180 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : देवधा थाना ने एक तस्कर को 180 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर अग्रेतर करवाई हेतु मधुबनी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में देवधा थाना में केस संख्या-109/19, दिनांक-11/08/19 में मध निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार हुए तस्कर रामाशीष मुखिया का पुत्र रामप्रसाद मुखिया है, जो बिनटोल, इनरवा का निवासी है। उक्त सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।
दस दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव की हुई विधिवत शुरुआत
मधुबनी : जयनगर शहर में कल देर शाम दस दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव की हुई विधिवत शुरुआत हो गई। इस मेले का आयोजन शहर के कमला रोड में विगत लगभग 50 वर्षों से किया जाता रहा है। इस मेले के मुख्य संरक्षक अशोक पासवान(पूर्व मुख्य पार्षद,जयनगर), एवं अध्यक्ष शम्भू साह है। इंद्र पूजा मेला का उद्घाटन जयनगर प्रखंड प्रमुख, संरक्षक अशोक पासवान, अध्यक्ष शम्भू साह एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। वहीं, पूजा कमेटी की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री वक्ताओं ने समाज के विकास पर बल दिया, साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विकास की बात कही। कमिटी को उन्होंने सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। पूजा कमेटी ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन किया है। पुजा कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। यहाँ लगभग 50 वर्षों से इंद्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक अशोक पासवान ने बताया कि मैं पिछले 30 सालों से करता रहा हूँ, आगे भी जयनगरवासियों के सहयोग से यह पूजा और इसमें लगाए जाने वाला मेला लगता रहेगा।
दो हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी : देवधा थाना ने गोली मारने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मामला देवधा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त सूचनानुसार पीठवाटोल निवासी एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में श्याम साह, पिता-नंदकिशोर साह, घर-पीठवाटोल, थाना-देवधा एवं जयकिशोर साह, पिता-स्व०महेश्वर साह, पीठवाटोल का निवासी हैं।
इनके पास से 05 जिंदा कारतूस, एवं कारतूस के खोखे भी बरामद किया गया है। इनदोनों को गिरफ्तार कर अग्रेतर करवाई हेतु मधुबनी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त सभी सूचना देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दिया है।
मधुबनी में पशु तस्करी रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन
मधुबनी : समाहरणालय सभाकक्ष, मधुबनी में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा डब्ल्यू०पी०(सी०) 881/2014 में पारित आदेश के आलोक में बिहार-नेपाल सीमावर्ती जिलों में पशु तस्करी रोकने हेतु तथा नेपाल के बरियारपुर में होनेवाले गढ़ीमाई मेला में वृहत पैमाने पर पशु बलि रोकने हेतु मधुबनी जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी पशुपालन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए पीपुल फोर एनिमल के तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्गानंद झा(अपर समाहत्र्ता, मधुबनी), क्षेत्रीय निदेशक,पशुपालन दरभंगा, गौरी मौलिखि, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उक्त एकदिवसीय कार्यशाला में पशु क्रूरता एवं पशुओं के परिवहन से संबंधित नियमों तथा अन्य विंदुओं पर उपस्थित पदाधिकरियों को आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित पदाधिकरियों को पशुओं के तस्करी के दौरान पकड़े जाने की स्थिति में उन्हें गौशालाओं में भेजने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि पकड़े गये पशुओं का जब्ती सूची तैयार की जायेगी तथा पंचनामा बनाया जायेगा, पशुओं की पहचान के लिए एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर पशु चिकित्सा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही उसका स्वास्थ्य से संबंधित प्रमाण पत्र एवं पकड़े जाने के दौरान उनकी तस्वीर आदि का संकलन करना अनिवार्य है।
