प्रधानमंत्री ने चंपारण के LPG बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन
- 136 करोड़ की लागत से बना एलपीजी बॉटलिंग प्लांट : राधामोहन सिंह
चंपारण : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार में पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन प्रमुख प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। जिसमें चंपारण (हरसिद्धि) LPG बॉटलिंग प्लांट, पूर्वी चंपारण का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने चंपारण वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। कहा कि 136 करोड़ की लागत से बना चंपारण ( हरसिद्धि) LPG बॉटलिंग प्लांट की क्षमता 40 हजार सिलेंडर प्रतिदिन है। इस प्लांट के माध्यम से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी और यूपी के कुशीनगर जिलें के उपभोक्ताओं को सेवा दी जा सकेगी। साथ ही प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
श्री सिंह ने कहा कि ये प्लांट आत्मनिर्भर बिहार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, राज्य परिषद सदस्य भाजपा राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण नंदन पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र किशोर मिश्रा एवं सुनील मणि तिवारी, महामंत्री द्वय भाजपा डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
राजन दत्त द्विवेदी
समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर विधायक ने जताई शोक
चंपारण : मोतिहारी, ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान ने प्रख्यात समाजवादी नेता डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत मर्माहत हुआ। रघुवंश बाबू हमारे आदरणीय अभिभावक रहे वो मेरे पिता मरहूम मोतिउर रहमान साहब के साथियों में से थे। उनसे मुझे उनसे बहुत कुछ सिखने और समझने का मौका मिला है।
बताया कि बिहार के गांव-गांव में जो प्रधानमंत्री सड़क योजना दिखाई दे रहा है उन्हीं के कार्यो का परिणाम है। श्री विधायक ने कहा कि वे स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे । उन्होंने चार बार वैशाली से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अत्यंत सराहनीय रहा, वह जमीन से जुड़े नेता थे।
राजन दत्त द्विवेदी
एसएसबी क्षेत्र मुख्यालय के न्यू लोकेशन पर लगाए गए 750 पौधे
- जल जीवन हरियाली योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण करने का लोगों को दिया संदेश
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के न्यू लोकेशन में एसएसबी के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत पौधरोपण कार्य संपन्न किया। पर्यावरण संरक्षण व सरकार की महत्वपूर्ण योजना “जल जीवन हरियाली” के तहत विभिन्न प्रकार के 750 पौधा रोपण किया गया। शनिवार को क्षेत्रक मुख्यालय न्यू लोकेशन बेतिया में पौधारोपण के दौरान एसएसबी के दो पदाधिकारी दिलीप कुमार झा (उप कमांडेंट) व रविनन्द झा (उप कमांडेन्ट) के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
अवधेश कुमार शर्मा
ढाका में 11 करोड़ की लागत से 12 नए सड़कों का होगा निर्माण : फैसल रहमान
चंपारण : मोतिहारी, ढाका के विधायक फैसल रहमान ने आज विभिन्न योजनाओं के तहत 12 नए सड़कों का शिलन्यास किया। जबकि 7 निर्मित कार्यों का उद्घाटन किया । जिसमें बड़हड़वा लखंसेन पंचायत के बड़हड़वा लखंसेन गांव में मदरसा मरयमिया और 3 निर्मित सड़क का उद्घाटन भी शामिल है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जिन सड़कों की स्थिति जर्जर थी, उन सड़कों का विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 11 करोड़ की लागत से 12 नए सड़कों का शिलान्यास हुआ है ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी कच्ची सड़क रह गई है, वहां जल्द ही पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जहां सड़क टूटी है उसका मरम्मती काम होगा। क्ष्ेत्र में विकास का काम लगातार हो रहा है। लगातार पक्की सड़कों का निर्माण, पुल-पुलिया का निर्माण किया गया है। सभी सड़कों के शिलान्यास व उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
सीमावर्ती क्षेत्र में बढाएं गश्त, विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बरतें विशेष सतर्कता : डीआईजी
- पुलिस अधीक्षकों की हुई “बॉर्डर मीटिंग” समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
चंपारण : बेतिया, आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को देखते हुए क्षेत्र अंतर्गत जिला के नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में निर्बाध रूप से गस्ती करने को स्पष्ट निर्देश डीआईजी चम्पारण प्रक्षेत्र ने पुलिल पदाधिकारियों को निदेशित किया। चंपारण प्रक्षेत्र अंतर्गत जिला के नक्सली, उग्रवादी, उपद्रवी एवं अपराधियों की सूची का संधारण एवं आदान-प्रदान करते हुए, उन पर कड़ी निगरानी एवं आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, पुलिस पदाधिकारी।
