मढौरा की सभी सड़के होगी चकाचक
सारण : छपरा मढौरा की सभी सड़के होगी चकाचक सभी गावों को 2020 तक मिल जायेगी बारहमासी सड़क उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने भावलपुर पंचायत के विष्णूपुरा जदु मोड़ से नागेशवर सिंह के घर तक लगभग 50 लाख एवं जमालपुर मे लगभग 40 लाख की जीटीएसएन वाई सड़क के उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होने कहा की विकास के नाम पर मढौरा विधनसभा राज्य में अव्वल होगा। सभी विभागों का काम तेजी से चल रहा है उन्होने कहा की प्रत्येक सप्ताह 2 योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। विधायक ने भावलपुर में ग्रामीणो के साथ बैठक कर कई समस्यायो के समाधान का आश्वासन दिया उन्होने यादव बस्ती भावलपुर में छुटे सड़क एवं बिजली की समस्या के समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा की काम में लापरवाही बरदास्त नहीं की जयेगी सभी को समय पर काम पुरा करना होगा। भावल पुर स्थित कौशल युवा कार्यक्रम केन्द्र पहुंचकर छात्रों के बिच प्रमाण पत्र का भी वितरण किए इस अवसर पर मुखिया भोलू सिंह, सुरेश सिंह, रवि सिंह, श्याम प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, नदीम शेख, अभय सिंह, कमेश्वर सिंह, वृजकिशोर सिंह, दीनबंधु तिवारी, जज सिंह, वीरु यादव, शर्मा राम, पिन्टू राम सहित सैकडो लोग मैजुद रहे।
रोटरी क्लब ने सावन मिलन समारोह का किया आयोजन
सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा द्वारा ब्रजकिशोर किंडरगार्डन स्कूल में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रिमझिम गिरे सावन कार्यक्रम में फर्स्ट कपल हिमांशु और प्रियदर्शनी को चयनित किया गया वहीं सेकंड कपल राकेश प्रसाद और दीप्ति सहाय तथा थर्ड कपल मृदुल शरण और आशा शरण को चयनित किया गया। कार्यक्रम में जज के रूप में कविता सिंह सुशील शर्मा मौजूद थे वहीं चेयरमैन सावित्री शर्मा और को चेयरमैन पुनीतेश्वर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें सावन के कजरी और राखी के गीत पर लोग झूमते रहे। कार्यक्रम में विशाल सोमवंशी प्रिंस पवन नवीन कुमार राजू राजा ने अपने गायन कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन में जज कविता सिंह को क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने और चेयरपर्सन सावित्री सिन्हा को क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने फलदार पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अमरेश मिश्रा, अमन कुमार, डॉ एचके वर्मा सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
फेस ऑफ़ फ्यूचर ने किया सामाजिक कुरीतियों पर वाक फॉर फ्रीडम का आयोजन
सारण : छपरा युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सामाजिक कुरीतियों जैसे आतंकवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, गरीबी, नशाखोरी, भुखमरी, जातिवाद आदि से आजादी एवं राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए के लिए वाक फॉर फ्रीडम का आयोजन किया गया। रैली को सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला ,सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल के प्रचार्या डॉ अंजली सिंह, खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद, महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती मीरा सिंह, राष्ट्रपति से सम्मानित व संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर राजेंद्र स्टेडियम से रवाना किया। रैली राजेंद्र स्टेडियम से थाना चौक साहेबगंज कटहरी बाग मेवा लाल चौक, मौना चॉक नगरपालिका चॉक होते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम में संपन्न हुई। रैली में सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं एवं शहरवासियों की टोली ने लोगों से राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने एवं सामाजिक कुरीतियों से आजादी हेतु अपील कर रहे थे। साथ ही साथ युवा अपने हाथों में तक्थी लिए हुए थे जिसपर विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे जैसे वॉक फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम करप्शन, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम टेरोरिज्म, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम ऑफ वोट, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू स्पीच, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू एजुकेशन, वाक फॉर फ्रीडम-फ्रीडम फ्रॉम चाइल्ड लेबर आदि।
