एनटीपीसी में पतंग महोत्सव का आयोजन
बाढ़ : एनटीपीसी परिसर में स्पोर्ट्स काउंसिल के सौजन्य से पतंग महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसका आयोजन प्रति वर्ष मकर सक्रांति पर किया जाता है। इस कार्यक्रम का उदघाटन परियोजना के कार्यकारी निदेशक आसित कुमार मुखर्जी ने किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी के सीजीएम के अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों सहित एनटीपीसी एसएससी ई आर-1 के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे। मौके पर आसमान में बहुरंगी गुब्बारे उड़ाये गये और महोत्सव में सभी एनटीपीसी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया।
कार्यकारी निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आसमान में पतंग उड़ाने का आनंद लिया। छोटे बच्चों में पतंगबाजी का रोमांच और आसमान में रंगीन पतंगों की लड़ाई देखी गई। सभी उपस्थित लोगों ने त्यौहार का भरपूर आनंद उठाया तथा लोगों के बींच दही, चुड़ा के साथ संक्रान्ति स्पेशल तिल और गुड़ सभी को परोसा गया।
महिलाओं के लिये भी कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया,जैसे थ्रो बॉल,मटका रेस और म्यूजिकल चेयर। सभी महिलाओं ने खेलों में भाग लिया और त्योहार का आनंद लिया। खेलों के विजेताओं को मंदाकिनी लेडीज क्लब के उपाध्यक्ष और अन्य समिति सदस्यों के द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी