विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
बक्सर : आगामी विधानसभा चुनाव की नियमित तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों पर काम करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
सभी बूथों का भौतिक सत्यापन व एक हजार मतदाता पर एक बूथ बनाने का निर्देश दिया गया है। किसी गाव में एक हज़ार से ज्यादा मतदाता है तो उनके लिए सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेगे, दूसरा बूथ उसी भवन में बनाया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी अमन समीर ने कहा है। लॉकडाउन में बहुत से प्रवासी बाहर से आये है, जिनका नाम मतदाता पंजी में दर्ज नहीं है उनके नाम मतदाता सूचि में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है।
प्रत्येक प्रखंड में हो एक आदर्श विद्यालय : डीएम
बक्सर : शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम अमन समीर ने कहा कि हरेक प्रखंड में एक आदर्श विद्यालय होना चाहिए, इसका चयन विभाग कर ले उस बिद्यालय में हर तरह का आदर्श संसाधन उपलब्ध होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में विभाग ने बताया कि जिले में 1 से 8 कक्षा तक के कुल 2 लाख 41 हजार 343 छात्र छात्राए और 9 वी से 12 में 70,568 छात्र नामांकित है।
प्रारंभिक विद्यालयों में 1445 नियमित एवं 5295 नियोजित शिक्षक है, उच्च विद्यालयों में 811 नियमित एवं 105 नियोजित शिक्षक है। समीक्षा बैठक के दौरान शत प्रतिशत छात्रो को पोषक, छात्रवृति एवं साईकिल योजना का लाभ नही मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ प्रतिवेदन देने को कहा। साथ ही विद्यालयों में शिविर लगाकर प्रतेयेक छात्र का खता व् आधार कार्ड बनवाने का निर्देश भी दिया।
विद्यालयों में शौचालय की मरम्मत आवश्यकता अनुसार निर्माण कराने को भी कहा गया, शिक्षा विभाग से जुडी शिकायतों के निष्पादन के लिए कमिटी गठन की भी बात कही, उस कमिटी में शिक्षा विभाग के अधिकारी और डीडीसी भी शामिल होगे छात्रो के नामांकन और ड्राप आउट के बारे उचित कदम उठाने की बात कही।
डीएम और शिक्षा विभाग की बैठक का नतीजा जो भी निकले, डीएम के निर्देश शिक्षा विभाग कितना अम्ल करेगा, ये तो विभाग जाने, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो से मिलने वाली सुचना ठीक इसके विपरीत है, जिले के अधिकांश विद्यालयों में छात्रो के बैठने पीने का पानी, की समुचित व्यवस्था नही है, अनेक विद्यालयों में चापानल नही है, किसी में है भी तो वह ख़राब पड़ा है, एक एक कमरे में सौ सौ से अधिक बच्चे जमीन पर बैठते है।
गोलंबर से चोरों ने पिकअप वैन चुराई
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर से बीती रात चोरो ने एक पिकअप वैन की चोरी कर ली। चालक अम्बेसडर होटल के सामने रात में पिकअप वैन खड़ी कर घर चला गया था। सुबह जब आया तो देखा की गाड़ी गायब है। सूचना के अनुसार गाड़ी जगनारायण भारती हठीलपुर मठिया नया भोजपुर की है। जिसे आशीष कुमार सिंह चला रहे थे, रात दस बजे के लगभग होटल के नजदीक पिआजियो एजेंसी के पास पीकप वैन खड़ी कर सिविल लाइन वार्ड 17 में स्थित अपने घर सोने चले गये। सुबह पाच बजे गाड़ी के पास पहुचे तो देखा की पीकप वैन गायब है। चालक आशीष कुमार ने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज करा दी है। गाड़ी संख्या बीआर 44 जी 3854 है।
ट्रैक्टर के लिए सर्व क्षमा योजना का विस्तार
बक्सर : परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर के लिए सर्व क्षमा योजना शुरू की है। इसके तहत वैसे ट्रैक्टर मालिक अपने वहन और ट्राली का निबधं करा सकते है। जिन्होंने गाड़ी खरीदने के बाद उसका निबंधन नही कराया है। परिवहन विभाग वैसे वहां स्वामी से कोई विलम्ब शुल्क नही लेगा। एक साथ ट्रैक्टर व् ट्राली का निबंधन हो सकता है, उक्त ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए हो अथवा व्यवसायिक उपयोग के लिए ख़रीदा गया हो, एस अवधि में किसी भी तरह का फिटनेश चार्ज भी नही लिया जायेगा, विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी एक जून से एस योजना को 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इस सम्बन्ध में वाहन स्वामी परिवाहन विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते है।
