सडक दुर्घटना में मृत युवक की हुई पहचान
वैशाली : शुक्रवार की देर रात सराय थाना टॉल प्लाजा के निकट मोटरसाईकिल दुर्घटना में हुई मौत में युवक की पहचान हो गई है। बताया जाता है कि युवक पटेढा निवासी कंचन प्रसाद सिंह का पुत्र प्रदीप(38 वर्ष) है। इस संबंध में प्रदीप के पिता कंचन प्रसाद सिंह ने सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया कि उनका पुत्र प्रदीप कुमार रात 8:45 बजे छाता लेकर इमादपुर चौक गया था। जिसे पटेढा टोल प्लाजा के निकट मोटरसाइकिल संख्या BRO6 Z/9780 चालक ने धक्का मार दिया। जिससे उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी। जिसे भागवानपुर पुलिस सदर अस्पताल ले गयी। जब प्रदीप देर रात घर नहीं पहुचा तो खोजबीन की गई इसी दौरान अस्पताल में प्रदीप की पहचान हुई। मोटर साईकल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मोटरसाइकिल चालक शर्मा अमर निवासी बैधनाथ साहनी के पुत्र विक्रम सहनी बताया गया है। जिसे भागवानपुर पुलिस सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाज के लिए ले गई थी। दुर्घनाग्रस्त मोटरसाइकिल सराय पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।
विज्ञान एवं तकनीक से वैशाली बनेगा स्वक्ष, हरित और स्वस्थ
वैशाली : हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुआ जिसमें शिक्षा विद एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से किया गया। वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने हेतु मुख्य विषय स्वच्छ हरित और स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान तकनीक और नवाचार विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वैशाली जिला साइंस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष प्रोफेसर नवल किशोर शर्मा ने कहा कि जब कल्याणकारी अर्थशास्त्र की संकल्पना का विकास हुआ है तब से योजना एवं विकास के परिप्रेक्ष्य में स्वच्छ, हरित और स्वस्थ हमारा गृह जिला वैशाली हमारे लिए चिंतन और मनन का विषय बन गया है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि राष्ट्र निर्माण में वे अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करें। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर एमपी राय ने कहा कि प्राकृतिक चुनौतियां में जलवायु से प्रभावित मानव सामना करने के लिए परितंत्र है सेवाओं को जन समुदाय द्वारा सामाजिक संबंध संतुलित होना अति आवश्यक है जैव विविधता का संरक्षण जल स्रोतों का पुनर्जीवन प्रदान करके ही हम अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि जिला के चारों तरफ हेली स्थानीय समुदाय के स्वदेशी ज्ञान तथा नवाचार के उपयोग किए जाने वाले कौशल विकास की जानकारी आवश्यक है उन्होंने अध्ययन व्यवस्था प्रणाली कृषि और इससे जुड़े हुए तरीके प्राकृतिक संसाधन का प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कार्यक्रम में केवीके के डॉक्टर नरेंद्र कुमार डॉ पीपी गौतम एवं रूबी कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए बाल विकास कांग्रेस की समन्वयक सीमा सैनी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज आप बच्चों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करने में अपनी भागीदारी दर्ज कर आए हैं इसके लिए मैं धन्यवाद दे रही हूं इस कार्यक्रम से 10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चे सूक्ष्म स्तर पर छोटी-छोटी शोध करने का अवसर प्रदान करेंगे शिक्षक गण का यह प्रयास बच्चों में वैज्ञानिक चेतना लाएगा कार्यक्रम में बताए गए दिशा निर्देश का बच्चे पालन करें धन्यवाद ज्ञापन करते हुए साधन सेवी इंजीनियर रोशन कुमार ने बच्चों में जिज्ञासा एवं जागरूकता लाने के लिए शिक्षाविद के प्रति आभार व्यक्त किया।
पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष ने डीएम को सौपा ज्ञापन
वैशाली : हाजीपुर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने डीएम को ज्ञापन देते हुए ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मी के बकाया राशि का भुगतान जल्द कराने का आग्रह किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जिला के सभी 16 प्रखंड के 288 ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि में से सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं न्याय कर्मी का कई वर्षो का मानदेय विशेष नियत एवं यात्रा-भत्ता वाहन का किराया तथा पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित फर्नीचर मद की राशि का बकाया भुगतान आज तक प्रखंड स्तर से नहीं किया गया है। जिसमें राजापाकर, राघोपुर, पातेपुर, जंदाहा, महनार आदि मुख्य प्रखंड शामिल हैं। उन्होंने अविलंब नियमानुसार ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि का सभी तरह का बकाया भुगतान अपने स्तर से कराने का आग्रह किया है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
वैशाली : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रास्ट्रीय राजमार्ग- 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के पटेढा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक वाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। अभी तक मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार मृतक एवं घायल एक वाइक से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे तभी पटेढा गांव के समीप अनियंत्रित होकर डिभाइड से टकरा गया। जिसमें वाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुसरी ओर एनएच-22 पर ही सराय थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पटेढा गांव के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से एक वाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना मिलते ही सराय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
दिलीप कुमार सिंह