निधि’ कार्यक्रम में विहिप एवं बजरंगदल के क्रयकर्ता हुए शामिल
बाढ़ : विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बजरंग दल द्वारा भुवनेश्वरी चौक स्थित शकुंतला उत्सव भवन में आयोजित कार्य्रकम “धर्म रक्षा निधि” में सैकड़ो बजरंग दल के क्रयकर्ताओं ने भाग लिया। कार्य्रकम के मुख्य अतिथि फायरब्रांड वक्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही के उदवोधन को सुनने के लिए लोग अतिउत्साहित दिखे।
वहीं प्रान्त मंत्री परशुराम,प्रान्त सह संग़ठन मंत्री चितरंजन, विहिप के बाढ़ संगठन जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा मंच पर उपस्थित थे। कार्य्रकम का संयोजन जिला मंत्री विक्रम पटेल एवं संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक तरुण चौबे ने किया। वही जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, सह संयोजक दुर्गेश प्रसून, पण्डारख प्रखण्ड मंत्री विवेक, बाढ़ प्रखण्ड सह संयोजक सन्दीप, नगर संयोजक कन्हैया, अविनाश मौर्य,मुनिलाल, बाढ़ प्रखण्ड मंत्री शिशुपाल, प्रखण्ड गौ-रक्षा मुकेश हिन्दू, मगध द्वार बख्तियारपुर प्रखण्ड संयोजक हिमांशु, नगर उपाध्यक्ष तरुण कुमार, श्रीरामदल से आदित्य मान्या, अध्यक्ष चंदन सिंह, सुमन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शुभम, बिक्की, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह संजीत, अभिमन्यु याज्ञीक, राजेश पांडेय, युगा परिवार से रोहित राजपूत सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।
पटना में आयोजित तीन दिवसीय सहकारिता सम्मेलन को ले बैठक
बाढ़ : पटना में आयोजित तीन दिवसीय सहकारिता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अनुमंडल के पाटलिपुत्र सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक परिसर में बैठक आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। बैठक को संबोंधित करते हुये मुख्य अतिथि पाटलिपुत्रा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के निदेशक विजय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में 22,23 एवं 24 फरवरी को आयोजित सहकारिता सम्मेलन को भब्य रूप से सफल बनाने की तैयारियां काफी जोर-शोर से की जा रही है और इसमें महामहिम उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, केंद्रीय कृषिमंत्री सहित सहकारिता से जुड़ें देश-विदेश के दिग्जजों के अलाबे प्रदेश के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
निदेशक श्रीसिंह ने सभी पैक्स अध्यक्षों एवं सहकारिता से जुड़ें सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने एवं सहयोग करने की अपील की।बैठक में पैक्स अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जयप्रकाश, रिंकू सिन्हा, सूरज कुमार, राघवेन्द्र नारायण सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अनन्त प्रसाद सिंह, अनोज सिंह, मृत्युंजय सहित सहकारिता से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी