Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

13 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

26 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

नवादा : गुरुवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 26 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया।

प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को बंध्याकरण ऑपरेशन की दिन निर्धारित किया गया था। लेकिन बंध्याकरण के लिए महिलाओं की संख्या देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया। जिसमें रजौली अस्पताल के सर्जन डॉ बीएन चौधरी ने प्रशिक्षित एएनएम रिंकू कुमारी, रेखा कुमारी, जानकी देवी, के सहयोग से बन्ध्याकरण किया। मौके पर बीसीएम सुदर्शन सिंह, स्वास्थ्यकर्मी सुधीर प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र कुमार, उमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

एसएसबी ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया कंबल व सोलर लाइट

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित सर्वोदय इंटर विद्यालय सुघड़ी के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल  29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसएसबी फतेहपुर कैंप के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार तथा टीम ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत असहाय गरीब जरूरतमंद विकलांग तथा विधवाओं के बीच लगभग 300 कंबल तथा 30 सोलर लैंप एवं विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बीज का वितरण किया गया।

सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी का उद्देश्य भागीदारी के तहत सामाजिक चेतना अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों को सहायता मुहैया कराना तथा अनेक तरह के स्पोर्ट का आयोजन कर बच्चों के बीच खेलकूद का बढ़ावा देना अन्य मुद्दों पर डिटेल कंपटीशन पेंटिंग , पेंटिंग, प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों में प्रतिस्पर्धा के द्वारा आगे बढ़ने की प्रेरणा देना एवं गलत बिचार धारा के बहकावे में न आकर मुख्य धारा के साथ जुड़े रहकर देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित के लिए प्रयास करती है।

मौके पर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार,आरक्षी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी मुरली कोटा तथा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गोरे लाल यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, शिक्षक महेंद्र प्रसाद सिन्हा, समाजसेवी मंटू खान, धीरू यादव,आदि लोग मौजूद थे।

चिकित्सक के कमरे में लगी आग, सिविल सर्जन के निर्देश पर तोड़ा गया ताला

नवादा : बुधवार की देर शाम रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के प्रथम फ्लोर पर स्थित पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी के कमरे में आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन की टीम फायर ब्रिगेड के वाहन के साथ अस्पताल पहुंची।

एनआरसी के कर्मी दुबे द्वारा कमरे में आग लगने की सूचना चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार को दी गई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी।

जांच के क्रम में बीडीओ प्रेम सागर, एएसआई काशीनाथ झा ने चिकित्सक के कमरे के आसपास आग-लगने के कारणों का मुआयना किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने चिकित्सक के कमरे से सलवार-सूट पहनी एक महिला के प्रथम फ्लोर के पिछले दरवाजे से भागने की बात पुलिस को बताई।

इसके बाद कमरे के अंदर संदिग्ध स्थिति व वस्तु के होने की संभावना पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद व सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद को जानकारी दी गई।

सिविल सर्जन ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी को पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी के कमरे का ताला तुड़वाने का निर्देश दिया।

लगभग आधे घंटे की अफरातफरी के बाद बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, एएसआई काशीनाथ झा, चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार की उपस्थिति में कमरे का ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ने पर कमरे के अंदर एक रूम हीटर मिला। हालांकि अंदर में जमीन पर कपड़ो के जलने के निशान मिले।

इस दौरान एक महिला के कमरे से भागने की बात सामने आई। महिला ने भागने से पूर्व कमरे में पड़े अवशेषों को भीगे हुए कपड़ों से साफ कर दिया था। जिससे पुलिस को कोई खास सबूत हाथ नहीं लगे। कमरे में आग कैसे लगी, कमरे के अंदर वह महिला कौन थी। महिला वहां से निकलकर क्यों भाग गई। भागने के बाद वह कहां गई आदि कई बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एएसआई काशीनाथ झा ने बताया कि कमरे के अंदर सबूत को मिटाने की कोशिश की गई है। कमरे को सील कर दिया गया है। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बीएन चौधरी से मोबाइल पर संपर्क कर उनकी राय जानने की कोशिश की गई। लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

छापेमारी में 2 क्विंटल अवैध कत्था बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में अवैध शराब निर्माण को लेकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने एसटीएफ जवानों के साथ थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग के हाथोचक गांव में छापेमारी की।

छापेमारी अभियान के दौरान टीम ने आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया। टीम ने सैकड़ो लीटर अवैध महुआ शराब को जमीन में बहा दिया।

इस दौरान पुलिस को शराब की भट्ठी के पास से 2 क्विंटल कत्था बरामद किया गया। पुलिस ने कत्था जब्त कर लिया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

सिविल सर्जन ने की अनुमंडल अस्पताल की जांच, दिए निर्देश

नवादा : सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने रजौली अनुमंडलीय अस्पताल अस्पताल की जांच की।  जांच के दौरान प्रसव वार्ड, जेनरल वॉर्ड, ओपीडी आदि की जांच की। जांच के क्रम में प्रसव वार्ड में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं रहने से वे काफी नाराज हुए और उन्होंने चिकित्सक, जीएनएम व सफाई कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।

इस दौरान सिविल सर्जन ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जांच के क्रम में सिविल सर्जन ने दंत चिकित्सक डॉ नासरीन प्रवीण से अस्पताल में उपलब्ध दंत चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली।

दंत चिकित्सक ने सीएस को बताया कि अस्पताल में आवश्यक उपकरणों के अभाव में दंत मरीजों को कोई चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है। इस पर तुरंत सीएस ने आवश्यक उपकरणों का लिस्ट बनाकर उसे हेल्थ मैनेजर को देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आप सूची दें, आवश्यक सामानों की व्यवस्था की जाएगी। सिविल सर्जन ने इस दौरान पीएफआई के सहयोग से चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘युवा क्लीनिक’ पर विशेष फोकस किया। मौके पर उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी, डॉ कुमार राहुल आदि उपस्थित थे।

20 वर्ष पूर्व लापता महिला सकुशल पहुची सिरदला

नवादा : जिस महिला को परिजनों ने मरा हुआ समझ लिया था। उसे अचानक 20 साल बाद सही-सलामत देखा तो खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों को एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ। खोई हुई महिला को सकुशल देख परिजन गले से लिपट गए। दरअसल सिरदला बाजार निवासी रामचंद्र विश्वकर्मा के शादी शुदा पुत्री गायत्री कुमारी अपने ससुराल धनबाद शहर से अचानक 20 वर्ष पहले वर्ष 2000 में अपनी चार चार पुत्रियों सहित अन्य परिजनों को छोड़ घर से लापता हो गई थी। घर वालों ने खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली।

2 वर्ष तक दर-दर भटकने के बाद 29 जुलाई 2002 को गोरखपुर स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त रूप में बदहवास गायत्री पर मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था के कर्मियों की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद चैरिटी के लोगो ने उसे पकड़कर गोरखपुर स्थित अपने आश्रम में ले गए और उसका इलाज शुरू किया। लेकिन, युवती अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी। हाल ही में 5 दिन पहले काउंसलिंग के दौरान उसने अपना नाम गायत्री और पता के रूप में बिहार राज्य के नवादा जिला स्थित सिरदला बताया।

आश्रम प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवती 20 वर्ष पूर्व धनबाद शहर से लापता हुई थी। पुलिस के माध्यम से फोटो भेजकर उनके परिजनों से संपर्क साधा गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहचान स्पष्ट होने के बाद मिशनरी ऑफ चैरिटी संस्था के लोगो ने सड़क मार्ग से गोरखपुर से चलकर गायत्री के बताए गए पते पर मंगलवार को लेकर पहुंची। जैसे ही गायत्री के परिजनों ने गायत्री को तथा गायत्री ने अपने परिजनों को देखा तो दोनो के आंसू छलक पड़े।

गायत्री के लापता होने के बाद उसकी चार बेटियों में से एक कि मृत्य मा के वियोग में हो चुकी थी। वही दो बेटियों के हाथ पीले हो चुके है। मां के मिलने की खबर मिलते ही गायत्री के पति और बेटियां गायत्री से मिलने को लेकर सिरदला के लिए निकल पड़े है।

आश्रम वाले को लोग दे रहे थे दुआएं

गायत्री की देखभाल करने वाली संस्था के कर्मियों को गायत्री के परिजनों सहित सिरदला वासी सराहना करते हुए दुआ दे रहे थे।  गायत्री लापता होने के बाद तथा आश्रम में आने से पहले वो कहां थी। इसका उसे अभी भी पता नहीं है। परिजनों ने आश्रम को दुआ दी। इस दौरान गायत्री के परिजनों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

घघट पंचायत में शौचालय निर्माण ने पकड़ी रफ़्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला  प्रखण्ड के घघट पंचायत में युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण कराने में समन्वयक मनीष कुमार के साथ स्वच्छता ग्रही संजय कुमार, राजेश कुमार जुटे हैं। घघट पंचायत की महादलित टोला खेवय भीतिया, रजौन्ध, नवाडीह, बलुआतरी एवम परणाडावर में देखा गया।

