13 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शास्त्रीय संगीत का अलख जगा रहा जिले यह संगीत केंद्र

मधुबनी : सन 1973 में कृष्णानन्द मिश्र के माता पिता द्वारा स्थापित संगीत संस्थान का हरिशंकर संगीत महाविद्यालय, जो अब ‘पार्वती पति संगीत महाविद्यालय’ के रूप में जिले में विख्यात हैं। इस आधुनिक युग में बच्चों में शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूक कर रहा है और उन्हें इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस संस्थान के प्राचार्य रविशंकर मिश्र ने बताया कि यह संस्था आज से नहीं बल्कि 1973 से ही उनके माता पिता श्रीमति पार्वती मिश्रा तथा श्री कृष्णानंद मिश्र के सानिध्य में संगीत की शिक्षा दीक्षा दी जा रही हैं और तब से लेकर आज तक यहाँ के बच्चों ने संगीत के क्षेत्र में अपने ज़िले से राष्ट्र स्तर तक शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोक संगीत इत्यादि विधा में अपना परचम लहराते आ रहे हैं।

swatva

इस संस्थान में भिन्न-भिन्न विधाओं के लिए शिक्षक मौज़ूद हैं। जिनमें शास्त्रीय गायन की शिक्षा रविशंकर मिश्र तबला वादन (दीपक कुशवाहा), गिटार (आशुतोष मिश्र) तथा नृत्य का प्रशिक्षण शेजल रानी के नेतृत्व में किया जा रहा हैं।

मापतौल उपकरणों के सत्यापन के लिए शिविर का आयोजन

मधुबनी : जयनगर चैंबर कार्यालय में मापतौल उपकरण के सत्यापन का शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 40 लाइसेंसो का रेनुवल किया गया और 7 नए लाइसेंस दिए गए। कार्यालय सभागर में गुरुवार को मापतौल उपकरण के सत्यापन व मुहरांकन का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 40 पुराने मापतौल के लाइसेंसी के लाइसेंस का रेनुवल हुआ तथा 7 नये लाइसेंस ऑन द स्पाट बनाया गया।

इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक व मेनुअल मापतौल उपकरणों का सत्यापन व मुहरांकन भी किया गया। चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया के मोनेटरिंग में संबधित व्यापार से जुड़े दर्जनों व्यापारी शिविर में आकर अपना अपना मापतौल उपकरणों का सत्यापन कराया। तथा पूराने लाइसेंसो का रेनूअल कराया।

मधुबनी मापतौल नियंत्रक कृष्ण प्रकाश ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का एक वर्ष तथा मेनूअल उपकरणों का सत्यापन हरहाल में दो वर्ष में कराना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित व्यापारियों से लाइसेंस को अपने अपने दुकानों पर डिस्प्ले करने की अपील किया। मापतौल नियंत्रक ने कहा कि जो व्यापारी मापतौल लाइसेंस के कार्य कर रहे है। वे शीध्र अपना लाइसेंस बनावा ले। या पूराने वाले रेनुवल करा ले। नही तो पकड़े जाने पर जुर्माना की कारवाई होगी। तथा जो लाइसेंसी अपना मापतौल उपकरण बदलते है। तो उसका भी सत्यापन अवश्य कराये।

इस मौके पर मापतौल इंस्पेक्टर मुजफ्फर आलम, लिपिक अभिषेक कुमार झा, महासचिव अनिल बैरोलिया, चैम्बर के उपाध्यक्ष ध्रुवगुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी व दर्जनों संबंधित व्यापारी उपस्थित थे।

भारत भ्रमण पर निकले ब्रिटिश नागरिक को मॉर्निंग वॉक ने किया सहयोग

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में कमला पुल के समीप साइकिल सवार एक विदेशी नागरिक को देख मोर्निंग वाक ग्रुप के टीम ने संदिग्ध समझा इसकी सूचना पुलिस को दी।

शहर में विदेशी नागरिक के भ्रमण की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन, सीआईडी पदाधिकारी, आइबी के अधिकारी, एसएसबी के अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी सक्रिय हो गए।

जयनगर पुलिस ने विदेशी नागरिक से पूछताछ करते हुए कागजात की जांच की। स्थानीय पुलिस ने उनकी साइकिल पर लदे सामान की भी जांच की। पूछताछ और पासपोर्ट की जांच के बाद पता चला कि विदेशी नागरिक ब्रिटेन के हसन इनायत है। उनके पास यूके का पासपोर्ट है। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण के लिए आए हैं। टूरिस्ट वीजा की अवधि 25 सितंबर 2020 तक बताई गई है। बीते छह नवंबर को भारत के अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां से वे साइकिल से भारत भ्रमण करने निकले हैं।

मोर्निंग वाक टीम ग्रुप के टीम ने ब्रिटिश नागरिक हसन इनायत से बातचीत की और मानवता के नाते उसे भोजन कराया और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के आदेश पर हसन इनायत को रात भर के लिए एक आवसीय होटल में रुकने की व्यवस्था की, साथ ही होटल में पहुंचा दिया।

ब्रिटिश नागरिक हसन इनायत ने बताया कि सुबह वह जोगबनी की ओर जाएंगे। बता दें कि इस ब्रिटिश नागरिक को इंग्लिश केवल आती थी, जिससे थोड़ी परेशानी हुई। परंतु मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य प्रभात झा ने उससे बात किया और द्विभाषीय का भी काम किया। ज्ञात हो कि यह मॉर्निंग वॉक ग्रुप शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है।

पैक्स चुनाव की राजनीति में युवक की हत्या

मधुबनी : लखनौर थाना अंतर्ग्रत गंगापुर गाँव में गुरुवार को एक महादलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है। विकास मित्र के पद पर कार्यरत युवक की हत्या के पीछे पैक्स चुनाव की राजनीति बताई जाती है।

योगेंद्र सदाय नमक युवक अपने पंचायत में विकास मित्र के पद पर कार्यरत था। पर बीती रात गाँव के ही कुछ दबंग लोगों ने युवक को गाँव से बाहर ले जाकर हत्या कर दी। जब परिजनों ने युवक की छानबीन शुरू की तो युवक का शव खेत में मिला। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। फिर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के पीछे पैक्स चुनाव की राजनीति बताई जा रही है।

जिलाध्यक्ष ने क्षेत्रीय दौरा कर की बैठक

मधुबनी : झंझारपुर से जदयू के नव मनोनीत यूवा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभाकर ने क्षेत्रीय दौरा कर बुधवार को खुटौना स्थित डॉ. पिताम्बर साह के आवास पर एक बैठक की। बैठक के माध्यम से अध्यक्ष ने यूवाओं से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया।

आतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव डॉ. पिताम्बर साह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंर्तगत मधुबनी में हुए दौरे से जिला के जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस मौके पर उपस्थित जिप सदस्य अरविन्द कुमार महतो, प्रदेश सलाहकार सदस्य रामवावू सिंह कुशवाहा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव सईद अहमद, झंझारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुधिर कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह, वशिष्ठ मंडल, विवेक कुमार, महेंद्र कामत सांसद प्रतिनिधि, शंकर गोप, विधायक प्रतिनिधि संजिव कुमार साह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीओएस मशीन का डीलरों मिला प्रशिक्षण

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में गुरुवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लिये प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें पीओएस और आइरिस मशीन से अनाज का वितरण सहित कई बिंदुओं पर बाहर से आये प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। पीओएस मशीन प्रशिक्षक द्वारा मशीन का किस प्रकार उपयोग कर उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण करना है यह बताया गया।

इस संबंध में नये और पुराने डीलरों को प्रशिक्षण दिया गया। एमओ विकास कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को अनाज मिलने में कोई समस्या नहीं उत्पन्न हो, इसको लेकर सरकार और विभागीय निर्देश के आलोक में डीलरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मनरेगा कर्मी की बेटी की शादी में विधायक ने किया वृक्षारोपण

मधुबनी : सकरी थाना अंतर्गत सागरपुर निवासी मनरेगाकर्मी जितेंद्र पासवान की बडी़ बेटी कुमारी रूबी की शादी में विधायक रामप्रीत पासवान ने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण किया और कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत वृक्षारोपण से करने की सलाह दी।

इस शुभ अवसर पर विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि बेटी की शादी की शुरुआत वृक्षारोपण से हो, इससे अच्छी शुरुआत क्या हो सकती है। पुत्री के पिता जितेंद्र पासवान की ये सोच बहुत ही प्रेरणादायक है। वह खुद भी बेटी की शादी में वृक्षारोपण पहली बार किया है। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद अनुभूति है। उनकी सरकार भी जल-जीवन-हरियाली के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा के लिए काफी योजनाये चला रही है, जो काफी कारगर साबित हो रही है। लोगो को इससे सीख लेनी चाहिये  और कोई भी कार्य करे तो पौधरोपण से शुरुआत करे।

लड़की के पिता जितेंद्र पासवान कहते है  की वह एक मनरेगा कर्मी है और सरकारी सेवक होने के नाते सरकार की योजना जल-जीवन-हरियाली को धरातल पर उतारने का काम कर रहे है। आज बेटी की शादी में विधायक के हाथो से पौधरोपण कर वह काफी खुश थे। इस अवसर पर समाजसेवी पवन कुमार साह भी मौजूद रहे।

सुमित राउत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here