12 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

मास्क नहीं पहनने वालों से एसडीएम ने वसूला जुर्माना

नवादा : कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। शनिवार को सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने नगर के प्रजातंत्र चौक पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से 50-50 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही उन्हें एक मास्क भी दिए गए। एक सौ से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया।

एसडीएम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। अभी भी प्रतिदिन जिले में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। अपनी, अपने परिवार और अन्य लोगों की सुरक्षा को सरकार के गाइड लाइन का पालन करें। घर से बाहर निकलने वक्त मास्क जरूर पहनें। शारिरिक दूरी का पालन करें। हम सभी लोग सजग होकर ही कोरोना को परास्त कर सकते हैं। एसडीएम की इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है।

swatva

महुआ शराब की तीन भट्ठियों को किया ध्वस्त

  • पांच लोग के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज

नवादा : अपर थानाध्यक्ष एस अाई गोविंद प्रसाद सिंह ने सिरदलाा थाना क्षेत्र के गोंदपुर धिरौध के बधार में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर करीब एक हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय कुछ लोगो की पहचान के आधार पर गोनपुर गांव के गबर चौधरी, राजो राजवंशी, बिपिन राजवंशी, सचिन राजवंशी, बिपिन चौधरी के विरूद्ध मद्य निषेध अधिनियम 016 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कारोबारी के विरूद्ध उचित कार्रवाई आरम्भ किया जा रहा है।

मतदाताओ को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान

नवादा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर जिले भरमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक भी मतदाता न छूटे इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाला ल मीणा के द्वारा जिला, अनुमंडल,प्रखंड, पंचायत एवं टोला स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया है।

स्वीप गतिविधि अन्तर्गत शिक्षा विभाग के द्वारा पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकताअभियान, रंगोली के माध्यम से किया जा रहा है। जीविका ग्राम संगठन के द्वारा आम मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है।

नेहरूयुवा केन्द्र के युवा यूथ के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जारहा है। स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओं द्वारा भी मतदाता जागरूकताअभियान चलाकर मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त जिंगल ऑडियो के माध्यम से भी दोनों अनुमंडलों में प्रखंड के सभी पंचायत स्तर पर बृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों काभौतिक सत्यापन किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, चाहरदीवारी,रैम्प आदि की व्यवस्था हर हाल में करने का निर्देश दिया गया है। स्वच्छ, सुगम निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 35 कोषांगों का गठन किया गया है जो सुचारू रूप से निर्वाचन में कार्य कर रहे हैं।

रेलवे व पथ निर्माण की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में रेलवे एवं बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेषन लिमिटेड(बीएसआरडीसीएल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में एन0एच0 82, गया-हिसुआ-राजगीर-बिहार शरीफ, फोर लेन, परियोजना अन्तर्गत पथ चेनेज 43$961 पर अवस्थित लेवल क्रॉसिंग (मंझवे हॉल्ट एवं तिलैया रेलवे स्टेशन के बीच) पर रेलवे ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु लेवल क्रॉसिंग सिफ्टींग का कार्य के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।

उन्होंने लेवल क्रॉसिंग सिफ्टींग हेतु रेलवे एवं बीएसआरडीसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तीन से चार महीने में लेवल क्रॉसिंग सिफ्टींग का कार्य हर हाल में पूरा कर लें एवं रेलवे ओवर ब्रीज निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दें। इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी मुकीमुद्दीन, निदेशक डीआरडीए प्रशान्त अभिषेक, जीडीएम राम कुमार यादव, डीएसआरडीसी एनएच 82 के ए0ई0, काजल,रेलवे इंजिनियर उपस्थित थे।

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में 70 वर्षीय केशो प्रसाद यादव की मौत हो गई। वहीं महिला समेत 7 लोग जख्मी हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता हैं कि संजय कुमार नवादा रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर रजिस्टार से मिलकर रजिस्ट्री को रूकवाने का प्रयास किया। मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

घटना में दोनों पक्ष के संजय कुमार, विक्की कुमार, नीलम कुमारी, रीना कुमारी, सुधीर कुमार, जगदीश यादव, केशो यादव जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में कराया गया। गम्भीर रूप से घायल 70 वर्षीय केशो यादव को सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नवींन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

नवादा : जिले के अकबरपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली अकबरपुर प्रखंड के मध्य विधालय चौक से होते हुए हाट तक निकाली गई थी।

इस दौरान शिक्षकों ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए अभिभावकों और आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। मतदाता जागरूकता रैली में शामिल शिक्षक हाथों में पोस्टर लिए क्षेत्र के लोगों को वोट देने की अपील करतेे नजर आए।

मतदान है सबकी जिम्मेदारी, काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, घर-घर साक्षरता लाएंगे, सबसे वोट दिलाएंगे, जागो जागो मतदाता तुम भारत के भाग्य विधाता जैसेेेे नारे लगाते रहे।

प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व नजदीक है। आगामी चुनाव को लेकर स्कूल के शिक्षक और बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली थी। उन्होंने बताया कि बच्चे चुनाव के प्रति अपने घर और आसपास सकारात्मक वातावरण तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

विधायक की हत्या के प्रयास मामले में चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ विधायक अनिल सिंह की हत्या का प्रयास किया गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है ।इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

बताया जाता है कि विधायक अनिल सिंह शुक्रवार की देर शाम अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिरौटा गांव के स्व लक्ष्मीनारायण सिंह के भोज से शामिल होकर वापस हिसुआ आवास लौट रहे थे । बरेव के पास नवादा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक चालक ने वाहन में जानबूझकर टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन चालक की विनय सिंह की सूझबूझ से बङा हादसा होने से बच गया । इस क्रम में साथ रहे सुरक्षा गार्ड ने चालक को पकड़ सूचना अकबरपुर थानाध्यक्ष को दी।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि चालक नशे में धुत्त था लेकिन इतना भी शराब नहीं पीता रखा था कि वह किसी वाहन को टक्कर मार सके। घटना में किसी राजनीतिक साजिश की बू आ रही है ।इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

विधायक अनिल सिंह ने बताया कि जनता का आशीर्वाद था कि मैं बाल बाल बच गया । फिलहाल मैं स्वस्थ्य हूं तथा किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है ।

तिलैया नदी की जमीन पर अवैध कब्ज़ा को ले तनाव

नवादा : इन दिनों उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा एवम् सांढ में तिलैया नदी की पश्चिमी भाग के परती जमीन पर अवैध कब्ज़ा को लेकर होड़ मच गई है।

वगैर सरकारी अधिकारी व सरकार की अनुमति के ही सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाकर उसपर कब्ज़ा करने को लेकर होड़ मचा हुआ है। जिसके कारण कई गुट तैयार होकर कब्जा करने के मामले में तनाव कि स्थिति बना हुआ है। जानकारी के बाद शुक्रवार को सिरदला पुलिस ने नदी व श्मशान की जमीन पर जे सी बी से समतली करण करने के दौरान अवैध कब्जा में लगे लोगो को खदेड़ दिया था।

अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वाले आरोपितों की पहचान कर उन्हें नोटिस किया गया है। जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

गैस टैंकर के सड़क पर पलटने से लगा राजमार्ग पर जाम

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव के पास गैस टैंकर पलटने से 8 घंटे से आवागमन बाधित रहने से वाहन समेत यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब दो बजे टैंकर सड़क के बीचों बीच पलट गया था। वहीं जाम और भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि टैंकर कोलकाता के हल्दिया से गैस लोड कर चला था जिसे नेपाल जाना था।

8 घंटे से अधिक समय से गाड़ियों का परिचालन ठप पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी मौके पर पहुंच जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि क्रेन और दमकल की गाड़ियां मंगवाया गया है। रांची-पटना की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों को बैक कराकर खाली कराया जा रहा है।

थानाध्यक्ष के मुताबिक जाम खुलने में वक्त लग सकता है। जाम का आलम यह है कि अंधरवारी गांव से लेकर अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज तक पथ के दोनों किनारे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है ।

सफाई कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ फूंका पीएम-सीएम का पुतला

  • शहर में निकाला विरोध मार्च

नवादा : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नवादा संबद्ध ऐक्टू के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ शुक्रवार को प्रजातंत्र चौक पर पीएम व सीएम का पुतला फूंककर विरोध जताया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व भोला राम व महासंघ अध्यक्ष अरविद दास ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान सफाई कर्मियों ने नगर भवन से हाथ में तख्ती लेकर विरोध मार्च निकाला। और शहरों का भ्रमण करते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचे। कर्मियों ने नगर निकाय, रेलवे, कोल इंडिया व एयर इंडिया को निजीकरण के हाथों बेचना बंद करो, आउट सोर्सिंग के जरिए नगर परिषद की राशि लूटाना बंद करो, ठिकेदारों के हाथों नगर निकाय को लूटाने की छूट नहीं चलेगी, सफाई कर्मियों को नियमित करो, छठा वेतन लागू करो आदि नारेबाजी की। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भोला राम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले क्या थे यह नहीं जानता।

लेकिन, देश बेचने वाले जरूर हैं। भाजपा के साथ सीएम नीतीश कुमार भी निजीकरण के समर्थक हैं। दोनों सरकार के रहते देश व राज्य का भला नहीं हो सकता है। रेलवे, कोल इंडिया, एयर इंडिया जैसे संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचकर देश को एक बार फिर से गुलाम बनाने पर तुले हैं। ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया।

अरविद दास ने सफाई कर्मियों को नियमित करने व छठा-सातवां वेतन लागू करने, कोरोना महामारी में सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की।

मौके पर रामभजु दास, श्यामली डोम, धीरज डोम, अर्जुन दास, ब्रह्मदेव दास, भोला दास, प्रदीप दास, देवानंद दास, नरेश दास, कन्हैया डोम, मुकद्दर डोम समेत कई लोग शामिल थे।

तीन शराब भठ्टी ध्वस्त, 60 क्विंटल जावा महुआ व शराब बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव में शराब ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। तीन शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। और प्लास्टिक के ड्राम में रखे 60 क्विटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अकबरपुर थाना के नंदलाल बिगहा गांव में महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। और धंधेबाज द्वारा आस-पास इलाके में बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने के बाद नंदलाल बिगहा गांव स्थित बधार में शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में नंदलाल बिगहा गांव निवासी सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया।  इस दौरान प्लस्टिक के ड्राम में रखे 60 क्विटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। साथ ही 60 लीटर महुआ शराब, आधा दर्जन प्लास्टिक डा्रम समेत अन्य उपकरण को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में सदर अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार, उत्पाद जवान अजय कुमार, सुमन कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।

स्कूल के बरामदे से वृद्ध महिला का शव बरामद

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय के नीचे बाजार में देवी मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय हिन्दी कन्या के बरामदा से शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। मृत महिला की उम्र लगभग 80 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से स्कूल के बरामदे पर रह रही थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि वृद्ध महिला कुछ भी नहीं बोलती थी। सिर्फ इशारे से बात किया करती थी। आसपास के लोगों के द्वारा दिए गए भोजन खाकर जिदा थी। सुबह 11 बजे के करीब मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। समाचार भेजे जाने तक मृतक वृद्ध महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मृत महिला लाल रंग की ब्लाउज व गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी।

थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए 72 घंटे के लिए नवादा सदर अस्पताल में संरक्षित भवन में रखा जाएगा। वहीं आसपास के थानों में महिला की पहचान के लिये फोटो भेजा गया है।

ग्रामीणों ने जाना आग लगने पर कैसे करें बचाव

नवादा : अग्निशामक विभाग नवादा के सौजन्य से शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला।  कार्यक्रम डीएम व सिविल सर्जन के निर्देश पर किया गया है ।प्रशिक्षण में अग्निशामक पदाधिकारी सोमबहादूर तमांग,सहायक मन्नू राम,सिपाही मो. मेराज अंसारी ने चिकित्साकर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने पर उससे बचाव का प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को आग से सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगाकर दिखाया गया कि इस पर कैसे काबू पाया जा सकता है।

मौके पर उन्होंने तुरंत उस आग लगे सिलेंडर पर भीगा हुआ कपडा़ को रख दिया,तब उससे निकलने वाले ऑक्सीजन को रोककर आग पर काबू पा लिया गया। कहा गया कि आग लगने पर सिलेंडर का रेगूलेटर बंद कर दे,और कमरे में लगा पर्दा समेत अन्य खोल दें,ताकि उससे गैस बाहर निकल जाय। गैस चुल्हा के समीप पानी को अवश्य रखें,मोटे तार से वायरिग करें,ताकि शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकें। इसके अलावा आग लगने पर अन्य बचाव के लिए कई तरकीब को जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के उपरांत अग्निशामक के पदाधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान केंद्र में एक अग्निशामक यंत्र मिला,वह भी खराब पडा हुआ था,जिसपर उन्होंने चिता जतायी,कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में 15 अग्निशामक यंत्र होना आवश्यक है।

मौके पर डा. विमलेन्द्र कुमार,हेल्थ मैनेजर राहुल कुमार,लैब तकनीशियन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, अग्नि शामक के चालक राजेश कुमार,संजीत ठाकुर,दीपक कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

प्रशिक्षित प्रवासी श्रमिक दूसरों को भी करें लाभान्वित :डीडीसी

नवादा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कौशल विकास को लेकर प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम कौआकोल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बकरीपालन से सम्बंधित अंतिम बैच का प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया।

प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद प्रशिक्षण में भाग लिए जिले के कौआकोल,पकरीबरावां एवं रोह प्रखंड के 35 प्रवासी श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

प्रशिक्षण के समापन सत्र के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नवादा के डीडीसी वैभव चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त की गई सारी जानकारी को प्रशिक्षणार्थी अन्य दूसरे लोगों को भी लाभान्वित करें तभी उनका यह प्रशिक्षण पूरी तरह सफल हो पायेगा। अंत मे डीडीसी ने उपस्थित लोगों से वोट की महत्व बताते हुए अनिवार्य रूप से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की।

मौके पर ग्राम निर्माण मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार,प्रधानमंत्री अरविद कुमार,आइसीएआर के वैज्ञानिक डॉ. अनिर्वन मुखर्जी,गया खादी मण्डल के अध्यक्ष सुनील कुमार,केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार सिंह,कल्पना सिन्हा,पशु विभाग के वैज्ञानिक डॉ धनन्जय कुमार,डॉ. जयवंत कुमार सिंह,मौसम विभाग के वैज्ञानिक आदि मौजूद थे ।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कंगना रणावत के समर्थन में उद्धव ठाकरे का किया पुतला दहन

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के बजरंग दल ने कंगना रणावत का किया समर्थन और उद्धव ठाकरे व संयय राऊत का फुंका पुतला।

विश्व हिन्दू परिसद व बजरंग दल रजौली के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला फूंकते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाप विरोध प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का अध्यक्षता राजा सिंह ने किया।राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने तानाशाह तरीके व बदले की भावना से ग्रसित हो कंगना रणावत का मणिकर्णिका इमारत को ध्वस्त किया है। जो काफी निन्दनीय है सााथ हीं इस बात पर संजय राउत ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग कंगना रणावत के लिए किया है।वो सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

मौके पर मौजूद बजरंग दल संयोजक पिंटू वर्मा ने कहा कि मुंबई पूरे देश वासियों का है, किसी एक व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष का नहीं है। सह संयोजक संदीप वर्मा ने कहा कि पूरा देश आज कंगना के साथ है ,जरूरत पड़ने पर हम सारे बजरंग दल के लोग पूरे देश मे इस घटना को आंदोलन में बदल देंगे। नारी का अपमान यह देश कभी बर्दास्त नहीं करेगा ।

मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन, न्यूटन, राज शिव मंदिर के पुजारी छोटू बाबा,सूरज कुमार, पप्पू राम,अनुज कुमार, प्रशांत प्रकाश, बंडल कुमार, श्याम सुंदर पांडेय के साथ कई बजंरगी मौजूद थे।

दर्जनों महिलाओं ने लाखों रुपया का ठगी करने का लगाया आरोप,पूछताछ के लिए लाया गया थाना

नवादा : शुक्रवार को सिरदला थाना क्षेत्र के महुया बेड़ा से ठगी हुये क्षेत्र के महुया बेड़ा, इंगुणा टाँड, जमुनिया के दर्जनों महिलाओं की शिकायत पर अपर थाना अध्यक्ष गोविंद सिंह ने एक आरोपी सुरेंद्र पंडित उर्फ सुरेंद्र भुइयां ग्राम शाहपुर टोला हाईस्कूल चौक को इंगुणा टाँड से ठगी के आरोप में सुबह 9 बजे हिरासत में ले कर सिरदला थाना लाये । जब इसकी जानकरी दर्जनों महिलाओं को हुया तो पता चला कि उपयुक्त व्यक्ति थाने में नही है ।

गिरफ्तार सुरेन्द्र पंडित की शिकायत जब दर्जनों महिला पुरुष थाने पहुचे तो पता चला कि उपयुक्त व्यक्ति थाने में मौजूद नही है, इस बावत जब थाना अध्यक्ष से मिलना चाहे तो थाना अध्यक्ष नवादा मीटिंग में गए हुए थे ।

निराश महिला पुरुषों ने मीडिया को बताया की उपयुक्त व्यक्ति तकरीबन 30 से 40 लाख रुपए की ठगी कर चुका है ।उपयुक्त घटना में कई ठग महिला व पुरुष भी है,जो विभिन्न बैंको से कर्ज दिलवाने के नाम पर पहले तो पूरा कागजात लेतें है और कर्ज जब बैंक से मिलता है तो हम लोगों से किसी काम का वास्ता देकर ठग लेतें है ।

सुनैना देवी ने बताया कि सुरेन्द्र पंडित दो बीबियों वाला पति है। दूसरी पत्नी ममता देवी महा दलित से आती है जो महुया बेड़ा की महिला ममता देवी से प्रेम विवाह किया।और एक पत्नी पहले से ही घर पर रह रही है । उपयुक्त ठगी में ममता देवी का भी सहयोग रहा है ।

इस बावत सुरेंद्र पंडित की पत्नी ममता देवी ने बताया कि मामला सत्य है । और हमारे पति को सुबह थाना लाया गया था और जब मैं थाना मिलने पहुची तो हमारे पति थाने में नही है।

अपर थाना अध्यक्ष गोविंद सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि ठगी का शिकार हुए ,रामरतिया देवी,बासुदेव मांझी इंगुणा ठंड निवासी 25 हजार, कमला देवी ,परमेशर मांझी ,महुआ बेड़ा निवासी 25 हजार पूजा कुमारी, रंजीत मांझी 25 हजार सुनैना देवी, विजय मांझी,महुआ बेड़ा निवासी से 30 हजार,

मल्ली देवी, पिंटू भुइयां, महुआ बेड़ा बैंक भाया, उत्कर्ष बैंक व बंधन बैंक से 75 हजार, मीणा देवी, सतेंद्र मांझी,इंगुणा टाँड निवासी से 90 हजार बैंक का नाम बंधन,उत्कर्ष,भाया। रेखा देवी/संभु मांझी ग्राम महुआ बेड़ा 25 हजार, 20 हजार कर्ज के नाम पर। उर्मिला देवी/धर्मेंद्र मांझी ,महुआ बेड़ा 25 बंधन,20 व 25 हजार किरण देवी/सतेंद्र मांझी/इंगुणा टाँड 30 हजार बैंक उत्कर्ष, रुणा देवी/सिंटू मांझी/महुआ बेड़ा/उत्कर्ष,बंधन 50 हजार व अरुणा देवी/राजो भुइयां/महुआ बेड़ा/बंधन बैंक से 25 हजार उत्कर्ष से 25 हजार व भाया से 30,अनपुरना देवी 30 हजार 25 हजार, गोली देवी/बिनोद मांझी/इम्ना तांड/बंधन 25,अनपुरना 30, 13 हजार कर्ज के नाम पर अनार देवी/जमुनिया 20 हजार रुपया ठगी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here