बताते चले  उच्च अधिकारी के निर्देश पर अब हर महादलित टोला में जमीन अभाव के कारण क्लस्टर में भी शौचालय निर्माण  करने का प्रावधान है जिसका सर्वे कर लिया गया है। जो भी दलित महादलित परिवार शौचालय निर्माण नही किया है उन्हें पुनः प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार ने जल्द शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया है। ताकि प्रोत्साहन राशि जल्द ही दिया जा सके। मौके पर मुखिया मीना देवी समेत सम्बंधित वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

26 लीटर शराब के साथ दो करोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुघड़ी पक्की सड़क से 26 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो करोबारी तथा एक मोटरसाइकिल बीआर 27जे 3329 को गुप्त सूचना के आधार पर जप्त कर थाने लाया गया।

थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना पर गश्ती कर रहे एएसआई दिलीप ठाकुर ने दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने लाया।

गिरफ्तार कारोबारी सकिन्द्र राजवंशी , उम्र 35 वर्ष गांव विनायक, तथा दुसरा रोह थाना के ताजपुर गांव के देवकी राजवंशी को गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों शराब कारोबारी व जप्त मोटरसाइकिल पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डॉ.नीरज व डॉ.धीरज दलित मुहल्ले में कर रहे निःशुल्क सेवा

  • चर्म रोग व शिशु रोग से लोगों का मिल रहा निजात

नवादा : जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.नीरज कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा दलित मुहल्लों में मुफ्त चिकित्सा सेवा देकर लोगों क़ो विभिन्न रोगों से निजात दिला रहे हैं। इनके प्रयास से ग्रामीण लोगों क़ो काफी लाभ मिल रहा है ।

लाभुक मरीजों ने कहा इन दोनों भाईयों का अवतार हमारे ग्राम में हुआ है जिनके प्रयास से हमारे ग्राम के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

हम बात नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत मुरहेना पंचायत अन्तर्गत बिलासपुर ग्राम में पोस्टल विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा कैंप की , जहां मरीजों का मुफ्त ईलाज किया जा रहा है।

यहां के चिकित्सक रणविजय भारती एवं डॉ. ऋतु वर्मा ने बताया कि यह ग्राम दलितों और पिछड़ों का था जहां चिकित्सा व्यवस्था नगण्य था। इसी उद्देश्य से इन दोनों प्रसिद्ध चिकित्सकों से सम्पर्क साधा गया और जन समस्या से अवगत कराया।

इस कार्य में चमौथा डाक विभाग का पुरा सहयोग मिला व्यवस्थापक अयोध्या प्रसाद शाखा डाकपाल चमोथा, रवींद्र कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार चौधरी, कृष्ण मुरारी, पूर्व पंचायत समिति भोला शर्मा, सुजीत कुमार पप्पू कुमार समेत अन्य लोगों का प्रयास सार्थक रहा। इनके प्रयास से हीं यह आयोजन सफल रहा।  माह में एक दिन प्रसिद्ध चर्म रोग, कुष्ठ रोग एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.धीरज कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा सफल ईलाज से लोगों क़ो लाभ मिल रहा है। इन दोनों प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा ऐसे तो नवादा में प्रतिदिन सेवा दी जाती रही है, पर इनके द्वारा गरीबों और असहाय लोगों के स्वास्थ के लिए उत्तम तरीके निकाल कर ग्रामीण इलाकों में सेवा दिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

बोलेरो-बाइक की टक्कर में पंचायत समिति सदस्या की मौत,एक जख्मी

नवादा : जिले के नवादा-जमुई पथ पर कादिरगंज ओपी क्षेत्र के रोह मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार रोह प्रखंड अन्तर्गत ओहारी ग्राम पंचायत की पंचायत समिति सदस्या और जदयू नेत्री मो शौकत अली की 40 वर्षीय पत्नी मंसूरी खातून की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक चालक हरखु बिगहा निवासी सिद्धेश्वर महतो के 22 वर्षीय पुत्र हृदय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मंसूरी खातून को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चालक हृदय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो को लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्या मंसूरी बाइक चालक हृदय के साथ किसी योजना की राशि बैंक से निकालने के लिए नवादा आई थी।

बैंक से 55 हजार रूपये निकालकर वह बाइक से घर वापस लौट रही थी। तभी रोह मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मंसूरी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पंचायत समिति सदस्या के शुभचिंतको की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ पड़ी। परिजन शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। पत्नी की मौत के बाद पति का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है ।

