Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

13 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

पढ़ेगा इण्डिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत मनाया गया द्वितीय स्थापना दिवस

सारण : युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत माझी प्रखंड के भाजौना गांव में संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए भूतपूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह सचिदानंद कुमार हवलदार महम्मदपुर ओपी, ललन पासवान ग्रामीण पुलिस  फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निशुल्क शिक्षा केंद्र के संचालक मनीष कुमार सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह विश्वानाथ सिंह एवं राकेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

निःशुल्क शिक्षा केंद्र भजौना माझी के केंद्र संचालक मनीष कुमार के द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया एवं पिछले दो वर्षों से संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया मुख्य अतिथि भुतपूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अगर हमें अपने भारत को बहुत तेजी से आगे बढ़ाना है तो सभी को मिलकर समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित करना होगा तभी जाकर हम एक समृद्ध भारत का निर्माण कर पाएंगे । फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने कहा कि हमारा सपना है देश का हर बच्चा बच्चा साक्षर बने एवं अपने देश निर्माण में भागीदारी निभाए।

इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट भुमिका निभाने वाले मांझी प्रखंड के अनुज कुमार सिंह, गजेन्द्र महाराज, मनीष पांडे प्रियांका कुमारी प्रशांत कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात के बिभिन्न  स्कूलों में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा भजौना केंद्र के छात्र रोहित कुमार को को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया तथा ज्ञाननिकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ ही साथ निशुल्क शिक्षा केंद्र के  छोटे-छोटे बच्चों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वनाथ सिंह, मकेशर पंडित महावीर कुमार, सौरभ कुमार, रितेश कुमार, रुपेश कुमार, राजेश यादव, रोहन कुमार, विकास कुमार दुबे, सत्यानंद कुमार छोटन कुमार, अनुराग, स्वीटी कुमारी डिंपल पवन कुमार, अंकित कृष्णा कुमार अनामिका कुमारी आदित्य कुमार सलोनी कुमारी ऋतुराज अनूप कुमार रोहित कुमार रोशनी कुमारी आदित्य राज काजल कुमारी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन अभिनय कुमार ने किया।

परीक्षा के दौरान बाधा उत्पन्न करनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

सारण : अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के साथ मैट्रिक परीक्षा 2020 के सफल संचालन एवं 25 फरवरी से प्रारंभ हो रहे इंटरमीडिएट परीक्षा मूल्यांकन को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिले में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी  और उसमें कोई भी बाधा डालने का प्रयास करेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा हड़ताल पर जाने की बात कही जा रही है।

हड़ताल को शिक्षा विभाग के द्वारा अवैध घोषित किया गया है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग ने कहा कि शिक्षकों की मांगों के संबंध में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। इनके सेवा शर्त में सुधार हेतु कार्य किया जा रहा है, इसके बावजूद अगर हड़ताल पर शिक्षक जाएंगे और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा तो इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई चलाई जाए।

जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि परीक्षा संपन्न कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के पहले दिन से जितने शिक्षक अनुपस्थित पाए जाए उनकी सूची बनाई जाए और कार्स नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रणाम कराई जाए किसी को कोई ढील नहीं दी जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति जो शिक्षक योगदान नहीं करेंगे उनके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा अधिनियम 1981 की धारा एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत कार्रवाई की जाए तथा इस अवधि को उनकी सेवा में टूट ना जाए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास वीडियोग्राफी कराई जाए ताकि केंद्रों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले की पहचान करवाई के जिलाधिकारी के जिलाधिकारी के निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड के दिन की अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त की जाए ताकि यह पता चल सके कि कौन से लोग अनुपस्थित है और हड़ताल में सम्मिलित है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ विकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह सहित इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्र के परिचय उपस्थित थे।