उक्त बातें चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने चंपारण प्रक्षेत्र भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से संबंधित सशस्त्र सीमा बल के वरीय पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं संबंधित पुलिस अधीक्षकों की आयोजित “बॉर्डर मीटिंग” समीक्षा बैठक में कही। कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, उपर्युक्त परिपेक्ष में सीमा क्षेत्र से सटे शराब की तस्करी को बंद करने का प्रयास अधिसूचना संकलन एवं लगातार छापामारी करना एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाना, नेपाल राष्ट्र से आने वाली नदियों पर विशेष चौकसी रखने, नेपाल से सटे जंगलों एवं पहाड़ों के रास्ते विशेष निगरानी चौकसी बरतने को सुरक्षात्मक कार्रवाई करने एवं आने वाले रास्तों को चिन्हित करते हुए, ऐसे स्थानों पर चेकपोस्ट पॉइंट का निर्माण करने तथा सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, दोनों राष्ट्रों के बीच उग्रवादियों एवं तस्करों पर कड़ी निगरानी के साथ नेपाल राष्ट्र की से मनी ट्रांसफर, अवैध शराब तस्करी पर कड़ी निगरानी करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आसन्न चुनाव को देखते हुए संचार माध्यमों से चुनाव विरोधी कार्यक्रम प्रसारण पर विशेष रूप से निगरानी रखना एवं चंपारण क्षेत्र अंतर्गत जिला में वांछित फरार अपराधकर्मियों जो नेपाल राष्ट्र में शरण लिऐ हैं। उनके संबंध में पता कर मोबाइल नंबर प्राप्त करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित करने हैं। इस अवसर पर एसएसबी डीआईजी एसके ध्यानी, कमांडेंट, एसपी बेतिया निताशा गुडिया, बगहा एसपी किरण जाधव, मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा मौजूद रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
निर्वाचन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन को अद्यतन रखने का डीएम ने दिया निर्देश
चंपारण : बेतिया, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने विभिन्न कार्यों की विशेष समीक्षा बैठक की। जिसमे निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरा करने को कहा। इस कार्य में शिथिलता एवं कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी ईआरओ संबंधित बीडीओ, सीओ, एसएचओ की बैठक पीसीसीपी की टैगिंग की कार्रवाई अविलंब करें। कहा कि सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सभी सहयोग करें।
कहा कि प्रशिक्षण कोषांग मतदान एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रोआब्जर्बर, पेट्रोलिंग मजस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को अच्छे तरीके से हैंड्सऑन प्रशिक्षण दे तथा उनसे फीडबैक लें। अगर कोई कार्मिक एकबार के प्रशिक्षण में संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं, उन्हें उत्तम प्रशिक्षण दें। उनमे कुछ पीठासीन पदाधिकारियों के ड्यूटी चेंज करने का आवेदन है, यह उचित नहीं है। निर्वाचन विभाग के जारी निदेश के आलोक में कर्मियों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसी भी सूरत में पीठासीन पदाधिकारियों की ड्यूटी चेंज नहीं की जाएगी।
उन्होंने ऐसे पीठासीन पदाधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर निर्वाचन संपन्न कराने का निदेश दिया है। अन्यथा निर्वाचन रूल के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंडाल, बैरिकेडिंग, काउंटर, मार्किंग, शौचालय, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन स्थलों पर सड़क मार्ग की व्यवस्था नहीं, वहाँ के लिए एनडीआरफ की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला निर्वाची सह डीएम ने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने को स्वीप गतिविधि के विभिन्न आयोजनों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधि का संचालन कोविड-19 के संक्रमण की ध्यान में रख कर करें। जिससे संक्रमण का खतरा नहीं हो। उन्होंने सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा-फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने का निदेश दिया।
फोटोग्राफ को व्हाट्सएप ग्रुप पर नियमित रूप से अपडेट किया जाय। समीक्षा के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली ने कोविड-19 में मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निदेश के आलोक में पंचायत स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान के एक दिन पूर्व अच्छे तरके से सैनेटाइज करने को निदेशित किया। मतदान पदाधिकारियों एवं कार्मिकों को मास्क, ग्लब्स, फेस कवर, पीपीई किट्स, सेनेटाइजर उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में 1950 टोलफ्री नंबर पर कॉल सेंटर है। डीएम ने निदेश दिया कि कॉल सेंटर में हंटिंग लाइनों की संख्या बढ़ाएं। मौके पर पुलिस अधीक्षक बेतिया निताशा गुड़िया, पुलिस अधीक्षक बगहा किरण जाधव, ईआरओ, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा