13 अक्टूबर : सारण जिले की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

माई नाटक का हुआ लोकार्पण

सारण : छपरा अक्टूबर के एकता भवन मे भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता के अवसर पर डॉ उमाशंकर द्वारा रचित भोजपुरी नाटक माई का दूसरा संस्करण का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण के अवसर पर मुख्य रूप से शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर आरसी पांडे प्रोफेसर डॉ के के द्धिवेदी , डॉ अश्विनी गुप्त श्री लक्ष्मी प्रसाद अधिवक्ता प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ब्रजेन्द्र बहादुर सिन्हा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे माई आधुनिक युग में घटित होने वाली एक परिवारिक घटना पर आधारित नाटक है। जो आज के वर्तमान परिस्थिति में माता-पिता एवं बच्चों की स्थिति को ग्रामीण परिवेश से शहरी परिवेश तक मंच के माध्यम से दिखाने और बताने का प्रयास किया गया है । इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर केके द्विवेदी ने कहा की लोक भाषा में लिखी गई यह नाटक आज के परिवेश में और आने वाले दिनों में भी प्रासंगिक है। उन्होंने इसके नाटककार को वर्तमान परिवेश में समाज को आईना दिखाने का काम मंच के माध्यम से करने के लिए नाटककार को धन्यवाद दिया है ।

सरकार ने शिक्षा को बर्बाद कर दिया

सारण : छपरा शहर के आईबी सभागार में पूर्व एमएलसी डॉ चंद्रमा सिंह कहा कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा शिक्षकों के नेता थे जिन्होंने शिक्षकों को मान सम्मान ही नहीं वेतनमान भी दिया था। लेकिन, 2006 में नियोजन की प्रक्रिया शुरुआत कर माध्यमिक शिक्षा को नेस्तनाबूद कर दिया गया स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा ने अपने समय शिक्षकों को एक वेतनमान, सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के सभी सुविधा तथा पेंशन तथा संवर्ग दिलवाया लेकिन महामंत्री एवं विधान परिषद राज्य सरकार से मिल सुनियोजित तरीके से माध्यमिक शिक्षा को बरबाद कर दिया। मेरा लक्ष्य तथा उद्देश्य यही रहेगा पुरानी व्यवस्था वापसहोएवं शिक्षकों को वेतनमान एवं अधिकार मिले इसी तरह इंटरमीडिएट एवं वित्त रहित शिक्षकों को भी 37 वर्ष के उपरांत जो मान्यता नहीं मिली है। वह उन्हें प्राप्त हो अनुदान के बदले वेतनमान मिल डिग्री महाविद्यालयों के कर्मचारियों का सेवा नियमित एवं अभिलंब भुगतान किया जाए आज नियोजित शिक्षक विद्वान होने के बावजूद भी अल्प वेतनभोगी हैं क्या इन्हें अपनी मूलभूत अवशक्ताको पूर्ति करने का अधिकार नहीं है मैं संक्लप करता हूं कि इन शिक्षकों को इनका मूल्य अधिकार अवश्य दिलवा लूंगा यही मेरा चुनावी मेमोरेंडम बताया वही इस मौक पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सचीव राजा जी राजेश पुनीत रंजन लोकनाथ यादव मणि भूषण जी मृत्युंजय कुमार सिंह पंकज कुमार सिंह यशपाल जी अखिलेश कुमार यादव प्रभु बैठा सिद्धार्थ कुमार रमेश कुमार विनोद राज तारकेश्वर कुमार मिथिलेश कुमार सिंह सर्वेंद्र सुजीत मिथिलेश कुमार पंकज कुमार चौहान मनीष कुमार चंदन कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

swatva

चेयरमैन का स्वागत

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद का छपरा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया वहीं इस दरमियान क्लब के द्वारा मारुति मानस मंदिर में एक वाटर कूलर प्रदान किया गया। जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद के द्वारा किया गया वही मौके पर कई फलदार वृक्ष में लगाए गए। जिसके बाद विजिट के दौरान काशी बाजार के आई एम ए हॉल में सरिता प्रसाद के द्वारा इनरव्हील क्लब के जिला अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा तथा सचिव अर्पणा मिश्रा की उपस्थिति में जिले में क्लब के द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा कई सलाह भी दिए गए।

वहीं इस मौके पर इनरव्हील क्लब सारण के अध्यक्ष अनु जयसवाल सचिव अनीता राज तथा छपरा इनरव्हील क्लब के सदस्य कांति पांडे कमल सिह करूणा सिन्हा, सोनी गुप्ता, रानी सिन्हा, करुणा सिन्हा, अलका जैन, किरण पांडे, मधुलिका तिवारी, शौला जैन, प्रिया, पुनीत ममता गुप्ता उषा विश्वकर्मा नीतू सिंह सरिता राय मंजू सिह सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष अलका जैन ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन वीणा शरण ने की।

ममता का पुतला फूंका

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के संघ सेवक परिवार के प्रकाश पाल के परिवार की हत्या के खिलाफ पार्टी का आक्रोश था। जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव राम जी चौहान, रजनीकांत सिंह ,छोटू कुमार, दीपक गुप्ता, आकाश मोदी, रवि पांडे, बंशीधर, अंकित, अनमोल पांडे सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जयंती समारोह के लिए आमंत्रण

सारण : छपरा भाजपा के वरीय नेता पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह आगामी 21 अक्टूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित होने वाली डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह आमंत्रण यात्रा के दौरान मशरक पहुंचे। मशरक के लोग अधिक से अधिक श्रीबाबू के जयंती में भाग ले सकें इसके लिए प्रखंड के प्रो सुरेन्द्र नाथ सिंह के आवास पर जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में डॉ महाचन्द्र सिंह ने कहा कि 21 अक्टूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित श्रीबाबू की जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए मशरक के लोगों को न्योता देने आये हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज श्री बाबू जिंदा होते तो वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए धारा 370 व तीन तलाक के पक्ष में सरकार द्वारा लिए गए फैसले के साथ खड़े होते । समारोह में राज्यपाल सहित केन्द्र व प्रदेश के नेता मौजूद रहेंगे।

सेनेटरी पैड बैंक का हुआ उद्घाटन

सारण : छपरा सामाजिक गतिविधियों व सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहे महिलाओं का संगठन इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा डिस्टिक गवर्नर सरिता प्रसाद के आगमन को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें, राजेंद्र कॉलेजिएट प्रांगण में अतिथि गवर्नर सरिता प्रसाद को तिलक लगाकर माला के साथ आरती उतारकर स्वागत किया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, जहां अतिथि के द्वारा क्लब अध्यक्ष अनु जायसवाल तथा सचिव अनिता राज के साथ सरिता प्रसाद ने वृक्ष लगाई साथ ही विद्यालय परिसर में छात्राओं को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी पैड बैंक का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के तहत ममता मिशन योजना जागरूकता को लेकर शहर में चलने वाले तीन पहिए वाहन टेंपो पर स्टिकर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शिल्पी कुमारी, रूपा गुप्ता, किरण पांडे, कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, श्वेता महेश्वरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सारण : छपरा वार्ड 18 नई बाजार छपरा में मतदाता सत्यापन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आम मतदाता को मतदाता सत्यापन की जानकारी दी गई। शिविर के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस के नदीम अख्तर अंसारी ने बताया कि आम जनता को मतदाता सत्यापन के बारे में जागरुक करने व उन्हें इससे संबंधित उचित जानकारी देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया, ताकि हर मतदाता समय सीमा के अंदर अपने मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन करा लें। उन्होंने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोग उचित जानकारी व सलाह दिया गया। वहीं जरूरत के अनुसार फार्म 8 व फार्म 6 वितरित किया गया। बीएलओ के उदासीनता के कारण आम मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां बीएलओ को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना चाहिए था। जबकि वो कहीं नजर भी नहीं आते हैं। शिविर के उपरांत लोगों को मोबाइल एप के द्वारा सत्यापन करने की ट्रेनिंग दी गयी। इस अवसर पर छपरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने मतदाताओं के आग्रह की वे अपना मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन 18 नवंबर तक अवश्य करायें । शिविर को सफल बनाने में ब्रिज बिहार शर्मा, एहसान अहमद, अप्पू सौहैल, अहमद हाशमी प्रमुख हैं।

लायंस क्लब का हुआ गठन

सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब का दूसरा पदस्थापना समारोह मनाया गया। पदस्थापना समारोह का लायंस क्लब लायन डॉ अमिताभ चौधरी, आईपीडीजी लायन डॉक्टर एस के पांडे, वीडीजी संजय अवस्थी, पीडीजी प्रसून जैसवाल, कैबिनेट सचिव जमील बरमकी, कैबिनेट कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जोन चेयरपर्सन लायन प्रह्लाद सोनी, रीजन चेयरपर्सन डॉ ओपी गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। संस्थापक अध्यक्ष लायन कुंवर जायसवाल ने गत वर्ष बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया, वहीँ बाहर से सहयोग करने वाले लोगों को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकलव्य वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मयंक जायसवाल ने कार्यभार संभाला। इस वर्ष सचिव सतीश पांडे, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार और जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद सोनी को बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान डस्टबिन, फर्स्ट एड बॉक्स, कागज का झूला का अनावरण किया गया। जिसको शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाएगा। वहीं पॉलीथिन बैन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पदस्थापना समारोह के मुख्य अतिथि लायन डॉ अमिताभ चौधरी ने कहा कि विगत वर्षों में लायंस क्लब छपरा टाउन ने अपने कार्यो की बदौलत छपरा ही नही बिहार और भारत में अपनी पहचान बनाई है। वहीं लायन डॉ एसके पांडेय ने कहा कि बिहार झारखंड में एक मात्र एक ऐसा क्लब है जो युवाओं के साथ विगत वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में शानदार कार्य किया है। लायंस क्लब छपरा टाउन ने अपनी स्थानीय युवा इकाई जिओ का छापा टाउन स्पॉन्सर किया। संस्थापक अध्यक्ष अली अहमद, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, सचिव सनी पठान, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता को बनाया गया। अली अहमद ने कहा कि युवाओं के साथ समाज सेवा के प्रति बेहतर करने की कोशिश करूंगा। हमारी कोशिश रहेगी कि एक परमानेंट प्रोजेक्ट लेकर चलूं जिससे क्लब को हमेशा के लिए याद रखा जाए।

स्वयंसेवक का  हुआ चयन

सारण : छपरा नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा द्वारा स्थान जिला परिषद सभागार सारण छपरा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का साक्षात्कार 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 10 अक्टूबर को आठ प्रखंड रिविलगंज, पानापुर, सोनपुर, परसा, इसुआपुर, बनियापुर मरहौरा तथा नगरा दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को प्रखंड मकेर लहलादपुर, तरैया दरियापुर, दिघवारा, मसरख, मांझी तथा जलालपुर 12 अक्टूबर को को चार प्रखंड अमनौर, एकमा,गरखा तथा छपरा सदर कुल 20 प्रखंड से 371 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से साक्षात्कार चयन समिति द्वारा लिया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का चयन सुनील कुमार पांडे निर्देशक डीआरडीए सारण की अध्यक्षता में किया गया। स्वयंसेवकों का चयन जिला युवा समन्वयक कृष्णकांत से महानिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, दिल्ली द्वारा नामित प्रतिनिधि अवधेश कुमार एवं आशुतोष कुमार की उपस्थिति में साक्षात्कार के द्वारा किया गया। इस साक्षात्कार नेहरू युवा केंद्र संगठन में सहयोग करता पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमृत कुमार,बंशीधर कुमार, आकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव नेहरू युवा केंद्र संगठन सारण छपरा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here