केजी रेलखंड में पांच वर्षों से नहीं हुई तालाब की निविदाएं

नवादा : केजी रेलखंड पर रेलवे की जमीन पर बने तालाब की टेंडर करीब पांच साल से नहीं हुई है। इसके साथ ही समय पर बारिश नहीं होने से तालाब सूखा पड़ा है। मछली पालन से जुड़े लोग दूसरे व्यवसाय की तरफ मुंह मोड़ रहे हैं। बता दें कि रेलवे विभाग की ओर से ट्रैक के किनारे खाली पड़ी जमीन को आर्थिक हित में उपयोग किया जा रहा था।

इस रेलखंड पर नवादा मंडल के काशीचक, वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया समेत अन्य स्टेशनों पर तालाब का निर्माण भी कराया गया था। जिसका विभाग की ओर से टेंडर कराया जाता था। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार को मछली पालन के लिए सौंपा जाता था। इससे विभाग को काफी फायदा होता था। मछली पालन से जुड़े लोगों को भी अच्छी कमाई होती थी। मछली व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलता था। खासकर वारिसलीगंज स्टेशन के ट्रैक के दोनों किनारे करीब आधा दर्जन तालाब है। जिसमें सालों भर बारिश का पानी जमा रहता था। और लोग मछली पालन किया करते थे। लोगों को रोजगार भी हासिल हो रहा था। लेकिन समय पर बारिश नहीं होने से कई तालाब सूखा पड़ा है। कुछ तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। साथ ही रखरखाव के अभाव में कई तालाब जमींदोज हो चुका है।

इसके अलावा बागीबरडीहा, शादीकपुर, नवादा, तिलैया आदि स्टेशन पर दर्जनों तालाब हैं। लेकिन रखरखाव के अभाव तालाब का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। रेलवे विभाग की ओर से करीब पांच साल से तालाब टेंडर नहीं कराया गया है। टेंडर नहीं होने से मछली व्यवसाय से जुड़े लोग दूसरे व्यवसाय की ओर मुंह मोड़ रहे हैं। इससे मछली व्यवसाय सिमटता जा रहा है। अगर रेलवे विभाग की ओर से तालाब का टेंडर करा दिया जाय तो मछली व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

गरसंडा से मानपुर तक होता था टेंडर

  • नवादा मंडल अभियंता कार्यालय के प्रशाखा अभियंता ने बताया कि गरसंडा से मानपुर स्टेशन तक विभाग की ओर से तालाब का टेंडर कराया जाता था। जो दानापुर रेल मंडल कार्यालय के अधिकारियों की मौजूदगी में होता था। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार को मछली पालन के लिए सौंपा जाता था। इसके बाद ठेकेदार द्वारा तालाब में मछली पालन का कार्य होता था।

कई साल तक शेखपुरा के ठेकेदार को मिला टेंडर

  • रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गरसंडा से मानपुर तक कई साल तक शेखपुरा के रामसेवक राम को टेंडर मिला था। जिनके द्वारा हरएक स्टेशन पर स्थानीय ठेकेदार को संचालन की जिम्मेवारी सौंपी जाती थी। वारिसलीगंज में सुरेश गुप्ता को भी कई साल तक मछली पालन के लिए तालाब दिया गया था। वे मछली पालन से जुड़कर अच्छी कमाई कर रहे थे। इसके अलावा अन्य स्टेशन पर कई लोग इस रोजगार से जुड़कर कार्य किया।

टेंडर नहीं होने से राजस्व की हो रही क्षति

  •  रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तालाब का टेंडर होने से विभाग को अच्छी कमाई होती थी। राजस्व के रूप में प्रतिवर्ष लाखों रूपये फायदा होता था। लेकिन करीब पांच साल से टेंडर नहीं होने से राजस्व की क्षति हो रही है। अगर तालाब का टेंडर करा दिया जाय तो मछली व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। और विभाग को भी फायदा होगा।

कहते हैं अधिकारी

  • केजी रेलखंड पर रेलवे की जमीन पर बने तालाब का टेंडर होता था। दानापुर रेल मंडल कार्यालय में अधिकारियों द्वारा तालाब का टेंडर कराया जाता था। गरसंडा से मानपुर स्टेशन तक एक ठेकेदार को टेंडर मिलता था। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार को मछली पालन के लिए सौंपा जाता था। जिसमें मछली पालन से जुड़े लोगों को अच्छी कमाई होती थी। मछली व्यवसाय को बढ़ावा मिलता था। विभाग को भी राजस्व रूप में अच्छी कमाई होती थी। लेकिन समय पर बारिश नहीं होने से कई तालाब सूखा पड़ा है। कुछ तालाब की जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। विभाग की ओर करीब पांच साल से टेंडर नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है, तारकेश्वर प्रसाद, प्रशाखा अभियंता, नवादा रेल मंडल अभियंता कार्यालय।

