ज्योतिराव फूले परिषद की हुई बैठक
वैशाली : भागवानपुर प्रखंड के रतनपुरा गाव में ज्योतिराव फूले परिषद, वैशाली जिला के तत्वाधान में माली मालाकार समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चंदेश्वर भगत ने की जबकि संचालन दिलीप भगत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से वैशाली जिले के कोने-कोने से आए हुए माली मालाकार समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से राज्य स्तरीय सम्मेलन हाजीपुर में करने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन को और मजबूती एवं धारदार बनाने पर जोर दिया गया साथ ही समाज के लोगों ने शिक्षा पर भी विशेष रूप बल देते हुए बच्चे को शिक्षित करने पर बल दिया। माली समाज के लोगों सरकार में बैठे एवं विपक्ष में बैठे लोगों के उपेक्षा का आरोप लगाया। अब माली समाज अपने अधिकार के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। आजादी के 72 वर्ष बाद भी सभी राजनीतिक पार्टी ने माली समाज को उपेक्षित किया जिससे यह समाज ठगा सा महसूस कर रहा है। कमेटी के लोगों ने संकल्प लिया कि यह सम्मेलन इस समाज का दशा और दिशा तय करेगा एवं अंत में माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित ज्योतिराव फूले परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर मालाकार, प्रदेश महासचिव अजय मालाकार, प्रशांत कुमार, रणधीर कुमार, दीपनारायण भगत, प्रेम कुमार, चुलहाई भगत, देवेंद्र भगत, अनिल भगत, उमेश भगत, शंभू भगत, सुरेंद्र भगत, शंकर भगत, रामकुमार भगत, अजय कुमार,जंगबहादुर भगत, लड्डू भगत, विश्वनाथ भगत, जितेंद्र मालाकार, अभिषेक कुमार सहित सैंकड़ो माली समुदाय के लोग मौजूद थे।
पोखर में डूबने से एक की मौत, तीन की स्थिति गंभीर
वैशाली : जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गाँव में पोखर में नहाने के दौरान एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। जबकि तीन युवक ग्रामीणों के सहयोग से पोखर से निकाल लिए गए, जिनकी स्थिति गंभीर है। मृतक स्व रामबलक् झा का पुत्र सत्यम कुमार(11 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि रामरतन ठाकुर के पुत्र मयंक कुमार(12 वर्ष) को जंदाहा के एक निजी अस्पताल में प्रार्थमिक उपचार के बाद डॉ ने रेफर कर दिया है। बुनोद ठाकुर के पुत्र नितेश कुमार(13 वर्ष) एवं संजय ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार(12 वर्ष) का ईलाज ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है।
दिलीप कुमार सिंह