13 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

1
chhapra news

लक्ष्य कार्यक्रम के लक्ष्यों के लिए सदर अस्पताल तैयार

सारण : छपरा लक्ष्य कार्यक्रम के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जिला सदर अस्पताल द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसको लेकर केयर इंडिया के एक्सट्रनल मुल्यांकनकर्ता अतुल गुप्ते ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मेटरनिटी वार्ड का जायजा लिया। उन्होने वहां मौजूद चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान केयर इंडिया के डीटीएल संजय विश्वास, प्रशांत कुमार, मेटरनिटी वार्ड के चिकित्सक व स्टाफ नर्स मौजूद थी। अतुल गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग की जाती है। जिसमें कुल आठ तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारिक संरचना के साथ अस्पताल में साफ़-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरुरी संसाधनों की उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर की भी मैपिंग की जाती है। इस कार्यक्रम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय टीम में सिविल सर्जन को अध्यक्ष,  एसीएमओ को नोडल और एक गायनकलोजीस्ट और युनिसेफ तथा केयर के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच लाख तथा पीएचसी स्तर पर तीन लाख रूपये की धनराशि और प्रमाणपत्र देने का प्रावधान है। सदर अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकरण करना है। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि केंद्रीय टीम के आने से पहले तैयारी पूरी कर लें। सदर अस्पताल के अस्पताल मैनेजर राजेश्वर प्रसाद ने कहा लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कुछ कार्य शेष बचे हैं। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तय किए गए मापदंडों के बारे में जानकारी देते हुए बताया सरकारी अस्पतालों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। उन्होंने तय मूल्यांकन पैमाने में सुधार कर लक्ष्य कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए निर्देश दिया।

दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक तक सड़क का होगा सोंदार्यीकरण

सारण : छपरा जब कोई दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक होकर गुजरता था तो जेल के किनारे फैली गंदगी से काफी परेशानी होती थी आलम यह था की हल्की बारिश के बाद भी वहां पानी लग जाया करती थी। मुख्य सड़क का पानी जेल के किनारे लग जाता था। लेकिन अब ये समस्या कुछ ही दिन में समाप्त होने वाली है। छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने इस गंदगी से निजात दिलाने के लिए पहल की है, विधायक ने दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक तक जेल के किनारे सौंदर्यीकरण कार्य का अनुशंसा किया था। जिसका निर्माण कार्य वहां शुरू हो चुका है। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया की ये एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका निवारण बहुत ही आवश्यक था। उन्होने कहा की ये एक मुख्य सड़क है जहाँ से लोगो का काफी संख्या मे आवागमन होता है। जेल के किनारे से गुजरने पर काफी ख़राब लगता था, कही ना कही ये स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक था। आसपास के स्थानीय निवासियो और आमजन के लिए ये एक अभिश्राप बन गया था। इसलिए इसका सौंदर्यीकरण अत्यंत ही आवश्यक है। विधायक डॉ गुप्ता ने वहां के स्थानीय निवासियो से अपील भी की अब गंदगी से यहाँ निजात आपसभी को मिलने वाला है यहाँ सौंदर्यीकरण कार्य शुरू भी हो चुका है इसलिए यहाँ कूड़ा कचड़ा फेकना बंद कर दे ताकि हम सभी मिलकर इस क्षेत्र की अच्छी छवि बनाने में सफल हो। विधायक ने कहा की ये एक प्रयास है विकास को धरातल पर लाने का जिसमे सबका सहयोग आवश्यक है।

swatva

रेप कांड से आक्रोशित लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-44 में बीते दिन हुई रेप की घटना के बाद मोहल्ला वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही मोहल्ला वासियों ने फुल कुमारी देवी आर्य शिशु मध्य विद्यालय रोजा के प्रांगण में ओम प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक की और बैठक में सर्वसम्मति से दोषियों को फांसी की सजा की मांग प्रशासन से रखने का निर्णय लिया। वहीं पार्षद के देवर को संलिप्त होने के लेकर उसे बर्खास्त करने की मांग का निर्णय लिया गया। साथ ही इन मांगों को लेकर एक आक्रोश मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी, डीजीपी, मुख्यमंत्री, सचिव सहित तमाम सभी बड़े अधिकारियों को प्रतिलिपि भेजने का निर्णय लिया गया। तथा पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त व चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग का निर्णय लिया गया। वहीं इसके तहत सभी प्रशासनिक तथा संवैधानिक पद पर बने लोगों की प्रतिलिपि भेजे जाने की बात कही गई। इस आक्रोश मार्च में ओम प्रकाश मिश्रा जिला अध्यक्ष रालोसपा अशोक कुशवाहा, गोपाल राय, रविंद्र चौधरी, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश ललित सिंह कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज कुमार, रितेश कुमार, सुनील कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोश मार्च में शामिल रहे।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का डीएम, एसपी ने लिया जायजा

सारण : छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम परिसर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया जहा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सलामी ली। वही मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह राष्ट्रीय पर्व है इसे सभी को मनाना चाहिए तथा इसमें हिस्सा लेना चाहिए वहीं 15 अगस्त को झंडा तोलन 9:00 बजे जिला प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा किया जाएगा। साथ ही सदर प्रखंड के करींगा के महादलित बस्ती में भी मंत्री के द्वारा झंडा तोलन किया जाना है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन व सामाजिक स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें फुटबॉल मैच रिक्शा में साइकिल रेस प्रतियोगिता शाम को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जो कि स्थानीय एकता भवन में सुनिश्चित हुआ है वही  इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अरुण कुमार आपर समहर्ता विभागीय जांच श्री भरत भूषण प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

चिमनी मालिक को मारी गोली

सारण : छपरा अमनौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में चिमनी मालिक चंद्रमा राय को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा चंद्रमा राय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पारसा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही परसा तथा अमनौर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के लिए कार्यसमिति की हुई बैठक

सारण : छपरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन के संबंध कार्यसमिति की बैठक स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल खबसी गौरा में बैठक श्रीमति मंजू गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सुनेश्वर कुमार निर्भय को ईसुआपुर एवं चंदन कुमार को मढौरा का संयोजक बनाया गया। जनसम्पर्क एवं जनजागरण के लिए नुक्कड़ नाटक एवं कविता के माध्यम से डॉ  बैजनाथ गुप्त एवं बाबु लोहा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। सतीश कुमार सिंह टुन्ना एवं राजन गुप्ता के द्वारा विभिन्न उच्च विद्यालय एवं मध्यविधालय के बच्चों के बीच भोजपुरी लेख एवं कविता प्रतियोगिता कराकर भोजपुरी महोत्सव के एवं आन्दोलन के प्रति जागरूक किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष मूँगालाल शास्त्री, डॉ उमा शंकर प्रसाद साहु, राजन गुप्ता, लोहा सिंह, चंदन कुमार, सुनेश्वर कुमार निर्भय, निकेश ठाकुर, डॉ बैजनाथ गुप्त सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इनरव्हील क्लब स्टेट मीटिंग में सारण अध्यक्ष हुई सम्मानित

