सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु से मर्माहत दिखे विधायक, दिया मदद का भरोसा
- दी बीस हजार रूपये की सहायता राशि
चंपारण : मोतिहारी, गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत आज बीस हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी। इस दौरान वे मृत विशाल के पिता राजेन्द्र पासवान व मृत लालबाबू पासवान के पिता गणेश पासवान को ढाढस बंधाते हुए अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता की। वहीं इसके पूर्व विधायक के संग्रामपुर बाजार टोला गांव में पहुचते ही परिजनों में उम्मीद जगी की अब हमलोगों को सहायता जरूर मिलेगी।
सीओ सुरेश पासवान व बीडीओ बलवन्त कुमार पाण्डेय को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के माध्यम से शीघ्र चार -चार लाख की राशि भुगतान करने को कहा। मृतक लालबाबू के तीनों अबोध बच्चों को परवरिस योजना के तहत अठारह वर्ष के उम्र तक एक – एक हजार रुपया देने हेतु सीडीपीओ माधुवी रानी को प्रक्रिया शुरू कर खाते में राशि भेजने को कहा। वही कबीर अन्तयेष्टि योजना के तहत मृतक के दोनों परिवारों को तीन तीन हजार रुपया दिया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सोमेश्वर उर्फ बीनू तिवारी, पूर्व पंस विनोद सिंह, मुखिया सुदिष्ट प्रसाद, शशि सिंह आदि उपस्थित रहे ।
राजन दत्त द्विवेदी
दिल्ली से आ रही दो बसें आपस मे टकराई, डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल
- दिल्ली से यात्रियों को लेकर दरभंगा जा रही थी बसें
चंपारण : पीपराकोठी थाना क्षेत्र के राजमार्ग-28 वाटगंज चौक के समीप आज दोपहर दिल्ली से यात्रियों से भरी दो बसें आपस में टकरा गई। दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि ट्रेवल्स विथ पूरी नामक बस संख्या एचपी 67/1877 एवं क्रिस्थि ट्रेवल्स नामक बस संख्या यूपी 70जीपी /5038 दिल्ली से यात्रियों को लेकर दरभंगा जा रही थी। जैसे ही वाटगंज के समीप पहुंचा की एक बस के चालक ने ओवरटेक करना चाहा। इसी बीच दूसरे बस ने अपना स्टेरिंग मोड़ दिया जिसमें दोनों बसों पर सवार करीब डेढ़ दर्जन भर लोग घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया है। घायलों में मुजफ्फरपुर जिला के मालपुर चक्रदहत निवासी अमरेश दास के स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है। वही अन्य घायल बस के संवेदक दिल्ली के राहुल कुमार झा, अल्ला पुर बेगूसराय के पूजा कुमारी, फतेहपुर बेगूसराय के अमित कुमार, समस्तीपुर के पप्पू कुमार सहित करीब डेढ़ दर्जन घायल यात्रियों को स्थानीय स्तर पर निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया है।
राजन दत्त द्विवेदी
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिलावार बाढ़ से निपटने की तैयारियों की ली जानकारी
चंपारण : वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बाढ़ पूर्व जिले में हुई तैयारी कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एसके अशोक ने मुख्यमंत्री को बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।बताया कि जिला क्षेत्र में संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए शरण स्थलियों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी अंचलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप अंचल में उपलब्ध सरकारी नाव के भौतिक सत्यापन, संधारण एवं निजी नाव संचालकों से इकरारनामा के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। तटबंधों की निगरानी जारी है। आवश्यकतानुसार संधारण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
राजन दत्त द्विवेदी
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपल्ब्धियों को मंत्री ने गिनाया
चंपारण : कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र एवं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों को मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के हर घर जाकर लोगों के बीच रखा। बताया कि मोदी सरकार समाज के सभी तबके के विकास एवं युवाओं को रोजगार देने में लंकल्पित होकर काम कर रही है। मंत्री श्री कुमार ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोतिहारी नगर उतरी मंडल के वार्ड नंबर 01एवं 02 में लोगों से जनसंपर्क कर पीएम के संदेश को बताया। वहीं दूसरी ओर केसरिया विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर मंडल के रघुनाथपुर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने जनसम्पर्क अभियान चलाया।
मौके पर मंडल अध्यक्ष पिन्टू पाण्डेय, महामंत्री बुन्देला कुँवर मुन्ना सागर, परमेश्वर सर्राफ़, डॉ. शम्भू सागर, भाजपा जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, अजीत सिंह विजय मिश्रा, महावीर पासवान, मुकेश कुमार शर्मा, शंभू मिश्रा, बैजू प्रसाद, राजेश कनोजिया, सुभाष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
पुलिस की गश्त वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर
- गश्ती दल में शामिल एक होमगार्ड जवान एवं ट्रक चालक की मौत
उत्तर बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर, एनएच 28 पर शनिवार की अहले सुबह कांटी पुलिस की गश्त वैन में ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में गश्ती दल में शामिल एक होमगार्ड जवान रामकुमार सिंह व ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार छपरा हाईस्कूल के समीप एक खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आगे की ट्रक पुलिस वैन में टकरा गई। इससे जीप में बैठे होमगार्ड जवान व जीप चालक नीचे रोड पर गिर गए। इस दौरान होमगार्ड जवान ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
गश्त दल में शामिल दारोगा सच्चिदानंद सिंह, वैन चालक समेत अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। उनका उपचार कांटी पीएचसी में किया गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है। एक सप्ताह के भीतर कांटी पुलिस की गश्ती गाड़ी में टक्कर की यह दूसरी घटना है। मनियारी के होमगार्ड जवान की मौत से पुलिसकर्मियों में शोक है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी।
राजन दत्त द्विवेदी
सभी महादलित टोलो में कम से कम दो सामुदायिक शौचालय जायेगा निर्माण : डीएम
चंपारण : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला अन्तर्गत सभी महादलित टोलो में कम से कम दो सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य है। इसके लिए जिलाधिकारी एसके अशोक ने सभी बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा है कि चयनित स्थलों पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए सीओ भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान में लगभग एक सौ दस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जिसमें संग्रामपुर में चार, चिरैया में दो, मोतिहारी सदर में एक, बंजरिया में एक, बनकटवा में एक, कल्याणपुर में एक, चकिया में दो, केसरिया में दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं। संग्रामपुर के भटवलिया एवं मधुबनी पूर्वी पंचायत, मोतिहारी सदर के रामसिंह छतौनी पंचायत, बंजरिया के चैलाहआ पंचायत , बनकटवा के इनरवा फुलवार पंचायत में नव निर्मित सामुदायिक शौचालयों को जनता के उपयोग के लिए खोल दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु समेकित रूप से लगभग उन्नीस सौ महादलित टोलो का चयन किया गया है।अधिकांश प्रखंडों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए प्रारंभिक चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्य में प्रवासी श्रमिको को संलग्न किया गया है।
सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य क्रम में जल-जीवन व हरियाली अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालय परिसर के आस-पास पौधारोपण, सोख्ता निर्माण का निर्देश है। साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन की भी व्यवस्था की जाएगी।
राजन दत्त द्विवेदी
अभियान चलाकर पीएम के पत्र का किया लोगों के बीच वितरण
चंपारण : नौतन, देश में दूसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को प्रगति पर ले जाने का काम किया है । दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक साल पूपे होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता घर घर समपर्क अभियान चला कर पीएम के पत्र वितरण कर रहे हैं । शनिवार को विधायक नारायण प्रसाद साह ने नौतन बाजार में पीएम पत्र का वितरण करते हुए नरेन्द्र मोदी के उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने का अपील किया।
विधायक ने कहा कि नौतन विधान सभा क्षेत्र के किसी भी गांवो में कोई समस्या है तो विधायक को अवगत कराएं, ताकि त्वरित निष्पादन किया जा सके । कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने देश हित के कार्यो के लिए विशेष रूप से जाने जाते है। प्रधानमंत्री ने विदेशों में डंका बजाते हुए देश का मान सम्मान बढाया है । उनके उपलब्धियों को कार्यकर्ता गांव-गांव में लोगों को पहुंचा कर जन जागरूकता अभियान चलायेंगे।
इस अभियान को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, अशोक सिंह, किशोर कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा, बिनोद कुमार, गौरी महतो, छोटे लाल कुशवाहा आदि का योगदान सराहनीय है।
पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी : पीओ
- प्रखंड में सौन्दीकरण के लिए लगाये जाएंगे एक लाख पौधे
चंपारण : नौतन, पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ो का होना बहुत जरूरी है। पेड़ो से मानव जिवन के साथ जीव जन्तुओं का भी जीवन सुरक्षित रहता है। उक्त बाते पीओ प्रमोद कुमार ने शनिवार को कही। बताया कि पुरे प्रखंड मे करीब एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा योजना से हो रहे पोखरों की खुदाई व सफाई के साथ साथ नदियो व पोईन के बांधो पर पेड लगाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
मनरेगा के तहत लगाये जाने वाले पेड़ो मे इस बार पंचायत समिति सदस्यो का भी योगदान रहेगा। करीब पच्चास युनिट यानी करीब एक लाख लगाये जाने वाले इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर संबंधित कर्मी व जनप्रतिनिधियो को दिशा निर्देश दे दिया गया है। बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम निजी भूमि से लेकर पोईन की बाँध,पोखरे की बाँध या नदी के बाध पर लगाया जाएगा । पेडड़ लगने से जहां वातावरण शुद्ध व सुरक्षित रहेगा तो वही फलदार वृक्षो के तैयार हो जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार करने का भी अवसर मिलेगा। मनरेगा योजना से लगाये जाने वाले पेड़ो की देख रेख के लिए करीब सैकडो लोगो को वनपोषक के रूप मे रोजगार भी मुहैया हो जाएगा। बरसात शुरू होने के बाद से किये गये वृक्षारोपण से पौधों को सवरने का मौका मिलता है तथा पौधे जड से मजबूत होकर तेजी से बडे होते है। प्रखंड के सभी बिसो पंचायतों मे जल्द ही पेड लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
तेज रफ्तार बाईक चालक ने चेक पोस्ट के सिपाही को मारी ठोकर टूटे दोनो पैर
- जख्मी सिपाही को ईलाज के लिए भेजा गया बेतिया मेडिकल कॉलेज
चंपारण : नौतन, मंगलपुर चेक पोस्ट पर अनियंत्रित तेज रफ्तार बाईक चालक के कारण एक सिपाही के दोनो पैर टूट गये है । घायल सिपाही का ईलाज गाॅर्मेनट मेडिकल कॉलेज बेतिया चल रहा है । थानाध्यक्ष अनूज कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान एसआई संजय कुमार को सुचना मिला की मंगलपूर चेक पोस्ट पर दुर्घटना हो गया है।
सूचना के सत्यापन एवम् आवश्यक कार्रवाई में एसआई संजय कुमार चेक पोस्ट पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति बाईक के साथ जख्मी हालत मे पड़ा हुआ है। और दुसरी तरह एक सिपाही भी जख्मी हालत मे छटपटा रहा है । ड्यूटी पर तैनात BHG विरन सहनी के द्वारा बताया गया कि उक्त जख्मी व्यक्ति मंगलपूर की तरह से काफी तेजी मे बाईक चलाते हुए आया और सड़क किनारे लगे टेन्ट मे घुसा दिया । जिससे टेन्ट मे बैठे BHG के जवान हरिशंकर महतो के दोनो पैर टूट गया । बाईक चालक रामआश्रय सहनी कररिया थाना यादोपुर जिला गोपालगंज का निवासी बताया गया है ।जो काफी नशे की हालत मे लग रहा था। पुलिस उक्त व्यक्ति नौतन पीएचसी लायी । ईलाज के बाद जहा मेडिकल चेकअप कराकर कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया है ।