Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

13 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

भूमि विवाद में पीट-पीटकर की वृद्ध की हत्या

सारण : छपरा जलालपर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात भूमि विवाद में पड़ोसियों ने अधेड़ को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न होने पर पिटाई कर रहे लोग अधेड़ को छोड़कर फरार हो गए। वारदात के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर गांव निवासी स्व रामस्वरूप राय के पुत्र अजय राय (45) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर गांव में निवासी अजय राय का अपने पड़ोसियों से एक जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की देर रात पड़ोसियों से विवाद हो गया। बात-बात में दूसरा पक्ष मारपीट पर उतर आया। इसी बीच लाठी-डंडा लेकर अजय राय को पीटा जाने लगा। बीच बचाओ करने आए परिजनों से साथ भी पड़ोसियों ने मारमीट की। इस दौरान अजय के मरणासन्न होने के बाद पड़ोसी उसे छोड़कर फरार गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अभी तक एफआइआर नहीं दर्ज कराई गई है।

महिला से सोने की चेन छीनी

सारण : छपरा शहर के नेहरू चौक ढाला के समिप नेवाजी टोला, राठौर टोला में डाक्टर मेनका रमन के आवास के पास सुबह टहल रही महिला से सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये बताये जाते है। जिसे अपराधियों ने खींच कर भागते बगते बने। जहां पीड़ित महिला कुछ सोच पातीत तब तक अपराधी फरार हो गए वहीं घटना के बाद पीड़िता शैल सिह अवकाश प्राप्त शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह की पत्नी बताई जाती है। लिखित रूप से मुफस्सिल थाना प्रभारी से इसकी सिकायत की गई है, जहां पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस पर कार्रवाई की जा रही है।

मनाया गया मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का 10 वा स्थापना दिवस

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अनुभूत इकाई मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय खलपुरा जलालपुर के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक सदस्य मथुरा सिंह के तैल चित्र पर संस्था के सचिव अनीता सिह आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार सिह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाते हुए तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उससे पहले अतिथियों ने आयोजित सभागार के मुख्य द्वार पर फीता काटकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सोसायटी के सचिव अनीता सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया जहां मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा जन्मदिन का मुबारकबाद दिया गया। वही इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहा कार्यक्रम में सरस्वती वंदना स्वागत गीत नाटक तथा कई तरह के नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें अर्पणा कुमारी मेनका निशा प्रीति चांदनी निधि रेखा समरीन द्वारा वही अगले कडी मे छात्र कोऑर्डिनेटर नितेश पांडे को बनाया गया। तथा कई छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय तथा आचार्य नरेंद्र देव मेमोरियल सोसायटी के कई अन्य सदस्य सहित शिक्षाकर्मी स्थानीय बुद्धिजीवी तथा दोनों सत्रों के  छात्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने किया।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मांझी का रामघाट एवं श्मशान घाट

सारण : छपरा अयोध्या की तरह माझी का रामघाट एवं श्मशान घाट को विकसित एवं सुसज्जित किया जाएगा, 30 करोड़ की लागत से यह घाट को तैयार किया जाएगा। घाट से लेकर सड़क तक तीन, सड़क एवं अटल द्वार, गाड़ी पार्किंग, पार्क का होगा निर्माण। केंद्रीय टीम के साथ महाराजगंज के सांसद सिग्रीवाल ने आज शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि सारण जिले में एकलौता यह घाट पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस स्थल को बहुत ही सुंदर और अच्छे तरीके से तैयार किया जाएगा। जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आएंगे। जिससे यहां के लोगों के रोजी-रोजगार बढ़ेगा और यहां के लोग कुछ पैसा कमाएंगे और अपने घर परिवार के खर्च चलाएंगे। यह खुशखबरी सुनकर वहां के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों के बताया कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे यहां का विकास होगा और हम सबका को रोजगार मिलेगी और पैसा कमाने का एक जरिया बन जाएगा।

