13 फ़रवरी को सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

सारण प्रमंडल में उर्दू भाषा और साहित्य

सारण: छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजेंद्र महाविद्यालय के ईजी विभाग में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था ‘ सारण प्रमंडल में उर्दू भाषा और साहित्य ‘ का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह ने की। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का आयोजन समय की अहम जरूरत है। इस मौके पर उपस्थित अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मौलाना वक्त ने कहा कि सारण प्रमंडल से ताल्लुक रखने वाले साहित्यकारों ने उर्दू के साथ-साथ दूसरे भाषा की तरक्की में भी अहम योगदान दिया है। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरशद मसूद हाशमी ने की, धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नबी अहमद ने किया, मंच संचालन डॉ मजहर की बारीया ने की।

सड़क हादसे में एक की मौत

सारण: छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ पंचायत के मीरा मुसहरी निवासी अरुण गुप्ता के पुत्र मनीष कुमार गुप्ता को अज्ञात वाहन से बिचला चवर मैं धक्का लगने से बेहोशहों गया। परिजन तथा स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी।

swatva

चाकू से गोद कर एक की हत्या

सारण: छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडी गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी के पुत्र कलिंगा और वार्ड संख्या बारह के उषा देवी के पति बीरबल माझी को क्षेत्र में काम कराए जाने को लेकर आपसी विवाद हुआ। जिसमें एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारे की गिरफ्तारी में जुट गई है।

चोरो ने उड़ाई राम-जानकी की मूर्ति

सारण: छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के चिड़ावा गांव में स्थित राम जानकी के मंदिर से दिनदहाड़े मूर्ति की चोरी हों गई। बताया जाता है की पुजारी खाना खा रहे थे उसी क्रम में मूर्ति की चोरी हो गई। वही सूचना मिलते ही एसडीओ अजय कुमार एवं थाना प्रभारी राधा मोहन पंडित दल-बल के साथ मंदिर का निरीक्षण किया, मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुजारी दसई भारती ने  इस मामले की प्राथमिकी रसूलपुर थाने में दर्ज कराई है पुलिस छानबीन कर रही है।

अनुपस्थित स्वस्थ्य कर्मियों पर होगी कार्रवाई

सारण: छपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में पिछले दिनों विकास आयुक्त और जिला अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान 8 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाए गया। इस सम्बन्ध में सीएस द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण दो लिपिक तथा तीन स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित कर दिया। तथा दिघवारा प्रभारी डॉ रोशन कुमार, डॉ सुरेश कुमार, डॉ राजकुमार सिंह तथा फार्मेसिस्ट धर्मवीर पांडे के खिलाफ आरोप गठित कर विभागीय सचिव को कार्रवाई का आदेश दिया गया है। जबकि संविदा पर बहाल डॉक्टर एसके निराला, डॉ जमील अख्तर तथा डेंटिस्ट आयुष शरण के खिलाफ जिला स्वास्थ समिति को पत्र लिखा गया। वहीं दिघवारा प्रबंधक राजीव कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। जबकि लिपिक रविकांत को संविदा मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसकी जानकारी जिला चिकित्सा पदाधिकारी ललित मोहन प्रसाद ने दी।

संपति विवाद में महिला घायल

सारण: छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी रंभा देवी तथा उनके  के दो पुत्र निखिल तथा आशुतोष आपसी संपति को लेकर शैलेन्द्र सिंह और उनके बेटो से विवाद हुई जो मारपीट में बदल गई। शैलेंद्र सिंह तथा उनके पुत्र राहुल सिंह के द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियार से रम्भा देवी को पीटकर घायल करने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही रंभा देवी ने कान के टॉप्स तथा मंगलसूत्र को नोच लेने की भी बात कही है। पुलिस प्राथमिकी के बाद  मामले की जांच में जुट गई है।

रेल पुलिस ने जब्त  की कछुओं की खेप

सारण: छपरा राजकीय रेल पुलिस ने आजमगढ़ से कोलकाता जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में जांच के दरमियान काफी संख्या में बोरे में बंद कछुआ पाया। काछुओं को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं आसण्पास बैठे लोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर किया तब पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रमंडलीय वन पदाधिकारी लक्ष्येंद्र पंडित को को सौंप दिया। जिससे उन्होंने संजय गांधी जैविक उद्यान पटना भेज दिया।

पिकअप ने बच्चे को रोंदा

सारण: छपरा मसरख थाना क्षेत्र के चैनपुर परिहारा गांव के समीप 3 वर्षीय ऋषभ कुमार को खेलने के क्रम में पिकअप की चपेट में आगया। बच्चे के पिता शत्रुघ्न प्रसाद ने किसी तरह उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया। छपरा के डॉक्टरों ने जाँच उपरांत उसे मृत पाया। स्थानीय पुलिस ने अज्ञात पिक अप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी।

पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया

सारण: छपरा युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत माझी प्रखंड के भाजौना गांव में संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र का प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, भजौना पंचायत के मुखिया परमेंद्र रंजन सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निशुल्क शिक्षा केंद्र के संचालक मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात नि:शुल्क शिक्षा केंद्र भजौना माझी के केंद्र संचालक मनीष कुमार के द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया एवं पिछले एक वर्षों से संचालित शिक्षा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में अगर हमें अपने भारत को बहुत तेजी से आगे बढ़ाना है तो सभी को मिलकर समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित करना होगा तभी जाकर हम एक समृद्ध भारत का निर्माण कर पाएंगे। मन्टु कुमार यादव ने कहा कि हमारा सपना है देश का हर बच्चा को साक्षर बने एवं अपने देश के निर्माण में भागीदारी निभाए। भजौना पंचायत के बिभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा भजौना केंद्र के सलोनी कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कि जबकी रोहित यादव, राकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेश्वर पंडित, संजीव कुमार, विशाल कुमार, पवन कुमार, कृष्णा कुमार, अनामिका कुमारी, आदित्य कुमार, सलोनी कुमारी, ऋतुराज, अनूप कुमार, रोहित कुमार, रोशनी कुमारी, आदित्य राज, काजल कुमारी, आदि उपस्थित थे। मंच का  संचालन महेश पांडे ने किया।

दहेज के लिए पुत्रवधू को जला कर मारा

सारण: छपरा रिबीलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी लालबाबू राय पर पुत्रवधू को जलाकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें मृतिका संजू देवी का जला हुए शव का अंश पुलिस ने बरामद किया। बताया जाता है कि संजू की शादी 2 वर्ष पूर्व लालबाबू राय के पुत्र से हुई थी। संजू के घर वालो का कहना है कि पैसा व सामान नहीं देने के कारण संजू की हत्या हुई है। मामले को गंभीरता से देखते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा छानबीन में पुलिस जुट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here