चोरी की ट्रैक्टर ले कर भाग रहे चोर की मौत
बक्सर : चोरी का ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चोर की उसी ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी। चोर पटना जिला के नौबतपुर से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहा था। की कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवार गाव के समीप ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान रंजित कुमार नौबतपुर जिला पटना के रूप में हुयी।
पुलिस ने बताया की गुरुवार की रात पटना से एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था, पुलिस जाच के दौरान टिंकू साह को गिरफ्तार किया, टिंकू ने पुलिस को बताया चोरी करने वाला युवक गाड़ी को बेचने के लिए बक्सर ले जा रहा है। पटना पुलिस से मिली इनपुट सुचना पर बक्सर पुलिस एनएच सडक पर छानबीन शुरू कर दी इसी दौरान कृष्णा ब्रह्म पुलिस की नजर में वह ट्रैक्टर आगया, पुलिस को देख चालक भागने का प्रयास किया, तभी लेवार गाव के समीप ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।
गौशाला की नई कमिटी का हुआ गठन
बक्सर : आदर्श गौशाला स्टेशन रोड का समुचित विकास के लिए नई कमिटी का गठन किया गया,शनिवार को रामलीला मंच पर हुयी बैठक में नगर के कई गणमान्य लोगो को आमंत्रित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता पड़ें अध्यक्ष सदर एस डीओ के के उपाध्या ने की अन्य पदाधिकारियों का चयन लाटरी के माध्यम से हुआ, जिसमे उपाध्यक्ष सौरभ चौबे, सचिव अनिल मंसिंघ्का, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, व दीपक अग्रवाल को उप सचिव चुना गया, इन चुने हुए सभी सदस्यों को एस डीओ ने शपथ दिलाकर गौशल का प्रभार सौपा। इसके साथ ही समिति के सफल संचालन के लिए सदस्यों का मनोनयन किया गया, इस बठक में डा, रंगनाथ तिवारी, विनोद सिंह, शशांक शेखर, राहुल आनंद, अजेय राय, पंकज मंसिंघ्का, विनय सरार्फ, हरिशंकर गुप्ता आदि को शामिल किया गया।
मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, पूर्व जिप सदस्य सहित चार पर प्राथमिकी
बक्सर : नवानगर थाना क्षेत्र के केशठ गाव स्थित रामजानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, ये धमकी पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष अरविन्द सिंह उर्फ़ गामा पहलवान ने दी है, मंदिर के पुजारी बालक दास जी महाराज उर्फ़ खांदेश्वरी महाराज ने इसकी जानकारी नवानगर पुलिस को दी, वही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को भी सुचना दी गयी, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नवानगर पुलिस पूर्व जिप अध्यक्ष अरविन्द सिंह उर्फ़ गामा पहलवान, सोहराब पहलवान, अजय विक्रांत, तथा चौकीदार मनोज सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करली है।
बताया जाता है कि यह मममला 6 जून की रात की है, पूर्व जिप सदस्य अपने साथियों के साथ मंदिर परिसर में पहुच कर पुजारी बालक दास के साथ अभद्रता की तथा पुजारी के साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे की मंदिर को राजनितिक अखाडा मत बनाये। यहा जदयू, भाजपा के लोग आते जाते है, जो गलत बात है, पुजारी भय से मंदिर के गर्भ गृह में भाग गये। लेकिन सभी लोग पीछा करते ही मंदिर के अंदर घुस गये, मंदिर के पुजारी के अनुसार परिसर में आरोपियों ने करीब सात राउंड फायरिंग भी की। पुजारी बालक दास ने कहा की इन लोगो की मंदिर की जमीन पर नजर टिकी है। ये लोग रामजानकी मंदिर की जमीन हथियाना चाहते है।
शेषनाथ पाण्डेय