12 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पूर्व मंत्री की मनाई गई 50वीं पुण्यतिथि

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित स्वः युगल किशोर पुस्तकालय भवन में बुधवार को समारोह आयोजित कर मनाया गया पूर्व मंत्री स्वः युगल किशोर सिंह यादव की 50वीं पुण्यतिथि।

नवादा विधायक कौशल यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व यादव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तथा विधायक ने अपने पिता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व युगल किशोर सिंह यादव का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मै अपने पिता के नाम पर एक ट्रस्ट बनाया हूँ। इसी ट्रस्ट के द्वारा गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मै अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर इस क्षेत्र के जनता की हर समस्या का निदान करने का प्रयास करूंगा। विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में मेरे पिता तथा मेरी मां पूर्व विधायक गायत्री देवी के द्वारा किये गये अधूरा कार्य का पूरा करने का संकल्प लेता हॅू। उसने बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ बैठक कर उनकी समस्या से रू-ब-रू हुए।

swatva

मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, पूर्व प्रमुख चंद्रिका प्रसाद, के साथ जदयू के सौकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित :  अरुणा

नवादा : ग्राम निर्माण मंडल, कृषि विज्ञान केन्द्र सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा के सौजन्य से जेपी आश्रम स्थित राजेन्द्र भवन में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को कृत्रिम गर्भाधान एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेत्री व जिले के वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। यही कारण है कि कृषि के साथ साथ पशुपालन के क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों एवं पशुपालकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी के साथ साथ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। अपने सम्बोधन में विधायक ने पशुपालकों से कृत्रिम गर्भाधान को अपनाते हुए नियमित टीकाकरण करने की भी अपील की।

कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के सहयोग से लगाए गए एलईडी के माध्यम से प्रखण्ड सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 200 से अधिक लोगों ने मथुरा से लाइव प्रसारित की जाने वाली विस्तृत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुनकर लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविन्द कुमार ने कहा कि पशुपालक जागरुक होकर टीकाकरण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने पशुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि समय रहते मवेशियों में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रंजन कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान का महत्व बताते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर देने को कहा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी स्वच्छता के प्रति विशेष जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छ एवं अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की है।

कार्यक्रम के बाद पशुपालन विभाग के सौजन्य से दस मवेशियों को मुंहपका एवं खुरहा रोग से बचाव के लिए टीकाकरण तथा पांच मवेशियों का कृत्रिम गर्भाधान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के अन्त में केवीके के पशु विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ धनन्जय कुमार ने कार्यशाला आयोजित कर लोगों को मवेषियों में कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार, जीवाणु जनित गर्भपात, खुरहा एवं मुंहपका रोग से बचाव आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी।

मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ तरुण कुमार उपाध्याय, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डॉ  मनीष कुमार, सहायक दुग्ध संगहण पदाधिकारी लालावंशीधर प्रसाद,रामाकान्त प्रसाद शर्मा,वारिसलीगंज के विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह,सोखोदेवरा पंचायत के मुखिया लीला देवी, डाॅ श्रीनिवास शर्मा, डाॅ जयवंत कुमार, सुमिताप रंजन, निशांत कुमार, अनिल कुमार, नीलम कुमारी, विकास कुमार, पिन्टू पासवान आदि मौजूद थे।

पैक्स अध्यक्ष समेत कई ने ली जद यू की सदस्यता

नवादा : जिले के सदर  प्रखंड  गोनावा पंचायत में नवादा विधायक कौशल यादव के नेतृत्व में  जद यू सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस क्रम में गोनावा पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव,  लोहानिबीघा निवासी बार्ड सदस्य बिपिन यादव, अर्जुन यादव समेत कई ने जदयू का दामन थामा।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जद यू के नेतृत्व में बिहार समेत जिले का समुचित विकास हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पुनः सत्ता में लाने के लिए जदयू की मजबूती आवश्यक है। ऐसे में लोगों को एकजुट बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लोगों से राजद के झांसा में न आने की अपील की।

मौके पर जद यू जिला उपा अध्यक्ष विनय यादव, मुखिया गोनावा मालती देवी, यदुनंदन यादब, रघुनाथ यादव, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, अशोक यादब सहित कई गणमान्य लोगों ने जदयू सदस्यता अभियान में शिरकत किया।

ताजिया जुलूस में बाजा नहीं बजाने के आदेश पर हंगामा

नवादा : नगर में बुधवार को ताजिया जुलूस में साउंड बॉक्स बजाने की इजाजत प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। सद्भावना चौक को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। कुछ स्थानों पर रोड़ेबाजी भी हुई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया। वहीं कई ताजिया को नाराज लोगों ने बुंदेलबाग जाने से रोक दिया। एकमात्र बड़ी दरगाह के बुढ़वा ताजिया का पहलाम कर्बला में किया जा सका। शेष ताजिये इमामबाड़े के पास ही रह गए। कुछ ताजिये को जुलूस के साथ निकाला गया, लेकिन बुंदेलबाग नहीं जाने देने की स्थिति में वापस इमामबाड़े को लौट गए। इससे पहले मंगलवार की रातभर ताजिये इमामबाड़े के पास ही रखे रहे। लोग ताजिया उठाने के लिए तैयार नहीं थे। कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ताजियों को इमामबाड़े के पास उठाकर जुलूस निकाला गया। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के चलते उन ताजियों का पहलाम नहीं हो सका। इस दौरान डीएम कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस सहित अन्य अधिकारियों ने घूम-घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई थानों की पुलिस को पार नवादा के इलाके में तैनात कर दिया गया।

नाराज लोगों का कहना था कि पहले डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। मंगलवार की रात जुलूस के ऐन मौके पर साउंड बॉक्स बजाने की भी इजाजत नहीं दी गई। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और ताजिया नहीं उठाने पर अड़ गए। यह मामला बड़ी दरगाह मोहल्ले से शुरु हुआ, बाद में अन्य मोहल्लों तक यह जानकारी पहुंची तो दूसरे इमामबाड़ों के पास भी ताजिया नहीं उठाया गया। इसके बाद आलाधिकारी हरकत में आ गए और ताजियादारों का मान-मनौव्वल शुरु हो गया। रात भर मनाने का दौर जारी रहा। अगले दिन बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने सद्भावना चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। तब हल्का बल प्रयोग के बाद लोगों को हटाया गया। इस दौरान कई अधिकारी बुद्धिजीवियों की मदद से जुलूस निकालने की अपील करते रहे। कई घंटों बाद बड़ी दरगाह मोहल्ले से ताजिया जुलूस निकाला गया। गया रोड में जुलूस पहुंचते ही रोड़ेबाजी शुरू हो गई। किसी तरह मामले को शांत कर जुलूस को पुल पर लाया गया। इसी बीच कुछ लोग ताजिया को बुंदेलबाग लेकर जाने तो कुछ लोग कर्बला में पहलाम को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच मिनी बस से पहुंचे पुलिस जवानों ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिसमें पुल के नजदीक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी चोटिल हो गए। हालांकि लोगों का आरोप था कि वे सभी ताजिया पहलाम करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ताजिया को बुंदेलबाग ले जाना चाहती थी। उत्पन्न विवाद के दौरान पुलिस ने लाठी से मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद रोड़ेबाजी हुई। वरीय अधिकारियों की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और ताजिया को कर्बला में ले जाकर पहलाम किया गया।

वापस इमामबाड़े की ओर लौट गए ताजिये

तनाव के बीच नगर के पंजियार मोहल्ला, दर्जी टोला, भदौनी से ताजिया जुलूस निकाला गया। पंजियार मोहल्ला और दर्जी टोला के ताजिया जुलूस को लोगों के विरोध पर रजौली रोड से वापस लौटना पड़ा। जबकि भदौनी का जुलूस रजौली बस स्टैंड के पास से ही वापस लौट गया। इधर, अंसार नगर में कई ताजिया सड़क पर रह गए। बुंदेलबाग के पास लोगों ने विरोध करते हुए जुलूस को आगे नहीं बढ़ने दिया। लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई।

वरीय अधिकारी लेते रहे विधि व्यवस्था का जायजा

नगर में उत्पन्न विवाद के दौरान डीएम कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ घूम-घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वहीं एएसपी अभियान कुमार आलोक, मुख्यालय एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री, सदर एसडीएम अनु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी सक्रिय दिखे। प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। कई थानों से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों को मंगाया गया।

कारोबार हुआ प्रभावित, दुकानदार दिखे निराश

विवाद के चलते बाजार में कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा। कई दुकानों में शटर गिरे रहे तो बाजार के कई हिस्सों में सन्नाटा रहा। वहीं ठेला-फोकचा वाले लोग काफी निराश दिखे। ऐसे लोगों का कहना था कि कई दिनों से मेले को लेकर तैयारी की थी। लेकिन निराशा हाथ लगी।

डाकघर में एलईडी बल्ब, ट्यूब और पंखा की बिक्री हुई शुरू

नवादा : प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत पार नवादा स्थित बुंदेलखंड डाकघर के पास  शिविर लगाकर एलईडी बल्ब, ट्यूब व पंखा की बिक्री शुरू की गई। जिसका उद्धाटन डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देशन में शिविर लगाया गया। इसके साथ ही एलईडी बल्ब, ट्यूब व पंखा की बिक्री आरंभ की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिजली की कम खपत को लेकर इस योजना को चलाया गया है। लेकिन कई माह से डाकघर में उपलब्ध नहीं रहने के कारण आमलोगों को नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब डाकघर में बल्ब, ट्यूब व पंखा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डाकघर काउंटर पर राशि का भुगतान कर कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।

डाक विभाग के मार्केंटिग एंड बिजनेस एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि डाकघर में सरकारी दर पर बल्ब, ट्यूब व पंखा उपलब्ध है। बल्ब-70 रुपये, ट्यूब-270 रूपये एवं पंखा की कीमत 1110 रूपये निर्धारित है। सामग्री का राशि भुगतान कर कोई भी व्यक्ति डाकघर काउंटर से खरीद सकते हैं। शिविर के दौरान 5 सौ बल्ब, 37 ट्यूब एवं 11 पंखा की बिक्री की गई। मौके पर डाकपाल सतीश कुमार वर्मा, संजय कुमार निराला,मुकेश कुमार, गौरीशंकर समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

जाली हस्ताक्षर बनाकर 11.13 लाख रुपये का गबन

नवादा : जाली हस्ताक्षर बनाकर 11 लाख 13 हजार 800 रुपये की अवैध निकासी कर रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। मामला अकबरपुर  प्रखंड की पैजुना पंचायत की केंदुआ गांव के वार्ड 12 के वार्ड क्रियान्वयन व प्रखंड प्रबंध समिति के सचिव अमन कुमार से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार, केंदुआ गांव स्थित वार्ड 12 में नल जल योजना के तहत हर घर नल जल पहुचाने की योजना बिहार सरकार द्वारा पारित की गयी। इसके लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति व प्रबंध समिति का विधिवत गठन किया गया। इसमें केंदुआ गांव के सुदामा राम के पुत्र अमन कुमार को क्रियान्वयन समिति का सचिव बनाया गया। वार्ड सदस्य सरिता देवी ने बताया कि वार्ड सदस्य और वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के नाम दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पतरंग मोड़ में संयुक्त खाता खोला गया और स्वीकृत राशि 11 लाख 13 हजार 800 रुपये बैंक शाखा में उपलब्ध करवाए गए। जिसमें 40 हजार रुपये वार्ड सदस्य और वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव अमन कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाली गई। राशि निकालने के बाद निर्गत की गई संयुक्त खाता, चेकबुक, प्रमाण पत्र, मुहर सचिव अपने पास जमा रख लिया और कुछ दिनों के बाद वार्ड सदस्य सरिता देवी के जाली हस्ताक्षर बनाकर विभिन्न तिथियों में सचिव अमन कुमार ने अवैध तरीके से सभी राशि की निकासी कर ली। इसकी भनक तक भी वार्ड सदस्य को नहीं मिली।

