Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

14 अप्रैल : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

एनटीपीसी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई आंबेडकर जयंती

डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कार्यकारी निदेशक एके मुखर्जी

बाढ़ : बाढ़ एनटीपीसी परियोजना में मंगलबार को भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एनटीपीसी परिसर में बाबासाहेब की प्रतिमा पर कार्यकारी निदेशक असित कुमार मुखर्जी,महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरजीत सिंह,अपर महाप्रबंधक (पुनर्सवास एवं पुनर्स्थापना)प्रेम राज द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एससी/एसटी कल्याण संघ के अध्यक्ष पीसी कुमार ने की। इस अवसर पर संघ के महासचिव श्री चंदन कुमार भारती, संयुक्त सचिव एके प्रसाद एवं एनटीपीसी बाढ़ के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में कोरोना वाइरस संकट पर भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

राजद कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती

डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि करते राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह

बाढ़ : कोरोना वायरस की रोकने के लिए लगे देशब्यापी लॉक डाउन का पालन करते हुए, बाढ़ के राजद क्रयकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल के सुदूर धनावां मोबारकपुर पंचायत के बूढ़नपुर गांव में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनायी गयी। बाढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाका बूढ़नपुर गांव में धूमधाम से मनाई बाबा साहब अंबेडकर की जयंती।

इस जयंती कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर महासचिव ब्रजेश कुमार सिंह ज्ञानू ,प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया,प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान,प्रखंड प्रधान महासचिवअनन्त प्रसाद सिंह,प्रखंड सचिव नरेंद्र सिंह,अवधेश कुमार,नगीना पासवान सहित कई पार्टी क्रयकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट