पशु का चारा लेकर लौट रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय सुरेंद्र राय जमीरा निवासी राम गोविंद राय का पुत्र बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र राय पशु का चारा लेकर बाधार से लौट रहे थे तभी अचानक विद्युत पोल से लटके धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लग गया है जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.
स्कार्पियो ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, बहन की मौत
आरा : भोजपुर के गड़हनी व रतनाढ़ गांव के बीच शनिवार की शाम बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी भाई का इलाज अगिआंव पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है।
मृत महिला आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव निवासी राम अयोध्या सिंह की 60 वर्षीया पत्नी शारदा देवी है। जबकि जख्मी गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा है। घटना की सूचना मिलने पर गड़हनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्मार्टम करवाया गया।
महिला के परिजनों के अनुसार वह मायके से अपने भाई के साथ बाइक से इलाज कराने के लिये आरा जा रही थी। इसी बीच रतनाढ़ और गड़हनी गांव के बीच सामने से आ रही बेलगाम स्कार्पियो ने उन्हें रौंद दिया। इसमें बहन की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उनका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद दोनों को तुरंत इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। जहां बहन को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद मृत महिला के मायके व ससुराल में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत महिला को पुत्र विनोद, मुकेश और पुत्री मंजू देवी, संजू देवी व सुनैना देवी है। इधर, सूचना मिलने पर राजद नेता और अगिआंव प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव सहित अन्य लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे है और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
पटना जाने की बात कह घर से निकली छात्रा का रेलवे ट्रैक से मिला शव
आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा व कुलड़िया स्टेशन के बीच ट्रैक से एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। छात्रा शनिवार की शाम पटना जाने की बात कह घर से निकली थी। रविवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। ट्रेन से कटने से उसकी की मौत होने की बात कही जा रही है।
मृत छात्रा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सुदेश कुमार सिंह की पुत्री रानी कुमारी है। वह इंटर पास कर चुकी थी। घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने पर आरा रेल पुलिस मौक पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह मां से पटना जाने की बात कह घर से निकली थी। लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटी। रविवार की सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर युवती का शव देख शोर मचाया। इसकी सूचना पर युवती के परिजन भी वहां पहुंचे और उसकी पहचान की।
बताया जाता है कि छात्रा के पिता बाहर रहकर काम करते हैं। वह अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके परिवार में मां चंचल देवी, भाई राहुल व सोनू और एक बहन करिश्मा है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चंचल देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आहर में नहाने गये छात्र की डूबने से मौत
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत छात्र बालबांध गांव निवासी दीपक कुमार है। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
छात्र के परिजनों अनुसार दीपक अपने चचेरे भाई के साथ सूर्य मंदिर के समीप आहर में नहाने गया था। पानी गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद चचेरे भाई ने शोर मचाया।
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन व गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों व परिजनों के काफी प्रयास के बाद छात्र के शव को पानी से निकाला गया। छात्र की मौत से उसके परिवार में रोना-धोना मच गया।
बताया जाता है कि छात्र दो भाइयों में छोटा था। उसकी मां की मौत एक साल पहले बीमारी के कारण हो गयी थी। उसके परिवार में बड़ा भाई दीपक व तीन बहन पिंकू, रिंकू व खुशबू है।
राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ रहा असर
आरा : भोजपुर जिले के कद्दावर नेता पूर्व विधायक बिजेन्द्र यादव के राजद छोड़ने पर भोजपुर जिले के कई विधानसभा में राजद कार्यकर्ताओं पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है। दरअसल राजद की मूल ताक़त ‘माई’ समीकरण की एकजुटता रही है। बिजेन्द्र यादव गत दशक के कई चुनाव में समीकरण की एकजुटता के लिए कार्य करते रहे है।
नतीजा भोजपुर जिला के सभी सातों विधानसभा में राजद के मजबूत कार्यकर्ताओं से इनका व्यक्तिगत लगाव है। कई ऐसे राजद के मजबूत कार्यकर्ता है जो पिछले कई चुनावों से उम्मीदवार की दावेदारी करते रहे है पर चुनाव के समय बिजेन्द्र यादव ऐसे कार्यकर्ताओं से सीधे बातकर उन्हें समझा बुझाकर शांत करा देते थे। बिजेन्द्र यादव के राजद छोड़ने के बाद भोजपुर जिले में होनेवाले नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। बहरहाल भोजपुर जिले में दल-बदल का सबसे ज्यादा नुकसान होते दिख रहा है।
आरा में मुकुल यादव,जगदीशपुर में गोरखनाथ यादव,बड़हरा में मनोज सिंह,शाहपुर में हीरा ओझा,धनन्जय यादव, की देवेदारी प्रबल दिखाई दे रही है। आरा में मुकुल यादव नही मानते है तो फिर यहां वर्तमान विधायक अनवर आलम की स्थिति पर असर पड़ेगा। यहां पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन बेहद कम था। वही बड़हरा में राजद के सरोज यादव वर्तमान विधायक है यहां राजद के प्रदेश सचिव मनोज सिंह की राजद नेतृत्व के नजदीकी होने को लेकर चर्चा है। जगदीशपुर की बात करें तो यहां से वर्त्तमान विधायक रामविशुन सिंह लोहिया है। वही यहां पर भी कई उम्मीदवार दिखाई दे रहे है जिनमे गोरखनाथ सिंह यादव का नाम प्रमुख है। गोरखनाथ सिंह अपना बॉयोडाटा भी जमा कर चुके है।
वही शाहपुर विधानसभा की बात करे तो यहां भी अंदरखाने सबकुछ सही दिखाई नही दे रहा है। शाहपुर के वर्तमान राजद विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटु तिवारी के द्वारा शाहपुर व बिहिया में प्रखंड कार्यकर्तओं की बैठक की गई। जिसमें राजद कार्यकर्ताओं की उपस्थित व उत्साह विगत चुनाव की अपेक्षा कम दिखाई पड़ी। राजद के युवा व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा राजद के नये उमीदवार के पक्ष में भी अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हीरा ओझा व धनन्जय यादव का नाम चर्चित है। कुल मिलाकर देखे तो विगत विधानसभा चुनाव की मजबूत महागठबंधन की अपेक्षा इस बार बिजेन्द्र यादव के राजद छोड़ने पर भोजपुर जिला में असर पड़ता दिखाई दे रहा है।
ट्रक से कुचलकर साईकिल सवार किशोर की मौत
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित डाकबंगला चौक के समीप शनिवार की देर शाम तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साईकिल सवार 13 वर्षीय एक किशोर की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक किशोर का नाम अनुराग कुमार है जो कि डाकबंगला चौक पर हीं किराये के मकान में रहने वाले रामजी सेठ का पुत्र था. घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग निकला. मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर दिया तथा सड़क पर आगजनी की जिससे सड़क पर वाहनों की कतारें लग गयी.
आक्रोशित लोग मृतक किशोर के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि उक्त किशोर साईकिल से बाजार में सामान खरीदने जा रहा था. इसी दौरान रेल ओवरब्रिज पार करके बिहिया चौरास्ता की तरफ तेज गति से जा रहे अनियंत्रित डीसीएम ट्रक ने किशोर को साईकिल समेत रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष शशिकांत दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया परन्तु लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे जिससे अफरा-तफरी मची रही.
जानकारी के अनुसार मृतक किशोर के पिता बक्सर जिला के सिमरी थाना अंतर्गत छोटका राजपुर के रहने वाले हैं जो कि फिलहाल बिहिया में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बिहिया में फुटपाथ पर कपड़ा बेचकर किसी तरह अपना परिवार चलाते हैं. मृतक किशोर तीन भाई व दो बहन हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ लोक प्रकाश व सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयत्न किया परन्तु आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. सीओ सुशील कुमार उपाध्याय द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिए जाने और थाना अध्यक्ष द्वारा ट्रक चालक की पहचान कर गिरफ्तार करने के आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ है। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आई.
कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश
आरा : भोजपुर में भयमुक्त व स्वच्छ तरीके से आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ गया है। इसे लेकर अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम कंट्रोल एक्ट 1981 की धारा-3 (3) के तहत कुख्यात प्रीतम यादव सहित 23 अपराधियों को नोटिस दी गयी है। सभी को 22 सितंबर से पहले
डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। कहा गया कि हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र होंगे। जिन अपराधियों को नोटिस भेजी गयी है उनमें चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी कुख्यात प्रीतम यादव, नारायणपुर गांव के लालू सिंह, मानजीत कुमार सिंह, भलुनी गांव के जयचंद्र महतो, इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी हरि सिंह, शालू सिंह उर्फ हिमांशु सिंह, अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के स्थानीय अगिआंव बाजार निवासी मुकेश पासवान, खननी कला गांव निवासी वीर बहादुर सिंह, कोसदाहा गांव के विनय यादव, अमेहता गांव निवासी सुशील तिवारी, शशिकांत तिवारी उर्फ मांझिल तिवारी, खीरीकोन पोखरा टोला निवासी अरविंद सिंह, चौरी थाना क्षेत्र के धनछुहां गांव निवासी राम किशोर राय, कौलोडिहरी गांव निवासी भीडिल पासवान, नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजकुमार, पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव के बीके सिंह उर्फ वीरेंद्र यादव, गड़हनी थाना क्षेत्र रतनाढ़ गांव के हरेंद्र सिंह उर्फ प्रवीण सिंह, पिता रामराज सिंह, लोहा सिंह, लहरपा गांव निवासी रितेश सिंह उर्फ भंवर सिंह, पिता रमेश सिंह, सहंगी गांव के गुड्डू महतो, आयर थाना क्षेत्र के आयर निवासी पंचानंद शर्मा, धनगाईं थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी मनोज राय और तीयर थाना क्षेत्र के देवरथ गांव के मनोज यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि चुनाव को देखते हुये इन सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उसके बाद डीएम द्वारा सभी को नोटिस भेजी गयी है.
रात्रि पहर में किया जा रहा है पुल का निर्माण
आरा : सचाई विभाग में पुल बनाने के लिए नियम ताक पर हैं। पुल निर्माण या मरम्मत के लिए भले ही फंड विभाग का न हो, पर आपको कहीं जरूरत है तो फंड उपलब्ध करा दो और अपनी पसंद का पुल बनवा लो। इसका उदाहरण है भोजपुर जिले के स्थित बलबतरा वार्ड नंबर 3 का है जहां रात्रि में पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया है, पुल अगर रात्रि में निर्माण कराया जा रहा है तो रात्रि में अच्छे से पुल का निर्माण नहीं हो सकता है और थोड़ी सी भी त्रुटि हुई तो, पुल कभी भी खराब या टूट सकता है। यहां के लोगों ने कहा कि ठेकेदार की यह सारी कमियों के कारण हो रही है, क्योंकि रात्रि पहर में जैसे तैसे मसाला मिलाकर लेबर मिस्त्री पुल को ढाल कर चले जाएंगे । इसमें इंजीनियर को भी रात्रि पहर में समझ में नहीं आएगा क्योंकि दो तीन तरफ देखना पड़ता है।अगर पुल निर्माण में थोड़ी सी भी दिक्कत आई तो बाद में इंजीनियर पर ही थोप दिया जाता है, जबकि सरासर गलती ठेकेदार की होती है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यह आने वाला विधानसभा चुनाव का असर है क्योंकि सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कर उद्घाटन करा दें ताकि की सरकार उपलब्धि गिनाई जा सके।
जलने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के चिल्हर बंगला निवासी 45 वर्षीय महेंद्र चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को सदर अस्पताल बाद में लाया गया। संदेश थाना क्षेत्र के चिलहर बंगला निवासी स्वर्गीय असावन चौधरी के बेटे महेश चौधरी की मौत के बाद उसके परिजनों में शोक का माहौल है।परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि खौलता पानी से जलने से महेंद्र चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
राजीव एन अग्रवाल