अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
सारण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडी बगीचा से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जहा गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और काई मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिल्हौरी गांव निवासी संतोष कुमार उपाध्याय दाउदपुर मंदसौर गांव निवासी मनीष कुमार सिंह, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ही श्याम चौक मोहल्ला निवासी सरोज कुमार राम उर्फ को बताया जाता है। जहां गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
डीएम ने कृषि कार्यो में सहयोग करने का दिया निर्देश
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मुखिया के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी जरूरत की सेवाओं के लिए पास वाहन पास देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कृषि से संबंधित किसी भी कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर कार्य में गति लाएं साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय उपस्थित रहे।
दीपोत्सव के रूप में मनाए बाबासाहेब की जयंती
सारण : जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ईश्वर कुमार राम ने सभी दलित, महादलित एवं पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से 14 आप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर शाम में दीपावली मनाने की अपील की है। साथ ही शहर के कई मुहल्लों एवं वार्डो में बाबा साहेब की जयंती पर दीपोत्सव के रूप में मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि करोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब के सम्मान में दीपोत्सव का त्योहार मनाएं। बाबा साहेब की जयंती पर दीपोत्सव मनाने के लिए मनोज कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, अमरजीत कुमार,नंदू कुमार, गुडडू राम, शत्रुध्न राम, जितेंद्र राम, रामलायक भारती, राज कुमार राम, शिव शंकर राम, उत्तम कुमार, रवि कुमार, अवधेश कुमार, चरण दास, विक्की कुमार, दिनेश चंद्र, सुधीर कुमार, विनोद कुमार सहित हजारों घरो में बाबा साहेब की जयंती पर दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा।
इस कार्य हेतु सभी तैयारियों को पूरी कर ली गई हैं। जदयू नेता ईश्वर कुमार राम ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रयासों से ही संविधान के माध्यम से दलित पिछड़ा, सोसित समाज में धीरे-धीरे समानता का प्रकाश फैल रहा हैं। बाबा साहेब ने महिलाओं एवं पुरुषों की शिक्षा समानता एवं आरक्षण का अधिकार दे कर प्रकाशित किया है।
लॉक डाउन का करें पालन, अपने व परिवार की करें सुरक्षा
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह उपाय अपनाए जा रहें है। इससे निबटने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है। साथ हीं लोगों से सामाजिक दूरियां अपनाने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल यही सलाह दे रहे हैं कि आप भीड़ भाड़ से दूर रहें। लेकिन कई ऐसे लोग है जो अभी भी इन बातों को नहीं समझ पा रहें है। इस बारे में अगर लोगो से पूछिये तो सभी यही सलाह देते है कि सामाजिक दूरियां बनाकर रखें। हाथों को धोते रहें। हाथ नहीं मिलाए, घरों में रहे।
खुद बचें और अपने परिवार को बचाएं :
आपकी गलतियों का खामियाजा आपके पूरे परिवार के साथ साथ समाज के लोगों को भुगतना पड़ सकता है। संक्रमण लेकर घर आए तो आपके बीवी-बच्चे इसके शिकार हो सकते हैं। आपकी ग़लती से परिवार के लिए संकट खड़ा हो सकता है। इसलिए लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। घरों में रहें, सुरक्षित रहें। अपने व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। सामाजिक दूरियां ही इस संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है।
बेवजह घरों से निकलने से करें परहेज :
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि बेवजह लोगों को घर से नही निकलना चाहिए। जब घर से निकलें तो मास्क पहनकर निकलें। अगर आपको खांसी या छिंक आती हो तो जरूर मास्क लगाएं। इससे आपके इर्द- गिर्द रहने वाले लोग संक्रमित होने से बचेंगे। अपने हाथों को चेहरे पर नहीं जाने दें। नाक, आंख और मुंह पर हाथ रखने से बचें।
इन बातों का रखें ख्याल
• यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से 1 मीटर की दूरी जरुर बनायें
• घर आने के बाद हाथों को 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से धोएं
• बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें
• लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें
घर में रहकर मनाएं बाबासाहब आंबेडकर की जयंती
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रवक्ता के हवाले से जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वरीय कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया की उन्होंने लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही समाज के प्रति अपने दायित्व को लेकर सत प्रतिशत प्रयत्नशील रहे एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीब मजदूर और पिछड़े का भरपूर मदद एवं सहयोग किया। राम दयाल शर्मा ने बताया की कोरोना महामारी जो आज पूरे विश्व में व्याप्त हो चुकी है इस वैश्विक महामारी के काल में भारत देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विश्व रक्षक के रूप में खड़ा हैं . राम दयाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारे जिला अध्यक्षों से बातचीत किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके दिशानिर्देशों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करके उन के दिशा निर्देशों से अवगत कराएं एवं पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा की श्रीरामदयाल शर्मा ने बताया की 14 अप्रैल को सभी मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी सभी कार्यकर्ता, सभी मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्रों पर जिले के सभी पदाधिकारी वरीय कार्यकर्ता गण एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सोशल डिस्टेसिग के नियमों का पालन करते हुए अपने यहां घरों में ही भारत रत्न श्री बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाएं।
