29 कोरोना संक्रमितों में 6 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
सिवान : बिहार में कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में उभरा सिवान अब धीरे धीरे ख़तरे की स्थिति से बहार निकलता दिख रहा है। सिवान के लिए फिलहाल राहत की खबर यह है कि पिछले दिनों जाँच के लिए जिले से कुल 29 सैंपलों में से 6 कोरोना संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 थी। जिसमे रघुनाथपूर के पंजवार गावँ के एक ही परिवार के 23 सहित 6 अन्य मरीज जांच में कोरोना पोजिटिव पाया गया था। परंतु आज की जांच रिर्पोट में जिले के कुल 29 में से 6 कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिसमे बड़हरिया प्रखंड के 2 दरौली एवं हसनपुरा प्रखंडों के 1-1, सिवान सदर प्रखंड के 1 एवं रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गावँ का वह युवक भी शामिल है जिसके कारण एक ही परिवार के 21 और गावँ के 2 अन्य लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। जिला प्रशासन ने आज इसकी पुष्टि की है। ये सभी अभी भी सीवान में स्थित कोरेंटिंन सेन्टर में रखे गए हैं।
डॉ विजय कुमार पांडेय