Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

13 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

वार्ड सदस्य की मौत पर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

मधुबनी : जयनगर के पीठवाटोल के पास जयनगर को देवधा होते हुए हरलाखी-उमगाँव जाने वाले मुझी सड़क (नेशनल हाईवे) को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों वार्ड पंच को पुरानी रंजिश और तू-तू-मैं-मैं में गांव के ही दो लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। तुरंत पीड़ित को जयनगर अनुमंडल अस्पताल, फिर दरभंगा के डीएमसीएच रेफेर कर दिया गया था। परंतु हालत अधिक खराब होने के कारण पीड़ित को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पर कल उनका देहांत हो गया  और जब पार्थिव शरीर उनके घर आया तो आज सुबह से उग्र हुए ग्रामीणों ने मुआवजा और दोषियों को सजा की मांग के साथ रोड जाम कर दिया।

ज्ञात हो कि देवधा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मुख्य आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी कारा भेज दिया था। फिलहाल रोड जाम ही है, और किसी पदाधिकारी ने समाचार लिखे जाने तक सुध नही ली है।

सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर हो रही अवैध वसूली

मधुबनी : सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है, जिसका विरोध करने पर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा धक्का-मुक्की किया जाता है। जिसकी शिकायत जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव तमन्ना शेख ने डीएम को आवेदन देकर की है।

उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है, कि उनकी पत्नी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मी के द्वारा उनका आवेदन रख लिया और बार-बार पैसे की डिमांड करने लगा। जब भी वह जन्म प्रमाण पत्र लेने जाती उनसे पैसे की डिमांड की जाती। ऐसे में वह गुरुवार को खुद वहां बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लाने पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद रिसिविंग दिखाकर जन्म प्रमाण पत्र की मांग की, तो कहा कि इसमें पैसे लगता है। बिना पैसे के प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। इसकी शिकायत सिविल सर्जन से किया गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधक भी वहां पहुंचे।

अस्पताल प्रबंधक के आने के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाला कर्मी आग बबूला हो गया और शिकायतकर्ता से धक्का-मुक्की करने लगा। उन्होंने वरीय पदाधिकारी पर भी अवैध उगाही की राशि मैं हिस्सेदारी लेने की बात कही। इतना ही नही बल्कि कर्मी के द्वारा कहा गया कि जहां भी शिकायत करना है करो की बात तक कही।

उन्होंने डी०एम०, मधुबनी से इन तमाम बातों की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग किया है।

इस बाबत मधुबनी सिविल सर्जन डॉ० मिथिलेश झा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। वह इस मामले की अपने स्तर से जांच कराएंगे एवं दोषी पाए जाने पर कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

बाइक सहित चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : खुटौना क्षेत्र अंतर्गत हुदरा गांव अवस्थित पश्चिमी कोशी नहर के पर विगत 18 अगस्त को फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी रौशन कुमार यादव की चोरो ने बाईक लेकर फरार हो गए थे।

वहीं, रौशन कुमार ने खुटौना थाने में दिए आवेदन में अपनी बाईक नंबर-बीआर-32एफ-0171 की बाईक दो अज्ञात चोरों ने लेकर भागने की मामल दर्ज करवाया था।

मामला दर्ज कर खुटौना पुलिस ने छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार निवासी रामचन्द्र साह के घर छापेमारी में बाईक सहित चोरों को घर मे ही दबोच लिया।

खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने बताया, कि उक्त कांड में फुलपरास थाना क्षेत्र के कालापट्टी बीरेंद्र बिराजी फरार चल रहा है, उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमरी चल रही है।

नियमित पठन-पाठन नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी

मधुबनी : घोघरडीहा प्रखंड के अमही पंचायत मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमही मे नियमित शैक्षणिक व्यवस्था बहाल करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर छात्रों एवं अभिभावकों ने गुरुवार को विद्यालय मे तालाबंदी कर अपने आक्रोश का ईजहार किया।

