13 अक्टूबर : मधुबनी जिले की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

राज्यस्तरीय जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

मधुबनी : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय कबड्डी बालक अंडर 14/17/19 खेल प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अक्टूबर 2019 तक उच्च विद्यालय पंडौल में आयोजित किया गया है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रतिभागियों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू हैं । पराजित होने वाले प्रतिभागी को हार से भविष्य में जीत की सीख लेनी चाहिए, वहीं जीतने वाले को कभी भी घमंड नहीं करनी चाहिए और इससे अपनी तैयारियों का एक परिणाम मानकर आगे इससे भी बेहतर परिणाम देने को तैयार रहना चाहिए।
उद्घाटन समारोह में उच्च विद्यालय पंडौल के छात्राओं द्वारा झिझिया, डोमकच आदि की प्रस्तुति कर खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। उद्घाटनकर्ता शीर्षत कपिल अशोक(जिलाधिकारी मधुबनी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर मैच का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों को पुष्प-गुच्छ व मोमेंटो देकर जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित द्वारा सम्मानित किया गया। स्काउट एंड गाइड मधुबनी इकाई द्वारा बैंड पार्टी के धुन पर मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिससे पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मार्च पास्ट में एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के बच्चे-बच्चियों, खिलाड़ियों द्वारा परेड व सलामी देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर हजारों दर्शक खेल प्रेमी आदि उपस्थित प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन में रमेश कुमार यादव, बक्सर, शंभू पंडित, लखीसराय, भावेश कुमार, उदय शंकर तिवारी, पवन कुमार, दीपक कश्यप, अरुण यादव, आदि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त राज्य के विभिन्न जिलों से आए तकनीकी पदाधिकारी का योगदान रहा। इसके अलावे संतोष शर्मा सचिव जिला कबड्डी संघ मधुबनी, सुनील ठाकुर शारीरिक शिक्षक, नवनीत कुमार शारीरिक शिक्षक, मीनाक्षी कुमारी, रिंकू कुमारी, शिक्षकों, वरीय खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का अहम भूमिका रहा।

समाचार प्रेषण तक प्रतियोगिता पर सुनील कुमार सिंह- अनुमंडल पदाधिकारी सदर, राजू कुमार- प्रखंड विकास पदाधिकारी पंडौल, मोहम्मद नसीम अहमद- जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी, आशुतोष चौधरी- कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधुबनी, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ मधुबनी, सचिव जिला कबड्डी संघ मधुबनी, राज्य खेल संघ कबड्डी, जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया रोहित कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

swatva

शराब तस्कर चोरी के वैन के साथ गिरफ्तार

मधुबनी : मधुबनी के देवधा थाना में भारी मात्रा में शराब और एक मारुति वैन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया। बरामद वैन भी चोरी की थी। देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में गस्ती के दौरान देवधा थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप से चार पहिया वाहन में लदे 05 बोरी में रखे 750 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। दोनों शराब तस्कर दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र के महेश पट्टी गाँव के ललित कुमार यादव और श्याम कुमार यादव बताया जा रहा है। वैन का उपयोग शराब तस्करी में शराब तस्कर कर रहें थे। चोरी किया हुआ वैन के नम्बर प्लेट पर BR1l 5598 अंकित है। दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। उपरोक्त सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी है।

छापेमारी में 219 बेटिकट के यात्री धराया,75 हजार जुर्माना वसूली

उड़नदस्ता टीम के दो दलों ने शुक्रवार को समस्तीपुर- जयनगर रेल खंड पर अलग-अलग छापेमारी किया। जिसमें 219 बेटिकट यात्री तथा अनबुक माल के 122 लोग पकड़ाये। जिससे करीब 75 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। जयनगर पहुंचे उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व कपिलेश्वर राम, टीटीई दरभंगा मिनी स्कायर बिनोद कुमार साऊ तथा दूसरे टीम का नेतृत्व रामचंद्र पासवान, टीटीई बैधनाथ मंडल ने किया। टीम ने दरभंगा से पुनः समस्तीपुर रूट में चेकिंग किया। वहीँ ,पहली टीम जयनगर तक पेसेंजर, इंटरसिटी, जानकी समेत अन्य ट्रेनों तथा स्टेशन पर अभियान चलाया। जिसमें उड़नदस्ता टीम के राजकुमार साह,हरिहर साऊ, राम नरेश राम, धर्मवीर यादव, अरविंद बैठा, शिवानंद राय, अरविंद पासवान, खुर्रम अलि समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। पहली टीम ने 150 बेटिकट यात्री से 37 हजार पांच सौ, 85 अनबुक माल से 51 सौ रूपये तथा दूसरे टीम ने 69 बेटिकट व 37 अनबुक माल से 32 हजार 20 रूपये बतौर जुर्माना वसूले ।

ग्रामीण चिकित्सकों का महासम्मेलन सह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मधुबनी : मधुबनी में रविवार को जन – जीवक कल्याण संघम आरएमपी ग्रामीण चिकित्सकों का जिला स्तरीय महासम्मेलन सह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लहरियागंज गणेशम फिल्म सिटी हॉल के सभागार में आयोजित किया गया। इसमें बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना- नशा मुक्ति, दहेज प्रथा सह वाल विवाह उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुबोध कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में संपादक डॉ० प्रभात वर्मा, स्टेट मीडिया प्रभारी डॉ० संतोष कुमार, उपाध्यक्ष दक्षिण बिहार डॉ० अशोक पाठक, डॉ० विजय कुमार पांडेय, डॉ० अशोक कुमार यादव, डॉ० गौतम कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ० घनश्याम पंजियार ने किया, जबकि मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉ० अरविंद कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम संस्थान इन्स्टिट्यूट ऑफ़ पारा मेडिकल टेक्नोलॉज़ी एंड रिसर्च मधुबनी के द्वारा किया गया।
इस अवसर ग्रामीण चिकित्सकों की सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के ग्रामीण चिकित्सकों के उज्जवल भविष्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के हितों में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति एवं एन०आई०ओ०एस० पटना के संयुक्त तत्वावधान में ट्रेनिंग संचालित है। पुनः दूसरे चरण की प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन लिया गया हैं। ट्रेनिंग में सफल होने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ० रौशन कुमार सिंह, डॉ० उमाशंकर यादव, डॉ० रंजीत ठाकुर द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ० सत्यनारायण यादव नूरचकबी, डॉ० असलम, सुरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, डॉ० सत्यनारायण मंडल, डॉ० मीना बिस्वास, डॉ० विनोद सिंह, डॉ० बलराम यादव, डॉ० अरुण भारती, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० रामअवतार रमण, डॉ० तेजनारायण प्रसाद सहित कई चिकित्सक ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब हजारों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here