Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

14 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश का भाजपा कार्यकर्ता करें पालन : राधामोहन सिंह

चंपारण : मोतिहारी, करोना मुक्त के संकल्प के साथ गरीब बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ता जाएं और उन्हें साफ सफाई के लिए जागरूक करें। इन निर्देशों का पालन करते हुए भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने अपने घरों में मनाई जाए। उक्त बातें चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी, सांसद सह पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जारी संदेश पत्र के माध्यम से कहीं। सांसद श्री सिंह ने अपने क्षेत्र में गरीबों को राशन एवं मास्क बांटने को भी कहा है एवं अपने घरों पर उनका चित्र लगाकर माल्यार्पण का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हम जो भी करें, सोशल मीडिया पर भी साझा करें ताकि दूसरों में भी जागृति आये एवं सामाजिक दूरी बनाये रखें।

श्री सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को संविधान के आदर्शों का पालन करने एवं कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के निर्देशों का पालन करने का शपथ भी लेना चाहिए। श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी एवं उसका लाभ भी गरीबों में पहुंचे, ऐसा प्रयत्न अवश्य करने का भी निर्देश दिया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

पीडीएस में अनियमितता  के खिलाफ मुखिया ने दिया आवेदन

चंपारण : संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण, प्रखण्ड  के पशिचमी मधुबनी पंचायत के जनवितरण दुकानदारो के द्वारा अनियमिता बरतने व राशन कार्ड धारियों को तंग तबाह करने को लेकर पंचायत के मुखिया शाहीन परवीन ने अरेराज एसडीएम, बीडीओ व प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की हैं। आवेदन में पीडीएस दुकानदारो पर आरोप लगया गया है कि एक तो राशन कम दिया जाता हैं दूसरे राशि प्रति किलो दो से तीन रुपया अधिक वसूल की जाती है।

कार्ड धारियों के द्वारा विरोध करने पर राशन नही देने की धमकी दी जाती हैं। डीएम के निर्देशानुसार सभी जनवितरण दुकानदारो की बैठक पंचायत कार्यालय में बुलाई गई थी। लेकिन, कोई भी पीडीएस दुकान बैठक में नही पहुँचा। वही स्टॉक व वितरण पंजी का सत्यापन भी नही कराया जाता हैं। जिस कारण कोरोना जैसे महामारी सरकार के निर्देश अनुसार गरीब व असहाय परिवार राशन को ले समस्या हो रही है।

उमेश गिरि