11 सूत्री मांगों को ले आरएसए ने किया प्रदर्शन

सारण : आरएसए के कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को अपनी मांगों को ले जेपीयू विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान प्रति कुलपति का घेराव किया। आरएसए के नेताओं के संगठन की  11 सूत्रीय मांग पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया है। वही प्रदर्शनकारियों छात्र से प्रति कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने वार्ता की और उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर 11 बिंदुओं पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

उसके बाद कुलपति स्वयं  विश्वविद्यालय कैंपस पहुँच कर  आंदोलनकारी छात्रों से वार्ता शुरू किए । समाचार प्रेषण तक वार्त्ता जारी थी।

संगठन के तरफ से 11 सूत्रीय मांग में ,छात्र संघ चुनाव 2019 जहां से रोका गया था। वहीं से प्रारंभ तुरंत किया जाए  ,गंगा सिंह विधि महाविद्यालय छपरा में नामांकन प्रारंभ किया जाए ,स्नातकोत्तर में भोजपुरी विषय एवं समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई प्रारंभ की जाए ,राजेंद्र कॉलेज हॉस्टल को खाली कराया जाए एवं छात्रों को एलॉट किया जाए , पीएचडी कोर्स वर्क पांचवा  बैच का नामांकन लेने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जाए ,

प्री पीएचडी टेस्ट आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए,जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पत्रांक संख्या:- 3221(ईस्ट आई) दिनांक23/1/2020 को एंटी प्लगिरिजम विनयम 2018 तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए एवं पटना विश्वविद्यालय द्वारा पारित विनियम को देखते हुए  जयप्रकाश विश्वविद्यालय के ,भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नए तरीके से अधिसूचना जारी की जाए,जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में स्थित आईटी सेल को सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक खुला जाए एवं उसमें स्थाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाए साथ ही  जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए, बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के विपरीत नवनियुक्त अध्यापकों को स्नातकोत्तर विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पोस्टिंग किया गया है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इन लोगों को महाविद्यालयों में भेजा जाए। एवं स्नातकोत्तर विभागों में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत सीनियर टीचर को लाया जाए एवं पीएचडी, शाखा के ओएसडी को तुरंत हटाया जाए। क्योंकि यह लोग शोधार्थियों का आएदिन आर्थिक शोषण करते हैं

इस धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, उज्जवल कुमार सिंह, संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव परमजीत कुमार सिंह, भूषण सिंह, अमरेश सिंह, राजन सिंह, कुणाल सिंह, विश्वविद्यालय अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नेहा कुमारी, शिवानी पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रमेंद्र कुमार सिंह, आरबीजी आर महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष राजन सिंह, सचिव विकास सिंह, राजेश रंजन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

जीवन की सफ़लता का सूत्र संस्कार : डॉ सीएन गुप्ता

सारण : जीवन की सफलता का सूत्र संस्कार है, संस्कार ही मनुष्य के जीवन को प्रभावित करता है और व्यक्ति के पुण्यकर्म को दिखाता है, हमे हर संभव प्रयास दूसरों की मदद करने का करना चाहिए। माता पिता के द्वारा किए गए सत्कर्मों को पुत्र को आगे बढ़ाना उसका दायित्व होता है, जिसको हमें निश्चित तौर पर पूरा करना चाहिए। उक्त विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भाजपा के नगर अध्यक्ष सुशील सिंह के माता की पुण्यतिथि पर जरूरमंदो के बीच ऑल इंडिया रोटी बैंक के बैनर तले भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।

विधायक डॉ गुप्ता ने इस कार्य के लिए नगर अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्होंने कहा की अपने जन्मदाता के प्रति ऐसा लगाव ही समाज में अलग पहचान बनाता है और एक आतंरिक ख़ुशी खुद को और पूर्वजो को संतुष्टि प्रदान करता है। इस दौरान नगर अध्यक्ष की पुत्री नंदनी और निधि, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शैलन्द्र सिंह सेंगर, शांतनु सिंह, विवेक सिंह, सत्या सिंह, सुपन राय, कुमार भार्गव, अनिल सिंह, आदित्य अग्रवाल, राजेश डाबर, चरण दास, प्रकाश, अमित सिंह समेत रोटी बैंक के सदस्य उपस्थित थे।

संपन्न हुआ जदयू का एक दिवसीय सबल पंचायत सक्रीय बूथ अभियान

सारण : गड़खा विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय राज पैलेस में एक दिवसीय सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान, विधान सभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष व सचिव की प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गईं। बैठक की अध्यक्षता गड़खा विधान सभा प्रभारी कलिंदर राम एवं मंच का संचालन जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया।

संगठन प्रभारी अरविंद कुमार राय, प्रदेश प्रभारी सिद्धार्थ पटेल ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।  गड़खा बुथ अध्यक्ष व सचिव की प्रशिक्षण एकदिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को राज पैलेश गड़खा में सम्पन्न हुई, सारण जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि जनता दलयू की विचारधारा महात्मा गांधी राममनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण ओर बाबा साहब अम्बेडकर को विचारधारा है, भारत के संविधान में हमारी आस्था और समाजवाद धर्म निरपेक्षता एवं लोकतंत्र के सिद्धांतों में विश्वास है, वही इस प्रशिक्षण में गड़खा बिधानसभा के 23 पंचायत के अध्यक्ष एवं बूथ सचिव वही  बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि सगठन ही पार्टी के रीड़ का हड्डी होता है।

आज सबल सक्रिय बूथ अध्यक्ष व सचिव को प्रशिक्षण देकर गड़खा विधानसभा के लगभग 400अध्यक्ष व सचिव को प्रशिक्षित किया गया वही प्रदेश प्रभारी सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाव गाव बिजली, सरकारी अस्पतालों में सुबिधा,दिया जिससे मरीजो की संख्या बढ़ी,सरकारी विद्यालयों में स्कूल जाने वाले छात्र व छात्राओ की संख्या बढ़ी,शहर से लेकर गांव तक नए व पुराने सड़क का निर्माण कराया गया, प्रशिक्षण में शामिल कार्यक्रता बैजनाथ प्रसाद सिंह, विकल, दिनेश सिंह, बिजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, जुनैद आलम, कुसुम रानी, अजय सिंह, सतनारायण सिंह, भोला सिंह, रमेश चौरसिया, मो काजुदीन, आदित्या सिंह दीक्षित व अन्य शामिल हुए।

बीजेपी ने सीएए पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

chhapra news सारण : नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा द्वारा एक बार पुनः आज थाना रोड स्थित भगवान बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और सीएए पर परिचर्चा की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की, साथ ही साथ पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जीवन वृतांत पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि पंडित दीनदयाल एक अनोखी प्रतिभा से संम्पन व्यक्ति थे। जिन्होंने देशहित के लिए कई कार्य किये, असामाजिक तत्वों द्वारा 11 फरवरी को मुगल सराय स्टेशन पर इनकी हत्या कर दी गई। वो हमेशा स्मरणीय रहेंगे।

इस दौरान सीएए पर भी परिचर्चा करते हुए भाजपा के नगर अध्य्क्ष सुशील सिंह ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून का विरोध केवल वही लोग कर रहे जो इसके विषय में कुछ भी नहीं जानते, यह नवनिर्मित कानून स्वागत योग्य है और देशहित में है। अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस कानून के समर्थन में अपने अपने पक्ष रखे।

मौके पर मुख्य रूप से  सत्यानंद सिंह, आदित्य अग्रवाल, चरण दास, बलवंत सिंह, विवेक सिंह, कुमार भार्गव, शांतनु सिंह, अनिल सिंह, विपुल सिंह बसाढी,दिलीप चैरसिया, गौतम बंसल,सुपन राय, अजय सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आदित्य अग्रवाल ने किया।

