13 अक्टूबर : नवादा के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

मङही पूजा 15 को, श्रद्धालुओं का आना आरंभ

नवादा : 19 वीं सदी के महान सूफी संत प्रेम पंथ के संस्थापक वारिस पिया के अनुयायियों द्वारा मनाये जाने वाले मङही पूजा की तैयारियां आरंभ कर दी गयी हैं। जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पांडेयगंगौट व वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत बाली गांव में आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर को मड़ही पूजा का आयोजन किया जाएगा।
कार्तिक द्वितीया को होने वाले मड़ही पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। सलाना आयोजित होने वाले उर्स के लिए दोनों गांव के लोग तैयारियों में जुट गए हैं। पूजा में दूर दराज से हजारो श्रद्धालु अपनी मन्नत के लिए आते हैं और वारिश पाक के शिष्य बाबा पंचबदन की गद्दी पर चादरपोशी करते हैं। गांव के लोग मड़ही प्रेमियों को आमंत्रित करने में लगे हैं।
गांव के जिला पार्षद नारायण मोहन स्वामी, डा.साधुशरण, वेदप्रकाश गौतम, शनीलाल, रामजन्म, गोलू, सुधांशु आदि युवाओं की टीम मड़ही पूजा के प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी निभा रही है। सेवानिवृत्त शिक्षक जितेन्द्र सिंह ने कहा मड़ही पूजा की सूचना ही श्रद्धालुओं के लिए निमंत्रण है। व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने कहा कि 1974 से शुरू हुई मड़ही पूजा में दूर दराज से हजारों लोग दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। पूजा से पूर्व मड़ही की साफ सफाई, रंगरोगन, साज सज्जा का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है।
ग्रामीण बमबम कुमार,विपिन कुमार,मनोज कुमार, राहुल कुमार, प्रियरंजन श्रीनिवास, रामरतन सिंह, किशोर कुणाल, पवन कुमार, चुनचुन कुमार आदि लोग बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं।

वारिस पिया के शिष्य पंचबदन की याद में मड़ही पूजा

प्रेम सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक माने जाने वाले इस पर्व को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। सभी लोग अपने अपने स्तर से मेला में आने वाले मेहमानों की स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं।
बता दें कि 19 वीं सदी के महान सूफी संत वारिस अली शाह उर्फ वारिस पिया के अनुयायी रहे महंथ बाबा उर्फ संत शिरोमणी पंचबदन सिंह की याद में उनके अनुयायियों द्वारा खास ढंग से दो दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है।
उक्त पूजा में देश के कोने कोने से वारसी धर्मावलम्वी श्रद्धालुओं का आगमन होता है तथा दो दिनों तक चलने वाले समारोह में विभिन्न आयामों से लोग रुबरु होते हैं,जिसमे जाति,धर्म और सम्प्रदाय का कोई बंधन नहीं होता। सभी अपने अपने धर्म के अनुसार पूजा करते हैं।
मौके पर विभिन्न तरह के कौव्वाल,सूफी भजन,ऐतिहासिक नाटक मंचन,लोक नृत्य आदि का आयोजन किया जाता है। आने वाले सूफी संतों से लेकर हर किसी के लिए ठहरने व खाने तथा मनोरंजन की व्यवस्था मड़ही से जुड़े लोगों द्वारा की जाती है। इस पूजा की खास खासियत यह है कि इसमे शामिल होने तथा मन्नते मांगने के लिए सभी धर्मों के मानने वाले लोग दरबार में मत्था टेकने आते हैं ।
बता दें इसके ठीक दूसरे दिन यानी करवा चौथ को उत्तर प्रदेश के देवाशरीफ में उर्स का आयोजन होता है जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है ।

swatva

शिक्षक एमएलसी चुनाव : अब तक एक भी वोटर का आवेदन नहीं

नवादा : जिले में सामान्य चुनाव प्रक्रिया में जिस कदर से मतदाताओं में उत्साह दिखता है उसके उलट एमएलसी चुनाव में स्थिति बहुत ही शांत दिखती है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिक्षक प्रतिनिधि एमएलसी के चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के लिए नवादा जिला से अब तक एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ है। जबकि स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र में वोटर के लिए अब तक 400 आवेदन जमा हुए हैं।
जिला स्तर से मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक मतदाता व शिक्षक मतदाताओं से बार-बार अपील के बाद भी आवेदन जमा होने की प्रक्रिया बिल्कुल सुस्त है। जबकि इन दोनों चुनावों हेतु वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर सभी प्रखंड व अंचल में अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन दोनों चुनाव को लेकर जिला में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व नामनिर्दिष्ट अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

6 नवम्बर तक नाम जोड़वाने का अंतिम मौका

जिला स्तर से मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक व शिक्षक एमएलसी के चुनाव को लेकर 6 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। इसके लिए सभी प्रखंड में नामित पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय में आवेदन देना है। नामित कर्मी के उपस्थित नहीं रहने की स्थित में सीधे बीडीओ या सीओ को आवेदन देना है। स्नातक के लिए बीडीओ को व शिक्षक चुनाव के लिए सीओ को सीधे आवेदन किया जा सकता है।
कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ नवादा सदर प्रखंड के लिए नियम यह है कि स्नातक चुनाव के लिए अनुमंडल कार्यालय में 2 काउंटर व जिला परिषद कार्यालय में 1 काउंटर बनाया गया है। नवादा शहरी क्षेत्र में ज्यादा स्नातक मतदाता होने के चलते यह विशेष व्यवस्था है। इन सभी जगहों पर नामित पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। शेष सभी प्रखंडों में बीडीओ कार्यालय में ही आवेदन जमा करना है।

रजौली अस्पताल के डाक्टर पर प्राथमिकी, लापरवाही की जांच शुरू

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डा सतीश कुमार चन्द्र के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है। सोहदा (रमडीहा) की सिंधु देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बगैर देखे नवादा रेफर करने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
आरोप है कि उन्होंने अपनी बङी ननद मंझला गांव के रंजू देवी की तबीयत खराब होने के बाद 8 अक्टूबर को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था। तब ड्यूटी में डा सतीश कुमार चन्द्र थे। उन्होंने बगैर देखे तीन हजार रुपये की मांग की तथा निजी क्लीनिक में इलाज के लिए चलने को कहा । इंकार करने पर दुर्व्यवहार करते हुए नवादा रेफर कर दिया ।
बाद में काफी आरजू मिन्नत के बाद जीएनएम ने स्लाइन किया जिससे तबियत ठीक हो गयी । तब मेरे पति देवेन्द्र कुमार सुमन भी मौजूद थे । इस क्रम में दोनों के बीच कहा सुनी हुई। बाद में उन्होंने पुर्जे पर दवाई लिखी। आवेदन की पुष्टि के लिये अस्पताल द्वारा निर्गत पुर्जे को संलग्न किया गया है जो अपनी कहानी खुद व खुद कह रहा है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here