Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

14 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मनाई गई बाबासाहेब आंबेडकर की 129वीं जयंती

मधुबनी : भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबा साहेब आंबेडकर ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की न सिर्फ नींव रखी बल्कि देश के हर नागरिक को समान अधिकार के साथ अपने सपनें को साकार करने का अवसर प्रदान किया। उक्त बातें नगर भाजपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार साह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के अपील पर लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने शहीद चौक स्थित प्रतिमा पर सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबासाहेब की129 वीं जयंती पर उनके प्रतिमा पर नगर भाजपा परिवार के सदस्यों संग श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही।

राजकुमार साह ने बाबा साहेब आंबेडकर के धेय्य वाक्य शिक्षित बनो संगठित हो, और सँघर्ष करो के मंत्र को प्रत्येक कार्यकर्ता से आत्मसात करने का अपील करते हुए कहा कि देश में जारी कोरोना संकट को मात देने हेतु प्रधान मंत्री द्वारा किए गए सप्तदि:यथा घर के बुजुर्गों का विशेष ख्याल,लॉक डाउन और सामाजिक दुरी का ध्यान रख खुद के लिए लक्ष्मणरेखा और मास्क,अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सुझावों का पालन,कोरोना के फैलाव रोकने हेतु, आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड,सामाजिक भावना को घटा कर गरीब परिवार की चिंता, कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का संकल्प लेकर कार्य करें यही वर्तमान समय में बाबा साहेब को न सिर्फ सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बल्कि शोषण मुक्त समता युक्त भारत के निर्माण के बाबा साहेब के दिव्य स्वप्न को साकार करने का अवसर है।

इस मौके पर डॉ ऐपी सिंह, पुरुषोत्तम गुप्ता, उद्धव कुंवर, रमेश चंद्र झा, सूरज कुमार, गोपाल सिंह, राजेश गुप्ता, फूलो देवी, अजय पूर्वे एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

संकल्प दिवस के रूप में मनायाआंबेडकर की 129वीं जयंती

  • मधुबनी : भाकपा (माले) प्रखंड कमेटी जयनगर के द्वारा आज मंगलवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 129वी जन्मदिवस पर जयनगर राजपूताना टोला प्रखंड सचिव भूषण सिंह के आवास पर प्रखंड सचिव भूषण सिंह की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित किया गया।
    इस सभा में उपस्थित वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला गया, और राज्यव्यापी घोषित कार्यक्रम पर निम्नलिखित बिंदुओं को प्रखंड सचिव भूषण सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों सहित संकल्प लिया गया। हमारे
  • संविधान की रक्षा करना।
  • इस लाॅकडाउन से पीड़ित हो रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को तुरंत नकद रकम भेजने और उनके बीच खाद्य का वितरण करने की मांग करना।
  • धर्म, जाति, लिंग अथवा अक्षमता के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना हमारी समूची जनता के बीच सामाजिक
  • एकता के बंधन को मजबूत करना।
  • लाॅकडाउन की पाबंदियों के दौरान महामारी से लड़ने के नाम पर लोगों के जीवन, स्वतंत्रता, जनवादी अधिकारों पर
  • कोई हमला नहीं होना चाहिये अथवा छुआछूत एवं भेदभाव की कोई अभिव्यक्ति नहीं होनी चाहिये।
  • आंबेडकर ने अंधविश्वास और पूर्वाग्रहों के खिलाफ जनता को शिक्षित करने का जो संदेश दिया था, उसी भावना के साथ हमें यह संकल्प लेना चाहिये।
    इस लाॅकडाउन के दौरान जिन लोगों को अपनी अस्तित्व-रक्षा और गुजर-बसर के लिये सहारे और मदद की जरूरत है, हम उन्हें मदद पहुंचाने और इस काम में स्वयंसेवक की भूमिका निभाने का संकल्प लेते हैं.
    इस मौके पर उपस्थित चलित्तर पासवान, मो० मुस्तुफा, महेश्वर पासवान, श्रवण पासवान, अशोक पासवान, सुभाष चौधरी, राम सागर पासवान, ललित राय, मो० तस्लीम, केवल मंडल, दुर्गेश पासवान सहित अन्य लोगों ने संकल्प लिए और बाबा साहब अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण किए।
  • 03 मई तक बढ़ाई गई लाॅक डाउन की समय सीमा

    मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना के बढते प्रकोप तथा दुष्परिणाम को रोकने के लिए देश स्तर पर 03 मई तक लाॅकडाऊन को पीएम मोदी के द्वारा बढाये जाने के निर्णय को जदयू ने प्रभावी वो दूरगामी निर्णय करार दिया है। तथा कहा है कि सिमित संसाधनों में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए इसके सिवा कोई अन्य कोई विकल्प भी नही है।

    प्रदेश जदयू के नेता तथा अलीनगर दरभंगा के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कोरोना संकट को वैश्विक स्तर पर अभी तक का सबसे बिकराल संक्रमण बताते हुए कहा कि यह पहली ऐसी बिमारी है, जिसके आगे मेडिकल साइंस भी असहज और असहाय दिख रही है तथा बचाव एवं सतर्कता के सिवा इसका कोई विकल्प नहीं है।

    जदयू नेता ने लाॅकडाऊन को एक बेहतर उपाय बताते हुए कहा कि इतनेे कडे प्रावधानों के बावजूद देश स्तर पर 10 हजार से उपर संक्रमितो की संख्या तथा 300 से उपर लोगो के निधन से इस महामारी की भयावहता को समझा जा सकता, तथा यदि इस लाॅकडाऊन को बढाया नही जाता तथा इसका अनुपालन नही किया जायेगा तो अमेरिका चीन इटली ब्रिटेन ब्राजील जैसे दूसरे देशों की तरह विनाश को रोकना संभव नहीं है।

    जदयू नेता श्री ठाकुर ने सभी देशवासियों तथा बिहारबासियो से प्रधानमंत्री जी के ‘वयं राष्ट्रे जागृयाम्’ में सहभागी होने का आह्वान करते हुए कहा कि लाॅकडाऊन के प्रावधानों के तहत सभी सात अपील का पालन करते हुए हमे एक सजग तथा देशभक्त नागरिक का परिचय देना चाहिए, ताकि हम खुद सुरक्षित रहकर दूसरों को भी सुरक्षित रखने मे अपना नैतिक दायित्वों का पालन कर सकें।

    आंबेडकर युवा मंच ने मनाया बाबासाहेब की 129वीं जयंती

    मधुबनी : सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए आंबेडकर युवा मंच ने आज मंगलवार को बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129 वीं जयंती मनाई। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग डाउन का पालन करते हुए जयंती मानाने का निर्णय लिया गया।

    इस मौके पर दिनेश कुमार निर्वाणी, रामभरोस पासवान, शिक्षक नसीब लाल पासवान, शिक्षक बैजनाथ पासवान, दीपू दिवाकर ने लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाबा भीमराव आंबेडकर जयंती इनरवा गांव में मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने फेस मास्क भी स्थानीय लोगों के बीच बांटा।

    मनाई गई भारत रत्न बाबासाहेब की 129वीं जयंती

    मधुबनी : मधुबनी में संविधान निर्माता ‘भारत रतन’ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर महिला जदयू जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद विक्रमशीला देवी एवं जिला जदयू के जिला महासचिव फूलदेव यादव ने संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये नगर भवन के पास स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके बताये हुये मार्ग पर चलने की आम जनो से अपील की।

    डीएम ने सभी पदाधिकारियों को दिए पीडीएस के निरीक्षण निर्देश

    मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे मासिक एवं फ्री खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, लॉकडाउन की समीक्षा तथा बिना पास के अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

    मधुबनी जिलाधिकारी से प्राप्त निदेश के आलोक में मधुबनी जिले के सभी प्रखण्डों के वरीय अधिकारियों के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही पी0डी0एस0 डीलरों को अनाज वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने तथा हाथो की सफाई सुनिश्चित कराने हेतु साबुन एवं प्रयाप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था करने के लिए निदेशित किया गया है। वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने सम्बद्ध प्रखण्डों में लॉकडाउन की समीक्षा भी की गयी, तथा आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच करते हुए अनावश्यक घूमने वालो पर कार्रवाई भी की गयी।

    सोमवार को बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण कर जांच किया। इस दौरान उन्होंने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से खाद्यान्न का उठाव, वितरण एवं लाभुकों की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी डीलरों को खाद्यान्न वितरण में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए वितरण करने का सख्त निर्देश दिया। जिसके तहत वितरण से एक दिन पूर्व लाभुकों के घर टोकन पहुंचाने, जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर हैंड सैनिटाइजर, साबुन एवं भरपूर मात्रा में पानी की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।

    शहर में चलाई गई सफ़ाई अभियान

    मधुबनी : कोरोना से मधुबनी शहर को सुरक्षित रखने के लिए मधुबनी नगर परिषद शहर के हर गली मोहल्लों के नालियों की साफ सफाई हेतु विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधुबनी आशुतोष आनंद चौधरी ने खुद नगर परिषद के सफाई टीम के साथ अपनी निगरानी में शहर के विभिन्न वार्डों के नालियों की साफ सफाई कराई।

    नगर परिषद मधुबनी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रमुखता से ब्लीचिंग पाउडर के घोल एवं कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार विभिन्न वार्डों, गली मोहल्लों, कार्यालयों में कर रही है। जिला प्रशासन मधुबनी आम जनता से अपील करती है कि खुद को साफ रखें। अपने हाथों को साफ रखें। अपने कपड़ों, घरों को साफ रखें। जितनी सफाई से आप रहेंगे और भीड़ से बचेंगे, कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उतना ही कम रहेगा।

    लॉकडाउन में जूड़ शीतल पर्व पर लगने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट

    मधुबनी : जुड़ शीतल पर्व को लेकर कई गांव मे लगने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। रहिका प्रखंड के नजीरपुर मध्य विद्यालय परिसर में रहिका, कलुआही और राजनगर प्रखंड प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। सोमवार की शाम कलुआही, राजनगर एवं रहिका के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष ने भीड़ लगाकर लॉकडाऊन तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

    प्रशासन ने डोकहर, बेलाही नाजीरपुर के सभी दुकानों को बंद रखने का सख्त आदेश दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस बार जुड़ शीतल पर्व पर बिभिन्न प्रकार के खेलो को नहीं मनाने का निर्णय लिया। गौरतलब है की जुड़ शीतल पर्व के मौके पर मधुबनी जिला मे वृहद मेला का आयोजन हॊता है, और लोगो की काफी भीड़ इकट्टा होती है। पतंगबाजी होती है, साथ ही कई तरह के खेलो का आयोजन हॊता है। लेकिन इस बार लॉकडाऊन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है। लोगो को चेतावनी के साथ किसी भी हालात मे भीड़ नही लगाने की अपील कर रहे है।

सदर अस्पताल मेंओपीडी सेवा शुरू, वार्डो को किया जा रहा सेनिटाइज

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है। लेकिन अन्य रोगो से पीड़ित मरीज के ईलाज की भी जरूरत को देखते हुये मधुबनी सदर अस्पताल मे ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है।
इस वक़्त ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शंकर चौधरी ने बताया की कल से ही अन्य रोगो से ग्रसित मरीजो के ईलाज के लिये ओपीडी सेवा शुरू की गई है, जों सुबह 08 बज़े से दोपहर 02 बज़े तक चल रही है। लेकिन लोगो मे जानकारी के अभाव मे मरीज कम आ रहे है। आज सिर्फ़ 22 मरीज ही ओपीडी मे ईलाज कराने पहुचे है।

वही सदर अस्पताल के सभी वार्डो मे फ्लेरिया निरीक्षक के देख-रेख मे सेनेटाईज का काम चल रहा है। फ्लेरीया निरीक्षक विभाषचन्द्र झा ने बताया कि दिनांक 26 तारीख से ही सदर अस्पताल के सभी वार्डो मे बिहार अग्निसेवा वाहन के राजीव रंजन कर्ण फायर अग्निचालक की मदद से सेनीटाईजर का काम सोशल डिस्टेंस का पालन कर किया जा रहा है।

लॉक डाउन को सख़्ती से लागू कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

मधुबनी : बिस्फी थाना एवं औंसी ओपी थाना तथा पतौना ओपी पुलिस ने लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली हैं। तथा औंसी ओपी क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह शाम दोपहर में स समय सड़क पर ब्रेकेडिंग लगाकर आने- जाने वाले व्यक्ति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
औंसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, एसआई श्रीकांत कुमार एवं सीआई बसंत जी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धेपुरा खैरिबांका औंसी जीरोमाइल सहित थाना क्षेत्र में जगह पर ब्रेकेडिंग लगा कर आने-जाने वाली वाहनों को भी जाँच की जा रही हैं।

वहीं कहा गया की लॉक डाउन को उल्लंघन करने वाले को किसी प्रकार से बक्साई नहीं की जायेगी पुलिस प्रशासन की लगातार नहर बनी हैं। वहीं बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के नेतृत्व में एसआई सुरेंद्र यादव, एसआई माया शंकर सिंह, नूर आलम खान, डीके निसाद, उदय सिंह, पीके राय सहित पुलिस कर्मीयो द्वारा बाजार एवं सड़क आवश्यक रूप से निकलने वालो पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इधर-उधर घूम रहे लोगों पर सख्त नजर रखे जाने की बात बताई गई।

थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोकिला चौक, बलहा, रघौली, भैरवा कोकरवा सहित कई जगह पर ब्रेकेडिंग लगा कर लॉक डाउन को उल्लंघन करने वाले एवं वाहन की भी जाँच की जा रही हैं, तथा बैंकों में लगाई गई भीड़ ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझा कर दो मीटर की दूरी बनाकर लाइन में खरे होने की अपील की जा रही हैं।

सुमित राउत