संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत
वैशाली : तिसिऔता थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतका सोनू चौधरी की पत्नी जूली देवी बताई जाती है, इनकी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी और इनको एक दो वर्ष का एक बच्चा भी है जिसका नाम अभिनय कुमार है।
घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना की सूचना पर मृतका के पिता राजापाकर थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर निवासी हरेंद्र ठाकुर परिजनों के साथ अपनी बेटी की ससुराल शाहपुर पहुंचे। घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
घटना का कारण घरेलू कलह बताया जाता है। चर्चा इस बात की है कि जूली देवी ने पारिवारिक कलह के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली है पर अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।
हालांकि मृतका के पिता द्वारा उनकी बेटी को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
दिलीप कुमार सिंह