13 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

डीएलएसए ने गरीबों के बीच बांटे खाद्य सामग्री

  • न्यायिक पदाधिकारियों ने किया अंशदान
खाद्य सामग्रियों का वितरण करते जिला जज मनोज शंकर, एडीजे 7 पन्नालाल, सीजेएम एवं सचिव एन के प्रियदर्शी।

सिवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के तत्वावधान में जिला जज मनोज शंकर के नेतृत्व में आज सोमवार को खाद्यान संकट से जूझ रहे दैनिक मजदूरों एवं गरीबों के बीच खाद्यान के पैकेट सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण शहर के सिसवन ढाला एवं लक्ष्मीपुर मुहल्ले में किया गया। इसमें एक परिवार के लिए एक सप्ताह का भोजन सामग्री चावल,आटा,दाल, मशाल,तेल के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु साबुन, फेसमास्क एवम सेनेटाइजर आदि समान दिया गया है।इस अवसर पर जिला जज मनोज शंकर ने लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग हैंड वाश तथा फेसमास्क लगाने की अपील की जिसे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।

विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण खाद्यान संकट से जूझ रहे चयनित जरूरतमंद लोगों के बीच उक्त सामानों का वितरण सिवान न्यायमण्डल के न्यायिक पदाधिकारियों के सामुहिक अंशदान से किया गया तथा यह आगे भी जारी रहेगा। इसके पूर्व भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के द्वारा अपने स्तर से शहर के विभिन्न इलाकों में तथा सड़कों के किनारे अस्थायी रूप से रह रहे खानाबदोश परिवारों के बीच भोजन का पैकेट, साबुन तथा मास्क आदि का वितरण किया गया था।आज के इस कार्यक्रम में एडीजे 7 पन्नालाल, सीजेएम चंद्रवीर सिंह, डीएलएसए के सचिव एन के प्रियदर्शी, सीनियर एडवोकेट राजीव रंजन राजू डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, नाजिर जय किशोर सिंह, पीएलवी सहित प्राधिकार के कर्मी रंजीत दुबे,बलवंत सिंह, मनीष एवम प्रभात आदि उपस्थित रहें।

swatva

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here