13 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां मांगे जाने पर अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग एके गुप्ता ने बताया कि जननी सुरक्षा के तहत योजना का दी जाने वाली लाभों का भुगतान कराया जा रहा है। अपर निर्देशक डॉ गुप्ता ने बताया कि डीपीओ द्वारा दिए गए कार्यों की निर्धारित लक्ष्यों में सीडीपी के द्वारा 35 पर्यवेक्षिकाओ के द्वारा 25  आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रतिमा निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं मौसम विभाग की चर्चा में 12 जुलाई 2019 तक सारण में 169 सिवान में 236 तथा गोपालगंज में 313प्रतिशत वर्षा हुई है। जहां 10 प्रतिशत खरीफ फसलों की रोपनी शुरू हो गई है। वही किसानों को दी जाने वाली सहायता राशियों में भी स्थानांतरित करने का निर्देश दे दिया गया है वही मौके पर क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दरियापुर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में जाने के लिए रास्ते का बहुत समस्या है जाहा कमिश्नर ने तुरंत जिलाधिकारी को निदेश दिया जहां जिलाधिकारी ने नरेगा के तहत ठीक कराने का बात कहा जबकि मौके पर वन मंडल के पदाधिकारियों के निर्देश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र में मजिस्ट्रेट कॉलोनी में फलदार वृक्ष लगाएं जबकि इस समीक्षा बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा तीनों जिलों के उप विकास आयुक्त प्रमंडल स्तरीय सभी गैर तकनीकी पदाधिकारी तथा प्रशाखा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पंचायत सचिव लापता, लोगो ने किया प्रदर्शन

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम यादव कई दिनों से लापता है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने से आक्रोशित ग्रामीणों तथा नागरिक समाज के बैनर तले लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक विशाल धरना प्रदर्शन कर नारे लगाते हुए जल्द से जल्द सचिव को वापस लाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा की अगर प्रशासन समय से सचिव का पता नहीं लगाती है तो प्रदर्शन और तेज होगा। इस प्रदर्शन में सचिव के परिजनों के साथ हजारों की संख्या में समर्थक, ग्रामीण तथा स्थानीय नेता डॉ प्रीतम यादव, सीपीआई के कार्यकर्ता सत्येंद्र सहित हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रर्दशनकारियों ने अपनी मांग को रखते हुए सड़क जाम कर दिया तथा धरने पर बैठ गए। वहीं जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए पीड़ितों को आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में पंचायत सचिव को खोज निकाला जाएगा। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

swatva

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी विदाई

सारण : छपरा परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला इकाई के द्वारा नगर निगम सभागार में सेवानिवृत्त प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र राय को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। परिवर्तनकारी जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दिनेश सिंह संघ के प्रधान सचिव इसराफिल, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद तथा परीक्षा सचिव विद्या शंकर विद्यार्थी, प्रोफेसर योगेंद्र राय, डॉक्टर लाल बाबू यादव के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी के लोक कलाकार रामेश्वर गोप, अल्पना मिश्रा, देवेंद्र व्यास, सजल के द्वारा अतिथि स्वागत गान तथा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसके बाद सेवानिवृत्त प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र राय को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व माला पहनाकर विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभा नाथ भास्कर द्वारा अभिनंदन पत्र पढ़ने के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सुमन प्रसाद, महेश चौधरी, विकास कुमार, उमेश कुमार, रामाशंकर यादव, संजय कुमार चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें विदाई दी। वही इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने की। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, शिवनाथ राम, अरुण कुमार, विजय कुमार, सुभाष राय, मुन्ना कुमार, रवि रंजन राय, पिंटू कुमार, श्याम बिहारी यादव, अहमद अली, सुनील राय, नीरज कुमार, अनिल कुमार, सुरेश राय, शंकर राय, संतोष राय, अरविंद सिंह, राजेश कुमार राय, सुनीता कुमारी, सुनील राय, धर्मेंद्र कुमार शर्मा आदि अन्य शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

एबीवीपी ने बैठक कर सेल्फी विथ कैंपस पर की चर्चा

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  छपरा द्वारा एक बैठक शहर के स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभाविप के आगामी कार्यक्रम सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान एवं सदस्यता अभियान व संगठन विस्तार की विशेष चर्चा करना था। इसी कड़ी में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान हेतु 16 जुलाई को एकदिवसीय जिला कार्यशाला की योजना बनाई गई। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, कार्यालय सह मंत्री कुमार सौरभ, रविशंकर चौबे, अतुल कुमार सिंह यशवंत कुमार, राहुल कुमार उपस्थित थे।

लियो क्लब के बैनर तले तीन युवाओ ने किया रक्तदान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानी  युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले शिखा प्रिया, लियो अमन एवं अरूण प्रसाद ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवा एवं युवती ने कहा कि आप जैसी युवाओं की संस्था जब तक है कोई भी जरूरतमंद मरीज को रक्त का अभाव नहीं होगा। उक्त मौके पर मौजूद तीनो डोनर  ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्राय: रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है एवं साथ हीं कहा कि रक्तदान कर सही मायने में एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है अत: सभी लोगों को इस नेक कार्य के लिये आगे आना चाहिये इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो आलोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष लियो संदीप कुमार गुप्ता, लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो नारायण, लियो धनंजय कुमार, लियो पिन्टू कुमार गुप्ता, लियो सूरज जयसवाल ब्लड बैंक के धर्मवीर, सत्यनारायण आदी मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी।