चित्रों पर माल्यार्पण करें एवं जो भी आसपास के कार्यकर्ता आए वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूपेण पालन करें तथा वहां बाबासाहेब के जीवनी संविधान और कानून से संबंधित अपने विचार रखें तथा कार्यक्रम का वृत्तचित्र बनाकर सोशल मीडिया एवं जिला अध्यक्ष के व्हाट्सएप पर डालें प्रत्येक मंडल कम से कम अपने दो शक्ति केंद्र के दलित वस्ती राशन वितरण करें इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का पूर्णतः पालन हो और प्रशासन के लोगों से मिलकर राशन वितरित करें एवं आसपास के सभी दलित बस्तियों मे सूखे राशन वितरण करने की व्यवस्था करें एवं हमारी बस्ती कोरोना फ्री बस्ती के माध्यम से बस्तियों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागृत करें तथा हर कार्यकर्ता पीएम केयर फंड में लोगों को सहयोग योगदान करने के लिए 40 लोगों को जागृत करें और कोरोना वारियर्स के प्रति 40 लोगों से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव पारित कराऐ और आरोग्य सेतु एप सभी कार्यकर्ता डाउनलोड करें एवं और लोगों से इसे कराएं तथा इस अभियान से अन्य लोगों को जोड़ें का आह्वान किया।
सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों एवं प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए करना है। तथा इसके साथ ही सारन जिला भारतीय जनता पार्टी कल पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की घोर भर्त्सना करता है तथा छपरा जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह करता है कि जो लोग आवश्यक सामग्री के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बाहर जा रहे हैं उनके साथ पुलिस प्रशासन अभद्र रूप से व्यवहार ना करें तथा पूर्व में छपरा में भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है उस पर पूर्णतः लगाम लगाए।
सरकार की भ्रामक रणनीति का शिकार न बने शिक्षक : शिक्षक संघ
सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार एवं शिक्षक नेता नागेंद्र राय रईशुल एहरार खान श्याम तिवारी डॉ रजनीश कुमार विष्णु कुमार सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के तमाम शिक्षकों से अपील की है कि सारण जिला के तमाम हड़ताली नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा कई तरह के भ्रामक बातें मीडिया के द्वारा वायरल की जा रही है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार तरह-तरह की रणनीतियां हड़ताल को तोड़ने के लिए अपनाती है। इस भ्रामक रणनीति का शिकार हम सभी शिक्षक साथी को नहीं होना है। जब तक कि संघ के वरीय पदाधिकारी का कोई आदेश ना आ जाए । संघ के पदाधिकारियों ने ऐसे तमाम शिक्षक साथियों से अपील की है कि अपनी चट्टानी एकता बनाए रखें।। सुजीत कुमार ने सबसे करबद्ध प्रार्थना है की इस संकट की घड़ी में धैर्य, साहस एवं चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे रहे। क्रांतिकारी मित्रों रात आमवस्वा की हो तभी सूर्योदय होता ही है जहा से covid19 चला था आज वहां भी सब ठिक हो गया।सरकार के सामने जनगणना एवं चुनाव दोनो है।यह उपरोक्त कार्य आपके वगैर सम्पन्न करना थोड़ा कठिन है।देखते है कब तक शिक्षा और शिक्षक की यह विरोधी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का दमन करती है।मै आप सब से पुनः हड़ताल पर डटे रहने के निवेदन करता हूं।
जिले में बढ़ती अगलगी की घटना से किसान परेशान
सारण : वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां संसाधनों की कमी के कारण तैयार गेहूं की फसल को किसान किसी तरह लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना फसल काटकर अन्य इकट्ठा करने में लगे हैं इसी बीच जिले के कई क्षेत्रों से आग लगी की सूचना प्राप्त हो रही है। जहां मढ़ौरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अचानक आग लगने से लगभग 400 बोझा गेहूं जलकर राख हो गए साथ ही आग की लपटों के साथ आसपास के दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई। जिसमें खाने पीने तथा फर्नीचर और कपड़े भी जलकर राख हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया अब जहां सब कुछ जल जाने के बाद सरकारी मदद का आस लगाए झोपड़ी नुमा किसान बैठे हैं जहां न रहने के लिए घर और न खाने के लिए भोजन व अन्य है।
तटीय इलाक़े में छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को किया ध्वस्त, 12 गिरफ्तार
सारण : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के तटीय इलाके में जिला प्रशासन तथा उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के तेलपा सुनार पट्टी के तटीय क्षेत्र भगवान बाजार थाना क्षेत्र तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र और जनता बाजार परसा थाना क्षेत्र के दियारे के इलाकों में कार्रवाई की गई। जहां साथ ही 4000 लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया गया। वही निर्माण स्थल से भारी मात्रा में महुआ जावा व अन्य सामान भी जब्त की गई। वहीं इस कार्यवाही में लगभग 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार किया गया।
सीसीटीवी के आधार पर हंगरी निवासी के सामानों की चोरी करने वाला गिरफ़्तार
सारण : साईकल से विश्व भ्रमण पर निकला हंगरी के युवक को पिछले कई दिनों से क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। क्वारंटाइन सेंटर से युवक के मोबाइल पासपोर्ट, लैपटॉप व अन्य सामान की चोरी की प्राथमियकी दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की इस घटना में गिरफ़्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
लॉक डाउन का उलंघन करनेवालों से पुलिस ने वसूले 2.77 लाख जुर्माना
सारण : पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है। 23 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक के बीच लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 77 हजार रुपये की वसूली की है साथ ही 1645 वाहनों को जब्त भी किया है तथा जिले के कुल 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी।