सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई बाबसाहेब की 129वीं जयंती
डोरीगंज : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर लोगों ने उनको याद किया एवं उन्हें श्रधा सुमन अर्पित की। कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी जयन्ती पर कोई विशेष आयोजन नही किए गए थे । सभी ने अपने आवास पर ही उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधासुमन अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।
पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने अपने आवास पर ही डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी 129वीं जयन्ती मनायी। वही चिरांद मे प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, मानुपुर जहाँगीर मे भाजपा नेता अरविन्द सिंह एवं दिनेश सिंह राजन, डुमरी मे भाजपा नेता विपिन सिंह, राजेश सिंह, संठा में भाजपा नेता अजय माँझी, राजेश सिंह, चेतनारायण राय, मुसेपुर मे शत्रुघन सिंह, सतेन्द्र सिंह मौजमपुर मे मुखिया टुनटुन सिंह व अन्य लोगो ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
चिरांद विकास परिषद ने हाॅकरो के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण
डोरीगंज : सदर प्रखंड के चिरांद में चिरांद विकास परिषद् द्वारा आज मंगलवार को दर्जनों कर्मयोगी अख़बार हाॅकरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। अखबार के कर्मयोगी हाॅकरों के बीच राशन, गमछा व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया।
भारत सहित दुनिया के कई देश कोरोना महामारी की चपेट में है। इस विकट घड़ी में दैनिक मजदूरी करने वाले लोग काफी प्रभावित हो रहे है। ऐसे ही जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे है और उनकी जरुरत की चीजें उपलब्ध करा रहे है।
इस संकट की घड़ी में कर्मवीर अख़बार हॉकरों हर घर में अखबार पहुंचा रहे है। ये कर्मवीर अपनी दयनीय स्थिति की बिना परवाह किए अखबार बांटने में लगे हुए है। ऐसे में समाज के लोगों के भी जिम्मेदारी इन पर बढ़ जाती है। इसी कड़ी में सदर प्रखंड के चिरांद में चिरांद विकास परिषद् द्वारा दर्जनों कर्मयोगी हाॅकरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल, आलू, मशाला, नमक, साबुन तथा गमछा आदि शामिल है। परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि समाचार पत्र जागरूकता से सम्बंधित खबर प्रकाशित कर लोगों में जागृति पैदा कर रहा है। उक्त अवसर पर परिषद के राशेश्वर सिंह, रघुनाथ सिंह, मूरली मनोहर तिवारी, श्याम बहादुर सिंह, मनोज कुमार तिवारी, रमेश मिश्रा, गुड्डू सिंह, महेश्वर प्रताप सिंह, कुमार आनंद सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
बैंकों के बाहर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डोरीगंज : गरखा प्रखण्ड अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार में सरेआम लॉक डाउन का उलंघन किया जा रहा है। बाजार का किराना दुकान, सब्जी बाजार एवं बैंकों मे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है। धनौरा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं एस बी आई के ग्राहक सेवा केन्द्र मे ग्राहकों की भारी भीड़ जुट रही है । बैंक मे जन धन खाताधारक , पेंशन लाभुक ज्यादा संख्या मे पहुँच रहे है । सरकार द्वारा दोनों तरह के खातों मे पैसे भेजे है जिसे निकालने के लिए लोग जुट रहे है।
बैंक अपने परिसर मे सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन करा रही है लेकिन बैंक के बाहर लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। सब्जी बाजार, किराना दुकानों में भी ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है। स्थानीय पुलिस की गाड़ी को देख ग्राहक कुछ देर के लिए तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती दिख रही है लेकिन पुलिस की गाड़ी को जाते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है।