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब सारण के वर्तमान अध्यक्ष अनु जयसवाल द्वारा किए गए कुछ ही महीनों के कार्यों के परिणाम देखकर पिछले दिनों हुए पटना में इनरव्हील क्लब स्टेट मीटिंग में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। क्लब में उनकी कार्यों की सराहना की गई। अनु जयसवाल के द्वारा अपनी टीम के सहयोगीयों के साथ किए गए कार्यों के परिणाम स्वरूप स्टेट में उन्हें सम्मानित किया गया। अनु जायसवाल ने बताया कि जुलाई 2018 में इनरव्हील के सदस्य गायत्री आर्यानी के प्रेरणा से उन्होंने क्लब जॉइन किया। शुरुआती दौर में गायत्री आर्यानी जैसे अन्य सहयोगियों का सहयोग प्राप्त रहा, जो समाज सुधारक कार्यो में बच्चियों के बीच जाकर उन्हें ‘गुड टच बैड टच,’ सेनेटरी पैड, वृक्षारोपण कार्यक्रम, पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व  छठ में छठ व्रतियों के बीच फल-फूल, वस्त्र, नारियल, सूप बांटना, रामनवमी में शोभा यात्रा के दौरान प्याऊ लगाकर लोगों के बीच प्रसाद तथा जल पिलाना, क्रिसमस डे पर अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर क्रिसमस डे मनाना तथा अपनों के बीच पर्व व त्यौहार में जश्न मनाना जैसे सावन मिलन, चेत नवरात्र में दांडिया कार्यक्रमों का आयोजन कर एक दूसरे के बीच स्नेह और प्रेम का पैगाम देना वर्तमान अध्यक्ष बखूबी जानती हैं तथा निभाती हैं वहीं उन्होंने क्लब का निरंतर विकास हो तथा समाज में एक नई पहचान बने जिसको लेकर नई सदस्यों को जोड़ना और अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत लोगों में जागरूकता लाना मुख्य लक्ष्य है। वही समाज सुधारक आइकॉन के रूप में अपने पति राजेश कुमार जयसवाल को अपना हीरो मानती हैं पुत्र अतुल जयसवाल तथा पुत्री अनुष्का जयसवाल का सहयोग मिलता रहा। जिसको लेकर किसी भी अवेयरनेस प्रोग्राम में परिवार के समस्या से मुक्त होकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना तथा सामाजिक गतिविधियों में साथ रहना मुख्य लक्षणबताई वही अपनी सहयोगी जो कि क्लब के सदस्य भी हैं सचिव अनिता राज, सुषमा गुप्ता, तनु जयसवाल, शिल्पी कुमारी, रूपा गुप्ता जैसे सहयोगियों के सहयोग से किए गए क्लब के कार्यों का परिणाम ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने अपने सहयोगियों को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब से सारण इनरव्हील क्लब का स्थापना हुआ तब से ही अध्यक्ष हूं मेरे कार्यों को देखते हुए क्लब ने दोबारा मुझे इस पद पर बने रहने की अनुमति दी तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन लिया वही अन्नू जयसवाल बताती हैं कि जब तक सामाजिक गतिविधियों का कार्य रहता है मेरे सहयोगी मेरे साथ रखते हैं खासकर सारण के नागरिकों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन लोगों ने मुझे ऐसे सामाजिक गतिविधियों में कार्य करने का अवसर प्रदान किया।

रौजा रेप कांड से आक्रोशित लोगों ने निकाला मार्च

सारण : छपरा शहर के रौजा मोहल्ला में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में जन आंदोलन तेज हो गया है। विभिन्न संगठनों के द्वारा शहर में आक्रोश मार्च निकालकर तीनों रेपिस्टों को फांसी देने की मांग की गई। वही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, वीरेंद्र साह मुखिया एवं कृष्ण कुमार वैष्णवी सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद रेपिस्टों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गैंगरेप की इस घटना से जिले वासी काफी मर्माहत है। विगत दिन जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आरती सहनी के द्वारा शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया था। जिसके बाद सोमवार को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने शहर के सोनारपट्टी मोहल्ला से आक्रोश मार्च निकाला। यह आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर पालिका चौक पहुंचा, जहां युवाओं के द्वारा गैंगरेप के तीनों रेपिस्ट को फांसी देने की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया गया। जिसके बाद आक्रोश मार्च पुन: सोनारपट्टी पहुंचा, जहां आक्रोश मार्च का समापन किया गया। आक्रोश मार्च में संजीत सोनी, गुड्डू कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, आनंद कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here