प्रदर्शनकारी छात्र एवं अभिभावकों की मांगों मे विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरतने के कारण प्रधानाध्यापक को पदमुक्त करने, सभी शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय पहुंचने, विद्यालय में बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने, छात्रवृत्ति एवं पोशाक सहित साईकिल योजना की राशि का गबन करने की जांच करने, विद्यालय में कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री की व्यवस्था करने, विद्यालय परिसर को चारदीवारी से घेराव करने, बायोमेट्रिक मशीन को सुचारू रूप से चालू रखने सहित नौ सूत्री मांगे शामिल है।

प्रदर्शनकारियों में दीपक मंडल, ओमप्रकाश, मनोज सिंह, मुकेश कुमार, सूर्यकांत मंडल, प्रमोद मंडल सहित छात्रों में अनिल, नीरज, रमणजी, गुडिया, कल्पना, ज्योति, माला, रीतु सहित छात्र व अभिभावक शामिल थे।

रंगदारी कांड में दो गिरफ्तार

मधुबनी : जयनगर में हुए रंगदारी कांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसमे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जयनगर थाना कांड संख्या-455/19 में धारा- 384,386,504 एवं 34 भा०द०वी० के वादी देव प्रसाद सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध दो लाख रुपैया की मांग की गई थी, तथा रुपया नहीं देने पर वादी को गोली मारने का धमकी दी गई। जिसके आरोप में कांड दर्ज किया गया था।

कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाइकिल एफ०जेड०एस० कांड में प्रयुक्त काला रंग का रेडमी मोबाइल जिसमें सिम नंबर-6375164844 लगा हुआ था, जिसे जप्त किया गया।

उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में मधुबनी एस०पी० डा० सत्य प्रकाश ने दी। एस०पी० ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम भोला यादव उर्फ इंद्रदेश कुमार यादव, पिता-कामेश्वर यादव, ग्राम-कुआढ़, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी एवं दूसरा राजरवि यादव उर्फ दिनेश कुमार यादव, पिता-सूर्यदेव यादव, ग्राम-छपराढी, थाना-खजौली ने अपने स्वीकारोक्ति में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।

एस०पी० ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि शत्रुघन यादव और जेल में बंद रोहित यादव के इशारे पर कुछ लोग से रंगदारी मांगने की योजना बनाई गई थी। योजना के अनुसार उक्त वादी के यहां हमला पत्र जिसमें दो लाख रंगदारी के रूप में वादी से मांगी गई, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई।

अभियुक्त राजरवि यादव उर्फ दिनेश कुमार यादव के पास से एक दूसरा पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग करने वाला था।

अभियुक्त दिनेश कुमार ने अपने स्वीकारी बयान में बताया कि कुछ दिनों पूर्व इसके सहयोगियों के द्वारा मुंगेर से कार्बाइन मनाया गया था, जिससे रेल पुलिस जयनगर के द्वारा बरामद कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने अपने स्वीकारी ब्यान में बताया कि इस कांड में प्रयुक्त यामाहा एफजेडएस मोटरसाइकिल दरभंगा सदर से चोरी की गई थी।

अभियुक्त भोला यादव के पास से विभिन्न बैंकों का पांच एटीएम कार्ड,सैमसंग काले रंग का मोबाइल जिसका सिम नंबर-7898558649 लगा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद किया।

अभियुक्त दिनेश यादव पूर्व में भी खजौली थाना से लूट व आर्म्स एक्ट के कांड में दो बार जेल जा चुका है। इस कांड का उद्भेदन थानाध्यक्ष सारंग के द्वारा छापेमारी दल में एएसआई धिरेंद्र कुमार सिंह, डीएन पांडेय और बीएमपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इन सभी छापेमारी टीम को एसपी डॉ सत्य प्रकाश के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

महिला की गोली मार हत्या

मधुबनी : लौकही प्रखंड में एक महिला को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी,  इस घटना से लोगो में काफी आक्रोश है।

मामला लौकही थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव का है। बुधवार देर रात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी पहचान हरिराहा निवासी लक्ष्मी मेहता की पत्नी सुगिया देवी (50) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा कि महिला मंगलवार की रात पति से मिलने के लिए मंदिर जाने के लिए निकली, मगर वह मंदिर नहीं पहुंची। रास्ते में ही किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह में मंदिर के पास ही उसका शव मिला। इसमें उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

29 फीसदी परिवारों को नहीं मिली है राशि

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में जियो टेग के बावजूद भुगतान नहीं होने से रोष में लाभुक परिवार, बीडीओ ने कहा जीविका ने डाटा उपलब्ध नहीं कराया।

25 प्रतिशत भुगतान लंबित, डाटा बताने में आनाकानी करते दिखे डीपीएस व बीपीएम। जयनगर प्रखंड को ओडीएफ हुये एक वर्ष हो चुका है, पर प्रखंड के 15 पंचायतों के करीब 29 फीसदी लाभुक परिवारों को जियोटेग के बावजूद शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में 20215 के लक्ष्य में अबतक 16636 का जियोटेग हो चुका है, जबकि 3599 का जियोटेगिंग लंबित है। हालांकि जियोटेगिंग 82 प्रतिशत है, पर भुगतान की उपलब्धि 71 प्रतिशत बतायी गयी है। एक हजार से अधिक लाभुक परिवार पैसे के अभाव के कारण शौचालयों का निर्माण नही करा पाये है। वहीं तीन हजार से अधिक शौचालय निर्माण अद्धनिर्मित है।

दुल्लीपट्टी पंचायत के शिलानाथ गांव विभिन्न टोले के लाभुक नवल किशोर सिंह,वीणादेवी मधुराम, मोसमात अरूहलिया देवी, नयन देवी, रामपरी देवी, मो० बिलटन देवी, नंदवाला देवी, माला देवी, इंद्रकला देवी, नीला देवी, गजेंद्र सिंह, मीना देवी, रानी देवी, शिवचंद्र समेत दो दर्जन से अधिक लाभुको तथा बैरा पंचायत के रमेश झा, पिठवाटोल के शिबू यादव व बिनोद यादव समेत दर्जन भर लाभुकों को भुगतान नही होने का मलाल तथा रोष है।

कमोवेश अन्य पंचायतों में भी कमोवेश यही हालात है। हालांकि ओ०डी०एफ० के बावजूद ग्रामीण इलाको के बाधो, खेतों में अब भी खुले में शौच की आदत पर लगाम नही लग पाया है।

वहीं, बीडीओ चंद्रकांता कुमारी ने बताया कि जयनगर प्रखंड जीविका के अधीन में है। अब तक पुर्ण डाटा उन्हें उपलब्ध नही कराया गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतों के दर्जनो लोग भुगतान नही होने की शिकायत को लेकर आते है। कुछेक लोक शिकायत में भी गये है। करीब 25 फीसदी लाभुक परिवारों का भुगतान लंबित है। वहीं जीविका के डीपीएम रिचा गार्गी तथा बीपीएम अनिल चौधरी डाटा बताने में आनाकानी करते दिखे।

ग्रामीणों ने शराब तस्कर को बनाया बंधक

मधुबनी : हरलाखी में ग्रामीणो ने तीन शराब तस्कर को शराब व बाइक के साथ बनाया बंधक।

हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा के हाट बाज़ार में ग्रामीणों ने तीन पेटी शराब व एक बाइक के साथ तीन शराब तस्करों को पकड़कर बंधक बना लिया, जबकि ग्रामीणों के मुताबिक दो अन्य तस्कर पिस्टल दिखाते हुए धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह पंचायत बुलाकर शराब तस्करी के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया। पंचायत में पुलिस को आने के लिए थाने में कई बार फोन किया गया। काफी इंतजार के बाद पुलिस पहुंची। पंचायत के फैसले के बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए तीनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना के ए०एस०आई० धर्मेंद्र कुमार ने स्थल से ग्रामीणों द्वारा जब्त किए गए तीन पेटी शराब व एक बाइक की जब्ती सूची बनाकर तीनों लोगों को जीप में बैठाकर थाने ले गई।

पकड़े गए लोगों की पहचान गांव के ही जीवन मंडल, गोविंद मुखिया व पवन मुखिया के रूप में बताए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है, कि पुलिस को घटना की सूचना पुलिस घटना के समय ही मंगलवार की रात दे दी गई थी, लेकिन पुलिस बुधवार को दिन के साढ़े 12 बजे पहुंची।

पंचायत में मुखिया पति शिवशंकर मंडल, सरपंच पुत्र मो० मुस्ताक, पूर्व मुखिया रामचंद्र मंडल, पूर्व सरपंच पति गौरी शंकर ठाकुर, पूर्व वार्ड सदस्य रामबृक्ष मंडल, शिक्षक अनीत कुमार मंडल, रामाशीष महतो समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने शराब तस्करी के विरुद्ध जमकर भर्त्सना की।

पंचायत में लोगों ने कहा, कि शराब तस्करों के खौफ से आम जनता भयभीत है। शाम होते ही गांव के हर गली व मोहल्ले में शराब तस्करों के तेज बाइक चलाने के कारण लोग परेशान रहते हैं। संध्या के समय शराब तस्कर तेज बाइक चलाते हुए गांव के महिलाओं को भी सड़क पर छेड़ते रहते हैं। सूचना देने और पुलिस भी नहीं पहुंचती है। सभी इलाकों में स्थानीय चौकीदार शराब तस्करों से सांठगांठ कर ली है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, जांचोंपरांत न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी में शराब के नशे में दो पियक्कड़ ने हंगामा कर दिया। जिसपर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों पियक्कड़ साकिन नूरचक निवासी उमेश चौपाल, एवं तेतर यादव बताया गया हैं। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि दोनों शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, इसी दौरान पुलिस सूचना पा कर ए०एस०आई० सुरेश चौधरी ने दल-बल के जवान सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, नेशनल कुमार के साथ मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रात में जयनगर अनुमंडल अस्पताल भगवान भरोसे

मधुबनी : रात में अनुमंडल अस्पताल भगवन भरोसे छोड़ कर्मी अहि और आराम फरमाने चले जाते है। मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि यहाँ कोई हमारा सुध लेने वाला भी नही है। उन्होंने कहा कि इतनी लाचार व्यवस्था है कि कोई इमरजेंसी में मरीज का क्या होगा ये भगवान ही जाने। अस्पताल में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे।

मुखिया पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के कोरहिया गाँव में बिहार सरकार के 7 निश्चय योजनाओं के तहत हर घर जल योजना में मिल रही भारी गड़बड़ी, कोरहिया के मुखिया पर धांधली और भ्रष्टाचार का लगा आरोप।

ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना में मुखिया और कुछ उनके लोगों के द्वारा योजना का सामान सब गायब किया जा रहा है, जहां कार्य मे शिथिलता और अनियामितिता बरती जा रही है, वहीं घोटाले से भी इनकार नही किया जा सकता है।

झुग्गी-झोंपड़ी हटाने पर किया जन प्रतिरोध

मधुबनी : जयनगर रेलवे प्रसाशन के द्वारा रेलवे के भूमि पर गूजर-बसर कर रहे झुग्गी झोंपड़ी में बसे लोगों को बिना बैकल्पिक व्यव्स्था के ही 12-13 सितंबर को उजड़ने की नोटिस जारी किया गया था। इसके खिलाफ झुग्गी झोंपड़ी यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में शहर में “जन प्रतिरोध” किया गया। जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए महावीर चौक-भेलवा चौक-पटना गद्दी चौक-स्टेशन चौक होते हुए रेलवे स्टेशन चौक में सभा तब्दील किया गया।

इस सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहा की एक उपद्रवि व्यक्ति के करण रेलवे के भूमि पर गूजर-बसर कर रहे सैंकड़ों झुग्गी झोंपड़ी में बसे लोगों को 12-13 सितम्बर को वीणा बैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ने की रेल प्रसाशन के द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जो निंदनीय है।

यदि रेल प्रसाशन और स्थानीय प्रसाशन बिना बैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा गया तो झुग्गी झोंपड़ी यूनियन के नेतृत्व आन्दोलन तेज करेगी।

सैंकड़ों लोगों के साथ जन प्रतिरोध किया। जिसमे श्रवण  पासवान, मो० गफार, मनोज कुमार, दिपक कुमार, संजय सिंह, मंगल साह, किरण देवी, पूतूल देवी, कुसुम देवी, सुशीला देवी सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर मंडल, सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर, जिला पदाधिकारी मधुबनी, पुलिस अधीक्षक मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, पुलिस उपाधीक्षक जयनगर, स्टेशन अधीक्षक जयनगर सहित कई पदाधिकारियों को 03 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। अनुमंडल पदाधिकारी से एक प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने मिलकर वार्ता भी किए। वार्ता के उपरांत और आंदोलन को देखते हुए झुग्गी झोपड़ी को हटाने के कार्य को स्थगित किए।

गौशाला बचाने की पहल हुई तेज

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में स्थित जयनगर के एफसीआई रोड में अवस्तिथ गौशाला की बचने की पहल तेज हो गई है।

यह पहल भूतपूर्व सैनिक एवं 2019 के झंझारपुर सांसद प्रत्याशी बबलू गया ने की है। उन्होंने जयनगर एस०डी०एम० को एक ज्ञापन देकर गौशाला बचने की अपील की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि 2001 से गौशाला कमिटी के चुनाव तक नही हुआ है, न ही गौशाला में एक भी गाय है। फिर भी कुछ लोगों ने अवैध तरीके से गौशाला की जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। इस बाबत जयनगर एस०डी०एम० ने आश्वासन देते हुए जल्द ही संज्ञान लेने की बात कही।

आपको बताते चले कि बबलू गुप्ता सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं। कई बार गाँव वालों की मदद रात-दिन की परवाह किये बगैर किया है। बाढ़ के समय भी निजी स्तर पर पीड़ित लोगों की मदद की है। बरहाल जो भी हो और गौशाला जयनगर की धरोहर है, और इसको बचाने की यह पहल बढ़िया है।

करेंट लगने से एक युवक की हुई मौत

मधुबनी : राजनगर थाना अंतर्गत मंगरौनी पश्चिम टोल मे बिजली के तार से करेंट लग जाने के कारण शरीर झुलस गई, और हालत काफी गंभीर थी।

सूचना पाकर मौके पर राजनगर थाना की पुलिस पहुंची, स्थानीय लोग के सहयोग से सदर अस्पताल मे ईलाज हेतु भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गई। वही युवक को लाने वाले लोगो ने अस्पताल प्रशासन पर ईलाज मे लापरवाही बरतने के कारण युवक की मौत हुई है, आरोप लगाया है।

मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, प्राथमिकी

मधुबनी : मधुबनी थाना बाजार के मंगती चौक से पूरब लक्की मोबाइल शॉप से बुधवार की रात चोरी हो गई। जिसमें चोरों ने दो लाख रूपये की इलेक्ट्रॉनिक सामान, लैपटॉप सहित दो हजार नगद रुपये चुरा ले गये।

अज्ञात चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर घटना को अंजमा दिया है। इस संबंध में दुकानदार कलुआही थानाक्षेत्र के रमगढ़हा गांव निवासी रमेश कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर के अनुसान वह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर गया। गुरुवार की सुबह दुकान का सामना लाने के लिए जयनगर गया हुआ था। गुरुवार की सुबह दस बजे जब वह दुकान का शटर खोला, तो दुकान का एस्बेस्टस टूटा हुआ पाया एवं दुकान का सारा सामान गायब था।

इस संबध में थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने कहा, कि दुकानदार रमेश कुमार के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। चोर को चिन्हित किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई होगी।

कोर्ट के आदेश पर 14 को पुनर्मतगणना

मधुबनी : जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड तीन में वार्ड सदस्य के निर्वाचन को लेकर चल रहा गतिरोध अब खत्म हो जाएगा।

जिला कोर्ट के मुंसिफ अमरजीत कुमार की अदालत ने विनोद भगत की अर्जी मंजूर करते हुए वहां पुनर्मतगणना का आदेश दिया है।

कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने 14 सितम्बर को पुनर्मतगणना कराने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता शंभू कुमार भगत एवं सितेश चन्द्र झा ने विनोद भगत की ओर से कोर्ट में चुनाव वाद दाखिल कर 2016 में की गई मतगणना को न्यायसंगत नहीं बताया था।