इस रैली में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका भारत माता के रूप में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सक्रिय सदस्य एवं रक्त वीरांगना रचना पर्वत, गांधी जी के रूप में प्रिंस कुमार चंद्रशेखर आजाद के रूप में मकेशर पंडित रैली में आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश में जिस प्रकार से लोगों में सामाजिकता की कमी आ रही है तमाम समाजिक कुरितिया दिन प्रतिदिन हमारे देश को कमजोर कर रही है वैसे में जरुरत है लोगों को मिलजुलकर राष्ट्रीय एकता एवं संप्रदायिक सद्भाव कायम करने तथा सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्प लेने का ताकि वो अपने देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक रॉल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सकें।रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि हमें एक बार पुनः यदि देश को सोने की चिड़िया बनाना है तो हमें हमारे समाज में जितनी भी सामाजिक कुरीतियां जो हमारे देश को कमजोर बना रही है उसके खिलाफ एक आंदोलन करना होगा। संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि देश युवाओं का है उन्हें बाहरी चकाचौंध के बजाय राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाने में अपने जीवन का मिशन बनाया है। ताकि हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बन सके। रैली में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों के साथ साथ मुख्य रूप से सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा, आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा, सारण पुलिस, स्काउट गाइड की कैडेट्स रोटरी क्लब के सदस्य, निशुल्क शिक्षा केंद्र पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के बच्चे, सदर अस्पताल से मेडिकल टीम आदि रोटरी क्लब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत कुमार, संजीव चौधरी, विवेक कुमार, , स्काउट गाइड से, अमन कुमार, अरुण कुमार, प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार सिंह, अभय कुमार, कृष्ण मोहन, ममता कुमारी, रंजन कुमार, इंजीनियर कुमार, विश्वजीत तिवारी, अनुज कुमार, महावीर कुमार, सत्यानंद यादव, मिना कुमारीजिमी कुमारी, प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, दीपा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, भारती कुमारी, रोशनी कुमारी, बंदना कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, अरुष कुमार, अरविंद कुमार, नितेश कुमार, मयंक कुमार, आर्यन कुमार पांडे आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
जिले में एनीमिया मुक्ति के लिए अभियान शुरू
सारण : छपरा जिले को एनीमिया मुक्त बनाया जायेगा। एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-41 पर बच्चों को एनिमिया की दवा खिलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सिविल डॉ. माधवेश्वर झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि एनीमिया मुक्त सारण कार्यक्रम के अंतर्गत 6-59 माह के शिशु, 5-9 वर्ष के बच्चे, 10-19 वर्ष के विद्यालय जाने वाले किशोर-किशोरियों प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती और धात्री महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम हेतु आईएफ़ए (आयरन फोलिक एसिड )का अनुपूरण किया जाना है। एनीमिया बहुत बीमारियों की जड़ है और सारण को इससे मुक्त करना है। इस संदर्भ मे सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा ने बताया कि एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ समस्या है जो मानसिक और शारीरिक क्षमता को प्रभावित करती है। ज़िले मे अधिकाधिक लोग इससे पीड़ित हैं। एनिमिया मुक्त भारत में गुलाबी गोली और आइएफए का सिर को अभियान में जोड़ा गया है। गुलाबी और नीली गोली साप्ताहिक स्कूल के माध्यम से हर बुधवार के दिन खिलाई जाएगी और जो बच्चे एवं बच्चियां स्कूल नहीं जाती हैं उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा केंद्र पर ही खिलाया जाना है। इस अवसर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, नोडल पदाधिकारी, डॉ. राजीव रंजन कुमार, आंगनबाड़ी के सेविका-सहायिका व अन्य मौजूद रहे।
अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पूण्यतिथि मनाएगी बीजेपी
सारण : छपरा आगामी 16 अगस्त को भारत रत्न पूर्ब प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पूण्यतिथि पर सारण जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के जन्नत पैलेश में 11 बजे से मनाई जाएगी। इस पुन्न तिथि पर कवि द्वारा बाजपेयी लिखी कविता होगी, इसमे जिले के सभी विधायक, पूर्व बिधायक, जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, सभी मंच, मोर्चा के संयोजक, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री सामिल होंगे, यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद के अध्यछता में होगी। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर ली गई है।
सोलंकी बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग भूत इकाई सोलंकी बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में हरित क्रांति पखवाड़े के तहत आज विद्यालय परिसर में कई तरह के पौधे लगाए गए। जिसमें फलदार तथा छायादार वृक्ष भी शामिल है। वही इस अवसर पर विद्यालय के सचिव रमाकांत सिंह सोलंकी ने जलवायु को अनुकूल बनाने मे पेड़ पौधे की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों ने भी पौधे लगाएं। वही इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, बीके राय, आलोक कुमार, बीनू, शशी कुमार श्रीवास्तव, अंजू कुमारी, डॉक्टर देवेंद्र कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार यादव, शंकर सिंह, अमित कुमार, ओम प्रकाश सिह, मिथुन कुमार सिंह, राज कुमार सिंह आदि ने हिस्सा लिया तथा पौधारोपण कार्य को सफल बनाते हुए पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन
सारण : छपरा स्थानीय शिशु पार्क में बेगूसराय में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन किया गया। जिसमे राजकुमार सिंह, बिट्टू कुमार, अविनाश कुमार, पंकज बैठा, विनीत कुमार, धीरज कुमार, पंकज मिश्रा, निखिल कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार बिट्टू कुमार, वीरू श्रीवास्तव। इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, यशपाल सिंह, सूरज कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे। बताते चले की पिछले वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इस बार भी टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, हरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, देव कुमार सिंह, अमरिंदर सिंह, कुमार कौशलेंद्र एवं राजेश कुमार ने शुभकामना देते हुए बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया।
दर्जनों शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त
सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया चंवर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों शराब की भट्ठियो को ध्वस्त कर दिया। साथ ही 2000 लीटर से अधिक और अर्ध निर्मित शराब जब्त कर लिया। वही मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। अन्य कारोबारी भागने में सफल रहे।
किसानों ने सीखे जल संरक्षण के तरीके
सारण : छपरा जिला कृषि विभाग के द्वारा नगरा प्रखंड के मोहम्मदपट्टी गांव में जल मीनार शक्ति अभियान के तहत एक चौपाल लगाया गया। जहां किसानों के बीच केंद्रीय दल के अधिकारियों ने जल संरक्षण के महत्व और तरीके बताएं। वही मौके पर प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव ने जल संकट तथा समस्या के निदान के बारे में बताया। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी जय रामपाल, परियोजना निदेशक आत्मा, कृषि समन्वयक दीपक कुमार सहित कई अधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित रहें।
शहीद पुलिसकर्मी को नमन करेगा जिला प्रसाशन
सारण : छपरा जिले के दो शहीद पुलिसकर्मियों को जिला प्रशासन ने नमन करने की योजना बनाई। जिसमें डेरनी थाना क्षेत्र के ढिका गांव निवासी बिंदास सिंह के पुत्र हरि नारायण सिंह तथा गौरा ओपी क्षेत्र के मुंशी राय के पुत्र शिवजी राय शामिल है। दोनों ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जिनको जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करने की योजना बनाई। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हार किशोर राय ने दी।
छपरा क्रिकेट संघ की हुई बैठक
सारण : छपरा जिला क्रिकेट संघ की बैठक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निवास स्थान रामराज चौक में पॉल इस्माइल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए खिलाड़ियों का निबंधन 20 अगस्त से 15 सितंबर तक करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। निबंधन कैसर अनवर एंड चंदन कुमार के पास जमा करना होगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2019- 2020 सत्र के लिए अध्यक्ष एकादश की टीम बनाई जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, पॉल स्माइल, संदीप कुमार, रविशंकर सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
29 अगस्त से शुरू होगी शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया
सारण : छपरा शिक्षा विभाग से प्राप्त अधिसूचना के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नियोजन इकाईयों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें नियोजन की तिथिवार प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के प्रारंभिक विधालयों में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह नियोजन पंचायत, प्रखंड एवं नगर निकाय सभी स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन 20 अगस्त 2019 को किया जाएगा। 29 अगस्त से 25 सितम्बर तक आवेदन प्राप्त किये जाएगें। 26 सितंबर से 11 अक्टूबर तक मेधा सूची की तैयारी की जाएगी और 21 अक्टूबर 2019 को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नियोजन इकाईयों द्वारा 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2019 की अवधि में नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नियोजन हेतु शिक्षक पदों की गणना प्राथमिक कक्षओं (वर्ग एक से पाँच) के लिए अलग तथा वर्ग छः से आठ के लिए अलग की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।