Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 अप्रैल : छपरा की मुख्य ख़बरें

मनाई गई भारत रत्न बाबासाहेब की 129वीं जयंती

सारण : भाजपा छपरा सदर मंडल के नैनी शक्तिकेंद्र पर श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वी जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी के छपरा सदर मंडल अध्यक्ष श्री विश्वास गौतम जी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विश्वास गौतम ने जनता से आग्रह किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सभी उनके द्वारा 7 वादों जिसमें अपने घरों में बुजुर्गों व अस्वस्थ व्यक्तियों का विशेष ख्याल रखेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, घरेलू बना मास का उपयोग करना, अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करना, आरोग्य सेतु एप जरुर डाउनलोड करना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे। गरीब परिवार की देखरेख करना, व्यवसाय व उद्योग में संवेदना रखे अर्थात नौकरी से ना निकालें तथा कोरोनायोद्धाओं का सम्मान करना, इनसभी को पूरा करेंगे। इस मौके पर डॉक्टर भारत माझी, हरेराम सिंह, फौलादी सिंह, मुकेश कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

आंबेडकर की जयंती पर जरूरतमंदों के बीच किया राहत सामग्री वितरण

सारण : बाबासाहेब सही मायने में देश के लिए सच्चे रत्न है, उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा सारण जिला के जिला अध्यक्ष अनु सिंह अपने आवास पर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है और इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लाजवंती झा के दिशा निर्देशानुसार हम लोग अपने घर से बाबा साहेब की जयंती मना रहे है। स्वयं जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने भी अपने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि बाबा साहब को अपने घर से ही श्रद्धा सुमन अर्पित करें। आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जरूरतमंदों के बीच में राहत सामग्री अभियान चलाया गया।

कोरोना लड़ाई में सफ़ाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान : विधायक

सारण : सफाईकर्मी इस महामारी में भी अपना फ़र्ज पूरी ईमानदारी से पूरा कर रहे है और कोरोना जैसी महामारी को रोकथाम में अपना सहयोग दे रहे है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम ही होंगी। एक सच्चे कोरोना वारियर्स की मिशाल नगर निगम के सफाईकर्मी पेश कर रहे है। उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच उनकी सुरक्षा हेतु साबुन और सेनेटाइजर के वितरण करते हुए कहा। इस दौरान विधायक ने कहा की लॉकडाउन में हम जहाँ अपने घरों में रह रहे है वही सफाईकर्मी अपनी चिंता छोड़ के अपने कर्त्वय को पूरा कर रहे है इसलिए हमारा भी फर्ज़ है की हम इनके जज़्बे और सेवा कार्य को अपनी छोटी से छोटी पहल से बढ़ावा दे।

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा का हर नागरिक इस कोरोना की लड़ाई से लड़ने को तैयार है मेरी सभी से अपेक्षा है कि वह घर से बाहर नहीं निकले और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें।इसी तरीके से हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं, उन्होंने कहा की इस लड़ाई में किसी भी तरह का सहयोग अगर आमजन को अपेक्षित है, तो वह उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।इस दौरान विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव,उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव,सिटी मैनेजर आशिफ़ सिराज राजेश फैशन इत्यादि उपस्थित थे।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया उपलब्ध कराएगा मास्क

सारण : कोरोना वायरस के नाम से डर और दहशत का माहौल है वहीं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए अपने स्तर पर मास्क तैयार करने का काम तेजी से कर रही है। जहां बाजार में मास्क की उपलब्धता में कमी बताई जा रही है। वही यह महिलाएं अपनी मेहनत और दम पर जितनी आवश्यकता हो उतने मास्क जन सुरक्षा के लिए बनाने को तैयार एवं तत्पर है।

टीम के सक्रिय सदस्य रचना पर्वत ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए बाजार में जितने मास्क की मांग हो उतने मास्क समय सीमा के अंदर ही तैयार कर देने की तैयारी कर रखी है। वही टीम के सक्रिय सदस्य टिविंकल कुमारी ने बताया कि टीम के पास स्टॉक में मास्क हैं जिन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों के बचाव के लिए खरीद कर वितरित कर सकते हैं । हस्त निर्मित मास्क सेंटर पर अनुपमा कृष्ण ,फुलमति देवी, दीपांजलि एवं ऋषिका सिन्हा ने अपना सहयोग प्रदान की।

लॉक डाउन का पालन करते हुए बीजेपी ने मनाया आंबेडकर जयंती

सारण : भारतीय जनता पार्टी छपरा के द्वारा लॉक डाउन के नियमों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग को बनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के आह्वान पर एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के दिशा निर्देश पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के द्वारा एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं नेताओं के द्वारा जिले में मनाई गई।

उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ दलित बस्तियों में मेरी बस्ती को रोना मुक्त बस्ती के तर्ज पर कोरोना महामारी से बचने के उपाय स्वच्छता को भी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया एवं बाबा साहेब की जीवनी,.आदर्श, देश में उनके योगदान पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। उनका जीवन दर्शन देश और समाज को नई दिशा देने का काम करता है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने का स्वागत किया जान है, तो जहान है प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान एवं 7 आग्रह जीवन मंत्र जो कोरोना से लड़ने में में सहायक होगा पर ध्यान देने पर जोड़ दिया। तथा लॉकडाउन का और सख्ती से पालन हो इसके लिए समाज के हर लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, 8 घायल

सारण : खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम के टोला गांव में सोमवार की अहले सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट। जिसमे दोनों पक्षो से 8 लोगो घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए नगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां चिकिस्तक डॉक्टर मोहम्मद रिजवान ने इलाज किया।घायल में पहला पक्ष से विजय कुमार गिरि,सतीश कुमार गिरि, नबीन कुमार गिरि,पार्वती कुवँर,कमलावती देवी,संतोष कुमार गिरी,वहीं दूसरा पक्ष से सवालिया गिरी,पुत्र अमित कुमार गिरी,सोनू कुमार गिरि ,मन्नू कुमार गिरि शामिल है। बताया जाता है कि जमीन में भूषा रखने वाला खोप को लेकर तू तू मैं से शुरू होकर मारपीट होने लगा।जिसमे दोनों पक्षों के परिवार से 8 लोग घायल हो गए।हालांकि खबर लिखे जाने तक खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

लड़कियों संग छेड़छाड़ करते युवक गिरफ़्तार, एक कट्टा बरामद

सारण : जलालपुर थानाक्षेत्र के किशुनपुर पंचायत के जूरन छपरा प्राथमिक स्कूल के समीप से देशी कट्टे के साथ एक युवक को पकड़ा गया। वह वहां चंवर से गेंहू काटकर घर लौट रही लड़कियों तथा बच्चों के साथ बतमीजी कर रहा था। स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे पकड़ा गया। पहले तो उसने भागने का प्रयास किया।फिर स्थानीय युवकों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया।पकड़ा गया युवक किशुनपुर टोला के नरेश कुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार सिंह बताया गया है। जबकि इस दौरान दूसरा युवक अनूप कुमार साह भागने में सफल रहा। पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह कट्टा इसी पंचायत के एक वार्ड सदस्य के पुत्र ने रखने के लिए दिया था।वह देशी कट्टा थमाकर वहां से भाग गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना जलालपुर थाने को दी।पुलिस गांव में पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा कट्टे को जब्त कर लिया।इस अपराधी के पकड़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो गया।

जिले के इस सीपीएस पर बखूबी हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सारण : कोरोना के संक्रमण को रोकने में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर साबित हो रहा है। कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए भारत सरकार ने लॉक डाउन को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है।

सोशल डिस्टेंसिंग का एक अच्छा उदाहरण एकमा प्रखंड के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गांव में लक्ष्मण दूबे द्वारा संचालित बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर देखने को मिलर रहा है। जहां शहरी चकाचौंध से दूर गांव में रहने वाले भोले भाले ग्रामीण पीएम मोदी का गुणगान करते उनके द्वारा संकट की इस घड़ी में भेजे गये रुपए की निकासी सोशल डिस्टेंस का पालन सभ्य तरीके से कर दूसरे को भी पालन करने का संदेश दे रहे हैं।

भारत सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पहली किश्त के 500 रूपये की निकासी करने भारी संख्या में आ रही ग्रामीण महिला लाभुक को कोरोना संकट और लॉक डाउन के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। ग्राहकों को सेनेटाइजर से हाथ धुला कर सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराया जा रहा है। केन्द्र के प्रांगण में धूप से बचने के लिए टेन्ट का व्यवस्था किया गया है। प्रबंधक के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आये रूपये भी लाभुकों को दिये जा रहे हैं। मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, उपेन्द्र सिंह, रवि सिंह, रवि दूबे, आरती कुमारी आदि लाभुकों के सहायतार्थ उपस्थित रहे।