जब बैंक जाकर जानकारी ली गई तो बैंक प्रबंधक ने खाते से सभी पैसे की निकासी कर लेने की बातें बताई। यह सुनकर वार्ड सदस्य स्तब्ध रह गयीं। उन्होंने बताया कि मात्र 40 हजार की निकासी के लिए अपना हस्ताक्षर बनाया था। शेष राशि कैसे निकालकर गबन कर लिया गया, इसका पता उन्हें नहीं है।

उन्होंने बीडीओ और डीएम के पास अलग-अलग आवेदन देकर दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने तथा अविलंब कार्य शुरू करवाने की मांग की है। मांग करनेवालों में अनिल कुमार, शत्रुघ्न उपाध्याय, दशरथ पंडित, राजेश्वर राम, अनुज राम मुख्य रूप से शामिल हैं। बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने इसे गम्भीर मामला बताते हुए जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।

कचरे के ढेर में भविष्य तलाश रहे मासूम

नवादा : लाख सरकारी दावे के बावजूद जिले में बच्चे पढ़ने की उम्र में पढ़ने के बजाय कचरे बीन रहे हैं। सरकार बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित होने का दावा करती है, लेकिन जिला मुख्यालय में ही सैकड़ों नौनिहाल कचरे के ढेर में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।

सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया ताकि गरीबों के बच्चों को भी बेहतर तालीम मिल सके। गरीबों को सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए खाद सुरक्षा अधिनियम को अमलीजामा पहनाया। इतना ही नहीं गरीबों के कल्याणार्थ व सहायतार्थ कई योजनाएं चलाई। बावजूद जिले में गरीबों के बच्चे आज भी कूड़े के ढेर पर अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उनकी रोजी-रोटी इसी कचरे की ढेर पर टिकी हुई है। यानी कूड़े के ढेर में कबाड़ चुनकर ही वे अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। कूड़े के ढेर में कबाड़ चुनने के चलते हुए गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। लेकिन वह करें तो क्या करें क्योंकि उनके पास कोई दूसरा साधन भी तो नहीं है।

कूड़े के बीच से लोहा, शीशा व प्लास्टिक की बोतलें, लकड़ी के सामान व कागज आदि चुनने वाले यह बच्चे सामाजिक व प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार हैं। कूड़े-कचरे के बीच जीविकोपार्जन के लिए कबाड़ चुनना इनकी नियति बन गई है।

परिवार का भी भरण-पोषण करते हैं ये बच्चे

बाल श्रम अधिनियम के तहत बच्चों को काम लेना कानूनी अपराध है।पर कूड़े कचरे के ढेर में भविष्य तलाशने वाले बच्चों को इस अधिनियम से कोई लेना देना नहीं है।उनकी यही दिनचर्या है और जीने का साधन भी यही है। कूड़े कचरे के ढेर से कबाड़ चुनकर यह बच्चे अपना तो पेट भरते ही हैं साथ ही साथ घर चलाने में परिजनों की भी सहायता करते हैं।पेट की आग बुझाने के लिए यह बच्चे अपना बचपन कूड़े कचरे के ढेर में कबाड़ चुनने में ही गवा देते हैं।ऐसे बच्चों पर बाल श्रम के तहत कोई मामला भी नहीं बनता।

सरकारी आंकड़ों में सब कुछ है दुरुस्त

जहां तक शिक्षा के अधिकार अधिनियम की बात है तो सरकारी आंकड़ों में सब कुछ दुरुस्त है।यानी ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं या फिर कूड़ा कचरा चुनने में ही अपना दिन व्यतीत कर देते हैं। वे भी सरकारी स्कूलों में नाम अंकित है। उनके नाम पर भी सरकारी सुविधाएं उठाई जाती है। यानी सरकारी आंकड़ों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम बिल्कुल दुरुस्त है। लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और है।