देशी कट्टे व चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के पूछरी बाजार में पुलिस ने देर रात मोटरसाइकिल जांच के दौरान एक युवक को देशी कट्टे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया। युवक पूछरी निवासी पंकज शाह बताया जाता है। जहा बनियापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दी है।

सबजूनियर हैंडबॉल बालिका का 22 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सारण : छपरा बिहार राज्य सबजूनियर हैंडबॉल बालिका टीम के 22 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा, बनियापुर में अभ्यास सत्र का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण अजय कुमार सिंह ने किया। बिहार के विभिन्न जिला से आये 25 चयनित बालिकाओं से परिचय प्राप्त करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिविर संचालक संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर के प्रबंधन एवं सारण जिला हैंडबॉल संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज बालिकाओं को सशक्त होने की जरूरत है। पढाई के साथ-साथ खेल एवं अन्य सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से आत्मविश्वास एवं स्वच्छ प्रतिस्पर्धा में भाग लेना सहज होता है। प्रारम्भ में शिविर में शामिल राष्ट्रीय खिलाड़ी बंटी कुमारी ने अतिथि को तिलक लगा स्वागत किया। जबकि विद्यालय प्रबंधक विनीत कुमार ने मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। समारोह का संचालन जिला हैंडबॉल महासचिव संजय कुमार सिंह ने किया मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, साकेश सिंह, रामबीरेश राय, सतीश कुमार उर्फ मुन्ना, जितेश तिवारी, उमेश यादव, अरुण महतो के अलावे राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजीव कुमार एवं अभिषेक कुमार सिंह मौजूद रहे। राज्य संघ के महासचिव श्री शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर से बिहार टीम 36 वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने 29 सितम्बर को उत्तराखंड के रुद्रपुर रवाना होंगे। बिहार हैंडबॉल विधानपार्षद ई सच्चिदानन्द राय ने बेहतर प्रशिक्षण की शुभकामना दी है।

बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में सारण जिला हैंडबॉल एवं संत जलेश्वर एकेडमी द्वारा आयोजित 22 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में सारण से निशा, रिया, मुस्कान, मनीषा, सोनिया, सीवान से सिंधु, काजल, निशिमा, सोनाली, कुमारी काजल एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र से नीतू, गायत्री, मधु, प्रिया, संजना,अंजली पटना से प्रियंका, सपना, बेगूसराय से दीपिका दरभंगा से मृणालनी, बक्सर से श्रुति, शेखपुरा से राजनंदनी, नवादा से सुरुचि एवं शिवानी शामिल है।

अल्ताफ आलम राजू बने जदयू जिलाध्यक्ष

सारण : छपरा सारण जिला जदयू जिलाध्यक्ष की पद के लिये छपरा निगम सभागार में तेरह सदस्यीय पैनल ने आम सहमति बनाकर अल्ताफ आलम राजू को निर्विरोध अध्यक्ष मान लिया। इसकी घोषणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने सभागार में जुटे सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरीय नेता तथा जिला पर्यवेक्षक विनोद राय के उपस्थिति में किया। अध्यक्ष बनाये जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने अल्ताफ आलम राजू को फूलों का हार पहनाकर उनको बधाई दी। इस अवसर पर अल्ताफ आलम राजू ने अध्यक्ष बनने के बाद बताया कि वह एक बार फिर जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालने जा रहे है। उन्होंने बताया कि वे एक सच्चे सिपाही की भांति पार्टी को पहले भी संभाला है और इस बार भी पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के हर कार्या को संभालंेंगे। पहली पारी में जो कार्य अधूरा रह गया था उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करूगां और पार्टी को सारण जिला में उपर उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके पहले नगर निगम सभागार में तेरह सदस्यीय टीमों ने जिसमें बिहार विधान परिषद के सदस्य वीरेन्द्र नारायण यादव, एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, वैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, पूर्व विधायक छोटे लाल राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह, वीरेन्द्र ओझा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कामेश्वर सिंह, तपेश्वर सिंह, युवा अध्यक्ष गुड्डू सिंह एवं सत्य प्रकाश यादव, इन लोगों ने एक बैइक कर अध्यक्ष के नामों पर विचार विमर्श किया। मालूम हो कि बुधवार के दिन अध्यक्ष पद के लिए जिला से पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से एक सदस्य का नामांकन कल ही किसी कारणवश र्द्द हो गया था। अब पैनल सदस्यों के बीच चार उम्मीदवारों के बीच चुनाव करवाना था। लेकिन काफी देर होने तक अल्ताफ आलम राजू को छोड़कर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने नही आये। जिस कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारियों संतोष कुमार महतो, चुनाव पर्यवेक्षक विनोद राय, तेरह सदस्यीय पैनल के सदस्यों एवं जिला के 19 प्रखंड अध्यक्षों की आम सहमति से अल्ताफ आलम राजू को निर्विरोध रूप से जिलाध्यक्ष चुन लिया। इस अवसर पर सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी पर पूर्णतः विश्वास जताया एवं पार्टी को जिला में काफी आगे ले जाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी के मीडिया सेल के फिरोज आलम, अनिल राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ सीपीआई ने निकला विरोध मार्च