15 फ़रवरी को किया जाएगा आनंद मोहन द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन

chhapra news सारण : शहर के क्षत्रिय छात्रावास में फ्रेंड ऑफ आनंदमोहन के जिला सम्मेलन कार्यक्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने छपरा वासियों को पटना में उनके पिता आनंद मोहन द्वारा लिखित पुस्तक गांधी समय की मांग के विमोचन सभा में निमंत्रित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेतन आनंद ने कहा कि मेरे पिता आनंद मोहन पर मुकदमा और सजा दोनों ही स्तरहीन, षडयंत्रपूर्ण राजनीति का हिस्सा है। उनकी लोकप्रियता से घबराये लोगों ने इस घृणित राजनीतिक साजिश को अंजाम दिया। आज आनंद मोहन नहीं, बल्कि बिहार के गांव-गरीब, किसानो और नौजवानों की आवाज सलाखों में बंद है। इतिहास गवाह है, जहां कहीं अन्याय, शोषण और दमन हुआ, उन्होंने जाति-पार्टी और धर्म की दीवारों से ऊपर उठकर इन सब के खिलाफ आवाज बुलंद किया, लड़ाईयाँ लड़ी। अपने सामर्थ्य भर सदैव आपके सुख-दुख में साथ खड़े रहे ।आज जब वे मुसीबत में हैं, तो उनका साथ देना आप सबका भी फर्ज बनता है।

उन्होंने आगे कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं। देश की आजादी के लिए हमारे पुरखों की तीन पीढ़ियों के आधे दर्जन लोगों ने असीम कुर्बानियाँ दी। राष्ट्रीय आंदोलन मे कई बार गाँधी मेरे घर पधारे। मेरे पिता स्वयं जे.पी.सेनानी रहे हैं। उन्होंने जेल मे प्रतिकूल परिस्थितियों में रहते कई-कई किताबें लिखकर हिंदी साहित्य मे अपनी जगह बनाई है। उनकी कहानी श्पर्वत पुरुष दसरथश् बइेम के हिंदी पाठ्यक्रम मे पढ़ाई जाती है। ऐसे में जबकि निर्दोष रहते उन्होंने पूरे धैर्य के साथ लगभग अपनी पूरी सजा काट ली है, जेल में बिताए उनके रचनात्मक और अच्छे आचरण के आधार पर भी सरकार को उनकी रिहाई का रास्ता प्रशस्त करना चाहिए। वही प्रांतीय अध्यक्ष श्री कुलानन्द यादव श्अकेलाश्  ने बताया कि दुनियाभर मे बढ़ रही हिंसक झड़पों और सांप्रदायिक टकरावों के बीच आज श्गाँधीश् सर्वाधिक प्रासंगिक हो उठे हैं। जब देश में गाँधी के विचारों को हासिये पर धकेलने की कोशिशें तेज  हैं, तो ऐसे मे उनके सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारा के सिद्धांतों को स्थापित करता आनंद मोहन जी की पुस्तक गाँधी समय की मांग है। ज्ञातव्य हो कि उनकी तीसरी नई पुस्तक श्गांधीश् का आगामी 15 फरवरी 2020 को बापू सभागार पटना में भव्य लोकार्पण होना सुनिश्चित हुआ है।

