पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के डेरमा पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। आरोप है कि डेरमा पीडीएस बिक्रेता सकलदेव यादव ने मार्च का खाद्यान्न का लाभुकों के बीच वितरण न कर कालाबाजारी की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दिकी द्वारा की गयी जांच में इसकी पुष्टि की गयी है ।
आरोप है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी बी आर 27 बी 9334 से की गयी है जिसका विडिओ क्लीप मौजूद है । दुकान का ताला तोङ जांच में भी खाद्यान्न नहीं मिलने से कालाबाजारी की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 169/20 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । आरोपी फरार होने में सफल रहा है ।
समीक्षा बैठक कर डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित आपदा विभाग की सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित क्वारंटाइन सेंटर आईटीआई मैदान में बनाया गया है। इस कोरोन्टाइन सेंटर पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगायी जाय, विधि-व्यवस्था दुरूस्त करें। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों की मेडिकल टीम के द्वारा प्रति दिन तीन टाइम हेल्थ चेकअप किया जाय। इनके लिए भोजन, पानी, फल, दूध, मास्क, सेनिटाइजर आदि की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी कोरोना से सक्रमित व्यक्ति पाये जाते हैं,वहां पर सभी कोषांगों द्वारा निर्धारित कार्य किया जाय। उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं रखेंगे। जान है, जहान है। सभी पदाधिकारी अपनी सुरक्षा करते हुए कार्य का निष्पादन करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आइएमए के सचिव सभी प्राइवेट डॉक्टर से सहयोग कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी 16 एम्बुलेंस इमरजेन्सी कार्य के लिए तैयार रखेंगे। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में आपातकाल में लगे वाहन को छोड़कर एमभीआइ के माध्यम से वाहनों से अर्थ दण्ड लगाना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा आपदा विभाग में कार्य कर रहे जिला नियंत्रण कोषांग, लॉक डाउन कोषांग, आपदा सामग्री कोषांग, हेल्पलाइन कोषांग, ट्रैकिंग कोषांग, आईईसी कोषांग, कम्फर्म केसेज कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
पशुपालन कोषांग से समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जानवरों एवं पक्षियों का 55 सेम्पल जांच हेतु भेजी गयी है। अभी वर्तमान में वर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू का कोई मामला विभाग के संज्ञान में नहीं है।जानवरों के लिए चारा, कुट्टी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, जिसका दर निर्धारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार, इन्सेफलाइटिस की तैयारी पूर्व में कर ली जाय ताकि इसके प्रकोप से बचा जा सके।
इन्सेफलाइटिस से संबंधित 50 प्रकार की दवा जिला में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर दो बेड अलग से तैयार रखें। उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 लॉक डाउन से प्रभावित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खाद्यान की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की कालाबाजारी या डिलर द्वारा मनमानी की शिकायत मिलने पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि खाद्यान वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाय। सभी डिलर अपने दुकान पर साबुन,हैंड वाश, सेनिटाइजर का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हर हाल में 20अप्रैल तक मई माह का खाद्यान का उठाव कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सहायक समाहर्त्ता साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, आपदा पदाधिकारी राजवर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
पुलिस बल पर हमला चालक समेत दो जख्मी, तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के भनैल गांव में रविवार की देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से किये गये हमले पुलिस वाहन चालक समेत दो जवान जख्मी हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाने में सअनि मिथलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि भनैल गांव में बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोके जाने की सूचना जहाना गांव के ट्रैक्टर मालिक बाल्मीकि सिंह ने मोबाइल पर दी। सूचना मिलते ही गश्ती पर रहे सअनि मिथलेश कुमार को जवानों के साथ भेजा गया।
मिथिलेश कुमार का आरोप है कि भनैल गांव पहुंचने पर देखा कि कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर को रोके हुए हैं । पुलिस का आते देख चालक वाहन छोङ फरार हो गया।
जब्त ट्रैक्टर थाना लाने का प्रयास कर ही रहे थे कि अत्यधिक लोड रहने के कारण चक्का मिट्टी में धंस गया। ट्रैक्टर को ले जाते देख जहाना गांव के मालिक बाल्मीकि सिंह, रवीन्द्र सिंह, विजय सिंह अपने अन्य लोगों सुनील पासवान, अनिल पासवान, रिशु कुमार, विकास कुमार, मुकेश पासवान, सुनील पासवान गौतम पासवान,कमलेश पासवान, बब्लू पासवान, धर्मवीर पासवान समेत 30-40अज्ञात लोगों के साथ पहुंच ईंट-पत्थर चलाना आरंभ कर दिया । उक्त घटना में चालक जवान रवि कुमार व जवान बलराम सिंह जख्मी हो गए। स्थिति बिगङते देख थाना से अतिरिक्त बल बुला नियंत्रित किया गया । इस क्रम में ट्रैक्टर नम्बर बी आर 27 सी 8182 को जब्त कर मौके पर सुनील पासवान, अनिल पासवान व रिशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मिथिलेश कुमार के बयान पर थाने में कांड संख्या 168/20 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किया गया है।
राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचावके लिए देशव्यापी लॉकडाउन है। इसके लिए शारीरिक दूरी को बनाये रखने के लिए लोगों से अपील किया गया है। लेकिन शारीरिक दूरी को बनाये रखने में लोग दिलचस्पी नहीं ले रहे है। प्रशासन जब सख्त होता है,तो लोग उसका अनुपालन करने में लग जाते है,और प्रशासन थोडा सा भी सुस्त होता है,तो लॉकडाउन को मजाक समझना शुरू कर देते है। लोग घर के दरबाजे की चौखट को लांघकर बाहर निकलकर भीड़ बनाना शुरू कर देते हैं । इसका फलाफल होता है कि लोग संक्रमण का शिकार हो रहे है । प्रशासन व पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण नारदीगंज बाजार के गलियों में लोग बेवजह निकलना शुरू कर दिये है,वही खेल मैदान स्थित सब्जी मंडी में भी शारीरिक दूरी मजाक बना हुआ है। दुकानदार हो या ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन नही कर रहे है।
लॉकडाउन की अवधि में गरीब व नि:सहाय परिवारो के लिए सरकार व जिला प्रशासन ने खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है,ताकि कोई लोग भूखा नहीं रहे। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खाद्यान्न का उठाव करें। लेकिन सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।
ऐसा ही नजारा सोमवार को नारदीगंज में जनवितरण प्रणाली की दुकानमें देखा जा रहा है। यह स्थिति है कि दुकान पर उपभोक्ताओं की लम्बी कतार बनी हुई है,लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है ।संक्रमण से बचाव के शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने से परेशानी बढ़ने लगी है तो संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने लगा है ।
नगर परिषद ने नहीं दिया ग्लव्स, अब प्लास्टिक की थैली पहनकर छिड़काव कर रहे सफाईकर्मी
नवादा : जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में नगर परिषद के सफाईकर्मी भी अपना महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। वो अपनी जान की परवाह किए बगैर शहर को साफ-सुथारा करने में जुटे हैं। उन्हें भी जिलेवासियों की चिंता है, लेकिन उनके और उनके परिवार की चिंता करने वाला कोई नहीं है।
हाथ में प्लास्टिक की थैली बांधकर छिड़काव करने को मजबूर सफाईकर्मी :
जिले में पॉजिटिव मामले आने के बाद से लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन इनके लिए अभी तक पैर में पहनने के लिए ना तो जूता उपलब्ध कराया गया है और ना ही ग्लव्स। मजबूरन अपने हाथों में प्लास्टिक की थैली बांधकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। सवाल यह उठता है कि दूसरों की जान की फिक्र करने वाले इन सफाईकर्मियों का ख्याल जिला प्रशासन को क्यों नहीं है?
अब तक जिले में मिल चुके हैं 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज :-जिले का हालात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिनों में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज़ मिल चुके हैं और इसको लेकर लोगों में चिंताएं बढ़ गई है। ऐसे विषम परिस्थिति में काम करनेवाले सफाईकर्मीयों की जान का हिफाज़त करना भी प्रशासन का दायित्व बन जाता है।
दूसरे प्रदेश से आए हार्वेस्टर चालकों से काम लेने पर रोक, किसानों की बढी परेशानी
नवादा : जिले में पंजाब व हरियाणा व अन्य दूसरे प्रदेशों से आए हार्वेस्टर चालकों से काम लेना बंद करा दिया गया है। जिले में कुल 83 हार्वेस्टर हैं। जिसके चालक आम तौर पर गेहूं कटनी के समय में पंजाब व हरियाणा से आया करते थे।
शुरुआत में दूसरे प्रदेशों से चालक व मैकेनिक को लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया था। कुल 18 किसानों को पास दिया गया था। लेकिन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरे प्रदेशों से आए सभी चालक, मैकेनिक व मजदूरों से काम लेने से मना कर दिया गया है। संबंधित हार्वेस्टर मालिकों को इसकी सूचना दी गई है। कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की गई है। अब जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करने जा रही है।
जिला कृषि पदाधिकारी अरविद कुमार झा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ही हार्वेस्टर चालकों की पहचान कर काम पर लगाए जाने की तैयारियां चल रही है। जिले में करीब 55 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। जानकार बताते हैं कि अब तक 10 फीसद कटनी ही हुई है। लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के चलते मजदूर कटनी करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में दूसरे प्रदेशों से आए हार्वेस्टर चालकों से काम लेना बंद किए जाने के बाद किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
पहले संक्रमित की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव, अब जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव
नवादा : जिले के पहले कोरोना पीड़ित की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब जिले में एक 16 वर्षीय नवयुवती समेत दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित रह गए हैं। संक्रमितों में एक 45 वर्षीय व्यक्ति मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं। जबकि नवयुवती के बारे में प्रशासन द्वारा जानकारी मुहैया नहीं कराई जा रही रही है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पहला संक्रमित युवक जो कि नगर के एक मोहल्ला निवासी हैं, उसकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
राज्य स्वास्थ्य समिति से जारी जानकारी के अनुसार, नवादा जिले में कोरोना के दो नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें एक 45 वर्षीय युवक और दूसरा 16 वर्षीया नवयुवती हैं। दोनों के बारे में कहा गया है कि कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर दोनों लोग किस कोरोना मरीज के संक्रमण में आए। इसके लिए उनके ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों के परिवार और उनके संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। ताकि वैसे लोगों के भी सैंपल लेकर जांच कराया जा सके।
मिल रही जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए 20-25 लोगों को स्वास्थ्य विभाग चिह्नित कर चुकी है। सभी को क्वारंटाइन किया गया है। जांच के लिए सभी के सैंपल भी लिए गए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल, पॉजिटिव पाए गए लोगों के गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। मेडिकल टीम गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच में लग गयी है ।
जांच रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस
नवादा : जिला का पहला कोरोना संक्रमित युवक जो कि तब्लीगी जमात का था, उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं, आमजनों के लिए भी यह खबर राहत भरी है। 8 अप्रैल की रात नवादा नगर के एस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जो जिले का पहला मामला था। जिसके बाद उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों व संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पहले मरीज का जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से क्वारंटाइन में डाला गया है। क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 25 लोगों को वहां से मुक्त कर दिया गया है। ये लोग अपने घर लौट गए हैं।