Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

14 अप्रैल : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

बाबासाहेब की 129वीं जयंती पर किया गया ‌माल्यार्पण

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो जय गोपाल एवं कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ‌ही परिसर स्थित सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माल्यार्पन किया। कुलसचिव कर्नल राय ने बताया कि लाकडाउन‌ का पालन करना‌ हम‌ सबों‌ का‌ कर्तब्य बनता है।

इसीलिए, अन्य वर्षों की भांति इस बार धूमधाम से यह समारोह नहीं मनाया जा‌ सका। प्रतिकुलपति प्रो जय गोपाल ने कहा है कि सभी पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारियों को घर‌ पर ही बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर के आदर्शों ‌का स्मरण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने अपने संदेश में लोगों से अपील की है कि देश आज जिस संकट की दौड़ से ‌गुजर रहा है उसमें समाज के सबसे निम्न वर्ग के जरूरतमंद लोगो को मदद पहुंचाना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बाबासाहेब की 129 वीं जयंती पर शुरू हुई ग्रीन अभियान

दरभंगा : नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन दरभंगा यूनिट द्वारा दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में महामानव भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर ग्रीन अभियान की शुरुआत कर 14 पेड़ लगाकर की I इस अभियान के तहत 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्यक्रम में पौधरोपण के अलावे बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एचएन झा ने बाबासाहेब की दूरदर्शी सोच और समाज में एकरूपता लाने के लिए गए कामों की प्रशंसा की I

जिला संघचालक एवं स्वामी विवेकानंद कैंसर हॉस्पिटल के सीईओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अस्पृस्यता एवं छुआछूत एक मात्र मानसिक बीमारी तथा सामाजिक दुर्गुण है जिसके खिलाफ आवाज उठाने और समाज में समरसता लाने का,आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है डॉ राजेश ने nmo के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। डॉ आमोद कुमार झा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के कार्यों की सराहना की I कार्यक्रम में बिभाग प्रचारक राजा राम जी,डॉ प्रशांत,देवंत प्रजापति डॉक्टर रितु प्रिया एवं डॉ शुभम की सहभागिता रहीI

मुरारी ठाकुर