समारोह की अध्यक्षता देश के प्रख्यात साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र करेंगे, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और चैथी दुनियाश् के प्रधान संपादक संतोष भारतीय होंगे एवं स्वागताध्यक्ष होंगी पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद। लोकार्पण समारोह में देश के अन्य कई सुप्रसिद्ध साहित्यकार, वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, और रंगकर्मी शिरकत करेंगे। मैं इसका न्यौता  देने आपके बीच आया हूं,  इस आग्रह के साथ कि  आप बड़ी संख्या में पटना पहुंचकर हमारा हौसला अफजाई करें। श्री चेतन जिले के अपने एक दिवसीय दौरे पर आज छपरा पहुंचे। चेतन आनद का महादली चक गोपालपुर सहित दर्जनों जगह पर भव्य स्वागत हुआ श्री आनंद ने लगभग एक  दर्जन गांवों का श्सघन जनसंपर्कश् कर लोगों से 15 फरवरी को पटना पहुंचने की अपील की। दौरे में श्री चेतन के साथ सर्व देवेंद्र सिंह मुखिया,मनोज सिंह पप्पू बैजनाथ सिंह मुखिया,केशव सिंह,कामेश्वर सिंह, अभय सिंह,पुष्पा सिंह,बेबी सिंह, हरेंद्र सिंह,दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह डिक, डॉ. राजीव रंजन सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सारण : शहर के जोगिनिया कोठी स्थित शंकर पार्वती विश्वकर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज शहर में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाला गया, जो जोगनिया कोठी से शुरू होकर नगरपालिका चौक मोना चौक थाना चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंचा।

14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा एवं 15 फरवरी को भंडारा का आयोजन किया गया है प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है शोभा यात्रा में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय वैश्य महासभा के वीरेंद्र कुमार शाह डॉ जयराम सिंह शशि गुप्ता राजेश कुमार रवि कन्हैया सा विश्वनाथ सा कन्हैया प्रसाद गुप्ता सीताराम साह उमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। विदित हो कि सामूहिक सहयोग से यह आयोजन किया गया।

अभियंता ने लिया नल-जल योजना का जायजा

chhapra news सारण : मशरक प्रखंड के विभिन्न वार्डों में नल-जल योजना का जायजा लेने पहुंचे पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद जायजा लिया। मशरक महादलित टोला, बड़ी मुसहर टोली में नल जल योजना के तहत पीने के पानी का नल नही पहुंचने पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द महादलित पानी पहुंचाने का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि मशरक प्रखंड के कुछ पंचायतों के वार्ड समेत मशरक बाजार में विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछा कर पानी पहुंचाना है जो तेजी से कराया जा रहा है । फरवरी महीने में 900 घरों में पाइप कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में जिले के प्रखंडों में विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन पानी टंकी बन जाएगी। हर घर को नल जल का पानी मिलने लगेगा। पानी टंकी के पास एक शिकायत पंजी रहेगी।

जिस पर उस क्षेत्र के उपभोक्ता शिकायत दर्ज करायेगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शिकायत के लिए किसी के पास दौड़ना नही पड़ेगा। इसके पूर्व अधीक्षण अभियंता ने गंगौली, मशरक पश्चिमी एवं मशरक पूर्वी पंचायत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर राकेश तिवारी, सोनू बाबा मुख्य रूप से मौजूद थे।

भागलपुर की टीम ने जीती गढ़देवी टी 20 टूर्नामेंट

chhapra news सारण : मढ़ौरा स्थित गोरखनाथ सिंह खेल मैदान पर आयोजित गढ़देवी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भावलपुर और जलालपुर के बीच खेला गया। जिसमें भावलपुर की टीम ने जलालपुर को 1 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला करने वाली भावलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 252 रनों पर जलालपुर की टीम को रोक दिया और जबाव में खेलते हुए भावलपुर की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1 विकेट शेष रहते ही 254 रन बनाकर खिताब जीत लिया।

मैच का मैन ऑफ द मैच भावलपुर टीम के बिट्टू सिंह और मैन ऑफ द सीरीज जलालपुर के चंकी सिंह को घोषित किया जिन्हें पूर्व मुखिया सुरेश सिंह ने साइकिल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम मैच का उद्घाटन मढ़ौरा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने फिता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । बाद में मुख्य अतिथि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा की खिलाड़ियों की हर जरूरत पर वे खड़े रहगे और वेहतर प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए वे हर जरूरी संसाधन मुहैया कराने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि खेल एक दूसरे से मेल की सीख देता है और खेल से व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रहता है। इस मौके पर राजीव कुमार पेंटर, उपेंद्र मांझी, लालू राय, डॉ रंजीत सिंह, आंसू सिंह, रौशन सिंह, युवराज सिंह, रवि सिंह, तुल्ला सिंह, नौशाद आलम, मंटू सिंह, मुकुल सिंह आदि मौजूद थे।