तत्कालीन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पर मतगणना में पक्षपात करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इनके 15 वैध मत को अवैध करार दिया था। इनके कुछ वोट को विपक्षी के मत में मिलाकर उसी के पक्ष में गिनती कर दी गई थी। जयनगर के वर्तमान बीडीओ चंद्रकांता कुमारी ने बताया, कि मतगणना 14 सितम्बर 2019 को प्रखंड कार्यालय में सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

नगर परिषद के सफाईकर्मी को पीटकर किया जख्मी

मधुबनी : कोतवाली चौक वार्ड न-10 में सड़क से ऑटो हटाने के लिए आग्रह किये जाने पर नप के सफाईकर्मी को दबंगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

जख्मी सफाई कर्मी रविन्द्र मंडल ने बताया कि वे अपने सफाई दल के साथ कोतवाली चौक से दोमंठा जाने वाली सड़क में सफाई कार्य कर रहा था। सुबह में सड़क पर वे झाड़ू लगा रहे थे।

आगे सड़क पर लगे ऑटो को वे हटाने का आग्रह किया। उन्होंने सफाई किये जाने के लिए इसका आग्रह किया ही था, कि ऑटो वाले ने रॉड व चाकू से उस पर हमला कर दिया।

सड़क उसके बाप के होने की बात कहते हुए उसे मारपीट करने लगा। उन्होंने इसकी शिकायत लिखित रुप में कार्यालय में की है। रविन्द्र मंडल ने बताया कि यहां हर दिन सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इ०ओ० आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि कर्मियों से जानकारी ली जा रही है। इस बाबत जल्द कार्रवाई होगी।

दो अक्टूबर को ओडीएफ घोषित हो जाएगा मधुबनी जिला

मधुबनी : गांधी जयंती पर जिले को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित कर दिया जाएगा। सभी पदाधिकारी लक्ष्य को हासिल करने में लग जाएं। डीआरडीए सभागार में गुरुवार को सात निश्चय की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सात निश्चय की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित प्रखंडों के किसी भी विभाग के कर्मियों तथा पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा सकता है। कृषि विभाग तथा अन्य विभाग के कर्मियों का सहयोग लोहिया स्वच्छता अभियान में लिया जा सकता है।

डीएम ने कलुआही के बीडीओ को निर्देश दिया कि असंतोषजनक प्रदर्शन वाले तीन पंचायत रोजगार सेवकों के पांच दिनों का मानदेय की कटौती करें। वहीं डीडीसी को निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में जिओ टैगिग 60 प्रतिशत से कम तथा प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी 55 प्रतिशत से कम है, उस प्रखंडों के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछना सुनिश्चित करें।

जिओ टैगिग कार्य में प्रगति लाने हेतु किसान सलाहकार तथा विकास मित्र को भी लगाने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं पारदर्शिता।

कौशिक की हुई थी हत्या, आत्महत्या नहीं

मधुबनी : शहर के बड़ी बाजार स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे कौशिक प्रकाश की हत्या कुछ दिनों पहले की गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद छात्र की मां ज्योति प्रकाश ने अपने भाई रमेश कुमार राउत, बहन रूपम कुमारी एवं भाभी निशी राउत को नामजद आरोपित किया है। पहले इस मौत को आत्महत्या मानते हुए अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया था। 14 अगस्त को संदेहास्पद स्थिति में हुई थी कौशिक की मौत।

पटना जिले के पटना सिटी के नगला मुहल्ला निवासी कौशिक शहर के बड़ा बाजार स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता का निधन 2013 में हो गया था।

वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मां ने कौशिक के नाना अशोक कुमार राउत की सहमति से इसी साल अप्रैल में उसका नामांकन शहर के पास स्थित एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में कराया था। कुछ ही माह बाद 14 अगस्त को कौशिक ननिहाल के ही एक कमरे में संदेहास्पद स्थिति में फर्श पर गंभीर रूप से जख्मी स्थिति में मिला था। वहीं सिलिग पंखे से एक रस्सी लटक रही थी। उस दौरान प्रतीत हुआ, कि कौशिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जख्मी हालत में कौशिक को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। कौशिक की मां ने प्राथमिकी में कहा कि उनका भाई रमेश कुमार राउत क्लीनिक से जबरदस्ती लाकर घर में बंद कर दिया। आश्वासन देता रहा, कि इलाज चल रहा है। बाद में उसका शव लाकर घर में रख दिया।