इसके साथ ही संबंधित पशु तस्कर से संबंधित पशुओं के रखरखाव एवं भोजन और परिवहन पर होने वाले व्यय की भी राशि को तीन दिनों के अंदर जमा करने से संबंधित नोटिस निर्गत किया जायेगा। राशि नहीं जमा करने की स्थिति में कथित पशु तस्कर का उक्त पशुओं पर कोई दावा नहीं रहेगा।
इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को पशुबधशालाओं के संचालन के नियम एवं कायदे बताये गये। साथ ही उन नियमों पर अमल करने हेतु भी निदेश दिया गया।इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में गौरी मौलिखी एवं प्रीति सिन्हा उपस्थित थी।
लौकही प्रखंड में महिला की गोली मारकर हत्या
मधुबनी : लौकही थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
उसकी पहचान हरिराहा निवासी लक्ष्मी मेहता की पत्नी सुगिया देवी (50) के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि महिला मंगलवार की रात पति से मिलने के लिए मंदिर जाने के लिए निकली। मगर, वह मंदिर नहीं पहुंची। रास्ते में ही किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह में मंदिर के पास ही उसका शव मिला। इसमें उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
वार्ड सदस्य को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
मधुबनी : देबधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वार्ड सदस्य को अपराधियों ने गोली मारी दी, स्थिति को देखते हुए डोक्टारो ने पहले डीएसीएच फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
मामला देबधा थाना क्षेत्र के पीठबा टोल का है। अपराधियों ने आपसी रंजिश में पीठबटोल वार्ड-दस के वार्ड सदस्य जगदेव यादव (57) को गोली मार दी।
ग्रमीणों ने उन्हें तत्काल जयनगर अनुमंडल अस्पताल, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना है कि उन्हें डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
वहीं, देबधा थानाध्यक्ष ने बताया की वार्ड-दस निवासी श्याम साह व जय किशोर साह के साथ विवाद हो रहा था। इस बीच शराब के नशे में धुत श्याम शाह ने घर से तमंचा निकाल फायर कर दिया। गोली जगदेव यादव के पेट में लगी। देबधा पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस हाजद से कैदी फ़रार
मधुबनी : लौकाही थाना के हाजत से एक कैदी फरार हो गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस बदनामी के डर से बचाना चाह रही है। 11 सितंबर को लौकही थाना से एक कैदी शौच के बहाने से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा की बुधवार सुबह एक कैदी आगे-आगे भाग रहा था और पीछे से चौकिदार सहित कई अन्य पुलिस बल उसका पीछा कर रहा था। लेकिन लाख कोशिस के बाद भी पुलिस कैदी को पकड़ नहीं सकी।
अंधेरे व चपलता का फायदा उठा कैदी भागने में सफल रहा
विदित हो कि मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली रजिस्ट्रेसन न० कार को रोका। कार में तीन युवक सवार थे। कागजात दिखाने को कहा तो ड्राईविंग सीट पर बैठा युवक बहस करने लगा, जिससे बाद में पुलिस को तीनो युवको का शराब के नशे मे होने का भी संदेह हुआ, लेकिन दो युवक वही से उसी समय मोके का फायदा उठा फरार हो गया। चूकी ड्राईविंग रूपेश यादव कर रहा था, इसलिए वह भागने में असफल रहा एवं पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल रूपेश यादव को अंडर कस्टडी लेकर थाना पर लाकर हाजत में बंद कर दिया। अभियुक्त रूपेश यादव, पिता-रामचंद्र यादव, गांव-अटरी थाना लौकही बुधवार की सुबह शौच के बहाने हाजत से निकला और हथकड़ी न लगे होने व मौके पर मौजूद पुलिस बल के लापरवाही से वह वहां से निकल भाग।
मामले की छान-बीन में पाया की एक नही कई लोगो ने नाम ना छापने की शर्त पर दबी जुबान मे कहा और स्वीकार किया की हाजत से कैदी के भागने का मामला बिलकुल सही है।
मामले पर मुँहर लगाती है लौकही थाना कैंपस में खड़ी वह कार जो कल अभियुक्त के गिरफ्तारी के बाद ही जब्त कर लिया गया था। खबर प्रसारन के तुरंत बाद पुलिस भागे विचाराधीन कैदी को पकड़ने के बजाय अपनी बचाव में ऐसी किसी घटना से ही इंकार कर दिया।
चूकी पुलिस को लगा होगा की विचाराधीन कैदी के भागने की खबर से बदनामी होगी, इसलिए पुलिस ने यह दिखाने का कोशिस किया की इस तरह की कोई घटना ही नही घटी। सूत्रों ने जानकारी दिया की भागने के उपरांत पुलिस विचाराधीन कैदी के घर भी गयी थी। मामले में थाना पुलिस लीपापोती करने में लगी हुई है। अभी तक इस मामले में किसी उच्च अधिकारी का बयान भी सामने नही आया है।
फाइनेंस कंपनी ने स्टाल लगा ग्राहकों को दी जानकारी
मधुबनी : शिवशक्ति वाहन प्राइवेट लिमिटेड(महिंदा एंड महिंद्रा गाड़ियों के अधिकृत विक्रेता), दरभंगा द्वारा जयनगर में प्रचार के लिए स्टॉल लगाया गया। इसके माध्यम से ग्राहकों को जानकारी दी जा रही। खरीददारी के इच्छुक ग्राहकों को एक्सिस बैंक द्वारा ईजी लोन उपलब्ध कराने हेतु स्टॉल लगाया गया है। इसके अलावा फाइनेन्सर के रूप में कई प्राइवेट सेक्टर/संस्था भी उपलब्ध है।
हरियाणा जुड़े शराब कारोबारियों को पुलिस किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के राजनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर मिर्जापुर में शराब भारी मात्रा शराब का खेप उतर रहा है।राजनगर थाना पुलिस त्वरित करवाई करते हुए शस्त्र बल के साथ छापेमारी करते हुए 600 बोतल अंग्रेजी विदेशी शराब, जो हरियाणा निर्मित बरामद किया। वही शराब लदे मारुति ब्रेजा सफेद रंग गाड़ी की समेत सात कारोबारियों को इसी मामले अन्य जगहों पर सेे छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा कि सभी शराब कारोबारी हरियाणा से शराब खेप मंगवाते थे, और छोटे कारोबारियों डिस्टिब्यूट करते थे।
गिरफ्तार हुए शराब कारोबारीयों में राजनगर के रंजीत कुमार, पंकज कुमार, राजीव साह एवं मधुबनी के शराब कारोबारी गौरव कुमार, एवं हरियाणा के शराब कारोबारी पवन कुमार, जो 41 ब्लॉक-F, सुल्तानपुरी, दिल्ली के रहने वाले है। वही विनोद कुमार, कैथल, हरियाणा का रहने वाला है। मनोज कुमार, ककरोल, थाना-कुदरी,जिला-कैथल, हरियाणा का रहने वाले है। इन सबको राजनगर थाना पुलिस ने शराब डिस्टिब्यूट कारोबारियों के रुप में करवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
रोटी बैंक के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित
मधुबनी : रोटी बैंक के एक साल पूरा होने पर मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर विधायक समीर महासेठ, मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ की गरिमामयी उपस्तिथि रही। इस मौके ओर अन्य कई स्वयंसेवी संस्थानों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। पहले दिप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, इस मौके पर सभी वक्ताओं और बांकी दूसरे सभी सम्मानित सदस्यों ने रोटी बैंक परिवार मधुबनी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि यह बड़ा नेक और पुण्य का काम है। इस मौके पर रोटी बैंक के अमरजीत सिंघानिया, अभिजीत सिंह, सुबोध कुमार, मृत्युंजय कुमार एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
साथ निश्चय योजनाओं में लूट-खसोट पर आमरण अनशन
मधुबनी : मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजनाओं में मचे हुए लूट-खसोट एवं अफसरशाही की मनमानी को लेकर स्थानीय पंचायत को वार्ड नं-04 में मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना संख्या-01119 को प्राक्कलन राशि के अनुसार कार्य नही करने तथा पीसीसी सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग करना व अफसरसाही के खिलाफ वार्ड नं-04 के वार्ड पंच अमोलिया देवी ने उक्त मागों को लेकर शुरू किया आज से आमरण अनशन।
जिसकी सूचना बीडीओ, एसडीओ, डीडीसी आदि वरीय पदाधिकारी को अग्रिम सूचना देने के बाद भी कोई करवाई नही हुई। इसी के संदर्भ में अमोलिया देवी ने अपने सहभागियों के साथ प्रखंड मुख्यालय के बरामदे पर आमरण अनशन पर बैठ गई है। इस अनशन में कमलेश कुमार साह, युगेश्वर कामत, छुतहरू राम, राम उदगार दास समेत अन्य पंच मौजूद थे।
राष्ट्रीय पोषण माह पर पोषण सेमिनार का आयोजन
मधुबनी : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गुरूवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में पोषण सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उदघाटन जिला पदाधिकारी, मधुबनी, शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन नागेन्द्र यादव, राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, मिथिलेश झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, डॉ राजेश्वर प्रसाद,वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, डॉ रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,(आईसीडीएस), मधुबनी, जिला परिषद सदस्य श्रीमती विक्रमशीला देवी, श्री महादेव सहनी, मो० जहांगीर अली समेत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका तथा विभिन्न प्रखंडों की आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में भारत सरकार के निदेश के आलोक में सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को मधुबनी जिले तथा पूरे देश से कुपोषण समाप्त करने हेतु शपथ दिलाया गया।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बच्चों एवं महिलाओं में पाई जाने वाली कुपोषण एवं एनीमिया से होने वाले हानि एवं उसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित जन समूह एवं पदाधिकारियों से मधुबनी जिला को कुपोषण मुक्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस), मधुबनी, डॉ रश्मि वर्मा के द्वारा पोषण माह के दौरान जिला स्तर से आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर तक की जाने वाली गतिविधियों का विस्तार से चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं राज्य स्तर पर मधुबनी जिला को प्रथम स्थान प्राप्त कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इप्टा(मधुबनी) के कलाकारों द्वारा स्वच्छता एवं कुपोषण आधारित नुक्कड़ नाटक पेश किया गया, जिसे उपस्थित लोगों द्वारा तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया गया।
11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ आमरण अनशन
मधुबनी : जीआर राशि भेजने में अनियमित्ता के आरोप में आज गुरुवार को विरोध में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पंसस क्षेत्र संख्या-20 के अमित कुमार दत की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है। इन मागों में अंचलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित पंचायतों एवं परिवारों का विसंगती पूर्ण प्रतिवेदन उच्चाधिकारी को कैसे दिया गया? पीड़ित परिवारों की सूची, अनुश्रवण समिति द्वारा पारित सूची में छेड़छाड़ कर गैर लोगों को लाग कैसे दिया गया?
कैसे भेजी गई गैर बाढ़ प्रभावित वार्डो में जीआर राशि ?
जीआर राशि भेजने में बिचोलियों की माध्यम से की गई उगाही के संबंध में पिएफएमइस के द्वारा रद्द के बाद अब तक किस परिस्थिति में अब तक राशि नही भेजा गया। सीओ व कर्मचारी द्वारा अबैध व्यक्तियों को रखकर, उसको सरकारी कागजात देना तथा उससे काम करना एवं गोपनीयता भंग करना बंद किया जाय।दाखिल खारिज में अबैध उगाही की उच्चस्तरीय जांच कराया जाए।
अंचलाधिकारी के व्यवहार एवं कार्यशैली से ठप हो चुके कार्य मे तेजी लाया जाए, एवं अन्य मांगों को लेकर के अनिश्चित कालीन पर बैठ गया है।
इस मौके पर मुखिया लाल बाबू यादव, राम नारायण, मनीष कुमार राम, राज कुमार यादव, सजन कुमार, बद्री नारायण राम, पूर्व मुखिया बद्री नारायण यादव, रोहित मंडल, धन बहादुर महतो सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
सुमित राउत