लग्जरी वाहन से 05 कार्टन विदेशी व देशी शराब बरामद
नवादा : नगर थाना पुलिस ने राजमार्ग पर छापामारी कर लग्जरी वाहन से विदेशी व देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में चालक को गिरफ्तार किया है। शराब की खेप झारखंड राज्य के कोडरमा से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी। जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये बतायी गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गश्त के क्रम में राजमार्ग पर रजौली से नवादा आ रही लग्जरी वाहन नम्बर जेएच 12 ए 2700 पर नजर पङते ही शक के आधार पर उसे रूकने का संकेत किया। चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा जिससे संदेह और बढ गया। तत्काल पीछा कर वाहन को पकङ चालक को हिरासत में वाहन की तलाशी के क्रम में 05 कार्टन में रखे विदेशी व बैग में रखे देशी शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर लिया।
चालक कोडरमा के ओंकार ने बताया कि शराब की खेप कोडरमा से बिहारशरीफ ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या-18 साम्बे गांव निवासी राजो यादव का 26 बर्षीय पुत्र मानो यादव की मौत बुधवार को विधुत तार के स्पर्श से हो गई। ग्रामीण गांव के समीप करीब एक घंटे तक सड़क जाम किया। बाद में विधायक अरूणा देवी के समझाने पर जाम हटा।
सूचना के आलोक में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बता दें पिछले तीन दिनों के अंदर गोविन्दपुर, हिसुआ व वारिसलीगंज में तीन युवकों समेत दो पशुओं की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो चुकी है। इस प्रकार कहीं न कहीं प्रतिदिन बिजली तार की चपेट में मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद बिजली विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
14 सितम्बर को होगा लोक अदालत का आयोजन
नवादा : सितम्बर माह में आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता को ले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा के निर्देश पर मंगलवार को सचिव के कक्ष में आयोजित बैठक में कई बीमा कम्पनी के पदाधिकारी व उनके अधिवक्ता सहित पीड़ित परिवार के अधिवक्ता उपस्थित थे। जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन किया जायेगा। जिसमें समझौता योग्य मुकदमों का निपटारा आपसी सहमति के आधार किया जायेगा।
सभी बीमा कम्पनी को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न अदालतों में लम्बित मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद में समझौता कर पीड़ित परिवार को दावा राशि का भुगतान करें। जिससे जहॉ अदालत में मुकदमों की संख्या घटेगी वहीं पीड़ित परिवार को जल्द राहत राशि भी मिल जायेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित बीमा कम्पनी के पदाधिकारी व उनके अधिवक्ता ने अधिक से अधिक मुकदमों का निपटारा समझौता के आधार पर करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि समय समय पर लोक अदालत का आयोजन किये जाने से समझौता योग्य फौजदारी मुकदमों में सुलह हो जाने पर पक्षकारगण अदालत का चक्कर लगाने से बच जाते है।
पानी की किल्लत को ले महादलितों ने किया विरोध प्रदर्शन
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड अन्तर्गत बेलड़ ग्राम पंचायत के पोझ महादलित टोला के दर्जनों महिलाओं ने पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार को समाहरणालय पहुंच प्रदर्शन किया। प्रदर्शन पश्चात डीएम को आवेदन सौप अपनी समस्या से अवगत कराया।
प्रदर्शन कर रही वैष्णवी स्वयं सहायता समूह की महिला अलखा देवी तथा रेशमा देवी ने बताई कि महादलित टोला पोझ के लोग एक-एक बुन्द पानी के लिए तरस रहे हैं।
मुख्यमंत्री का महात्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल की सुविधा इस महादलित टोला को नहीं उपलब्ध कराया गया है। पानी के बिना लोग तो लोग पशु भी प्यासे मरने को विवश है।
समूह की महिलाओं ने मुखिया संगीता देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही कि जब हमलोग मुखिया के पास पानी की समस्या लेकर जाते है तब मुखिया बोलती है कि जहां हम ईट पारने के लिए भेजेगें वहां जाओगी तब पानी की व्यवस्था कर देंगे। उनलोगों ने डीएम को दिये गये आवेदन में यह उल्लेख कि है कि महादलित टोला के लोग एक किलोमीटर की दूरी से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं और उसी पानी से पशु का भी प्यास बुझाया जाता है। उनलोगों ने पेयजल संकट को दूर करने की मांग डीएम से की।