पीठ पर स्कूली थैला की जगह कचरे का बोरा

सूरज की पहली किरण के साथ ही ये बच्चे पीठ पर प्लास्टिक का बोरा लिए  कबाड़ चुनने के लिए निकल पड़ते हैं। इस जमात में कई बच्चे शामिल रहते हैं। इन बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा की कोई गारंटी लेने को तैयार नहीं है। इन नौनिहालों के प्रति सरकारी महकमा बिल्कुल उदासीन है।कबाड़ से चुने गए सामान को ले गए बच्चे कबाड़ी वालों के पास जाते हैं।कबाड़ी वाले इन्हें कुछ पैसे देकर उनका सामान खरीद लेते हैं।यह पैसा न्यूनतम मजदूरी के बराबर भी नहीं होता है।

जिले में थम नहीं रहा बच्चा चोर की अफवाह, एक और युवक हुआ शिकार

नवादा : जिले में बच्चा चोर का शोर मचाकर मॉब लिंचिंग जैसे जघन्य अपराध का घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में जिस व्यक्ति का किस्मत ठीक रहता है वह अधमरा होकर बच जाता है अन्यथा मौत के मुंह में समा जा रहा रहा है।

ताजा मामला बुधवार की रात्रि जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र का है। जहां ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दिया। जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जख्मी युवक चुन्नू कुमार के चाचा जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरा भतीजा ताजिया जुलूस में शामिल होने गया था, जहां एक बच्चा उससे भीड़ में जा टकराया। जब बच्चा टकराकर गिर गया तो वह उसे उठाने लगा। रोते बच्चे को देख भीड़ ने अफ़वाह उड़ा दिया कि यह बच्चा चोर है।

जबकि पिटाई हो रहे युवक बार -बार कहे जा रहा था मेरा घर पास में पुरानी टोला है और मैं चुन्नू कुमार हूँ। लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और युवक की जमकर पिटाई कर दिया। जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का इलाज चल रहा है।

ट्रेन से गिरकर अज्ञात की मौत

नवादा : जिले के गया-क्यूल रेलखंड पर काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के पास ट्रेन से गिरकर अज्ञात बृद्ध की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है।

बताया जाता है कि सुबह बौरी गांव के लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात बृद्ध का शव देख पुलिस को इसकी सूचना उपलब्ध करायी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतः भिखारी किस्म का बृद्ध ट्रेन में भीख मांगने का काम करता था जिसकी मौत अज्ञात ट्रेन से गिरकर हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

प्रधान शिक्षक के रवैये के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन

नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र बाला बिगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की गलत रवैए और शराब सेवन मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।

विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार क़ो विद्यालय बंद कर प्रदर्शन किया और प्रधान शिक्षक के स्थानांतरण के लिए नारे लगाए। स्कूली बच्चों ने कहा जबतक उक्त शिक्षक विद्यालय से नहीं हटेंगे कोई भी बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे।

गौरतलब हो कि थानाक्षेत्र के बाला बिगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार पांडेय रोज शराब के नशे में विद्यालय पहुंचते हैं और शिक्षकों एवं छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं साथ हीं विरोध करने पर हाथापाई पर आतुर हो जाते हैं। इन सभी मुद्दों पर पूर्व में भी प्रधान शिक्षक के साथ शिक्षकों एवं छात्रों का विद्यालय में प्रदर्शन किया गया था और प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग किया गया था।

ताजा मामला गुरुवार की है जब प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार पांडेय के खिलाफ विद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों का आरोप है कि शराब के नशे में आते है और गाली गलौज भी देते है। नशे के धुत्त में शराबी प्रधान शिक्षक रोज विद्यालय में उत्पात मचाते हैं।

विभागीय कार्रवाई के मांग के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया गया और प्रधान शिक्षक हमेशा की तरह नशे में रोज विद्यालय आते हैं और विद्यालय में बवाल काटते हैं। चाहे शिक्षक -शिक्षिकाएं हो या छात्र -छात्राएं सभी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। जिसको लेकर विद्यालय परिवार समेत स्थानीय अभिभावको में खासा रोष है। सभी द्वारा विद्यालय प्रभारी क़ो हटाने की मांग किया जा रहा है।

इनौस के बैनर तले बेरोजगार युवाओं का धरना

नवादा : समाहरणालय गेट के समीप स्थित रैन-बसेरा परिसर में गुरुवार क़ो युवा संवाद-रोजगार अधिकार अभियान के तहत इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) की जिला कमिटी द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने अपना विचार रखते हुए सरकार से रोजगार की मांग की ।
संगठन के जिलाध्यक्ष भोला राम ने सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं क़ो ठगने का काम किया जा रहा है । सरकार सत्ता में आने के पूर्व देश के युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं क़ो रोजगार देगी। जिसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है । सरकार 2 करोड़ युवाओं के रोजगार का युवाओं नीति बनाए और प्रत्येक माह बेरोजगार युवाओं क़ो 5 हजार बेरोजगारी भत्ता दे इन्हीं मांगो क़ो लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले जिले के युवाओं ने आज धरना दिया।

होमगार्ड बहाली को ले धरना 16 को

नवादा : होमगार्ड बहाली की मांग क़ो लेकर जिले के होमगार्ड अभ्यर्थी आगामी 16 सितंबर सोमवार क़ो समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे। अभ्यर्थी राजेश कुमार ओम प्रकाश, जितेंद्र कुमार, प्रणब कुमार, पवन कुमार, आनन्दी कुमार एवं रंजीत कुमार समेत दर्जनों लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि होमगार्ड बहाली क़ो लेकर जिले के अभ्यर्थियों ने वर्ष 2009 एवं 2011 में निकली बहाली में आवेदन भरा था। इस दरम्यान बिहार के लगभग सभी जिलों में बहाली हो गयी है। लेकिन नवादा में अबतक बहाली नहीं हुई है।
अभ्यार्थियों ने कहा बहाली के आस में उम्र सीमा भी समाप्त होते जा रहा है। इन्हीं मांगो क़ो लेकर आगामी 16 सितम्बर को समाहर्ता के सामने धरना दिया जाएगा ।

सड़क हादसे में महिला की मौत, पथ जाम

नवादा : पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के आढ़ा-शेखपुरा पथ पर धमौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत धमौल बाजार चबूतरा पर के पास सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि धमौल चबूतरा पर के केशो यादव की पत्नी अम्पी देवी (55 वर्ष) बाजार से घर लौट रही थी। तभी धमौल बाजार से धरहरा जा रहे बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुरी तरह घायल महिला को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए पकरीबरावां ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उधर, बाइक सवार बाइक छोड़ फरार हो गया। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आढ़ा-शेखपुरा पथ को जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर पहुंची धमौल ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा। उन्होंने सरकारी नियमानुसार मदद का भरोसा दिलाया।

एसपी ने दो नये थाना भवन का किया भूमि पूजन

नवादा : पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने दो नये थाना भवन अकबरपुर के नेमदारगंज व गोविन्दपुर के एकतारा में निर्माण हेतु किये भूमिपूजन किया । इसके साथ ही जिले में दो नये थाने खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बता दें मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत की मुखिया उदय यादव ने नेमदारगंज पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से थाना स्थापित करने का अनुरोध किया था। उनके अथक प्रयास से थाना भवन भूमि पूजन व् जल्द ही भवन निर्माण पूरा होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मुखिया उदय यादव ने बताया कि अकबरपुर थाना नेमदारगंज से दस किलोमीटर दूर तय करना पड़ता था अप्रिय घटना घटने पर काफी दिक्कत का सामना पड़ता था ।पंचायत वासियों का ही मांग था जिसे आज पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन निर्माण की नेमदारगंज हाईस्कूल के सामने भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की है।
इसी प्रकार गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एक तारा में थाना भवन के लिए भूमि पूजन किया गया है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here