मिथिला विभूति स्मृति पर्व के अंतिम दिन कलाकारों ने बांधा समा
मधुबनी : बेनीपट्टी में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के द्वारा मुख्यालय के लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 35वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के अंतिम दिन के कार्यक्रम हुआ समपन्न।
आयोजनकर्ता सह संस्थान के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन, जिला पार्षद खुशबू मिश्रा, प्रसिद्ध गायिका पुनम मिश्रा सहित अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।
इस मौके पर जिला पार्षद खुशबू मिश्रा ने कहा कि जिस तरह विद्यालय व महाविद्यालयों में अन्य विषयों की पढ़ाई अनिवार्य रूप से होती है, उसी प्रकार सभी विद्यालयों में मैथिली तथा मिथिलाक्षर का पढ़ाई निश्चित रूप से होना चाहिए।
वहीं अंतिम सत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार अरविंद, माधव, पुनम, जूली और राधे ने अपने प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को रात भर आनंदित करतें रहे।
सरदार पटेल पखवाड़ा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के देवधा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार पटेल पखवाड़ा मानते हुए आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान एवं जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह एनडीए के अनुमंडल संयोजक कैलाश पासवान ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम वहाँ के स्कूली बच्चीयों के द्वारा स्वागत गान और अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा पहना कर किया गया।
कार्यक्रम के शुरू होने ले कुछ देर पश्चात मुख्य अतिथि मधुबनी विधान पार्षद एवं मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ पहुंचें। उनके पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र पूर्वे एवं मंच संचालन श्याम गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गरीब लोगों के बीच कपड़े का भी वितरण किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे विजेता को इनाम स्वरूप शील्ड कप ओर नगद राशि दी गयी।
वहीं, अपने भाषण में वक्ताओं ने सरदार पटेल को जीवनी के बारे में बताया और केंद्र सरकार की उपलब्धि बताये। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
सत्य श्री साई बाबा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
मधुबनी : जयनगर में बुधवार को कलश शोभायात्रा निकल कर साईं नगर स्थित श्री साई मंदिर एवं शनि मंदिर में हुई सत्य श्री साईं बाबा की प्राण-प्रतिष्ठा।
यह शोभायात्रा साईं नगर इस्तिथ साईं मंदिर से शुरू होकर भेलवा टोल-महादेव मंदिर चौक-मैन रोड-स्टेशन रोड-बस स्टैंड रोड-शहीद चौक-शिवम सिनेमा चौक-कमला रोड-मैन रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची। पूरे नगर भ्रमण के दौरान पालकी के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे-बच्चीयों ने झंडा उठाते हुए साईं की भजन गाते हुए पूरे भक्ति से भ्रमण किये। इस दौरान कई भक्त पालकी को अदल-बदल कर कंधे पर घूमे।
साईं मंदिर कमिटी पूरी तरीके से नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। इन पांच दिनों में भजन, कथा एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगें। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
एनसी कॉलेज में हुआ एआईएसएफ का अंचल सम्मेलन
मधुबनी : बेनीपट्टी स्थित डॉ. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय परिसर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के 24 वां अंचल सम्मेलन का आयोजन प्रभात कुमार और करण कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। जिसमें शिक्षा के बाजारीकरण, समाज के कुरीतियों को दूर करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीं। इस दौरान 25 सदस्यीय अंचल परिषद कमिटी का भी गठन किया गया।
इस मौके पर एआईएसएफ नेता विजय मिश्रा ने कहा कि देश में शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है। अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी।
नशे में धुत्त पिकअप ड्राइवर ने दुकान में मारी टक्कर, दो जख्मी
मधुबनी : जिला के बिस्फी प्रखंड के सिमरी गाँव में पशु लदे पिकअप अनियंत्रित होकर किराना दुकान में घुस गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गईं। लेकिन घटना मे शिवम साह 07 साल बुरी तरह घायल है, एवं विक्की साह 12 साल का पैर टूट गया है। जिसको स्थानीय अस्पताल मे उपचार के लिये जाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी एवं ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को खबर कर दिया गया है। दुकानदार ने बताया है, ड्राइवर अत्यधिक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। उसके मुँह से शराब की बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने यह भी आशंका व्यक्त की है, कि गाड़ी पर लदा पशु तस्करी करके कहीं ले जाया जा रहा था। खबर लिखने तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई है।
अंतर्जातीय विवाह को ले दो पक्षों में झड़प कई घायल
मधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में अंतर्जातीय विवाह को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में जहां कई लोग जख्मी हो गए वहीं इस मामले में दोनों पक्षों से 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है।
इस मामले को लेकर जीवछी देवी ने थाना में सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की दोपहर को उनका पुत्र विकास यादव अपने भाई और गाँव के कुछ लडको के साथ गाना बजा रहा था इसी दौरान बात बढ़ी।
वहीं दुसरे पक्ष से आशा देवी ने मारपीट करने अभद्र व्यवहार करने के आरोप में शिवजी यादव, रास बिहारी यादव, मनोज यादव,विकास यादव, हरि यादव, विपत्ति यादव व प्रबोध यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। मालूम हो कि दोनों पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल मनोहरपुर गांव पहुंची जहां से दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रबोध यादव,जीवछी देवी व राम कुमार मंडल को गिरफ्तार किया वहीं गांव में तनाव कम करने के लिए पुलिस ने करीब चार घंटे तक कैंप किया। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।
यह है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार करीब छह माह पूर्व शिवजी यादव की पुत्री प्रिती कुमारी गांव के ही हिरालाल मंडल के पुत्र नितीश कुमार मंडल से प्रेम विवाह कर ली। जिसको लेकर लड़की कि मां जीवछी देवी ने थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस के द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद लड़की ने 165 के बयान में अपने पति के संग रहने की बात कही। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त लड़की को उनके पति के परिजनों के हवाले कर दिया गया, तबसे गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों दंपत्ति डर के मारे गांव से चले गये हुए है, और विगत कुछ दिन पूर्व एसपी मधुबनी से मिलकर अपने और अपने पति के परिजनों की सुरक्षा का गुहार भी लगाया।
शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के देवधा थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने के आरोपी को देवधा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के आरोपी लालबिहारी मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आरोपी की पहचना रामबहादुर मुखिया का पुत्र लालबिहार मुखिया पीठवाटोल निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
महागठबंधन ने निकाला ‘आक्रोश मार्च’
मधुबनी : नीतीश सरकार के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के आलोक मे मधुबनी जिला महागठबंधन के साथियो द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन से समाहरणालय, मधुबनी तक पद यात्रा ‘आक्रोश मार्च’ निकाला गया। जो आगे समाहरणालय के पास सभा मे बदल गई। जिसमे महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता थे, और नीतिश विरोधी नारे लगा रहे थे।
इससभा मे महागठबंधन के नेताओ ने कहा कि पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई और कार्यवाही के मुद्दे पर बिहार सरकार पूर्णरूपेण असफल रही है।
प्रदेश मे हत्या, बलात्कार, अपहरण, रोड रॉबरी, बैंक डकैती बढ़ गईं है, जिसे रोकने मे भी नीतिश सरकार पूरी तरह से विफल है। भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही पुरे प्रदेश मे बुरी तरह हाबी है, और बिहार सरकार इसे भी रोकने मे असक्षम हो रही है।
आज के इस आक्रोश मार्च के माध्यम से महागठबंधन के नेताओ ने महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम जिला पदाधिकारी के माध्यम से नीतिश सरकार से इस्तीफे की मांग की है।
मांग करने वाले नेताओ मे रालोसपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह, काँग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शितलामबर झा, बीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशन चौधरी सहित अन्य लोग मुख्य रूप से थे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
माकपा ने विभिन्न मांगो को ले किया धरना प्रदर्शन
मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में माकपा कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगो को लेकर जम कर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज यादव ने किया।
प्रखण्ड मुख्यालय में ये एक ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन हुई। जिसमें पांच हजारो से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यकर्त्ताओ द्वारा विभिन्न समस्याओं के लिए अलग-अलग टेबल लगा कर बाधित समस्याओं को लिखित में ली गई।
इस मौके पर जिला मंडल सदस्य मनोज यादव ने कहा कि इस धरना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ राहत अभी तक न मिलना, गिरे घरों का निर्माण न होना, किसानों का फसल क्षति अभी तक न मिलना, जमीन का दाखिल ख़ारिज, भूमिहीन परिवार को वास की जमीन, बकाया पेंशन, राशन कार्ड घोटाला अन्य कई को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया हैं। जिसमें सरकार सिर्फ मंदिर-महज़्ज़िद कर लोगों को गुमराह कर रही हैं। भूमिहिन परिवार को रॉड पर हैं। बेरोजगार भूखे मर रहें हैं। किसान आत्महत्या कर रहें हैं, लेकिन सरकार बिंदुओं पर खामोश हैं। बाढ़ राहत गौण हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियो को कोई मतलब ही नहीं हैं। एवं बीते दिन नूरचक पंचायत के डीलर आवेदनकर्ता के आधार पर मीडिया कर्मी द्वारा काफी उजगार करने वाले मामलों पर प्रशासन से जाँच की मांग करने की बात कहा गया।
वही प्रत्येक बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय में जनता द्वारा भी लगाई जाएगी। वहीं बिहार राज्य सचिव ने कहा कि अब गरीब गुरवो और बेसाहाय जानतो को अब जगने की जरूरत हैं, और इस आने वाले समय में जनप्रतिनिधियो को मुहतोड़ जवाब देने की जरूर हैं। वहीं युवा के बिंदु यादव ने कहा कि अब युवा को आगे बढ़ कर आने की आवश्यकता हैं, इस राज्य और देश में युवा को एकता होने शक्त जरूरी हैं।
इस मौके पर बिहार राज्य सचिव मंडल के रामपरी देवी, भोगेन्द्र यादव, पुर्णी देवी, हरि प्रसाद साह, भूषण प्रसाद, रामकरण यादव, रहमती खातून अन्य सभी ने भाग लिया। इनके अलावा सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।
छात्र संघ ने की बैठक
मधुबनी : छात्र संघर्ष समिति कार्यालय में जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी के छात्राओं की बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2019 को सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव निर्धारित किया गया है। जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति उम्मीदवारों को जिताने हेतु छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत छात्र संघ चुनाव में भी जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघ चुनाव में अधिकांश पदों पर छात्र संघर्ष संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार विजय हुए थे।
जिला मुख्यालय के सभी तीनों भूत महाविद्यालय जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी, आर०के० कॉलेज, मधुबनी एवं जे०एन० कॉलेज, मधुबनी ने छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज किए थे। इस बार भी 01 दिसंबर 2019 को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निर्धारित छात्र संघ चुनाव में जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार को जिताने का अपील की है।
इस बैठक में छात्र संघ चुनाव में जेएमडीपीएल कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के द्वारा किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर नसीबा खातून, उपाध्यक्ष- सपना कुमारी, सचिव- शिल्पी कुमारी,संयुक्त सचिव -अजमती खातून, कोषाध्यक्ष- मिशा कुमारी ,काउंसिल मेंबर- प्रीति झा , सोमिया जबी, रानी कुमारी, फरिन फातिमा, अमृता कुमारी, कंचन कुमारी को मनोनीत किया गया।
इस बैठक में शामिल सभी छात्राओं से छात्र संघ चुनाव में जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति समर्थित सभी उम्मीदवारों का जिताने का अपील किए।
इस बैठक में मुख्य रूप से निम्मी कुमारी, नासरिन, मुन्नी कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, रश्मि कुमारी, स्वेता कुमारी, अन्नू कुमारी, अंसारी सुरैया, मुनिरा खातून, रिंकी कुमारी, संजीला प्रवीण, सलमा प्रवीण, सोनी कुमारी, हीना कुमारी, अंजली कुमारी, पिंकी कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे।
सुमित राउत