क़ुरान एक नज़र में पुस्तक का लोकार्पण
वैशाली : हाजीपुर नगर क्षेत्र के बाग मली मोहल्ला स्थित साक्षी में प्रियदर्शी प्रकाशन के तत्वावधान में पवित्र कुरान एक नजर में पुस्तक का लोकार्पण किया गया। जिसमें शिरकत करते हुए बिहार विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर मुमताज अहमद ने कहां से कुरान सिर्फ मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी आवश्यक पुस्तक है। आने वाले समय में यह पुस्तक कालजयी सिद्ध होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव नैयर इकबाल ने कहा कि यह पुस्तक समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि आज तक मानवता को प्रेरित करती रही है और यह पुस्तक इस्लाम धर्म को जानने का स्रोत होगी। डॉ शशि गुलशन कुमार ने कहा कि पूर्व न्यायाधीश अलहाज अब्दुल रहीम अंसारी द्वारा संकलित पवित्र कुरान एक नजर पुस्तक अंसारी साहब की लेखनी को दर्शाता है कि वे एक न्यायिक पदाधिकारी होने के साथ-साथ अच्छे लेखक भी हैं। उनकी तीसरी पुस्तक आज लोकार्पण हुई है कार्यक्रम में डॉक्टर मोहम्मद कलीम, अशरफ मोहम्मद अजीमुद्दीन, मुमताज अहमद आलम, मोहम्मद शाहिद लतीफ, डॉ हामिद लतीफ, एपीपी खालिद लतीफ, इंजीनियर जाहिद लतीफ, प्रोफ़ेसर वाइजेल हक, डॉक्टर अजीम अंसारी, इश्तियाक अहमद खान, मौलाना अब्दुल हक, विक्रम कुमार, डॉक्टर समीर अंसारी ने कुरान की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए संकलनकर्ता को बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन असद उल्ला ह असद ने किया।
दिलीप कुमार सिंह