आशा कार्यकार्ताओ को मिला रोटावायरस वैक्सीन का प्रशिक्षण
सारण : छपरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच रोटावायरस वैक्सीन का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार व जिला से आए पदाधिकारी आरती त्रिपाठी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जहां नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में नया टीका के रूप में रोटावायरस वैक्सीन को शामिल करने की बात कही गई। इस वायरस का सुरक्षा चक्र के बारे में बताया गया। बच्चों के बीच 10 वा सप्ताह और 14 सप्ताह मे इस खुराक पिलाया जाना है, जो टीकाकरण के समय ही बच्चों का टीका कार्ड बनेगा तथा अगले टीकाकरण के लिए डेट निर्धारित कर परिजनों को बताया जाएगा। जिसकी जानकारी दी गई जहां स्वास्थ्य कर्मी विश्वजीत कुमार सागर प्रबंधक सुशील कुमार गौतम सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
फेस ऑफ़ फ्यूचर ने निकला रक्तदान जागरूकता रैली
सारण : छपरा फेस आफ फ्यूचर के द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली निकाला गया रैली के टाउन थाना थानाध्यक्ष और फेस ऑफ फ्यूचर के डायरेक्टर मंटू यादव के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक होते हुए पुनः टाउन थाना लाया गया जहां सभी सदस्यो ने रक्तदान से सम्बंधित नारे लगाते हुए लोगो के बीच संदेश दी।
नगर निगम की उदासीनता से नाले में गिरी गाड़ी
छपरा : सारण साढा डाला ओवरब्रिज के समीप जटाई पोखरा की तरफ जाने वाले रास्ते में जिला प्रशासन व नगर निगम के उदासीनता के कारण नाले में गाड़ी एक गाड़ी गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में फसी गाड़ी से सभी लोगों को बाहर निकाला गया। वही बताया जाता है कि जिला प्रशासन के द्वारा शहर के नालों का रख रखा में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है। बावजूद यहां महीने में एक दो घटनाएं घट ही जाती है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक की गई जहां सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि 20 जून तक सभी बच्चों के खाते में पाठ्य पुस्तक के लिए पैसा उपलब्ध करा दें और विद्यालय का नियमित जांच व भवन निर्माण के लिए दी गई राशि का सदुपयोग हो इसकी भी जांच हो और समय सीमा के अंदर भवन का कार्य पूर्ण हो तथा संबंधित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की भी नियमित जांच के लिए निर्देश दिया। वही मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा 140 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई। जहां सुचारू रूप से स्मार्ट क्लास चलाने की तैयारी हो रही है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय परिसरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाने की बात कही जहां खुद कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कही वही इस अवसर पर जिले के सभी प्रधानाध्यापक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी साथ ही शिक्षा विभाग से संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।
तपती धूप में राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर की मानव सेवा
सारण : छपरा शहर के मौना चौक के समीप वी-बाजार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर पर तपती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने राहगीरों के लिए रसना प्याऊ का एक काउंटर लगाया गया। जहां पुरे दिन हजारों राहगीरों व ग्राहकों को मीठा पानी खिलाकर पुण्य का काम किया गया। वही इस अवसर पर आते-जाते राहगीरों ने पूरे दिन इस सेवा का लाभ लिया। इस सेवा में कंपनी के एम्पलाई जहांगीर, सिकंदर, विवेक, स्टोर मैनेजर विजय प्रताप सहित अन्य कर्मचारियों ने तपती धूप में राहगीरों को जल पिलाकर मानव सेवा का परिचय दिया।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पंकज कुमार, शाहनेवाज गांव निवासी जिनका कोड संख्या 3880 1442 है। पर लोगों ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। लोगों ने बताया कि संचालक द्वारा खाता खोलने के वक्त फिंगरप्रिंट लिया करता था जिसमें एक ग्राहक का तथा दूसरा अपना स्वयं लगाता था। वही लोगों द्वारा जमा किए हुए पैसे का ऑनलाइन एंट्री नहीं कर रजिस्टर में ही एंट्री करता था। जब भी ग्राहक पैसे की निकासी के लिए आते थे फिंगरप्रिंट लेते ही अकाउंट से पैसा गायब कर देता था जहां लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक्सीलेंट ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित हुई सीमा सिंह
सारण : छपरा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सारण जिला अध्यक्ष सह वात्सल्य प्ले स्कूल के निर्देशक सीमा सिंह को बेगलुरू में एक्सीलेंट ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि 30 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। जिसमें सारण से सीमा सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं इस सम्मान के बाद सीमा सिंह ने सारण की सभी स्कूलों के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान सारण जिले का सम्मान है।
घर के सदस्यों को बंधक बना की लाखो की चोरी
सारण : छपरा सोनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद खेमनचौक गांव निवासी सुंदर राय के घर में नकाब पोश हथियार सहित अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाते हुए दस थान से अधिक गहने तथा 10 लाख नगद सहित अन्य सामान जो कि शादी के लिए घर में राखा गया था को डकैतों ने लूट लिया। वहीं घटना के बाद शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों ने घर से निकलते अपराधियों को देखा। जहा सूचना मिलते ही मौके पर सोनपुर पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने घटनास्थल का दौरा किया तथा जांच में तेजी लाते हुए शीघ्र ही डकैतों को गिरफ्तार करने की बात कही।