राष्ट्रीय लोक अदालत में 526 मामले हुए निष्पादित
सिवान : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज किया गया। इस लोक अदालत में कुल 526 मामले निष्पादित किए गए। पूर्वाह्न 10 बजे डीएलएसए के मध्यस्थता सदन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज शंकर ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत में आए पक्षकारो से इस अवसर का लाभ उठाते हुए वर्षों से लंबित अपने मामलो का निष्पादन करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने एक दावा वाद के मामले में पीड़ित पक्षकार अतिमुल्लाह को 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। ततपश्चात राष्टीय लोक अदालत में मामलो के निष्पादन हेतु गठित कुल 14 न्यायिक बेंचो में सुनवाई और निष्पादन का कार्य देर सायं तक चलता रहा। जिसकी मोनिटरिंग जिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर एवं डीएलएसए के सचिव एके श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर पक्षकारो के लिए रेड क्रॉस की ओर से निःशल्क मेडिकल चेक उप एवं दावा वितरण तथा लायंस क्लब की ओर से पक्षकारो के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। राष्टीय लोक अदालत मे फैमिली जज मनोज कुमार सिंह, सीजेएम, एडीजे 2 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे 3 राज कुमार, एडीजे 4 रामायण राम, एडीजे 5 रणवीर सिंह, एडीजे 6 जीवन लाल, एडीजे 7 पन्नालाल, एसडीजेएम नितेश कुमार, सब जज 1 एसके श्रीवास्तव, सब जज 6आसुतोष कुमार राय, सब जज 3 चंद्रवीर सिंह, सब जज 7 अमित कुमार पांडेय, अरविंद कुमार मजिस्ट्रेट 1 , सब जज 13 एन के प्रियदर्शी, न्यायिक मजिस्ट्रेट हिना मुस्तुफा, पूजा आर्य, मनीष मिश्रा, प्रसेनजित सिंह, सुशील प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, स्वेता सिंह, अनुराग मिश्र न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय क्षेणी एवं अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार पांडेय, घनश्याम तिवारी, अनिल कुमार सिंह, जनार्धन सिंह, राज कुमारी, सावित्री पांडेय, संगीत सिंह, कमल किशोर सिंह सहित अन्य अधिवक्ता गण शामिल थे। इस आशय की जानकारी डीएलएसए के सचिव एके श्रीवास्तव ने दी।
डॉ विजय कुमार पाण्डेय