सारण : छपरा मोदी सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने की राशि को 10 गुना बढ़ाए जाने के खिलाफ सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकालकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। सीपीआई नेताओं द्वारा विरोध मार्च शहर के नगर थाना चौक से निकाला गया, जो समाहरणालय पहुंचा और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सीपीआई नेता डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार को जनता की फिक्र नहीं है, तभी जुर्माना को 10 गुना बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अधिनियम को वापस नहीं लेती है तो आगामी 23 सितंबर को माकपा उग्र प्रदर्शन करेगी। जिसके लिए वह सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए आह्वान करेगी। विरोध मार्च में अहमद अली, शिव शंकर प्रसाद, अरुण कुमार यादव, दिनेश पंडित, रंजन यादव, सत्यनारायण प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुखिया ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी अपनी सदस्यता अभियान को लेकर सक्रिय है। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ उतरी मंडल के भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान सैकडों लोगों को भाजपा से जोड़ा गया। वही भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुखिया अजीत सिंह को माला पहनाकर सदस्यता दिलवाई। वहीं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  केन्‍द्र सरकार की योजनाओं, नीतियों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कार्यशैली जनता के दिलों में बस गयी है। उपस्थित कार्यकर्ताओ को उन्होंने कहाँ कि आप भाई नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुँचाने मे आप मदद करें। योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ता सतत प्रयास कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ लोगों को दिला रहे हैं। योजनाओं की सही जानकारी देना और पार्टी से आम लोगों को जोडना भाजपा की विशेष रणनीति के तहत कार्य चल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता विधान पार्षद सचितान्नद राय के प्रतिनिधि कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने मुखिया बहरौली अजीत सिंह के भाजपा की सदस्यता लेने पर बधाई दिया और कहाँ कि इनके भाजपा मे आने से मशरक प्रखंड में पार्टी और मजबूत होंगी। उतरी मंडल के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहाँ कि पंचायत में कैंप लगाकर एवं घर-घर जाकर भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व सदस्यता प्रभारी त्रिभुवन तिवारी ने किया। इस सदस्यता अभियान में बीरबल प्रसाद, शुभनारायण सिंह, प्रिंस बाबा, भूषण सिंह, चुनमुन बाबा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