अनीमिया मुक्ति के लिए प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जहां एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 6 माह से लेकर 59 माह के बच्चों के लिए शनिवार को 5 साल से 9 साल तक के बच्चे तथा 10 साल से 19 साल तक के छात्र-छात्राओं को गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को इस अभियान के तहत एनीमिया का खुराक देने का प्रशिक्षण हुआ। इस अभियान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया। यह कार्यक्रम 12, 13 और 15 जुलाई तक चलेगा। जिसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एनीमिया की रोकथाम के लिए गोलियां तथा सिरप भेजी जा चुकी है। प्रशिक्षण में सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, डीसीएम बृजेश कुमार सिंह, बीएचएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर जाप ने की चर्चा

सारण : छपरा जन अधिकार छात्र परिषद जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई की बैठक राजेंद्र महाविद्यालय में की गई। जिसका अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष शेख नौशाद ने की। जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में हो रहे छात्रों के शोषण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। वही बिहार में फैले शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार मां बहन बेटियों से बलात्कार, स्वास्थ्य विभाग का लचर व्यवस्था, बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराधिक की घटनाएं, माफियों का वर्चस्व के विरोध में 16 जुलाई, 2019 को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर चर्चा की गई। वहीं छात्र नेता पवन गुप्ता ने कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद विश्वविद्यालय इकाई के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेंगे। बैठक में उपस्थित छात्र नेता अभिषेक विद्यार्थी रंजीत सिन्हा, आभास यादव, श्याम कुमार, मुन्ना आनन्द, आनन्द यादव, एजाज़ आलम, आनन्द कुमार सिंह, गोल्डन, शाहबाज खान, राजनंदनी, सन्नी पठान इत्यादि।

फैमिली प्लैनिंग काउंसलर ने क्षेत्रीय अपर निदेशक पर धमकी देने का लगाया आरोप

सारण : छपरा सदर अस्पताल में पदस्थापित फैमिली प्लैनिंग काउंसलर बबीता कुमारी ने छपरा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को लिखित पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉक्टर एके गुप्ता पर आरोप लगाया कि डॉक्टर के द्वारा बार-बार उनपर दबाव बनाया जाता है कि मरीजों को उनके निजी अस्पताल में भेजे और ऐसा नहीं करने पर पर जातिसूचक गाली और बर्बाद करने की धमकी दी जाती है। जिसको लेकर पीड़िता ने जांच कराने की मांग की। वहीं पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर एके गुप्ता की पत्नी प्रतिमा गुप्ता मढौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित है तथा शहर के काशी बाजार में अपना निजी नर्सिंग होम चलाती हैं।

गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामचौरा पंचायत के उसरी कला गांव के समीप पूर्व में मिट्टी  काटे जाने के बाद हुए गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने के कारण गांव के ही विजय सिंह की 8 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह, चचेरा भाई धनु कुमार और उसरी गांव के निवासी कांग्रेस सिंह के पुत्र प्रियांशु की गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई। जहां परिजनों में मातम छा गई और स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी काटे जाने की निंदा की जा रहा है।

बारिश के कारण गिरी दिवार, दबने से महिला की हुई मौत

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक के समीप लगातार हो रही बारिश के कारण पुराने मकान का दीवार गिर गया। जिससे एक बुजुर्ग महिला बैतुल्लाह खातून की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को बचाया लिया गया है।

सिक्योरिटी गार्ड से पैसा, मोबइल छीना मारा चाकू

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के खैरा मढौरा मुख्य पथ पर छपरा से ड्यूटी कर लौट रहे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। वही विरोध किए जाने पर अपराधियों ने चाकू मार उसे घायल कर दिया। घायल गार्ड खैरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद पट्टी गांव निवासी स्वर्गीय संजीवन राय के पुत्र लाल मोहन राय बताया जाता है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गार्ड को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। गार्ड के फर्द बयान में बताया कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके आंखों पर टर्स जलाकर गाड़ी रोक दी, गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने उसके कनपटी पर हथियार तान दिया और पैसा, मोटरसाइकिल, मोबाइल छीन लिया और इसका  विरोध करने पर चाकू मार दिया।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के सदस्य किया रक्तदान

सारण : छपरा फेस आफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य के सक्रिय सदस्य रचना पर्वत ने सिया देवी जिनका ऑपरेशन ब्लड के अभाव में नहीं हो पा रहा था। सूचना मिलते ही रचना ने रात में बारिश होने के बावजूद भी छपरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंची और ब्लड देकर सिया देवी की जान बचाई वही इस अवसर पर ब्लड बैंक के कर्मचारी फेस आफ फ्यूचर के मंटू यादव, श्रीकांत सिंह सहीत कई लोग उपस्थित रहे।

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के फुटानी मोड़ के समीप बीती रात नकाब पोश बाइक सवार अपराधियों ने रेलवे ढाला पर एक युवक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया पर अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। डेड बॉडी को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है तथा आगे की कार्रवाई पुलिस ने प्रारंभ कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here