रिटायर्ड फ़ौजी के साथ लूट व हत्याकांड के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

सारण : रिटायर्ड फ़ौजी की मौत पर आक्रोशित लगो ने आज गुरुवार को मसरख मुख्य नगरा चौक पर आगजनी कर लगभग दो घँटे तक सड़क को जाम कर दिया। बतादे की रिटायर्ड फौजी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया था। लोगो ने पुलिस के खिलाफ जमकर मुर्दा बाद का नारा लगाया रहे थे। बताते चले कि सोमवार की शाम बन्नी गांव निवासी 60 वर्षीय सर्वानंद मिश्रा नगरा एसबीआई बैंक से तीस हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने कादीपुर नबीगंज गांव के समीप उन्हें गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था,जिसके बाद सूचना पर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने घटना स्थल पर पहुचकर घायल को इलाज के लिए नगरा से छपरा में भर्ती कराया लेकिन स्थिति को चिंता जनक देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें रेफर कर दिया। जिनकी इलाज के दौरान पटना में मंगलवार की मौत हो गई थी।

सड़क जाम की सूचना पर पहुचे डीएसपी अजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया  सड़क जाम की सूचना पर घटना स्थल पर बिधि व्यस्था के लिए पहुचे इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद,नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय,खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह,जलापुर थाना पुलिस आदि पुलिस बल मौजूद थी।

डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

chhapra news सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ सरकार की विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन करते हुए इसे साबित किया जाए। तथा जो योग पात्र छूट गए हैं, उनसे भी आवेदन  प्राप्त किया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय नलकूपों की मरम्मत का कार्य शीघ्र संपन्न करा ली जाए तथा इससे संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला को उपलब्ध कराई जाए सभी वीडियो को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नलकूपों की स्थिति देख ले और यह सुनिश्चित कराएं कि इसका लाभ किसान उठा पाए खरीफ फसल के समय की अधिक जरूरत पड़ेगी ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिम तालाबों में पानी कम है वहां जीनो द्वार का कार्य प्रारंभ कराया जाए घर तक पक्की नल गली योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 10 दिनों में छूटे हुए सभी वार्डों में यह योजना शुरू कराई जाए समीक्षा में पाया गया कि एकमां और अमनौर प्रखंडों के सभी वार्डों में यह योजना शुरू कराई जा चुकी है हर घर नल का जल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वीडियो भ्रमण सील कर देखें अपूर्ति का पानी सभी को मिल रहा है कि नहीं हाल ही पंचायत के लिए तकनीकी सहायकों की नियुक्ति की गई है उन्हें भी कार्य पर लगाया जाए तकनीकी सहायक सभी जगह बिजली का कनेक्शन देख लें और उसमें एक कमी पाए जाने पर ठीक कराएं जिलाधिकारी ने कहा इस योजना को हर हाल में मैट्रिक परीक्षा के बाद जिले के टीम गठित कर योजनाओं की जांच कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत मथुरा के द्वारा और इसुआपुर में प्रगति न्यूनतम पाई गई है जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए जिला परिवहन को निर्देश दिया कि अगर 1 सप्ताह में प्रगति नहीं दिखती है तो इन तीनों वीडियो से स्पष्टीकरण करें तथा उनका फरवरी माह का वेतन बंद करें इस योजना में बनियापुर की प्रगति सबसे अच्छी पाई गई है जाल लक्ष्य का 60% उपलब्धि हासिल किया गया वह विकास आयुक्त ने कहा कि 7 प्रखंडों से सामुदायिक शौचालय की सूची प्राप्त है जहां से सूची की मांग की गई और जहां से सूची प्राप्त है वहां के लिए राशि आवंटित कर दी गई है।