कोलकाता में 8 सितंबर को आयोजित होगा 11वीं राष्ट्रीय मगही सम्मेलन
नवादा : मगही भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए संघर्ष जारी है। मगही मगध नागरिक संघ के द्वारा 8 सितंबर को पश्चिम बंगाल के शरत सदन हावड़ा मैदान में 11वीं राष्ट्रीय मगही सम्मेलन सह मगही चौपाल का आयोजन करने जा रहे है। जिसका मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी होगें।
इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मगही साहित्यकार, गायक, कवि तथा मगही सिनेमा से जुड़े कलाकार और निदेशक का जुटान होगा। इसकी जानकरी देते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिह ने दिया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है आज के चकाचौध में लोग अपनी भाषा और संस्कृति से दुर होते जा रहे है। यहा तक की अपने पूर्वजों के द्वारा दिया गया परंपरा और विरासत को भी भुलते जा रहे हैं। खास कर नयका पिढ़ी ऐकर प्रति उदासीन है, जरूरत है समय रहते उसमे चेतना पैदा करने की। हमलोगो ने छोटा सा प्रयास करने की कोशिश किया है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता के लिए जगह-जगह मगही भाषियों के बीच बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया जा रहा है।
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में सावन महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
नवादा : नगर के न्यू एरिया मुहल्ले में स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की शाखा के सभागार में पवित्र श्रावण मास में आगामी रक्षाबंधन तथा 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य श्रावण महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार एकसाथ और एक ही दिन मनाया जा रहा है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि केवल त्योहार मनाकर हम अपने कर्तव्यों का इतिश्री न समझ लें, बल्कि उसके संदेशों को भी अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि सावन महोत्सव का यह कार्यक्रम हमारी लोक कलाओं और लोक संगीत का संरक्षक तथा परंपराओं का वाहक सिद्ध होगा।
उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की 8 प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना की।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के 10वीं के छात्र-छात्राएं प्रकृति, श्रुति, प्रियांशु एवं निशांत ने किया। महोत्सव के प्रारंभ में ”फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” गाने के धुन पर थिरकते हुए नन्हे बच्चियों सौम्यलता, सृष्टि तथा अन्य की टोली ने सबको देशभक्ति के भावों से सराबोर कर दिया।
उसके बाद मान्या, अनुष्का और उसके नन्हें साथियों ने ”मुझे भांग का रोग लगाए दियो रे” गीत पर भाव नृत्य के द्वारा शिव-पार्वती की मनोहर लीलाओं का ऐसा चित्रण किया कि सब को हंसने पर मजबूर कर दिया। अभिज्ञान एवं कृष्णा के सुरीले देशभक्ति एवं शिवभक्ति के गीतों पर दर्शक झूम उठे।
स्नेहा, खुशी, जेसिका, नैंसी, आरती, निधि आदि सखियों की टोली ने ‘‘मेरा भोला है भंडारी और इस देश की मिट्टी‘‘ गानों पर ऐसा नृत्य प्रस्तुत किया कि दर्शक भाव विभोर हो उठे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंजना दीक्षित मैम, अनुमेहा मैम, नृत्य-शिक्षक पुरुषोत्तम, संगीत शिक्षक पवन कुमार एवं अनिल कुमार, सुजय कुमार, मुकेश कुमार, चंद्रदीप कुमार, समीर सौरभ, सुशील कुमार, कुणाल कुमार, वीणा कुमारी, कविता कुमारी, माधवी कुमारी एवं स्वीटी कुमारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ओड़ो स्टेशन पर बना अंडरग्राउंड रेलवे पुल से आवगमन में परेशानी
नवादा : जिले के तिलैया-राजगीर रेलवे खंड पर ओङो स्टेशन के पास बने अंडरग्राउण्ड पुल दुर्घटना का सबब बना हुआ है। इस पुल से गुजरने वाले राही आये दिन चोटिल हो रहे है। यह पुल नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो से जगदीशपुर-आदमपुर जाने वाले सड़क मार्ग में ओड़ो स्टेशन के समीप अंडरग्राउण्ड पुल बनाया गया है।
रेलवे विभाग की अनदेखी के कारण अंडरग्राउण्ड पुल लोगो के लिए मुसिबत बना हुआ है। यह पुल सड़क मार्ग में निर्मित पुल की ऊॅचाई कम रहने के कारण बड़ी वाहन का आवागमन नहीं हो पाता है। वही दूसरी ओर पुल से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण पानी का जमाव बना रहता है। पुल के अंदर जगह-जगह गढ्ढा होने के कारण छोटी वाहन जहां हिचखोले खाकर पुल को पार करती है, वही दो पहिया वाहन को ले जाने में चालक को काफी मुश्किल से पार करती है।
पुल को पार करने मे बाइक सवार कभी उस गढ्ढे में गिरकर जख्मी होना आम बात हो गयी है, क्योंकि सफर करने वाले व्यक्ति जब पुल के समीप पहुंचते है, तो उसमें पानी का जमाव देखकर आगे बढते का प्रयास करते है और जब पुल के अंदर उनका बाइक पहुंचता है, तो गढ्ढे का समाना करना पड़ता है और बाइक असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो जाता है। इतना ही नहीं पुल के उस पार खेती करने वाले किसानों के लिए भी बोझा लेकर आने जाने में हाड़ कम्पन हो जाता है, और अपने इष्टदेव को यादकर पुल को पार करते है। अंधेरी रात मे पुल के अंदर से गुजरने में वाले लोग भयभीत होकर पार करते है। वैसे इस रेलखंड का निर्माण कार्य वर्ष 2002 से शुरू हुआ। इस रेलखंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जून 2010 का किया था।
आसपास के ग्रामीणो ने रेलखंड के निर्माण के समय भी विभागीय पदाधिकारी व अभिकर्ता का ध्यानाकर्षण कराया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस रास्ते से जगदीशपुर, आदमपुर, पांचूबिगहा, सैदपुर, भागो बिगहा, बगुली, नारपुर पकरिया सम अंडरग्राउण्ड पुल इन दिनों दुर्घटना का सबब बना है। उसमें पानी भरा रहता है, पानी का निकासी नही होने के कारण जगह जगह गढ्ढा हो गया है। बाइक सवार लोगों को मुसिबत बनी हुई है। पुल की ऊॅचाई नहीं रहने के कारण बड़ी वाहन भी उस पार नहीं जाता है।
रेलवे अधिकारियो की उदासीनता के कारण हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रेलवे विभाग ने करोड़ो रूपये रेलखंड के निर्माण में खर्च किया है, इस रेलखंड से आमलोगो को फायदा तो हो रहा है।
क्या कहते है अधिकारी?
ग्रामीणों की शिकायत मिली है कि तिलैया-राजगीर रेलखंड पर स्थित ओड़ो स्टेशन के समीप बना अंडरग्राउण्ड पुल काफी नीचा रहने के कारण आसपास के कई गांव के ग्रामीणों को आवगमन में काफी परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया जायेगा, ताकि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके।
बरसात में मवेशियों का नियमित रुप से देख भाल करने की दी गई सलाह
नवादा : ग्राम निर्माण मंडल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कौआकोल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा के बैनर तले प्रखण्ड के पहाड़पुर पंचायत के धमनी गांव में मंगलवार को पशुपालन एवं उद्यान विभाग से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
केवीके के पशु वैज्ञानिक व चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 350 से अधिक पशुओं को खिलाने के लिए कृमिनाशक दवाई का वितरण पशुपालकों को दिया गया।
पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृमिनाशक दवाई बरसात शुरु होने से पहले एवं बरसात समाप्ति के बाद में अनिवार्य रुप से अपने अपने पशुओं को खिलानी चाहिए।
उन्होंने पशुपालकों को पशुओं के रख रखाव एवं साफ सफाई तथा उसके खान पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मवेशियों में खुरहा एवं मुंहपका बीमारी फैलने की सम्भावना तीव्र होती है। जिससे बचाव के लिए घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी मवेशियों में विषाणु से उत्पन्न होती है। जो मवेशी के मल-मूत्र, प्रदूषित हवा और प्रदूषित खाना से फैलता है। खुरहा रोग हो जाने से मवेशियों के मुंह में छाला तथा पैर में घाव हो जाता है।
उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि मवेशियों में ऐसे लक्षण पाए जाने पर मुंह के लिए फिटकिरी, हल्दी पाउडर तथा घी या सरसो का तेल मिलाकर मुंह में लगाने से जबकि पैर में घाव हो जाने के बाद नीम के पत्ता तथा तुलसी पत्ता पीसकर मिलाकर लेप लगाने से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। वहीं चिमोकन से बचाव के लिए उन्होंने लहसून, प्याज, हल्दी पाउडर, रेड़ी का तेल तथा गंधक मिलाकर लेप लगाने की सलाह दी।
उद्यान वैज्ञानिक विकास कुमार ने पशुपालकों को बगीचा लगाने के वैज्ञानिक तरीके के बारे में विस्तार से जानकारियां उपलब्ध करायी।
बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना भीम आर्मी का उद्देश्य
नवादा : भीम आर्मी(भारत एकता मिशन) नवादा के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक रोह प्रखंड के पचमबा में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ओहरी मुखिया सर्जन राजवंशी ने किया।
बैठक में उपस्थित भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही शोषित पीड़ित और दलित समाज पर हो रहे जुल्म व अत्याचार के खिलाफ संवैधानिक रूप से लड़ाई लड़कर सरकार से अपनी मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों व शोषितो पर जुल्म, अत्याचार, हत्या तथा बलात्कार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका उदाहरण है कि पिछले माह नवादा जिला में 25 दिन में चार नाबालिक से दुष्कर्म की घटना है, जिससे नवादा शर्मसार हुआ जिसे भीम आर्मी कतई बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे।
जम्मूदीप भंते उर्फ ललन मांझी ने अंधबिश्वास से दूर रहने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए तथागत बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र मांझी ने कहा कि दलितों का विकास शिक्षा से ही संभव है। मौके पर नवीन दास, सकलदेब मांझी, दिलीप पासवान, कपिलदेव मांझी के अलावे पर्बत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच के बाली मांझी, इंदल मांझी, लबली मांझी कैलाश मांझी, द्वारिका राजवंशी तथा बिलास मांझी सहित पचमबा के सैकड़ों लोग शामिल थे।
अवैध शराब के साथ लावारिश लग्जरी वाहन जब्त
नवादा : गोविन्दपुर-अकबरपुर पथ पर कोरिऔना बजरंगवली के पास थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने लावारिश लग्जरी वाहन से झारखंड निर्मित अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद किया है। मंगलवार देर शाम की गई कार्रवाई की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग नियंत्रण कक्ष से लग्जरी वाहन से झारखंड राज्य के बासोडीह से गोविन्दपुर के रास्ते लाल रंग के लग्जरी वाहन से अकबरपुर की ओर शराब ले जाये जाने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में वाहन की खोजबीन आरंभ की गयी। इस क्रम में कोरिऔना गांव के पास मध्य विद्यालय बालक बजरंगवली के नजदिक लाल रंग के लग्जरी वाहन पर नजर पङी। काफी देर इंतजार के बाद किसी के नहीं पहुंचने पर वाहन की तलाशी आरंभ की। तलाशी के क्रम में वाहन की डिक्की में चीनी के बोरे में झारखंड राज्य हजारीबाग उत्पाद विभाग का मुहर लगी 200 एमएल का कुल 160 पाउच मसालेदार देशी शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर लिया।
उन्होंने बताया कि वाहन हुंडई आइकेन जेएच 01ए डी 1608 के वाहन मालिक के नाम सत्यापन के लिये राॅची परिवहन विभाग को लिखा जायेगा। इस बावत अज्ञात के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बाजार में धावा बोल अपराधियों ने मचाया तांडव
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार में देर शाम दर्जनभर हथियारबंद अपराधियों ने सिरदला थानाक्षेत्र के लौंद बाजार में जमकर उत्पात मचाया। बाजार में खुले एक साईबर कैफे में लूटपाट व मारपीट कर मोबाइल , नगदी एवं मोटरसाइकल ले भागा।
इस क्रम में अपराधी बाजार से कुल तीन मोटरसाइकल लेकर भागे पर बाजार वासियों ने खदेड़कर पीछा किया । एक मोटरसाइकल छोड़ दो मोटरसाइकल लेकर बीजू बिगहा ग्राम की ओर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार होने में सफल रहा। अपराधियों ने कई चक्र गोलियां चलायी जिसमें बाजार के चमोथा ग्राम निवासी 20 वर्षीय विक्की कुमार के हाथ में लगी गोली । लूटपाट के क्रम में बाजार के कई लोगो के कनपट्टी पर अपराधियों ने ताने कट्टे ।लौंद बाजार में दहशत। जख्मी को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की तहकिकात आरंभ की है।
सदर अस्पताल में 16 महीनों से ठप है अल्ट्रासाउंड जांच
नवादा : सदर अस्पताल नवादा में बीते 16 माह से सामान्य अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा बंद है। इसका खामियाजा संबंधित मरीजों को तरह-तरह की परेशानियां उठाकर भुगतनी पड़ रही है। यह स्थिति तब है जब राज्य और केंद्र सरकार सरकारी अस्पताल में मरीजों को हर तरह की बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने का दावा करती है। सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे जांच केंद्र पर एक्स-रे की सेवा मरीजों को मिल रही है। लेकिन अल्ट्रासाउंड जैसी जरूरी सेवा बंद है। जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल 2018 से सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। इसके चलते पेट की बीमारियों से संबंधित मरीजों को परेशानी हो रही है। उन मरीजों को सबसे अधिक परेशानी है जो गरीब हैं। जिनके पास रुपये नहीं हैं। जिससे की वह बाजार में जाकर निजी जांच घर पर अल्ट्रासाउंड करवा सकें। ऐसे में गरीब मरीज मन मसोसकर घर लौट जाते हैं। चिकित्सक पूर्जा पर सिर्फ सरकारी दवाई ही लिख देते हैं। गौरतलब है कि जब तक सामान्य अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा थी तो हर रोज औसतन 100-120 मरीज इस जांच के लिए सेंटर पर पहुंचते थे। लेकिन जब से यह सुविधा बंद हो गई तब से मरीजों में मायूसी है। कौआकोल से इलाज के लिए पहुंचे रामशीष यादव, अनुज कुमार, हिसुआ बाजार से आई शांति देवी, नवादा की सुनैना कुमारी, पप्पु कुमार अस्पताल में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा को शुरू करने की मांग करते हैं।
बाजार में एक अल्ट्रासाउंड जांच की कीमत 800 रुपये
निजी जांच घरों पर अल्ट्रासाउंड कराने पर एक मरीज को 700-800 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है गरीब, मजदूर तबके के मरीजों के लिए बाजार में जाकर इस जांच को करवाना कितना महंगा है। यही कारण है कि ज्यादातर मरीज डाक्टर के परामर्श के बाद भी महंगी अल्ट्रासाउंड जांच नहीं करा पाते हैं। जो कि उनकी बीमारी के नजरिए से खतरनाक होता है। इस दिशा में सरकार और विभाग को पहल करने की जरूरत है।
महिला वार्ड में नाममात्र का अल्ट्रासाउंड, स्क्रीनिग होती है, कार्ड नहीं निकलता
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन जांच के लिए उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए पर्याप्त संख्या में तकनीशियन व दूसरे कर्मी नहीं हैं। यहां 5 लेडिज डाक्टर में सिर्फ एक सर्जन चिकित्सक डॉ. मधु सिन्हा ही अल्ट्रासाउंड नियमित रूप से कर पाती हैं। वह भी महिला मरीजों का ही स्क्रीनिग ही कर पाती हैं। डॉ. मधु सिन्हा बताती हैं कि वह स्टाफ के नहीं रहने के कारण सिर्फ स्क्रीनिग के जरिए ही महिला मरीज के पेट की जांच करती हैं। प्रिट करना, रिपोर्टिंग करना, मेजरमेंट करना, पेपर निकालना जैसे काम को करने के लिए कम से कम दो स्टाफ की जरूरत बताती हैं। तभी जाकर कंपलिट अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट के साथ हो सकेगा। वह बताती हैं कि अल्ट्रासाउंड करने वाली एकमात्र लेडिज डाक्टर हैं। अपनी ओपीडी ड्यूटी के दौरान औसतन 40-50 महिला मरीजों की जांच अल्ट्रासाउंड से करने की बात वह बताती हैं।
सोनोलॉजिस्ट के नहीं रहने से परेशानी, तकनीशियन की भी कमी
जानकारी के मुताबिक अल्ट्रासाउंड जांच करने के लिए सोनोलॉजिस्ट/रेडियोलॉजिस्ट का होना जरूरी है। इसके अलावा लेडिज सर्जन डाक्टर भी अल्ट्रासाउंड कर सकती हैं। लेकिन सदर अस्पताल में दिक्कत यह है कि एक भी सोनोलॉजिस्ट/रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं। इसके साथ ही यहां एक्स-रे तकनीशियन की भी कमी है। अभी जिस सेंटर में एक्स-रे चल रहा है वहां एकमात्र निजी तकनीशियन काम करते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
सामान्य अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा पर रोक राज्य सरकार के स्तर से ही है। हालांकि महिला वार्ड में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है। डॉ. मधु सिन्हा महिला मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच करती हैं। राज्य सरकार के स्तर से जैसे ही कोई निर्णय सामान्य अल्ट्रासाउंड जांच को चालू करने के बारे में प्राप्त होता है सभी मरीजों के लिए यह सेवा दोबारा से शुरू कर दी जाएगी। विभागीय स्तर से पहल होने की जानकारी मिली है, डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन, नवादा।
अल्ट्रासाउंड से इन बीमारियों का चलता है पता
- लीवर का सही आकार
- गॉल ब्लाडर में पत्थरी
- कीडनी में पत्थरी
- पेट में गैस रूपी गोला का होना
- बच्चेदानी का ट्यूमर
- गर्भाशय में अंडा का ट्यूमर
- गर्भ में बच्चे की सही स्थिति
- प्लासेंटा के पॉजीशन की सही जानकारी
- अन्य बीमारियां भी