13 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराए जाने के विरोध में सड़क जाम

  • आक्रोशित लोगों ने अंचल कार्यलय भी घेरा

चंपारण : सुगौली प्रखंड के उत्तरी श्रीपुर पंचायत के भटवलिया के ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में अंचल कार्यालय द्वारा कोई कदम नही उठाये जाने के विरोध में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने उच्च पथ को जाम कर जमकर बवाल काटा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रखंड के दक्षिणी श्रीपुर पंचायत के भटवलिया के अविनाश तिवारी, बाबू लाल बैठा, अवनीत तिवारी, दीपक महतो, मुकेश महतो, किशोरी महतो, रामायण महतो, मनु कुमार, राहुल महतो, कैलाश आदि लोगों ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 06 के भटवालिया हनुमान मंदिर के पास आम गैरमजरूआ जमीन को कुछ लोगो के द्वारा जबरन अपने कब्जे में कर लिया है।

दूसरी ओर मुख्य सड़क का अब तक उचित निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस रोजमर्रा की समस्या से जुझ रहे ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया जिससे लोग सैकड़ों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंच जमकर बवाल काटा। विगत 2 तारीख को ग्रामीणों ने अंचल और प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया था। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा 10 जून तक कार्रवाई करने की बात बताई गई थी।

swatva

लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।जिससे आक्रोशित होकर आये लोगों ने मोतिहारी-रक्सौल उच्च पथ को करीब घंटा भर जाम कर दिया।जाम की सूचना पर थाना के दारोगा शकील अहमद खां पुलिस बल के साथ पहुंच अंचल कार्यालय पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया। वही अंचलाधिकारी बद्री ठाकुर ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा।

राजन दत्त द्विवेदी

कीचड़युक्त सड़क में ग्रामीणों ने धन रोपनी कर जताया आक्रोश

  • पंचायत सरकार भवन समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

चंपारण : बेतिया, जिले के बगहा एक प्रखण्ड के बीबी-बनकटवा पंचायत वार्ड संख्या 9 के बीबी- बनकटवा-परसौनी मुख्य मार्ग के पंचायत सरकार भवन समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल व जर्जर एवं कीचड़युक्त व जलजमाव होने के विरुद्ध ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सङक पर धन रोपनी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

विभागीय अधिकारियों समेत जिला पदाधिकारी प चम्पारण अनुमंडल पदाधिकारी बगहा व जनप्रतिनिधियों से शीघ्र ही सङ़क निर्माण कराने की मांग की। समाजसेवी रवीन्द्र पाठक, विशाल पाठक, दिनेश मिश्रा, विश्वजीत पाठक, अबु जफर, पप्पू महतो, जाकिर मियाँ, गेना महतो, दीपक कुमार, मिथुन कुमार ठाकुर समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि उपर्युक्त वर्षों से उपेक्षित है। बरसात के दिनों में पंचायत सरकार भवन व पैक्स गोदाम में सरकारी राशन लेने के लिए जाने पर परेशानियों की सामना करना पड़ता है। लाभूक सड़क पर जलजमाव व कीचड़युक्त होने के कारण राशन लेने मे कठिनाई महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नल-जल, नाली-गली व जन-जीवन-हरियाली पंचायत के वार्ड संख्या 9 मे पोल खुलता नज़र आ रहा है। जहां सड़क पर जल जमाव व कीचड़युक्त होने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है।

दर्जनों गांवो को जोड़ने वाला सड़क बंद हो गया है । लोगों ने बताया कि एक तरफ सरकार नली -गली योजना को बढ़ावा देकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पीसीसी सड़क निर्माण करा रही है,जिससे आवागमन मे परेशानी नहीं हो सके, तो दुसरी तरफ ग्रामीण जलजमाव व कीचड़युक्त सङक पर चलने पर विवश है। जनजीवन हरियाली योजना को लेकर सरकार कटिबद्ध है, जिससे हरा पेड़ों को सुरक्षित रखा जा सके। बावजूद भी हरा पेङ मे बरसात के दिनों में पानी लगने से हरा पेङ सूखने की कगार पर हैं । उन्होंने बताया कि सांसद व क्षेत्रीय विधायक से भी समस्या के मद्देनजर अवगत कराया गया । परन्तु सभी जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन देते रहे हैं। इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरिनारायण चौधरी ने बताया कि बरसात के बाद सड़क निर्माण कराया जाएगा।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं लोग, कर रहे हैं रतजगा

