केसठ में चौथे दिन 133 ने किया नामांकन

नामांकन के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन करते हैं प्रत्याशी

-तीन पंचायतों वाले प्रखंड में अब तक सवा चार सौ नामांकन
बक्सर : केसठ प्रखंड में चौथे दिन मंगलवार को कुल 133 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार 70 पुरुष और 63 महिलाएं शामिल हैं। मुखिया पद के लिए 11 पुरुष व तीन महिला समेत 14 ने, सरपंच पद के लिए तीन पुरुष व पांच महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 12 पुरुष आठ महिला, वार्ड सदस्य के लिए 36 पुरुष व 25 महिला तथा पंच सदस्य के लिए 8 पुरुष व 22 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार चार दिनों में कुल चार सौ 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में निर्वतामन मुखिया धनंजय कुमार व कतिकनार पंचायत से मुखिया कलावती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा केसठ पंचायत से मुखिया के लिए मुन्ना यादव, सरपंच के लिए ममता देवी, केसठ पुर्वी से बीडीसी के लिए पुर्व प्रमुख मंजु देवी व असलम, कतिकनार पंचायत पुर्वी से बीडीसी के लिए गोपाल सिंह व पुर्व प्रमुख रमेश गुप्ता, केसठ पंचायत से सरपंच के लिए बालकेशरी देवी, केसठ पंचायत वार्ड नंबर दो से पंच सदस्य के लचिया देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here