एक बच्चे की माँ ने कोर्ट में रचाई शादी

सारण : छपरा भेल्दी थाना क्षेत्र की एक महिला ने उम्र दराज पति से नाखुश एक बच्चे की मां ने दूसरे जाति के एक युवक के साथ घर से भागकर कोर्ट और फिर मंदिर में शादी रचा ली। इतना ही नहीं विवाहिता ने सीजीएम कोर्ट में 164 के बयान में पूर्व के पति पर शराब के नशे में मारपीट करने व अपने बहनोई पर बेचने का आरोप तक लगा बैठी है। मामला भेल्दी थाने के योगनी परसा गांव की है। भेल्दी थाने में दर्ज प्राथमिकी में योगनी परसा गांव के विवाहिता की मां ने कहा है कि उसकी शादीशुदा पुत्री 13 मई को गड़खा बाजार गई हुई थी। बाजार से शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन शुरू करने लगे। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उनकी पुत्री को सोनपुर थाने के भरपुरा गांव के सोनू ठाकुर नामक युवक बाइक पर बैठाकर शादी की नीयत से लेकर कहीं फरार हो गया। विवाहिता के परिजन जब पूछताछ के लिए भरपुरा सोनू के घर गये तो परिजनों ने गाली-गलौज कर भगा दिया। इस मामले में भरपुरा गांव के सोनू ठाकुर उसके पिता रामलाल ठाकुर व मां बृजमाला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

सोये व्यक्ति को मारी गोली

सारण : छपरा माँझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगही गांव में देर रात एक व्यक्ति की गोली मार कर जख्मी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल पप्पू पाण्डेय द्वारा माँझी थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोसी प्रदीप महतो को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। घायल पप्पू पांडेय ने बताया कि बीती रात वह अष्टयाम गा कर अपने दरवाजे पर सो रहे थे। तभी उनका पड़ोसी प्रदीप महतो उर्फ बजरंगी आया और किसी बात को लेकर उलझ गया। इतने में बात बढ़ गई और उसने फायर कर दिया। गोली उनके सिर के ऊपर से निकल गई और वे हतप्रभ होकर गिर पड़े। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें माँझी पीएचसी लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

भाजपा ने संगठन पर्व कार्यशाला का किया आयोजन

सारण : छपरा परसा नगर पंचायत में भाजपा द्वारा संगठन पर्व कार्यशाला आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सदस्यता प्रभारी प्रो अजीत सिंह ने अनुच्छेद 370 व 35ए पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अब कश्मीर भारत का पूर्ण रूप से हो गया है।  डॉ श्यामा प्रसाद की सहादत खाली नहीं गया। परसा विधानसभा के नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि आज परसा जैसे जगह पर भाजपा की  जीत हुई है। इससे पता चलता है कि भाजपा का संगठन मजबूत हो रहा है।  भाजपा के कार्यकर्ता निःस्वाथ पार्टी का काम करते है। जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि छपरा में काश्मीर से 370 व 35ए हटाने के उपलक्ष्य में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  जिला प्रवक्ता सह परसा नगर पंचायत के संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चैहान ने सदस्यता का लेखा जोखा लिए। नए बनाए गुए  प्राथमिक सदस्य व सक्रिय सदस्यों पर बिस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जनसंघ काल से कम कर रहे प्रभु कुँअर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने अपनी बातों को रखा। बैठक की शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर सभी नेताओ ने पुष्प चढ़ाया, वंदे मातरम गीत के साथ कार्यशाला शुरू हुआ। बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारी, वरिष्ट कार्यकर्ता शामिल हुआ। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन प्रभु कुँअर ने किया।

दुर्गा पूजा में रहेगी पुलिस व्यवस्थ चाक चौबन

सारण : दशहरा व दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था तथा नागरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू कर दें। ग्राम रक्षा दलों व शांति समितियों की बैठक कर अवांछित तत्व को चिन्हित करें। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने गुरुवार की शाम को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दशहरा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू करें और इससे संबंधित रिपोर्ट समर्पित करें। उन्होंने गश्ती पर विशेष जोर देते हुए रात्रि गश्ती, संध्या तथा गश्ती पूरी सक्रियता के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और वारंट तामिला, कुर्की जब्ती निष्पादन की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से गुंडा पंजी का संधारण नियमित रूप से करने, निगरानी पंजी तैयार कर उसका सत्यापन कराने और निगरानी पंजी में दर्ज अपराधियों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

