Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

13 फरवरी को नवादा की प्रमुख खबरें

डीजे में शराब पीकर नाचने से अधेड़ की मौत

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हाथोंचक चंपाकली निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह घटवार के 35 वर्षीय पुत्र कारू सिंह घटवार की मौत देर रात हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा में बज रहे डीजे में शराब पीकर नाचने के दौरान कारू सिंह की मौत हो गई है। सूत्रों की मानें तो कारू घटवार दिन से ही दारू के नशे में धुत गांव के चारों ओर घूम रहा था। सरस्वती पूजा पंडाल के समीप बज रहे गीत पर वह नशे की हालत में नाचने लगा। उसी दौरान वहीं उसकी मौत हो गयी जिसके बाद उसके परिजन व गांव के लोगों ने शव को पास के श्मशान घाट में जला दिया।
गौरतलब हो कि फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा चंपाकली का यह इलाका अवैध महुआ शराब निर्माण का सेफ जोन माना जाता है। इस इलाके में पिछले कई वर्षों से अवैध शराब का धंधा बेरोकटोक चल रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रजौली पुलिस को कई बार सूचना देने के बाद भी अभी तक यहां छापेमारी नहीं की गई है। जिससे यहां के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास खत्म हो गया है।

डीजे जब्त किये जाने से भङके लोगों ने घेरा थाना

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में डीजे जब्त किये जाने से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। अनुमंडल मुख्यालय बाजार के मसय मुहल्ले के लङके सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के क्रम में डीजे बजा रहे थे। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने डीजे को जब्त कर लिया व थाना ले आए। डीजे जब्त किये जाने से क्षुब्ध युवकों ने थाना का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध जमकर बबाल काटा। बाद में पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग के बाद लोग वापस लौटने पर मजबूर हुए।
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है। आवश्यकता पङने पर घेराव करने वालों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

पेड़ की टहनी गिरने से युवक जख्मी, रेफर

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली बाईपास बस स्टैंड में एक सूखे पेड़ की टहनी गिरने से बस स्टैंड का एक स्टाफ उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। बता दें कि बस स्टैंड के कर्मचारी प्रताप सिंह का पुत्र अंतू कुमार सिंह सुबह में एजेंटी के लिए बायपास गया था। वहां चाय दुकान की बगल में स्थित गुलमोहर के एक सूखे पेड़ की मोटी टहनी हवा के झरोखों से गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से अंतू सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहां रहे अन्य कर्मियों की मदद से उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।