  • बीते 2017 की प्रलयंकारी बाढ की घटना को याद कर सहम जाते हैं लोग

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज शिकारपुर में पण्डई नदी के उफान से ग्रामीणों में बाढ़ के भय की आशंका से रात में जगने को विवश हैं। नदी के किनारे निचले इलाकों में पानी भरने से ग्रामीण पलायन करने लगे हैं। वर्ष 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने लोगो बर्बाद कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण बाँध बाधने को लेकर विधायक से सम्पर्क किया। लेकिन बाँध नही बनने से ग्रामीण काफी परेशान है। लगातार जल स्तर बढ़ने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

नेपाल में लगातार बारिश होने के वजह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बाढ़ का पानी श्रीरामपुर, मुरली भरहवा, अमोलवा, बेलवा, मसही मंझरिया, नोनिया टोला, डीके शिकारपूर,बरई टोला, महेशपुर, हरदीटेढ़ा, बैरिया, खैरवा टोला, पटखौली समेत दर्जनों गांवों में घुसने लगा है। नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। घरों के किनारे नदी का पानी का जमावड़ा होने लगा है। जिससे महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सहमे हुए है। गांव के महिलाएं, पुरुष बच्चे नदी के तट पर आकर पानी का मुआयना कर रहे है।

अवधेश कुमार शर्मा

पंडइ नदी में डूबने से युवक की मौत

चंपारण : बेतिया, जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत के डीके शिकारपुर गांव में पंडई नदी के किनारे एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान रंजन कुमार पिता भट्टू राउत घर डीके शिकारपुर के रूप में हुई है। डूबे हुए युवक को बचाने दो युवक नदी में घुसे लेकिन रंजन कुमार नही मिला।

बचाने गए दो युवक भी नदी में डूबने लगे, लेकिन अपनी सूझबूझ से वे सकुशल नदी से बाहर निकल गए। लेकिन रंजन कुमार लापता है। आसपास के लोग नदी के किनारे खोजबीन कर रहे है। लेकिन रंजन कुमार का पता नही चल पाया है। रंजन कुमार की माँ का बुरा हाल है।घटना स्थल पर शिकारपुर पुलिस पहुचकर मामले की जांच कर रही है। उधर एनडीआरएफ टीम डीके शिकारपुर पहुंच गयी है।

अवधेश शर्मा

रविवार को लाॅकडाउन के कारण बंद रही दुकाने एवं प्रतिष्ठान

  • पदाधिकारी करते रहें पेट्रोलिंग ,

चंपारण : बेतिया, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग भारत सरकार, गृह विभाग बिहार सरकार तथा मुख्य सचिव बिहार के निदेश के आलोक में जिले में 09 जुलाई 2020 से अगले आदेश तक पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं (दूध, फल, सब्जी, दवा) को छोड़कर अन्य सभी दुकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सोमवार से शनिवार तक पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 05.30 बजे तक ही संचालित करने का निदेश दिया गया है।

अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रविवार को पूर्णतः बंद रखने का निदेश जारी किया गया है। रविवार को सभी दुकान तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान को पूर्णतः बंद रखने के जिला प्रशासन ने आदेश का अनुपालन करते हुए। जिला के लोगों ने स्वतः अपनी दुकान/प्रतिष्ठान को बंद रखा। जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहे, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना दुकान अथवा प्रतिष्ठान संचालित नहीं कर सके। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराने को नियमित रूप से सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया है।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिलावासियों से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग करें। एक-दूसरे के बीच 02 गज की दूरी बनाएं रखें। हाथों को समय-समय पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से साफ करते रहें। अपने घरों तथा आसपास सफाई रखें। ध्यान रहे कि बिना मास्क पहने घर से निकलने पर स्वास्थ्य विभाग के जारी निदेश के आलोक में ₹50 का जुर्माना निर्धारित किया जा रहा है। इसका अनुपालन सख्ती के साथ कराने का निदेश पदाधिकारियों को दिया गया है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी समन्वित प्रयास करके ही कोरोना को मात दे सकते हैं। कोरोना को हराने में सभी जिला वासियों के अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने सभी दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को स्वतः आदेश के अनुपालन वास्ते बंद करने तथा आमजनों को कोरोना की लड़ाई में साथ देने तथा मास्क में ही घर से बाहर निकलने के अनुपालन करने के लिए साधुवाद दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here