झंझारपुर पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू

मधुबनी : झंझारपुर शहरी क्षेत्र को नियमित रूप से बिजली सप्लाई का दशकों पुराना सपना गुरुवार को पूरा हो गया। हालांकि इस पॉवर सब स्टेशन से शहरी क्षेत्र को पॉवर देने के लिए बुधवार की शाम ही सफलता पूर्वक ट्रायल लिया गया था। लेकिन सुचारू रूप से पॉवर सप्लाई गुरुवार को संभव हो पाया।

नए पॉवर स्टेशन से बिजली मिलते ही नगर पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रों के उपभाक्ताओं को बिजली विभाग से अनियमित पॉवर सप्लाई की शिकायत समाप्त होने की आशा जग गई है।

मालूम हो झंझारपुर कोर्ट आवासीय कॉलानी के नजदीक झंझारपुर पॉवर सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। पॉवर सप्लाई के लिए इस सब स्टेशन में पांच-पांच एमभीए का दो ट्रांस्फॉर्मर लगाया गया है।

पॉवर सब स्टेशन में मौजूद इस्ट इंडिया उद्योग के जिला मैनेजर मुकुल सिंह, वरीय अभियंता सुनील सिंह एवं बिजली विभाग के कनीय अभियंता शशिकांत कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 10 जुलाई को ही यहां के उपभोक्ताओं को पॉवर सप्लाई किया जाना था, किंतु कुछ मेन लाइन का पोल और तार लगाया बांकी था। इसलिए उस समय पॉवर सप्लाई नहीं दिया जा सका।

उनका यह भी कहना था कि इस पॉवर सब स्टेशन पॉवर सप्लाई मिलने के बाद इस शहरी इलाके के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।

उन्होंने बताया कि फिलवक्त इस पॉवर सब स्टेशन को भीठ भगवानपुर पॉवर ग्रीड से जोड़ा गया है। जबकि यहां से झंझारपुर बाजार एवं शांतिनाथ फीडर को पॉवर सप्लाई दिया गया है। वहीं पॉवर सप्लाई में किसी प्रकार का फॉल्ट आने के बाद फौरन पंडौल पॉवर ग्रीड से जोड़ कर पॉवर सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी। ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

इस पॉवर स्टेशन पर मौजूद कर्मियों में राहुल कुमार एवं एसबीओ गणेश कुमार आदि भी थे। यहां पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पिपत्र जमा करने की व्यवस्था भी की गई है। स्थानीय लोगों में श्याम नारायण यादव, देवानंद दास, राम कसेरा, संजीव महाजन, महेश केजरीवाल, अजय दास, पवन झा, अरुण गुप्ता, गुड्डू झा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यहां के लोगों को कई दशकों से पॉवर सब स्टेशन की स्थापना की प्रतीक्षा थी।

मधुबनी स्टेशन पर बनेगा महिला व चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क

मधुबनी : जिले में मानव व्यापार की रोकथाम के लिए मधुबनी रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क एवं चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की स्थापना की जानी है। इस दिशा में जिला प्रशासन गंभीर प्रयास कर रही है। मगर, रेल प्रशासन से अपेक्षित सहयोग ही नहीं मिल रहा है, क्योंकि स्टेशन पर इसके लिए जगह उपलब्ध नहीं हो रही।

जिला प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर को दो बार पत्र भेजकर जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। मगर, दस माह गुजरने के बाद भी जगह नहीं उपलब्ध हो सकी।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समस्तीपुर मंडल के डीआरएम को फिर स्मार पत्र भेजा है। उन्होंने अवगत कराया कि मधुबनी जिला भारत-नेपाल सीमा से सटा है। इस कारण मानव व्यापार की आशंका बनी रहती है। इसकी रोकथाम के लिए ही स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क एवं चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की स्थापना हेतु जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। मगर, यह उपलब्ध नहीं कराया गया है। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यह जगह दिलाने का अनुरोध किया है। चाइल्ड लाइन सेवा के लिए टॉल फ्री नंबर-1098 स्थापित करने में भी नहीं मिल रहा सहयोग।

मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड लाइन सेवा टॉल फ्री नंबर-1098 स्थापित करने के लिए भी डीएम ने दो बार समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्रालय से अनुरोध करने के लिए कहा था। लेकिन, इस मामले में भी दस माह बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई।

डीएम ने तीसरी बार उक्त प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। याद दिलाया गया है, कि सीमावर्ती जिला होने के कारण बाल व्यापार की आशंका बनी रहती है। बाल व्यापार के लिए रेल यातायात का भी सहारा लेने की भी आशंका रहती है। इस कारण मधुबनी रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन सेवा टॉल फ्री नंबर स्थापित किया जाना आवश्यक है। चाइल्ड लाइन सेवा टॉल फ्री नंबर यहां स्थापित होने से बाल व्यापार पर अंकुश लग सकता है।

मधुबनी मेडिकल कॉलेज के पहले बैच की पढाई शुरू

मधुबनी : मधुबनी मेडिकल कॉलेज का आज शुक्रवार को पहला बैच की पढाई शुरू की गई, साथ ही स्टूडेंट को मेडिकल की शपथ दिलाई गई।

कॉलेज के चेयरमैन विधायक डॉ० फ़ैयाज़ अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर तौसीफ़ अहमद, आसिफ अहमद, कॉलेज के प्रिंसिपल यशवंत कुमार सिंह के द्वारा कॉलेज के छात्रों को बधाई दी गयी। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल ने पढ़ाई के साथ साथ अनुसाशन और कॉलेज के नियम को पालन करने पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दिया। वहीं कॉलेज के चेयरमैन  विधायक डॉ० फ़ैयाज़ अहमद ने कहा की ये गौरव की बात है, की अब बिहार मे बेहतर से बेहतर मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ सेवा के लिए लोगों को कही जाने की जरुरत नहीं है।

गौरव की बात है कि अब मधुबनी में भी यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने साथ में नये छात्रों को ढेर सारी सुभकामनाये भी दिए। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर तौसीफ अहमद ने बच्चों को बधाई देते हुए बेहतर मेडिकल एजुकेशन देने का वादा किया, और योग्य फैकल्टी मेम्बर्स को धन्यवाद देते हुए पहला मेडिकल कॉलेज के बैच को मुबारक बाद दिया।

उन्होंने कहा कि यहाँ उपलब्धि मधुबनी वासियों के गौरब की बात है, कि अब यहाँ कई राज्यों के बच्चें पढ़ाई करेंगे। इससे मधुबनी का विकास होगा।

गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल होगा मधुबनी स्टेशन

मधुबनी : मधुबनी जिलानिवासियो के लिए गर्व का क्षण आनेवाला है, मधुबनी रेलवे स्टेशन ‘गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ मे शामिल किये जाने को लेकर ‘गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ के प्रतिनिधियो का 27 सितंबर को मधुबनी स्टेशन पर आगमन होगा।

इसी दिन मधुबनी रेलवे स्टेशन को ‘गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में शामिल किए जाने संबन्धी प्रमाण पत्र समर्पित किया जायेगा जायेगा। उसी कार्यक्रम मे मधुबनी स्टेशन पर जो भी कलाकार मिथिला पेंटिंग किये है, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।

गौरतलब है की मधुबनी की मिथिला पेंटिंग पुरे विश्व मे विख्यात है, यह प्रमाण पत्र मिथिला पेंटिंग के लिये मधुबनी को मिलने जा रहा है।

उसके बाद उसी दिन शहर के नगर भवन मे एक वृहद कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमे मुख्यमन्त्री नीतिश कुमार सहित कई मंत्री एवं गणमान्य लोगो की आने की संभावना है, जिसे लेकर मधुबनी जिला पदाधिकारी भी खासे उत्साहित है।

यह कार्यक्रम मधुबनी जिला के लिये ऐतिहासिक होगा। यह जानकारी नगर के होटल क्लाउड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में योगाचार्य रवि, व्योम शंकर झा, फाउण्डर डायरेक्टर योगा साईंस रिसर्च सेन्टर एवं अनिल कुमार झा, डायरेक्टर एऑन मार्केट प्राईवेट लिमिटेड ने दी है।