ढिबरा चुनने वाले बच्चों के हाथ में कॉपी-कलम

 नवादा : जिले के रजौली प्रखंड मुख्यालय से 70 किमी. दूर जंगल और पहाड़ों से घिरी सवैयाटांड़ पंचायत के फगुनी गांव की पहचान अभ्रक खदान को लेकर रही है। यहां के बच्चे इसी अभ्रक खदान से दिनभर ढिबरा (अभ्रक का टुकड़ा) चुनने में समय जाया करते थे। गांव में स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हुआ करता था। स्कूली बस्ते की जगह बच्चों की पीठ पर बोरी में ढिबरा होता था, लेकिन अब स्थितियां बदल गई। बच्चों को अभ्रक का ढिबरा चुनने से आजादी मिल गई। उनके हाथों में अब कॉपी-किताब दिखती है।

बदलाव की यह पटकथा नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने लिखी है। बच्चों के लिए खुल गया स्कूल :- फगुनी गांव में बालमित्र ग्राम परियोजना के अंतर्गत विद्यालय की स्थापना हुई। यह कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की पहल पर संभव हुआ है।

इस गांव में कुल 40 घर हैं। उन घरों में कुल मिलाकर 118 बच्चे हैं। गांव के समीप ही दो विद्यालय स्थापित कर बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। समय-समय पर संस्था द्वारा बच्चों को बेहतर पठन-पाठन के लिए कॉपी-किताब और अन्य सामग्री दी जाती है। दोनों विद्यालय में एक-एक शिक्षक नियुक्त हैं, जिन्हें संस्था वेतन आदि का भुगतान करती हैं। शिक्षक वीरेश प्रसाद बताते हैं कि उनके विद्यालय में एक से छह वर्ग तक के बच्चे पढ़ते हैं।

 पहले थी झोपड़ी अब बन गया कमरा :

फाउंडेशन द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के तहत इस इलाके में 2005 से ही सामुदायिक विद्यालय संचालित किया जाता रहा है।

पहले यह विद्यालय एक झोपड़ी में संचालित था, लेकिन चार नवंबर, 2019 में एक कमरे का निर्माण कराया गया। अब उसी कमरे में बच्चों की क्लास लगती है। गांव से कुछ दूर टोपा पहाड़ी पर भी एक विद्यालय संचालित है। बच्चों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए संस्था ने 360 फीट की गहरी बोरिग भी कराई है। गांव के लोग भी इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं। विद्यार्थी रंजन कुमार, रजनी कुमारी, रूपा कुमारी, कृष्ण कुमार आदि बताते हैं कि हम लोग भी पढ़-लिखकर नौकरी करना चाहते हैं, जिससे अपने गांव को बदल सकें। विद्यालय के कमरे में कदम रखते ही बच्चे बोलते हैं ‘नमस्ते सर’ : यहां पहुंचने वालों का आतिथ्य सत्कार भारतीय अंदाज में होता है। बच्चों के बैठने, बोलने और बाहर से आने वाले लोगों का स्वागत करने का तौर-तरीका अनुशासित होता है। जैसे ही आप विद्यालय के कमरे में कदम रखेंगे, बच्चे ‘नमस्ते सर’ कहकर आपका स्वागत करेंगे। फिर बारी-बारी से आकर हाथ मिलाएंगे और अपना परिचय देंगे। विद्यालय की बेहतरी के लिए संस्था की कवायद जारी :- विद्यालय की देखरेख करने वाली संस्था के सदस्य हेमंत चौबे बताते हैं, यहां के शिक्षकों को संस्था की ओर से प्रतिमाह 10 हजार रुपये बतौर पारिश्रमिक दिए जाते हैं। बच्चों की बेहतरी के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है। क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना जरूरी है।

कहते हैं अधिकारी:-

फिलहाल स्कूल खोलने का प्रस्ताव नहीं है। वैसे, इलाके का सर्वे कराया गया है। रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है। जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी, मो. जमाल मुस्तफा, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान, नवादा।

