वार्ड पार्षद की सदस्य रद्द करने की मांग हुई तेज
वैशाली : लालगंज नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लगते ही एक वार्ड सदस्य का निर्वाचन रद्द करने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। विदित हो कि नगर पंचायत के वार्ड-2 के पार्षद मो शमशाद आलम की सदस्यता रद्द करने ले लिए पूर्व पार्षद एवं उनके प्रतिद्वंदी जगदीश महतो ने राज्य निर्वाचन आयोग को 2017 में ही आवेदन दिया था। जिसमे शमशाद आलम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन में अपने बच्चों की संख्या को छुपाई थी। उन्होंने अपने नामांकन में 2 पुत्र और एक पुत्री का जिक्र किया है। जबकि पुत्री का जन्म 4 अप्रैल 2008 के बाद का दिखाया गया है। जबकि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 18 की उपधारा 1 के तहत किसी व्यक्ति के जीवित संतान की संख्या 2 से ज्यादा हो। जिसमें 1 या 1 से अधिक का जन्म 4 अप्रैल 2008 के बाद हुआ हो तो वह व्यक्ति नगरपालिका के किसी भी पार्षद पद पर चनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना जायेगा।
वार्ड पार्षद मो शमशाद को पद से हटाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चार पत्र भेजे जाने के बाबजूद जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली पर आयोग को जाँच प्रतिवेदन नहीं भेजने का आरोप लगाया गया है और अन्य सक्षम अधिकारियों से उक्त पार्षद की सदस्यता अविलंब रद्द करने की मांग की है।
पहलेजा घाट पर महा आरती के साथ मानी गंगा दशहरा
हाजीपुर : राजा भागीरथ की तपस्या से खुश होकर पतित पावनी माता गंगा जिस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई उस दिन को जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि होने के कारण इस दिन को गंगा दशहरा कहा जाता है। पूरे विश्व में ही नहीं स्वर्ग लोक में भी उनकी महिमा अमूल्य है हरिहर क्षेत्र के पहलेजा घाट धाम स्थित दक्षिणायन गंगा तट पर मां गंगा की महाआरती के दौरान सिद्ध हिमालय संत योगीराज चंचल बाबा ने अपने प्रवचन के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भगवती गंगा ही भागीरथ गंगा है। जो गोमुख पर्वत में प्रकट हुई है उनकी महिमा अपार है। गंगा के जल को ग्रहण करके नियम पूर्वक जो व्यक्ति गंगा नदी में स्नान करता है। उसका रोग के साथ साथ कुष्ठ रोगी का शरीर भी कायाकल्प हो जाता है, चंचल बाबा ने कहा कि भागीरथ गंगा भगवान नारायण विष्णु के चरण से प्रकट होकर ब्रह्मा के कमंडल में वास कर रही है। जब पृथ्वी पर भीषण अकाल पड़ा और सर्वत्र अशांति का तांडव होने लगा तब कपिल मुनि के श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए राजा सगर के साठ हजार पुत्रों को मुक्त करने के लिए राजा भागीरथी में कठिन तपस्या कर ब्रह्मा को प्रसन किया और ब्रह्मा ने गंगा को पृथ्वी पर आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर प्रवास कर रहे प्राणी को सुख तथा भागीरथी यह पूर्वजों को उद्धार के लिए जाइए परमा गंगा नहीं मानी इसके बाद भागीरथ में भगवान शिव की तपस्या किया उनकी तपस्या से खुश होकर शंकर ने जेष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवती गंगा को अपनी जटा में धारण किए जो सर्वविदित है। चंचल बाबा ने कहा कि मां गंगा की पूजा आरती करने वाले भक्तों को धन्य धान य पुत्र और लक्ष्मी एवं शांति की प्राप्ति होती है पहलेजा घाट स्थित दक्षिणायन गंगा नदी किनारे पूजन आरती मैं मंत्रोचार पंडित हरिश चंद्र मिश्रा उर्फ लल्लू बाबा ने कराया।
टीका कर्मियों ने मंत्री से मिलकर की 8 सूत्री मांग
हाजीपुर : पशुपालन मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार से उनके आवास पर पशु स्वास्थ्य टीका कर्मियों ने खेत पर अस्थाई नियुक्ति और नियमित वेतनमान की मांग किया पशु टीका कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार ने अपनी कमेटी के साथ मंत्री कुमार के आवास पर बुधवार की अपराहन पहुंचकर उन्हें बुके भेंट करते हुए संघ की ओर से प्रस्तावित 8 सूत्री मांग पत्र सौप कर विचार करने का आग्रह किया। संघ के नेताओं को कुमार ने आश्वस्त करते हुए 1 सप्ताह के अंदर पूरा करने का वादा किया। इसके बाद सभी टीका कर्मी मंत्री को धन्यवाद देते हुए प्रसन्न भाव के साथ आवा स से बाहर निकले ज्ञात हो कि बिहार के 18 जिला में गत माह 24 मई से पशु टीकाकरण अभियान का उनका कर्मियों ने बहिष्कार किया था इसके बाद विभागीय सचिव एवं निदेशक के साथ संतोषजनक वार्ता के बाद काला बिल्ला लगाकर टीकाकरण कार्य करने को तैयार हुए थे लेकिन पशुपालन विभाग के अधिकारी ने अभी तक उनकी मांग को पूरा कराने में असफल रहे नतीजतन बुधवार को राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीका कर्मियों को अपनी बात विभागीय मंत्री के समक्ष रखना पड़ा शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार के अलावा प्रदेश सचिव सूर्यनारायण कुमार प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वैशाली जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामबाबू राय जिला सचिव अनुज कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे पशु टीका कर्मी संघ की 8 सूत्री मांग निम्न है कौशल विकास संस्थान से प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र निर्गत कराया जाए अस्थाई सेवा और नियमित वेतनमान के अलावा पशुपालन विभाग की बहाली में टीका कर्मी का कोटा निश्चित किया जाए कार्य अवधि के दौरान घायल होने पर घटना की सूचना राज्य स्तर तक पहुंचाई जाए परिश्रमिक राशि बढ़ाने के साथ-साथ तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर टीका कर्मी को बहाल करना शामिल है।
हर्ट अटैक से बीएसएफ जवान की मौत
हाजीपुर : सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी बीएसएफ के जवान नंद किशोर पटेल की हर्ट अटैक से गोहाटी में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एवं गांव में मातम छा गया। बुधवार को सेना के विमान से शव को पटना लाया। गया एवं पटना से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के वाहन से उनके निवास स्थान पौड़ा मदन सिंह आया। शव गांव पहुंचते ही स्वर्गीय पटेल के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया। करीब 56 वषिॅय पटेल के दो पुत्र एवं तीन पुत्री है। बड़े पुत्र एनडीआरएफ पटना में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार की सुबह सूचना मिली की हर्ट अटैक से नंद किशोर पटेल की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पटेल पिछले दो वर्षों से गुहाटी में सब इंसपेक्टर के पद पर कार्यरत थे और बीते मई महीने में एक सप्ताह के छुट्टी पर घर आए थे। एवं 20 मई को घर से गुहाटी चले गए थे। स्वर्गीय पटेल अगले साल सेवा निवृत्त होने वाले थे। स्वर्गीय पटेल की पत्नी मीना देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रेफरल अस्पताल सोनपुर में लापरवाही व्याप्त
सोनपुर : सोनपुर रेफरल अस्पताल में आलम यह है कि मरीज के लिए बेड नहीं है। मरीज को रिक्शे में बैठा कर स्लाईन टांग कर बहार खुले में ही पानी चढ़ाया जा रहा है। इन दिनो एक तरफ जहाँ सारण सिविल सर्जन अस्पतालो का औचक निरीक्षण कर रहे है। वही सोनपुर के अस्पताल में ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है।