वज्रपात से मृतक के परिजनों व घायलों से मिले विधायक

सारण : छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंध गाँव में वज्रपात से मृतक के परिजन एवं घायलों से स्थानीय विधायक ने मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों का ढांढसा बंधाया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में मृत नंदलाल राय के परिजनों को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया करायी जाएगी, साथ ही इस घटना में घायल हुए लोगो के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने मृत नंदलाल राय एवं घायल अंधिया देवी के परिजनों को आर्थिक मदद भी दी। मालूम हो कि बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से कोंध गांव निवासी नंदलाल राय की मौत हो गयी थी जबकि अंधिया देवी, संदेश राय, देवकली देवी और लालझारो देवी घायल हो गयी थी। इस मौके पर शिवलाल राय, जगलाल राय आदि उपस्थित रहे।

सीडीपीओ के प्रयास से बदली आंगनबाड़ी केंद्रों की तस्वीर

सारण : छपरा संसाधनों की कमी बेहतर परिणाम प्राप्त करने में बाधक मानी जाती है। लेकिन यदि समाज में कुछ बेहतर करने की ललक हो तो संसाधनों की कमी बाधक नहीं होती। सुनियोजित प्रयास एवं लोगों की सहभागिता के सहारे छपरा सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने इसे सच कर दिखाया है। इन्होने स्थानीय लोगों व सेवानिवृत कर्मियों के साथ मिलकर शहर के दस आंगनबाड़ी केंद्रों की तस्वीर बदल दी है। जिले के दस आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।  सरकार  सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने के लिए राशि मुहैया करा रही है। लेकिन इन्होने अपने काफी मेहनत व स्थानीय लोगों के सहयोग से हीं दस आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बना दिया है। इनके द्वारा किये गये कार्यों की स्थानीय लोगों व पदाधिकारियों ने काफी सराहना की है। आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां स्थानीय लोग, पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक, सेवानिवृत कर्मी जैसे-शिक्षक, प्रोफेसर, सैनिक व अन्य के साथ बैठक की गयी। जिसमें लोगों के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य  के बारे में चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल के रूप में विकसित किया जाये। जिसमें सभी स्थानीय लोगों ने आर्थिक सहयोग कर आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बना दिया।

  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-90 तेलपा
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 29 काशी बाजार
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-8 ब्रहम्पुर
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 1 ब्रहम्पुर
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 44 डफाली टोला
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 80 मौना चौक
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 13 मासूमगंज
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 125 दौलतगंज
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 178 पुलिस लाइन
  • आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 75 करीमचक

मॉडल केंद्र के रूप में विकसित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहले से बहुत कुछ बदल चुका है। दीवारों  को पेंटिंग के माध्यम से आकर्षक रूप में सजाया गया है। बच्चों की बैठने के लिए बेंच-चेयर की सुविधा, शुद्ध पानी, शौचालय, खेलने के लिए झुला आदि की सुविधा मुहैया करायी गयी है। दीवारों पर स्लोगन, छोटा भीम, मोटू-पतलू जैसे आकर्षक पेंटिंग बनायी गयी है। जो बच्चों को खुब भा रहा है। वहीं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिस आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाया गया है। वहां बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके लिए अभिभावकों में रूचि बढ़ी है। वह अपने-अपने बच्चों को रेगूलर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने के लिए भेजते हैं। यहां पर  बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ साफ-सफाई, पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जानकारी दी जाती है। वहीं बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन पौष्टिक आहार भी दी जाती है। आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  वंदना पांडेय ने बताया की आईसीडीएस और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्य किया गया है। इस तरह के कार्य होते रहना चाहिए। बाकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इससे  प्रेरणा लेना चाहिए। ताकि एक बेहतर समाज का विकास किया जा सके। सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी  ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हीं यह कार्य संभव हो पाया है। मुझे डीएम सर से प्रेरणा मिली। जिसके बाद वहां के लोगों से मिलकर बैठक की गयी। वहां के स्थानीय लोगों ने इस कार्य को सफल बनाने में काफी सहयोग किया है। मुझे खुशी है कि मेरे प्रयास से बदलाव हो रहा है। आगे भी इस तरह की कार्य करती रहुंगी।