13 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मिलेगा शत प्रतिशत स्कॉलरशिप

गया : साउथ बिसार तालाब रोड, स्थित प्रतियोगिता परीक्षाओं की अग्रणी संस्था स्पेक्ट्रम इंस्टिट्यूट ने आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब और मेधावी छात्रों के लिए दिनांक 13 जुलाई, 2019 को स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया है। संस्था ने इस परीक्षा में सफल छात्रों के लिए सौ प्रतिशत तक की शुल्क माफी की व्यवस्था की है। इस परीक्षा मे भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को  कोई शुल्क जमा नहीं करना है। कार्यालय से निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।

पिछड़े, गरीब और मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगिता परीक्षाओं की अच्छी तैयारी नहीं कर पाते हैं। संस्था इस स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से ऐसे गरीब और मेधावी छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक अवसर प्रदान कर रही है।

swatva

एबीवीपी ने शिक्षा पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया इकाई के कार्यकर्ताओं ने गया कॉलेज के इंटरमीडिएट सत्र 2018-20 के छात्रों का नामांकन होने के बावजूद पंजीयन शुल्क लेकर परीक्षा प्रपत्र भरने के समय रोके जाने के विरोध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यार्थी परिषद एक प्रतिनिधिमंडल मगध विश्वविद्यालय के संगठन मंत्री गौरव प्रकाश के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला संयोजक अमन मिश्रा ने बताया कि गया कॉलेज के प्राचार्य को छात्रों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। छात्र आज 2 महीने से परेशान हैं, उनका भविष्य अंधकार में होता दिख रहा है और गया कॉलेज प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

मौके पर उपस्थित गया जिला महानगर मंत्री मंतोष कुमार सुमन ने कहा कि वर्तमान में छात्रों के भविष्य की चिंता किसी अधिकारी को नहीं है। छात्र परेशान हैं और कोई सुनने वाला नहीं ऐसी स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को ज्ञापन सौपा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यार्थी परिषद के आवेदन को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पास अग्रसारित कर दिया।

प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय संगठन मंत्री गौरव प्रकाश, जिला संयोजक अमन मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव झा, नगर मंत्री मंतोष कुमार सुमन शामिल रहेl

राजीव प्रकाश  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here