कोरोना से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कई अफ़वाह
- बचाव के लिए जागरूक होना ज़्यादा आवश्यक
सारण : कोरोना वायरस जिस तेजी से पूरी दुनिया में पांव पसार रहा है। उसी तेजी के साथ इसको लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं। लोग व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर न कई तरह की बातें कर रहे हैं। इनमें से कई मैसेज में इस वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के तरकीबों की जानकारी दी जा रही है. लहसुन खाने एवं प्याइज पास रखने जैसी कई अन्य भ्रांतियों को कोरोना से बचाव की तरकीब बताई जा रही है. लेकिन ये केवल अफवाहें हैं जिनकी कोरोना से बचाव के रूप में किसी भी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है।
डब्यूवसे एचओ ने साफतौर पर कहा है कि इससे बचाव का तरीका फिलहाल सावधानी ही है। इस वायरस के अटैक से सावधान रहें। अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से साफ करें। हाथ मिलाने से परहेज करें। यदि छींक या खांसी आए तो मुंह पर कपड़ा रख लें। ऐसा इसलिए है क्यों कि यह वायरस इंसान के जरिए एक से दूसरे में तेजी से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बुजुर्गों एवं बीमार लोगों को इसका खतरा सबसे ज्यादा है। मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भी चपेट में आ सकते हैं क्योंकि वह पीड़ित के संपर्क में रहते हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि लहसुन में जरूर विषाणुरोधी गुण होते हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि लहसुन खाने से कोरोना के विषाणु मर जाते हैं। इसी तरह कोई भी एंटीबायोटिक दवा भी इस वायरस को नहीं मार सकती।
अभी तक कोई दवा या वैक्सीन तैयार नहीं :
डब्ल्यूएचओ ने साफ कहा है कि अभी तक इस वायरस से लड़ने के लिए किसी भी तरह की वैक्सीन या दवा का ईजाद नहीं की गई है, हालांकि इस पर लगातार प्रयोग जारी है। इसलिए अगर आपसे कोई कोरोना की दवा ईजाद करने का दावा करे तो आप उसके बगल से धीरे से मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाएं।
सेनिटाइजर कितना कारगर :
कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर सेनिटाइजर का भी इस्तेकमाल काफी बढ़ गया है। लेकिन यदि आपको इस वायरस की चपेट में आने से बचना है तो आपके सेनिटाइजर में एल्को हल की मात्रा का 60 फीसद होना जरूरी है। इसके अलावा साबुन से हाथ धोना सबसे बेहतर विकल्प है।
जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें :
इस महामारी से बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है। अधिक जरूरी न होने पर बाहर निकलने से बचना चाहिए। अगर बाहर जाते हैं तो लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बेहद जरूरी है। घर पर रहकर आप इस संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भीड़ में यह पता नहीं होता कि कौन इस खतरनाक वायरस से संक्रमित है. अगर किसी को इसका संक्रमण होगा तो दूसरे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।इस स्थिति में संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है।
रोजाना इस्तेमाल वाले वस्तुओं की सफाई जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया घर पर जिन वस्तुओं का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है। उनकी सफाई रोजाना करें। कुर्सी, मेज, लाइट के स्विच, दरवाजे और हत्थे को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोजाना साफ करें।
घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने:
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में घर से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलें। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रही है। प्रशासन की ओर से मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माने की वसूली की जा रही है। मास्क के उपयोग से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। इसलिए मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने जिला कमिटी की कि घोषणा
सारण : भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दयानंद उर्फ पप्पू चौहान ने जिला कमिटी की घोषणा कर दीं हैं। अध्यक्ष दयानंद उर्फ पप्पू चौहान उपाध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता, राजु कुमार प्रसाद, मन मोहन कुमार, चन्दन कुमार, जितेन्द्र महतो, श्याम बिहारी, शैलेश साह, अभिषेक कुमार शर्मा महामंत्री रामबाबु प्रसाद, सुजीत कुमार मोर, मंत्री सुरेन्द्र पंडित, सुधीर महतो, राजु गिरी, सरीखन चौहान, प्रमोद कुमार शाश्वत, उमेश कुमार, कैलाश महतो कोषाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता प्रवक्ता मुकेश कुमार, जयप्रकाश मीडिया प्रभारी नरेश महतो सह मीडिया प्रभारी आईटी सेल संयोजक रविरंजन गुप्ता, सह आईटी सेल संयोजक कुंवर जायसवाल को बनाया गया हैं।
भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा पप्पू चौहान के नेतृत्व में भाजपा ओबीसी मोर्चा सभी समाज को लेकर चलेगा तथा पार्टी द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्य करेगा। इसके गठन से पार्टी जिले में और मजबूत होगी।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, जिला मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार आदि बधाई दी हैं।
भाजपा नगर व सदर की हुई संयुक्त बैठक
सारण : स्थानीय स्नेही भवन में भाजपा रिविलगंज नगर एवं सदर की संयुक्त बैठक रिविलगंज सदर के अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश द्वारा दिए गए कार्यों एवं संघठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। प्रधानमंत्री के पत्र वितरण और प्रत्येक घर से मोबाइल नंबर और व्हाट्सप्प नंबर लेकर जिला में जमा करने का निर्णय लिया गया।
आगामी 26 जुलाई को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया.आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने और घरों से बाहर निकलने पर मास्क के प्रयोग करने पर जागरूक करने का निर्णय लिया गया. नए राशन कार्ड के वितरण में तेजी लाने हेतु प्रशासन को सहयोग पर भी बल दिया गया ताकी जरूरमंदों को इसका लाभ जल्दी प्राप्त हो सके.इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की सोशल दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्त्ता पार्टी के कामों को समय सीमा में पूरा करें.चुनाव नियत समय पर ही होंगे और पार्टी के लिए एक एक दिन महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में जिला प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान,राजेश फैशन,पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गामा सिंह, सदर मंडल के महामंत्री विनोद सिंह,नगर महामंत्री राजेंद्र सिंह, सतेंद्र शर्मा,शत्रुधन प्रसाद, संजय तिवारी,प्रभात कुमार मिश्रा,विजय शंकर सिंह, दीनबंधु सहनी,मनोज त्रिपाठी समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने किया.
जिले के निचले इलाकों में घुसा पानी
सारण : जिले में लगातार हो रही बारिश व नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी से जिले के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। सोन,गंडक नारायण नदी के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। इस बढ़ते जल स्तर से निचले क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब चुके हैं।
निचले इलाके में लोगों को आने जाने व कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई। बताया जाता है कि नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी के कारण की जिले के निचले तटीय इलाकों में लगातार बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वह सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार घाटों व बांधो का निरीक्षण किया जा रहा है। तथा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
पुलिस ने छापेमारी कर 25 भट्ठियों को किया ध्वस्त
- सात शराब कारोबारी गिरफ्तार
सारण : पुलिस अधिक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर जिले छपरा नगर थाना भगवान बाजार, मढ़ौरा, दिघवारा, रिविलगंज, डोरीगंज, माँझी, एकमा, खैरा, जलालपुर, गड़खा और सहाजितपुर सहित 25 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 3 हजार लीटर महुआ पासा विनष्ट किया गया।
वही पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 7 कारोबारियों को गिरफ्तार किया और 127 लीटर देशी निर्मित शराब के साथ दो मोटर साइकल जब्त किया है। जिले में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बालू लदे ट्रक के ख़राब होने से घंटों लगा जाम
सारण : डोरीगंज घाट जाने के रास्ते में डोरीगंज मुख्य घाट के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पहले पश्चिम जाने वाली सड़क के मुहाने पर ही बालू लदे ट्रक के खराब होने से मेला घाट,मुख्य घाट,बाजार सहित सभी रास्ते बंद हो गए। जिससे ट्रक, टेम्पू सहित दुपहिया वाहनों को भी निकलने के सभी रास्ते बंद होने से आम जनो से लेकर राजगीरों तक घंटो जाम में फंसा रहना पड़ा।