Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

13 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

आरके कॉलेज में होगी मिथिला चित्रकला की परीक्षा

मधुबनी : मिथिला चित्रकला संस्थान के अन्तर्गत संचालित 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स की प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 जनवरी 2020 को स्थानीय आरके कॉलेज के परीक्षा भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बताते चलें कि पूर्व निर्धारित परीक्षा स्थल में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन किया जा रहा है। परीक्षा दो भागों में ली जाएगी 40 अंको की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 20 प्रश्न होंगे तथा 60 अंकों की व्यावहारिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को उस समय दिए जाने वाले थीम पर चित्रकारी करनी होगी। जिसके लिए कागज संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

उक्त परीक्षा में सारे परीक्षार्थियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने साथ रंग एवं ब्रश लेकर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करेंगे।  परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकरी सह निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के निर्देश से एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है और वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।   संस्थान द्वारा जारी सूचना  में परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है, कि वे अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाएंगे।

मानव श्रृंखला को ले एसडीएम ने की बैठक

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल सभागार में जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में 19 जनवरी को बिहार में होने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने हेतु जयनगर शहर के सभी वार्ड पार्षद, प्राइवेट कोचिंग संचालक एवं प्राइवेट संस्थान के संस्थापकों के साथ एक बैठक की गई।

इस बैठक में जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रकान्ता देवी, कैलाश पासवान(मुख्य पार्षद,नगर पंचायत, जयनगर), अमित कुमार(कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जयनगर) भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस बैठक में आये हुए सभी लोगों से एसडीएम ने अपील किया कि आगामी 19 जनवरी को बनाने वाले मानव श्रृंखला में वो सब भी अपने-अपने स्तर से सहयोग करें और साथ दें। इस बैठक में शहर के सभी प्रमुख कोचिंग ओर संस्थान संचालक एवं नगर पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड पार्षद मौजूद थे।

सुमित राउत