12 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सरकार की गलत नीतियों के कारण छीन रहा युवाओं का रोजगार : राजद

सारण : नगरा केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण युवाओं का रोजगार छीन रहा है। सरकार बताएं हमारे युवाओं का कहां गया रोजगार? बेरोजगारी के नाम पर युवाओं को आईना दिखाने का काम की है सरकार उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने खैरा युवा राजद कार्यालय में युवा राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही।

नगरा प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों के युवा शक्ति ग्रुप के ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित करते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि आज हमारे युवा अच्छी शिक्षा पाकर भी मजबूर बने हुए हैं नहीं है उनके पास रोजगार।बिहार के मुख्यमंत्री जी यह बताएं कि आपकी डबल इंजन की सरकार युवाओं के साथ इतनी बड़ी छल क्यो की ?

swatva

राज्य और देश के सभी उद्योग धंधे आज बंद पड़े हुए हैं बेरोजगारी 50 वर्षों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है आज हमारा देश नेपाल और बांग्लादेश से भी रोजगार के मामले में पीछे चला गया है। सरकार के पास कोई नीति नहीं है कैसे मिलेगा रोजगार। विधायक श्री राय ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सरकारी विभागों में 5 लाख से अधिक पद खाली है लेकिन बिहार की सरकार उन पदों के लिए वैकेंसी नहीं निकाल रही है। बिहार सरकार संविदा कर्मियों को भी ठगने का काम कर रही है केवल उनके लिए रोज घोषणाएं की जा रही है लेकिन आज तक नियमित करने के लिए कोई पहल नहीं किया गया।

सरकार सभी मोर्चे पर फेल है शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी विभागों की स्थिति काफी दयनीय है आम जनों का सरकार की योजनाओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास अब न नीति है और न नियत है कि युवाओं को रोजगार कैसे मिले। बिहार के मुख्यमंत्री अब थक चुके हैं बूढ़े हो चुके हैं अब काम करने में सक्षम नहीं है लोग अब युवा सरकार लाने का मन बना चुके हैं।

बिहार सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार युवाओं के के हक की लड़ाई हर मोर्चे पर उठा रहे हैं अगर बिहार की आम जनता और युवा वर्ग ने चाहा तो हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में युवा की सरकार बनेगी और युवाओं की हर समस्या चाहे रोजगार हो या उद्योग की बात हो सभी को हम लोग समाधान करने का काम करेंगे। हमारी सरकार बनी तो सभी अनुबंध कर्मियों को भी नियमित करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में भी सरकार बनने पर रोजगार हेतु अनेकों उपाय किए जाएंगे। जिस प्रकार से लोगों का स्नेह और प्यार हमारे नेता को मिल रहा है बिहार सरकार की विदाई तय है । युवा सम्मेलन की अध्यक्षता जिला युवा राजद के अध्यक्ष मशकूर अहमद खान ने किया। सभा में मुख्य रूप से जिलानी मोबिन पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राजद अकरम सिद्धक्की प्रदेश नेता राष्ट्रीय जनता दल उपेन्द्र मांझी राजद अध्यक्ष मढ़ौरा अनूप ठाकुर शशि आनंद ललित कुमार चुन्नू खान सहित अन्य थे ।

कोरोना संक्रमण जाँच के लिए लगाए गए तीन अस्थाई कैंप

सारण : जिले में कोविड-19 के जांच में लगातार तेजी आ रही है इस को गति देने के लिए शहर के 3 स्थानों पर अस्थाई कैंप लगाकर कोरोना की जांच की शुरुआत की गई है। शहर के थाना चौक पर स्थापित अस्थाई कोरोना जांच सेंटर का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उद्घाटन किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना की जांच में तेजी आई है । प्रतिदिन लगभग 5000 कोरोना का जांच हो रहा है और इसे गति देने के लिए कैंप मोड में कोरोना का जांच किया जा रहा है । पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सैंपल कलेक्शन कर जांच किया जा रहा है। फिलहाल शहर के 3 स्थानों पर अस्थाई कोरोना जांच सेंटर की शुरुआत की गई है। एक और अन्य जगह पर भी कोरोना जांच सेंटर की स्थापना की जाएगी। रेलवे स्टेशन, थाना चौक, मौना चौक के पास कोरोना जांच सेंटर की शुरुआत की गई है।

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना कि जांच में लगातार तेजी आ रही है । कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है । कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है जिले में रिकवरी रेट 88% हो गया है। उन्होंने कहा घबराने के बजाए सावधानी बरतने और कोरोना की आशंका होने पर जांच कराने की जरूरत है। आपकी जागरूकता से ही संक्रमण की चेन ब्रेक होगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने में सबसे कारगर होगी। लोगों को सामने आने की जरूरत है, ताकि वो अपने परिवार और शहर को संक्रमण से बचा सकें। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से होगा जांच:

डीएम ने कहा कि इन तीनों जांच सेंटरों में एंटीजन रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना का जांच किया जा रहा है। इन जगहों पर आने जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़े इस को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां पर आने वाले व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए समुचित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कोविड-19 बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी:

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि संक्रमण से रिकवरी रेट के आंकड़ें उत्साहजनक जरूर हैं, लेकिन सर्तकता भी बहुत जरूरी है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जानेवाले सुरक्षात्मक उपाय को अभी अपनी आदतों में शामिल रखें। जैसे-घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल, घर वापस आने पर हाथ को साबुन से 40 सेकेंड धोना, 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन आदि नियमों व एहतियातों को अपना कर ही कोरोना वायरस पर विजय पायी जा सकती है।

कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां:

• हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं
• हाथों से मुंह-आँख व नाक को अनावश्यक न छुएँ
• छूने के बाद हाथों को धोएं
• घर के बार-बार इस्तेमाल होने वाले स्थानों की सफाई पर खास ध्यान दें और बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें।

इनरव्हील क्लब ने मंदिर में दान दिया सैनिटाइज़र मशीन

सारण : इनरव्हील क्लब छपरा ने आज शनिवार को स्थानीय मानस मंदिर में COVID 19 से बचाव हेतु हैंड फ्री सैनेटाइजर मशीन दिया। अध्यक्ष वीणा सरन ने कहा कि लम्बे समय के लॉकडाउन के बाद मंदिर अब खुलने वाले हैं, दर्शनार्थियों के सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। साथ हीं पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। वहां तुलसी आंवला जैसे मेडिसिनल प्लांट और फूलदार पौधे दिए गए।

इस अवसर पर पीडीसी गायत्री अर्याणी ने पुजारी और व्यवस्थापक से आग्रह किया कि पूजा पाठ के पहले हैंड सैनिटाइजर का अवश्य इस्तेमाल कराएं। इस  अवसर पर क्लब सचिव मधुलिका तिवारी, रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा एवं अपर्णा मिश्रा मौजूद थीं। इस आशय की जानकारी एडिटर आशा शरण ने दिया।

मंजरी भवन में हुई सीपीआई की बैठक

सारण : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की बैठक पार्टी कार्यालय मंजर रिजवी भवन, सलेमपुर छपरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. के.एन. सिंह ने किया। बैठक में किसान-मजदूरों, बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं एवं उसके समाधान पर चर्चा हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 सितंबर 2020 को सारण जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों पर जुलूस, प्रदर्शन एवं आम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि इसी दिन संसद का पावस सत्र शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के फैसले के आलोक में आज जिला पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। मुख्य मांगों में किसानों की खेती को कॉरपोरेट घरानों से मुक्त करने, किसान विरोधी अध्यादेशों को रद्द करने, पूरे देश में कृषि उत्पादन का एक समर्थन मूल्य का सिद्धांत लागू करनें, बाढ़ राहत कोष वितरण में धांधली की जांच कराने, बाढ़ पीड़ितों के फसल क्षति का मुआवजा देने, किसानों का कर्ज माफ करने, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करने आदि मांगें प्रमुखता से छायी रहीं। राज्य पार्टी के फैसले से बैठक को अवगत कराते हुए जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति के चलते आज खेती पर कारपोरेट घरानों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। किसानों का शोषण लगातार जारी है। जिसके शमन हेतु हमें लगातार संघर्ष करना होगा।

बैठक में पार्टी को जिला के सभी विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों को पस्त करने के लिए संगठित हो, जनता के बीच सरकार की नाकामियों का खुलासा करने का फैसला लिया गया। इस क्रम में ग्रामीण सभाएं, बैठक के सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी द्वारा लिए गए फैसले के आलोक में तीन लाख रूपया को एकत्र करने का फैसला लिया गया। जिसकी दे हिस्सा 30 सितंबर 2020 तक पटना कार्यालय में जमा कराना होगा।

बैठक में मुख्यरूप से जिला सचिव रामबाबू सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, सुरेश वर्मा, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, हरिबल्भ सिंह, अवधेश कुमार राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, शिवजी दास, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, प्रो. रजाक हुसैन, नंद कुमार गिरी, संजय कुमार सिंह, एमपी राय, रामाशंकर सिन्हा, अमित नयन, महेंद्र प्रभाकर, भरत राय, संजय कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।

शक्ति केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जेपी नड्डा को सुना

सारण : नगर के मौना शक्तिकेंद्र पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आत्मनिर्भर बिहार पर संबोधन को सुना गया जिसमें नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष रामजी चौहान, अनूप यादव, नगर मंत्री गणेश गोकुल, विक्की श्रीवास्तव,महिला मोर्चा अद्यक्षा श्रीमती ममता मिश्रा , किसान मोर्चा अध्य्क्ष जितेंद्र कुमार जीतू, पिछड़ा मोर्चा अध्य्क्ष, विनोद कुशवाहा, युवा मोर्चा अध्य्क्ष अंकुर दत्त, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय, सहित नगर के सभी पदाधिकारि के साथ काफी लोग उपस्थित थे.

पानापुर क्षेत्र में संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान जारी

सारण : पानापुर क्षेत्र में मुखिया संगम बाबा का लगातार जनसम्पर्क अभियान जारी है। शुक्रवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के खजूरी, सतजोड़ा व इसुआपुर के केरवाँ, छपियाँ समेत अनेकों गांवों में दौरा किया। वहीं जनसम्पर्क के दौरान मुखिया संगम बाबा ने लोगों से अपील किया कि जाति-धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर एक बार हमें सेवा करने का अवसर दीजिए। समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ तरैया विधानसभा क्षेत्र के उन्नति, प्रगति के लिए संकल्पित हूँ ।

वहीं संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र का विकास ही एक मात्र लक्ष्य है, क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, व स्वास्थ्य के साथ साथ युवाओं के भविष्य के लिए कारगर क़दम उठाऊँगा। मौक़े पर संजीव तिवारी, पुरषोत्तम पांडेय, मिक्कू पांडेय, सरोज बाबा, राजदेव राय, राजू यादव, मुन्ना तिवारी, रिंकू तिवारी, राजेश पांडेय, मनमोहन पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, देवप्रकाश पांडेय, मनीष पांडेय, अनिल तिवारी, विनायक पांडेय, यशवंत पांडेय, मौजूद थें।

जयप्रकाश सिंह को मिली आइपा का जिला समन्वयक की जिम्मेदारी

सारण : राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सज्जनों की देशव्यापी संस्था ऑल इंडिया प्रसिडेंट अवॉर्डीश एसोसिएशन (आइपा) बिहार राज्य में जयप्रकाश सिंह को जिला समन्वयक सारण की जिम्मेवारी मिली है। उक्त जानकारी आइपा के राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद के माध्यम से विवेक कुमार आज़ाद राज्य सचिव बिहार ने पत्र के माध्यम से दी। जो जिले के लिए गौरव का विषय हैं। बता दे जयप्रकाश सिंह सारण जिले के गड़खा प्रखण्ड के बंसत निवासी है। वर्ष 2016 बैच में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्म्मनित हो चुके है साथ ही वर्तमान में निजी शिक्षक के पद पे कार्यरत है। साथ ही समाज सेवा में भी हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

सारण जिला समन्वयक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आइपा पूरे भारत के राष्ट्रपति अवार्ड व राष्ट्रपति पदक सम्मानित सदस्यों की देशव्यापी संस्था है, जिसके सदस्य शिक्षा, सेना, स्काउट-गाइड, पुलिस, कला आदि सेवा क्षेत्र में देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित सज्जन होते है।

आइपा का उद्देश्य पुरस्कृत सदस्यों के उत्थान के लिए कार्य करना है। जिसके लिए सरकार के समक्ष अपनी बातें रखना व राष्ट्रपति सम्मानित साथियों के हक में कार्य करना हमारा पहला कर्तव्य होगा।

वही इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम कुमार शिवम, महासचिव अभिषेक पांडेय, राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद, उपाध्यक्ष अम्बिका बाही, राज्य सचिव विवेक कुमार आज़ाद, राज्य परियोजना अधिकारी स्वीटी झा ने आभार प्रकट किया। साथ ही विभीन्न राज्यो से गोलू शर्मा, प्रतीक कनाके, विकास गुर्जर, पूजा सेन, विष्णु शर्मा, गौरव अग्रवाल, सोनू सिंह, सहित बिहार के विभीन्न जिला से अमन राज, मनीष कुमार, अंकित शर्मा, मो० रहमतुल्लाह, अविनाश गुप्ता, गंगा यादव, मो० सितारे, सुमित यादव,आकाश अकेला, हैप्पी सिंह,जयप्रकाश कुमार, राहुल कुमार, मधु कुमार, सिंटू कुमार, मो० इमरान,गोविंद कुमार, नन्दन कुमार, स्वीटी सिद्दीकी, एकता रानी, रिया कुमारी, श्रेया गुप्ता, सिकन्दर कुमार, स्माइल हसन, मुकेश कुमार आज़ाद, हरिशंकर कुमार, दिवाकर कुमार,मधु कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

वही स्थानीय निवासी प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह, श्री योगेंद्र साह, कमलेश कुमार मुखिया श्री शेखर सिंह, सरपंच मिथिलेश कुमार सिंह, समाजसेवी उदय कुमार सिंह, अंबुज कुमार झा अन्य ने हार्दिक बधाई।

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सीएम का पुतला फूंका

सारण : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर सारण इकाई के द्वारा आज 12 सितंबर को छपरा के म्युनिसिपल चौंक छपरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुतला दहन किया गया।

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ,महासचिव संतोष सुधाकर ,संयोजक रामानुज सिंह, कोषाध्यक्ष हरि बाबा, संरक्षक विश्वजीत सिंह चंदेल ,संरक्षक डाॅ.अशोक सिंह, सुमन जी, अशोक कुमार सिंह ,राजन कुमार, उपेंद्र जी, सिपाही कुमार जी, रूपेश कुमार, प्रकाश मांझी, त्रिभुवन यादव, इंद्र मोहन यादव, महावीर राय, शर्मा जी, सत्येंद्र कुमार ,आतंक जी, काशी नाथ जी काशीनाथ आदि शिक्षक उपस्थित थे ,सभी शिक्षकों ने एक स्वर से यह शपथ लिया की आचार संहिता लागू होने के पूर्व अगर बिहार सरकार के द्वारा हम शिक्षकों के बारे में जो 7 सूत्री मांगे हैं इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हम सभी शिक्षक एवं शिक्षक का परिवार सरकार के विरुद्ध मतदान करेंगे और इस मतदान के द्वारा हम पुनः अपनी प्रतिष्ठा वापस लेंगे।

संतोष चौधरी बने युवा ब्राह्मण चेतना मंच के सदस्य अभियान के प्रमुख

सारण : युवा ब्राह्मण चेतना मंच बिहार प्रदेश द्वारा सदस्यता अभियान प्रमुख के पद पर समाजसेवी श्री संतोष कुमार चौधरी को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार में पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान मैन्यूअल और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से चलाया जाएगाऔर समाज के सभी लोगों को मंच से जोड़ा जाएगा।शीघ्र ही ऑनलाइन सदस्यता अभियान का टाॅल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिसपर सिर्फ मिस्डकाॅल कर मंच से जुड़ा जा सकता है साथ ही ऑनलाइन सदस्यता फार्म के द्वारा समाज के लोगों का पूरा विवरण यथा नाम,पता,गोत्र,वर्ग,शिक्षा,पारिवारिक विवरण,वैवाहिक स्थिति,पेशा ,इत्यादि संकलित कर इसकी विवरणी डिजिटल रुप से तैयार किया जाएगा।

मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार प्रदेश प्रभारी डाॅ0सुभाष पाण्डेय ने इस अवसर पर विभिन्न जिलों के पदाधिकारीयों की तीसरी सूची जारी की जिसमें कैमूर(भबुआ) जिला अध्यक्ष के पद पर श्री अमित कुमार पाठक , मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष के पद पर श्री संजय कुमार झा ,तथा समस्तीपुर जिला अध्यक्ष के पद पर श्री गुलाब प्रसाद मिश्रा को मनोनीत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here