डाकघर में चार दिनों से लिक फेल, लेन-देन ठप

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की मुहिम को केन्द्र सरकार के अधीन ही कार्य करने वाला डाक विभाग पलीता लगा रहा है।

डाकघर रजौली में चार दिनों से लगातार लिक फेल रहने से लेन-देन ठप है। इसके चलते आम लोगों व अभिकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिक फेल रहने की वजह से ग्राहकों को बिना जमा-निकासी किए गए बगैर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। डाकघर कर्मियों के अनुसार यहां सिर्फ बीएसएनल की इंटरनेट सुविधा है। इंटरनेट सुविधा फिलहाल बंद है।

इस कारण डाकघर में होने वाले सभी तरह के काम-काज ठप है। वहां पर सिर्फ स्पीड पोस्ट सहित एक जगह से दूसरे जगह तक भेजे जाने वाले पत्राचार को छोड़कर अन्य काम नहीं हो रहे हैं।

उपभोक्ताओं का प्रत्येक माह का लाखों रुपये मासिक रेकरिग डिपॉजिट भी नहीं जमा हो पा रहा है। डाकघर में किसी भी तरह का भुगतान या जमा की प्रक्रिया बीएसएनएल के इंटरनेट सिस्टम से होती है। लेकिन यह सिस्टम लगातार चार दिनों से ठप है।

हर दो-तीन दिन बाद गड़बड़ी आ जाती है। इस बार तो यहां लगातार कई दिनों से लिक फेल है। इसके चलते उपभोक्ताओं को किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, टीडी डिपॉजिट आदि न तो नया खरीदने पर मिल रहा है और न ही पुराने का भुगतान ही हो रहा है। लिक फेल होने से लोगों का भुगतान नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।डाकघर से पेंशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कत हो रही है।

डाकघर में बुधवार को भी कार्य ठप रहा। डाकघर में कई दिनों से रुपये निकालने आ रही संजना सागर ने कहा कि लिक फेल रहने से परेशानी हो रही है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जानी चाहिए। शशिभूषण सिंह ने कहा कि आठ से दस किलोमीटर दूर से रोज रुपये निकालने आ रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है ।

जदयू महासचिव पर हत्या का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को ले पथ जाम

नवादा : जिले के कादिरगंज मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में जद यू  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की पंचायत अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य मुनसारिफ खातून की मौत हो गई। हालांकि मृतका के परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना नहीं मानते हुए जदयू के महासचिव पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

मृतका के भाई मो.अहसान अंसारी ने बताया कि पहले से भी धमकी दी गई थी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। भाई ने जदयू  महासचिव व 20 सूत्री के पूर्व सदस्य अवधेश महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

वहीं अवधेश महतो ने  बातचीत में कहा कि कल हमारा सिविल कोर्ट में हाजिरी था। हम कोर्ट  में हाजिरी देने गए हुए थे। हमें भी जानकारी मिली थी कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, लेकिन राजनीति के तहत रातो रात हम पर हत्या का आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। जिला प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इसकी जांच सही से की जाए। वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपी अवधेश महतो की गिरफ्तारी की मांग को ले आज सड़क जाम किया गया है।

बताते चलें कि रोह थाना क्षेत्र के पंचम्बा गांव की रहने वाली व ओहारी पंचायत समिति सदस्य अपने सहयोगी के साथ बाइक से नवादा से घर वापस जा रही थी। उसी दौरान वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गई।

आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।   मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी विजय कुमार अस्पताल पहुंचकर मामला की छानबीन की।  कादिरगंज  थाना प्रभारी ने बताया कि अवधेश महतो सहित अज्ञात पर मामला दर्ज की गई है।मामले की गंभीरता के जांच आरंभ की है।

प्रोजेक्ट लखन देवी मथुरा कन्या उच्च विद्यालय का पुनः हुआ शुभारंभ

नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड मुख्यालय बाजार में प्रोजेक्ट लखन देवी मथुरा कन्या उच्च विद्यालय को सी बी एस सी बोर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित पुनः शुभारम्भ किया गया है।

बताते चले वर्ष 1980 में प्रोजेक्ट लखन देवी मथुरा कन्या उच्च विद्यालय पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव के नेतृत्व में खोला गया था। जो वर्ष 04 तक चली थी। सरकार से मान्यता नही मिलने के कारण विभाग के द्वारा बन्द करा दिया गया था।

संचालक राम लखन यादव ने अशोक कुमार के साथ पुनः दर्जन भर अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ वर्ग पांचवां से दशम तक बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से शुभारम्भ किया गया है।